Metaverse (मेटावर्स) क्या है? कैसा दिखेगा, कैसे काम करेगा, मेटावर्स में क्या – क्या कर सकते हैं, कौन सी कंपनी मेटावर्स पर काम कर रही है, Metaverse में कैसे निवेश कर सकते हैं, जानिए Metaverse से सम्बंधित सबकुछ |
आजकल ज़्यादातर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल कर रहे हैं भले चाहे वो FB ( फेसबुक ) हो, Instagram ( इंस्टाग्राम ) हो, Twitter ( ट्विटर ) हो या कोई और सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो | हम अपने जीवन में इन सभी चीज़ों से घिरे हुए हैं सायद इसलिए आजकल की मायें हमारे मोबाइल से परेशान हैं |
हम ही ऐसी generation (जनरेशन) हैं जिन्होंने सबसे पहले इसका स्वाद चखा है | अगर मैं कहु 1985 – 1990 के दसक के बाद के बच्चे ही हैं यानी की हम लोग जो पहली बार ऐसे प्लेटफार्म को discover (दिक्स्कवेर) किया है या यूँ कहे WEB 2.0 को जाना है | भले चले वो हमने अपने स्कूल में किया हो या कॉलेज में किया हो | कितनी आसानी से हम दूर होकर भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से जुड़े हुए हैं ये कमाल WEB 2.0 का ही है, पर अब web 3.0 हमारे लिए क्या लाया है उसके बारे में जानते हैं |
मेटावर्स क्या है? What is Metaverse in Hindi?
Metaverse ( मेटावर्स ) को अगर एक virtual दुनिया कहें तो गलत नहीं होगा | एक ऐसी दुनिया जो हमारी पृथ्वी से हूबहू मिलती जुलती होगी | एक ऐसी दुनिया जहाँ आप जो करना चाहें कर सकते हैं | एक ऐसी दुनिया जहाँ पर आपको कोई रोक टोक नहीं सकता | एक ऐसी दुनिया जहाँ आप अपने दोस्तों के साथ चिल करते हैं | इस दुनिया में आप अपनी कल्पना को हकीकत बना सकते हैं | उसे एक नया रूप दे सकते हैं |
यह एक ऐसी दुनिया है जिसे तैयार किया गया है एडवांस्ड AI (Artificial intelligence) की मदद से और जिसमे VR (virtual reality) और AR (augmented reality) को जोड़कर एक दुनिया का निर्माण किया गया जो आपको एक ऐसी दुनिया का अनुभव दे जो आपको हूबहू इस दुनिया जैसी लगे |
यह एक ऐसी दुनिया होगी जहाँ पर आपके जैसा दिखने वाला एक वर्चुअल character होगा जिसकी मदद से आप वहां का अनुभव ले सकेंगे | आप एक झटके में इस दुनिया से उस वर्चुअल दुनिया में जा सकेंगे | आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से मिल सकेंगे | उनसे बात कर सकेंगे उनके साथ बैठ सकेंगें | आप वह सब चीज़ कर सकेंगे जो आप इस दुनिया में कर सकते हैं |

फेसबुक का नया नाम क्या है? New name of Facebook
facebook फेसबुक ने अपना नाम बदल लिया है | फेसबुक ने अपना नया नाम मेटा रखा है | अब फेसबुक को हम उसके नए नाम मेटा से जानेंगे | अभी अक्टूबर महीने में 28 तारिक को इन्होने अपना नाम मेटा रख लिया है |
what is facebook new name?
Meta
मेटावर्स कैसा होगा? How will metaverse be look like?
हमने ये तो जान लिया की मेटावर्स क्या बला होने वाली है पर हमें अब ये जानना है की आखिर ये बला कैसी होगी, कैसी दिखेगी, क्या – क्या होगा ?
3-D Characters
यहाँ पर आप टेक्नोलॉजी की मदद से एक ऐसा 3 – D character बना सकते हैं जो आपकी तरह हूबहू दिखेगा | वैसे इस character को उस वर्चुअल दुनिया में Avatar नाम दिया गया है | आपका Avatar इस वर्चुअल दुनिया में बाँकी सब avatar के साथ खेल सकता है, बातें कर सकता है, shopping कर सकता है, घर बना सकता है, meetings attend कर सकता है | ये सब किया जा सकता है घर बैठे |

Interaction with different platform
वैसे हम देखें तो हम आज भी वो सब काम कर रहे हैं जो उस वर्चुअल दुनिया में करेंगे | ऐसे – ऐसे platform भी आज के समय में उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल हम metaverse में करेंगे |
वैसे आज की date में ऐसे कौन से platform हैं जिनका इस्तेमाल हम कर रहे हैं | जैसे shopping के लिए myntra, amazon, flipkart, virtual shopping हो जाती है पर हमारा 3 – D interaction नहीं हो पाता है | ऐसा प्लेटफार्म का अभाव है जो हमें एक 3 – D दुनिया का अनुभव दे | यही अनुभव हमें metaverse से मिलेगा, हम अपने Avatar की मदद से उन सब चीज़ों को देख सकेंगे महसूस कर सकेंगे, जिसका इस्तेमाल हम करना चाहते हैं |
Support sudden behavioral changes
मान लीजिये आप अपने avatar में दोस्त के साथ chess खेल रहे हो और अब आपका मन कर रहा है की आप लोग को एक concert में जाना है तो आप गेम को उसी समय छोड़कर concert में जा सकते हो और बाद में आकर गेम को फिर से खेल सकते हो |
Pros and cons of Metaverse मेटावर्स के लाभ और हानि
Pros / लाभ
- आप मेटावर्स में अपना 3-D character / Avatar बना सकते हो |
- आप मेटावर्स में virtually अपने दोस्त और रिश्तेदारों से मिल सकते हो भले वह दुनिया के किसी भी कोने में क्यों ना हों |
- मेटावर्स में आप जमीन खरीद सकते हैं, घर बना सकते हैं, उस जमीन को बेचकर आप असली पैसे कमा सकते हैं |
- यहाँ पर आप shopping कर सकते हैं, ट्रेड कर सकते हैं, NFT खरीद सकते हैं और उसे बेच कर पैसे कमा सकते हैं |
- आप अपने अवतार के लिए कपड़े खरीद बिक्री कर सकते हैं | खरीदने के लिए आपको पैसे देने होंगे और अगर आपको उसके कपड़े बेचने हो तो आप उसके कपड़े बेचकर पैसे भी कमा सकते हो |
- यह एक ऐसा प्लेटफार्म भी होगा जो आपको पैसा कमाने का मौका देगा | यहाँ आप गेम खेल के भी पैसे कमा सकते हैं | ऐसा एक उदाहरण है Axie Infinity Philippines के लोग Axie Infinity गेम खेल कर उतना पैसा कमा लेते हैं जितना उन्हें जॉब नहीं दे पाती |
हानि / Cons
आपके दिमाग में आ रहा होगा की यदि हम ऐसा देखें की यह एक वर्चुअल दुनिया होगी, तो क्या हम अपने इस दुनिया में कम समय बिताने लगेंगे? चलिए जानते हैं इसके क्या – क्या नुकशान हो सकते हैं |
- वो ये दावा करते हैं की आपको इस virtual दुनिया में बिलकुल real दुनिया जैसा अनुभव मिलेगा | यह आप भी जानते हैं real, real होता है और virtual , virtual होगा | जो हम इन आँखों से इस पृथ्वी की सुंदरता देख सकते हैं क्या हम वह वर्चुअल दुनिया में महसूस कर पाएंगे |
- ये भी हो सकता है की हम virtual दुनिया के इतने आदि हो जायें की हमें real दुनिया में फिर मज़ा ही न आने लग |
- जितना ज़्यादा हम screen के सामने रहेंगे हमारी आँखों के ख़राब होने की संभावना उतना बढ़ेगी |
Metaverse Movies
अगर आपको समझना है की मेटावर्स कैसा दिखेगा कैसा होगा तो आप कुछ movies देख सकते हो जैसे की Gamers, Summer War और Free Guy |
Top Metaverse Blockchain Projects
अभी अगर देखा जाए तो 4 Projects हैं जो Blockchain का इस्तेमाल कर के metaverse पर काम कर रहे हैं | उन तीन Projects का नाम है –
- Decentraland
- Axie Infinity
- Sandbox
- Gala
- Meta (Facebook meta)
- ZionVerse
इनमे से पहले के तीन गेमिंग मेटावर्स projects हैं | इसमें से जो आखिरी वाला है वह भारत में बनाया गया गेमिंग मेटावर्स है |
Zionverse ( मेटावर्स ) Indian gaming Metaverse
Zionverse एक गेमिंग मेटावर्स है जिसपे आप जाकर गेम खेल सकते हैं और साथ – साथ आप भारत के पौराणिक कथाओं के बारे में जान सकते हैं | यह भारत में बना एक गेमिंग मेटावर्स है |
Read also – Zionverse Indian Metaverse
Share market Information in Hindi
Best Metaverse Crypto Token Coin
वैसे अभी पांच crypto token coin हैं अलग – अलग metaverse के जिसको आप खरीद सकते हैं |
- Mana token
- Sand token
- AXS
- Gala token
- SOL
Green metaverse token
यह एक सोलाना पर आधारित टोकन है | यह STEPN एप्लीकेशन का गवर्नेंस टोकन है | अब आपके दिमाग में आ रहा होगा की ये गवर्नेंस क्या है ? इसका मतलब की आपको अगर उस एप्लीकेशन पर कुछ भी कारीदना है तो आपके पास ये टोकन होना चाहिए |
इस टोकन का इस्तेमाल हम STEPN एप्लीकेशन पर करते हैं | Stepn एक तरह का फिटनेस एप्लीकेशन है जिसपे आपको चलने के पैसे मिलते हैं | उसपे आपको पहले जूता खरीदना रहता है जो आप GMT (green metaverse token) टोकन की मदद से खरीद सकते हैं |
Conclusion ( निष्कर्ष )
सबसे पहले हमने जाना की आखिर Metaverse in Hindi एक virtual दुनिया होगी बिलकुल पृथ्वी की तरह | फिर हमने देखा की इसमें हम क्या क्या कर सकते हैं | इसका स्वरुप कैसा होगा कैसा आख़िरकार दिखेगा | इसके लाभ – हानि | अभी के समय में कौन – कौन से मेटावर्स projects चल रहे हैं | उनके कौन – कौन से टोकन हैं |
आपको इससे बहुत कुछ सीखने को मिला होगा | मैं आपसे अनुरोध करता हूँ आपको इससे कुछ भी सीखने को मिला है और आपको लगता है की किसी और को भी इससे कुछ सीखने को मिलेगा तो उसे शेयर जरूर करे |
For technology and entertainment visit – lekkalaharish
क्या मेटावर्स में हम गेम खेल सकते हैं ?
हाँ
क्या फेसबुक का नाम बदल गया है ?
हाँ
फेसबुक का नया नाम क्या है ?
Meta
मेटावर्स में हम क्या – क्या खरीद सकते हैं ?
NFTs, Land, Real Estate, Avatar clothes
अभी कितने मेटावर्स हैं ?
6
क्या भारत में भी कोई मेटावर्स है ?
हाँ
भारत के मेटावर्स का क्या नाम है ?
Zionverse
Are metaverse coins a good investment
अगर आपको लगता है की मेटावर्स आ सकता है तो अच्छे कॉइन में निवेश किया जा सकता है, जैसे की – Decentraland, Meta, Enjin
- (Best Method) फार्मा स्टॉक की ऐनालीसिस कैसे करें, Pharma stock analysis in hindi 2023
- शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए | Share market se paise kaise Kamaye 2023
- Smallcap stocks की ऐनालीसिस कैसे करें | Smallcap stocks analysis in Hindi 2023
- FMCG stock की ऐनालीसिस कैसे करें | FMCG stock analysis in hindi 2023
- Banking stocks की ऐनालीसिस कैसे करें | banking stocks analysis in hindi
8 thoughts on “Metaverse (मेटावर्स ) क्या है और कैसा होगा in Hindi”