Tax on Cryptocurrency in India 2022: कितना टैक्स देना होगा

tax on crptocurrency
tax on cryptocurrency

आप भी क्रिप्टोकररेंसी में पैसा लगते हैं तो सतर्क हो जाएये क्यूंकि अब सरकार क्रिप्टोकररेंसी पर मोटा tax ( कर )वसूलने वाली है | अभी तक क्रिप्टो पर कोई बैन नहीं लगा है पर सरकार ने अपनी मंसा साफ़ कर दी है |

अभी – अभी सबमिट रिपोर्ट के अनुसार ये सामने आया है की दो तरीके से सरकार tax (कर) लेने वाली है | वो इसपर निर्भर करेगा की आपने कितने समय तक कोई क्रिप्टोकररेंसी को रखा और उसपर कितना मुनाफा हुआ है |

Tax Slab in India

अगर आपकी सालाना आय 0 – 5 लाख है तो आपको कोई टैक्स नई देना होगा | अगर आपकी आय 5 -10 लाख के बीच है तो आपको 20 % टैक्स slab मैं आते हैं और आपको 20 % टैक्स देना होगा और अगर आपकी आय १० लाख से ज़्यादा है तो आप 30 % टैक्स slab में आते हैं |

Capital gains tax on cryptocurrency in India

Capital gains का मतलब है की अगर आप किसी assets में पैसा लगाते हैं और उसमे आपका पैसा बढ़ जाता है तो आपको उसपर टैक्स कर देना होता है |

Also read – Zionverse Indian Metaverse

Types of capital gains


1. Short-Term Capital gains

2. Long-Term Capital Gains

Short-Term Capital gains tax on Cryptocurrency

जैसे आप अगर स्टॉक मार्किट में कोई शेयर खरीदते हैं और उसपे अगर आपको मुनाफा होता है तो ऊपर अआप्को टैक्स देना होता है |

शार्ट टर्म कैपिटल गेन में आप किसी क्रिप्टोकोर्रेंसी को दो साल के पहले बेच देते हैं तो उसपर आपको 30 % का टैक्स देना पड़ेगा |

Long-Term Capital gains टैक्स on Cryptocurrency

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन्स में अगर आप किसी क्रिप्टोकररेन्सी को दो साल और उससे ज़ादा रखते हैं तो उसपर आपको 20 % का टैक्स देना पड़ेगा |

Trading income टैक्स on Cryptocurrency


अगर आप क्रिप्टोकोर्रेंसी में ट्रेडिंग करते हैं तब आपको 30 % टैक्स देना पड़ेगा अपनी टैक्स slab के अनुसार जो मैंने ऊपर आपको सबसे पहले बताया हुआ है|

2 comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US debt ceiling crisis and its impacts all over the world US के कारण भारत का स्टॉक मार्केट खतरे में आ सकता है फार्मा सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Mankind Pharma का आईपीओ आया है Infosys के तिमाही नतीजे स्टॉक मार्केट पर खासा असर दाल सकते हैं 20 से कम वाले शेयर, जिसमे आपको 5-10 साल के लिए करना चाहिए निवेश अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न