आप भी क्रिप्टोकररेंसी में पैसा लगते हैं तो सतर्क हो जाएये क्यूंकि अब सरकार क्रिप्टोकररेंसी पर मोटा tax ( कर )वसूलने वाली है | अभी तक क्रिप्टो पर कोई बैन नहीं लगा है पर सरकार ने अपनी मंसा साफ़ कर दी है |
अभी – अभी सबमिट रिपोर्ट के अनुसार ये सामने आया है की दो तरीके से सरकार tax (कर) लेने वाली है | वो इसपर निर्भर करेगा की आपने कितने समय तक कोई क्रिप्टोकररेंसी को रखा और उसपर कितना मुनाफा हुआ है |
Tax Slab in India
अगर आपकी सालाना आय 0 – 5 लाख है तो आपको कोई टैक्स नई देना होगा | अगर आपकी आय 5 -10 लाख के बीच है तो आपको 20 % टैक्स slab मैं आते हैं और आपको 20 % टैक्स देना होगा और अगर आपकी आय १० लाख से ज़्यादा है तो आप 30 % टैक्स slab में आते हैं |
Capital gains tax on cryptocurrency in India
Capital gains का मतलब है की अगर आप किसी assets में पैसा लगाते हैं और उसमे आपका पैसा बढ़ जाता है तो आपको उसपर टैक्स कर देना होता है |
Also read – Zionverse Indian Metaverse
Types of capital gains
1. Short-Term Capital gains
2. Long-Term Capital Gains
Short-Term Capital gains tax on Cryptocurrency
जैसे आप अगर स्टॉक मार्किट में कोई शेयर खरीदते हैं और उसपे अगर आपको मुनाफा होता है तो ऊपर अआप्को टैक्स देना होता है |
शार्ट टर्म कैपिटल गेन में आप किसी क्रिप्टोकोर्रेंसी को दो साल के पहले बेच देते हैं तो उसपर आपको 30 % का टैक्स देना पड़ेगा |
Long-Term Capital gains टैक्स on Cryptocurrency
लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स में अगर आप किसी क्रिप्टोकररेन्सी को दो साल और उससे ज़ादा रखते हैं तो उसपर आपको 20 % का टैक्स देना पड़ेगा |
Trading income टैक्स on Cryptocurrency
अगर आप क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रेडिंग करते हैं तब आपको 30 % टैक्स देना पड़ेगा अपनी टैक्स slab के अनुसार जो मैंने ऊपर आपको सबसे पहले बताया हुआ है|
- Rvnl share price target 2023 2024 2025 2026 2030
- What is swing trading and the best strategies to make money from it in 2023?
- What are altcoins and best altcoins for future
- What is Gaming metaverse and best investment opportunities in 2023
- अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है? | Why is Adani power share price falling?
2 comments