नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम Chennai Petroleum share price target 2025 को जानने का प्रयास करेंगे और देखेंगे कि आने वाले समय में यह हमे कितना रिटर्न दे सकता है |
जब हम इस शेयर का विश्लेषण कर रहे तो हमारे नजर में बहुत सारी चीजें आई जो यह संकेत दे रही थीं कि यह आने वाले समय में काफी अच्छा रिटर्न दे सकता है | आज के इस लेख में हम उन्ही चीजों को देखेंगे
पहले यह जान लेते हैं कि आज हम कैसे इस शेयर का विश्लेषण करेंगे | सबसे पहले हम इसका बिजनस ऐनालीसिस करेंगे फिर उसके बाद इसका fundamental analysis करेंगे तब जाकर हम Chennai Petroleum share price target 2025 in hindi के बारे में जानेंगे |
Chennai Petroleum बिजनस ऐनालीसिस
Chennai Petroleum share price target जानने के लिए इसका बिजनस अनैलिसिस करना बहुत ही जरूरी है आखिरकार इसके शेयर का दाम इसके बिजनस और परफॉरमेंस से ही निर्धारित होता है |
वैसे नाम से तो आप समझ ही गए होंगे की यह कौन से इंडस्ट्री का सेक्टर में काम करता है | chennai petroleum मुख्य रूप से refining के बिजनस में है |
चेन्नई पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड क्रूड ऑइल को refine करके विभिन्न पेट्रोलियम products के उत्पादन और आपूर्ति करने और चिकनाई वाले तेल एडिटिव्स के निर्माण और बिक्री का काम करता है |
Chennai Petroleum revenue breakup
वर्तमान में देखें तो रेविन्यू का सबसे ज्यादा हिस्सा हाई-स्पीड डीजल से आता है जोकी ~45% है, इसके बाद मोटर स्पिरिट से 11%, हेवी एंड्स से 11%, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन फ्लूइड से 10%, नेफ्था से 9% और वैल्यू added प्रोडक्टस से 14% का रेविन्यू आता है |
अगर हम बात करें इसकी रिफाइनरी की तो वर्तमान में इसके पास 2 रिफाइनरी प्लांट है | पहले रिफाइनरी प्लांट इनका चेन्नई के पास में है जिसका नाम मनाली रिफाइनरी है और दूसरा रिफाइनरी प्लांट तमिलनाडु में है जिसका नाम कावेरी रिफाइनरी है |
अगर अगर बात करें इन रिफायनरी प्लांट की क्षमता की तो मनाली रिफाइनरी से 11.1 MMTPA और कावेरी बेसिन रिफाइनरी से 1 MMTPA का रिफाइनरी करते हैं |
कंपनी अपने नागापट्टिनम स्थान पर 9 एमएमटीपीए क्षमता की एक रिफाइनरी स्थापित करने की योजना बना रही है। इसके लिए कंपनी को 29,350 करोड़ रुपए की मंजूरी भी मिल गई थी |
IOC भारत की सबसे बड़ी तेल refining और मार्केटिंग कंपनी है और चेन्नई पेट्रोलियम आईओसी IOC समूह का एक हिस्सा है |
Chennai Petroleum फंडामेंटल एनालिसिस
- Market Cap – ₹7,684 Cr.
- Current Price – ₹516
- Stock P/E – 4.41
- Book Value – ₹ 422
- ROCE – 45.5 %
- ROE – 70.2%
- Debt to equity – 0.55
- Industry PE – 9.97
- ROE 3Yr – 53.3%
- ROCE 3 Yr avg – 27.2%
- ROCE 5Yr – 11.3%
- ROE 5 Yr – 17.1%
- Sales growth 3 Years – 27.3%
- Sales growth 5 Years – 18.7%
- Profit Var 3Yrs – 54.7%
- Profit Var 5Yrs – 31.1%
- Price to book value – 1.22
Chennai Petroleum share price target 2025 की तरफ बढ़ने से पहले इसका fundamental analysis करना आवश्यक है क्योंकि फंडामेंटल एनालिसिस से हमें कंपनी के मौजूदा प्रदर्शन का पता चलता है |
फंडामेंटल एनालिसिस की शुरुआत हम इसके बुक वैल्यू से करेंगे मौजूदा समय में इसका बुक वैल्यू 422 और इसका शेयर प्राइस 516 रुपए अगर हम इसका price to book value निकाले तो वह 1.22 आएगा जो यह संकेत करता है कि यह अभी भी नॉर्मल वैल्यूएशन पर है |
परंतु दूसरी तरफ जब हम इसका price to बुक वैल्यू और इसकी इंडस्ट्री price to बुक वैल्यू जोकि 1.53 है उससे अगर इसकी तुलना करते हैं तो उसमें हमें यह पता चलता है कि यह अपने इंडस्ट्री से अभी भी अंदर वैल्यू में मिल रहा है |
चलिए अब हम दूसरा सबसे महत्वपूर्ण रेशों देता है जोकी P/E ratio है वैसे अगर इसका P/E देखें तो वह मौजूदा समय में 4.41 है और इसका इंडस्ट्री P/E लगभग 10 के आसपास है, जिससे यह पता चलता है कि यह अभी भी अन्डर्वैल्यू है |
तो चलिए अब हम उन पैरामीटर को देखते हैं जिससे कि कंपनी के प्रदर्शन का पता चलता है और अपने निवेशकों के पैसे को कितने अच्छे से इस्तेमाल करती है इस बात का पता भी इन्हीं पैरामीटर से चलता है
हम जिन पैरामीटर की चर्चा करने जा रहे हैं उनका नाम ROCE और ROE है इसका roce लगभग 70 के आसपास है और इसका roce लगभग 45 का है, जोकी काफी अच्छा है |
वैसे अगर आप इसका पिछले तीन साल और 5 साल का औसत Roce और Roe देखना चाहते हैं तो वह भी मैंने ऊपर दिया हुआ है वहां से आप उसे देख सकते हैं
अगला पैरामीटर जो हम देखने जा रहे हैं वह है सेल्स ग्रोथ इसका पिछले 3 साल का औसत सेल्स ग्रोथ 27 है और पिछले 5 साल का औसत सेल को 19 साल जो की काफी सही और अच्छा है
वहीं पर जब हम इसका पिछले तीन साल और 5 साल का औसत प्रॉफिट ग्रोथ देखते हैं तो भी बहुत ही अच्छा है इसका पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 54.7 प्रतिशत है और 5 साल का औसत प्रॉफिट ग्रोथ 31.1% है |
वैसे जब आप इसका प्रमोटर होल्डिंग देखते हैं तो वो 67.29% है, जिसमे से लगभग 50% हिस्सा IOC के पास है | वैसे देखा जाए तो प्रमोटर होल्डिंग काफी अच्छा है | प्रमोटर के साथ साथ FII भी इसमे अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ा रही है |
Chennai Petroleum share price target 2023
चलिए अब हम इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में जानने का प्रयास करते हैं | Chennai Petroleum share price target में ही हम इसका बैलन्स शीट और प्रॉफ़िट – लॉस स्टैट्मन्ट देखेंगे |
वैसे 2023 को खतम होने में मात्र 3 महीने बचे हुए हैं और आने वाले 3 महीना में इसका टारगेट देखा जाए तो यह 600 का आंकड़ा/ प्राइस छू सकता है |
Year | Chennai Petroleum share price target |
2023 | 600 |
वैसे इसका आप अगर हर तिमाही का सेल्स देखें तो वह ऊपर नीचे हो रहे हैं और साथ ही साथ इसका प्रॉफिट भी और तिमाही में थोड़ा ऊपर नीचे देखने को मिला है |
Chennai Petroleum Share Price Target 2025 in Hindi
मार्च की तुलना में जून के तिमाही मुनाफे में 50% की गिरावट देखने को मिली है तो ऐसे में इसका सितंबर का तिमाही नतीजा बहुत ही मायने रखता है |
अगर इसके सितंबर प्रॉफिट में फिर से गिरावट देखने को मिली तो हमें इसका शेयर प्राइस भी गिरते हुए दिख सकता है |
वैसे अगर आप इसका 5 साल का सेल्स और प्रॉफिट देखें तो उसमें बढ़ोतरी देखने को मिली है और आंकड़े भी थोड़ा अच्छे दिख रहे है |
वैसे अगर हम chennai petro share price target 2025 in hindi को देखें तो वह लगभग 750 से 800 के प्राइस को छु सकता है बशर्ते इसका प्रॉफ़िट और सेल्स नंबर अच्छे आते रहे |
Year | chennai petro target price 2025 |
2025 | 750 |
2025 | 800 |
- Electrosteel share price target 2025
- IDFC first bank share price target 2030
- JK Paper share price target
Chennai Petroleum Share Price Target 2030 in Hindi
वैसे हाल ही में इसने काफी अच्छे पप्रदर्शन दिखाएं हैं और अगर यह लगातार ऐसे ही प्रदर्शन करता रहे और अच्छे सेल्स और प्रॉफिट लाता रहेगा तो 2030 तक इसका शेयर प्राइस हमें काफी ऊपर देखने को मिल सकते हैं |
क्योंकि क्योंकि किसी भी कंपनी का शहर तभी ऊपर भरता है जब वह लगातार अच्छे प्रदर्शन दिखता है मतलब अच्छा प्रॉफिट करें अच्छा सेल्स करें और अपने निवेशकों को ज्यादा अच्छा पैसा बना कर दे
कंपनी जो अपना नया refining प्लांट लगाने जा रही है शायद वह इसके प्रॉफिट को बढ़ाने में सहायता कर सकता है इसलिए हमें इसको लॉन्ग टर्म के नजरिया से देखना चाहिए
वैसे Chennai Petroleum share price target 2030 देखा जाए तो यह 1300 से 1500 के प्राइस तक पहुँच सकता है |
Year | Chennai Petroleum share price target 2030 |
2030 | 1300 |
2030 | 1500 |
Chennai Petroleum में निवेश करने से खतरा क्या हो सकता है ?
कंपनी सिर्फ एक ऑयल रिफायनिंग (refining) कंपनी है और यह अपने प्राइस को ज्यादा ऊपर नीचे नहीं कर सकती है जिसके कारण इनके मार्जिन और प्रॉफिट पर काफी प्रभाव पड़ता है और इसी कारण से इनके प्रॉफिट में उतार-चढ़ाव देखने को मिलते हैं
इसके अलावा विदेशी मुद्रा दर और क्रूड ऑयल के दामों से भी इनके सेल्स और प्रॉफिट में उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं
2010 के चौथी तिमाही में क्रूड ऑयल के दाम गिर गए थे जिसके कारण इनको भारी नुकसान झेलना पड़ा था परंतु मौजूदा समय में क्रूड ऑयल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं तो शायद इस कारण से इन्हे थोड़ा मुनाफा हो सके |
क्या Chennai petroleum एक अच्छी खरीद साबित हो सकती है ?
वैसे देखा जाए तो इसने हाल फिलहाल इसने ब्रेकआउट दिया है और अगर हम इस ब्रेकआउट का टारगेट निकलते हैं तो वह काफी ऊपर देखने को मिलता है |
अगर इसका यह 15 साल बाद का ब्रेक आउट सही साबित होता है तो इसमें हमें बहुत अच्छे टारगेट देखने को मिल सकते हैं |
- RVNL share price target 2025
- Sun tv share price target 2025
- Relaxo share price target
- tata ka sabse sasta share
- For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
FAQ
Why chennai petroleum stock crashing?
अभी के समय में सिक शेयर प्राइस इसलिए गिर रहा है क्यूँकी इसका जो कप पैटर्न बना था उसका टारगेट पहुँच चुका है और अब इसमे प्रॉफ़िट बुकिंग हो सकती है, इसलिए इसका शेयर अभी गिर रहा है |