Best Candlestick Pattern in Hindi से trading करके पैसे कमाए 2024

हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे – candlestick pattern क्या होते हैं, कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे इस्तेमाल किया जाता है, कितने तरह के कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं, कैल्डेस्टिक पैटर्न की कौन – कौन सी किताब उपलब्ध हैं और कैसे हम candlestick pattern को RSI के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, candlestick pattern और चार्ट पैटर्न में क्या अंतर होता है | 

Candlestick pattern in hindi 

candlestick pattern in hindi को समझने से पहले हमें कैंडलस्टिक को समझना पड़ेगा | एक कैंडलस्टिक में चार चीज़ें होती हैं, कैंडल का ओपन प्राइस, क्लोजिंग प्राइस, हाई प्राइस और लो प्राइस | 

कैंडल के ओपन और क्लोजिंग प्राइस से निर्धारित होता है कि कैंडल किस रंग का बनेगा | अगर ओपन प्राइस क्लोजिंग प्राइस से ज़्यादा है तो लाल रंग का कैंडल बनेगा और यही अगर क्लोजिंग प्राइस ज़्यादा है ओपन से तो हरा रंग का कैंडल बनेगा | 

किसी दिन का न्यूनतम और ज़्यादा प्राइस को लो और हाई से दिखाया जाता है | निचे दिए गए चित्र से आप इसे समझ सकते हैं | 

candlestick pattern
candlestick pattern hindi
Candlestick pattern in hindi

Candlestick pattern meaning in Hindi

कैंडल के ओपन, क्लोज, हाई और लो प्राइस के अनुसार कैंडल को अलग – अलग नाम दिए जाते हैं | इन्ही नाम को candlestick pattern जाता है | 

अगर एक कैंडल रहता है तो उसे सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न कहते हैं, दो रहता है तो double और तीन रहता है तो triple candlestick pattern नाम दिया गया है |  

Types of candlesticks 

देखा जाए तो कैंडलस्टिक दो तरह के होते है, पहला बुलिश कैन्डल्स्टिक (Bullish candlestick) और दूसरा बेयरिश कैन्डल्स्टिक (Bearish candlestick) |

अगर आज के दिन का या उस हफ्ते के कैंडल का क्लोजिंग प्राइस पिछले दिन के या हफ्ते के क्लोजिंग प्राइस से कम है तो उसे बेयरिश कैंडल बोलेंगे और यदि आज का क्लोजिंग प्राइस ज़्यादा है तो उसे बुलिश कैंडलस्टिक बोलेंगे

Types of candlestick patterns in hindi

Single candlestick pattern in Hindi

इस कैंडलस्टिक पैटर्न में सिर्फ एक ही कैंडल बनता है, इसलिए इसका नाम सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है | सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल कर के आप ट्रेडिंग कर सकते हैं | इसमें बहुत बढ़िया पैटर्न आते हैं जैसे कि – Marabozu, Hammer, इत्यादि | 

अगर आप single candlestick pattern pdf in hindi को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप हमारा सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न का लेख पढ़ सकते हैं |

Double candlestick pattern in Hindi

Double candlestick pattern in hindi दो कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है | इसमे बनने वाले कुछ कैंडलस्टिक पैटर्न के नाम हैं – bullish engulfing pattern और Bearish engulfing pattern, बुलिश हरामि और बेयरिश हरामि ( जापान में हरामी का मतलब प्रेग्नेंट औरत को कहा जाता है ) |

अगर आप हरामी पैटर्न देखेंगे तो उसमे भी बड़े कैंडल के आगे छोटा कैंडल होने के कारण, यह पैटर्न एक प्रेग्नेंट औरत की तरह लगता है इसलिए इसके नाम हरामी दिया गया है | 

इनके अलावा tweezer top, tweezer bottom, डार्क क्लाउड कवर, पियर्सिंग लाइन पैटर्न भी डबल कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत आते हैं |   

Triple candlestick pattern in Hindi

ट्रिपल कैंडलस्टिक पहचानना काफी मुश्किल होता है | आपको इन्हे देखने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ेगी | उदहारण – morning star | 

candlestick pattern in hindi
trading with candlestick pattern in hindi

Important Candlestick pattern list 

  • डोजी – ग्रेव स्टोन डोजी, ड्रैगन फ्लाई डोजी
  • हैमर 
  • हैंगिंग मैन 
  • मॉर्निंग स्टार 
  • इवनिंग स्टार 
  • शूटिंग स्टार 
  • बुलिश और बेयरिश एंगलफिंग 
  • पियर्सिंग लाइन 
  • डार्क क्लाउड कवर 
  • स्पिनिंग टॉप 

Download PDF

Candlestick pattern vs chart pattern

कैंडलस्टिक पैटर्न एक, दो या ज़्यादा से ज़्यादा तीन कैंडल से मिलकर बनता है पर वहीँ अगर दूसरी तरफ देखे तो चार्ट पैटर्न बहुत सारे कैंडल से मिलकर बनता है | 

चार्ट पैटर्न को भी दो वर्गों में बाँटा गया है – पहला रिवर्सल पैटर्न और दूसरा कॉन्टीनुअशन (continuation) पैटर्न | 

रिवर्सल पैटर्न को फिर से दो हिस्सों में बाँटा गया है – पहला बुलसिह रिवर्सल और दूसरा बेयरिश रिवर्सल पैटर्न | कैंडलस्टिक पैटर्न पहचानना एक हद तक आसान भी है पर वहीँ चार्ट पैटर्न को पहचानने में थोड़ा मुश्किल हो सकती है | 

Candlestick pattern for swing trading 

स्विंग ट्रेडिंग तो आप बहुत अलग – अलग तरीके का इस्तेमाल कर के कर सकते हैं, जैसे – डिमांड – सप्लाई ट्रेडिंग, चार्ट पैटर्न देखकर, ब्रेकआउट ट्रेडिंग, कैंडलस्टिक पैटर्न को देखकर | 

यहाँ पर हम जानेंगे कि कैसे कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल कर के ट्रेडिंग कर सकते हैं | बहुत सारे ऐसे पैटर्न हैं, जिनका इस्तेमाल कर के हम स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं | पर हमें इन कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल कब और कैसे करना है, ये आना चाहिए | 

जैसे हैमर कैंडलस्टिक कहाँ पर बने तो हमें ट्रेड लेना चाहिए | हैमर कैंडलस्टिक के ऊपर मैंने पूरा एक लेख लिखा हुआ है | उसको पढ़ने के लिए आप हैमर कैंडलस्टिक पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं | 

उसी तरह कुछ – कुछ कैंडलस्टिक होते हैं जो ट्रेंड रिवर्सल को दर्शाते हैं जैसे – मॉर्निंग स्टार, इवनिंग स्टार, शूटिंग स्टार इत्यादि | 

Candlestick pattern with RSI 

अगर आपको कही पर कैंडलस्टिक दिखता है और आप सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि सही है की नहीं तो आप उस समय अलग – अलग तरह के इंडिकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं, जैसे की – RSI, fibbonacci रेट्रस मेन्ट, मूविंग एवरेज इत्यादि | 

आप RSI का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं ? वैसे यह सिंगल कैंडलस्टिक पर ज़्यादा अच्छे से काम करेगी | अगर आपको कोई सिंगल कैंडलस्टिक दिख रही है जैसे हैमर और अगर वह RSI 40 (सेटिंग अगर 60 – 40 है ) पर आ रही यही तो वहां से स्टॉक ऊपर जा सकता है | 

यही अगर RSI 60 पर कोई बेयरिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है जैसे की – शूटिंग स्टार, हैंगिंग मन तो वहां से मार्केट या स्टॉक निचे आ सकता है | 

Candlestick Pattern by Pushkar Raj Thakur

source: Pushkar Raj Thakur youtube channel

Candlestick pattern for reversal 

वैसे अधिकतर कैंडलस्टिक पैटर्न जो बताये गए हैं वो रिवर्सल को ही दर्शाते हैं | भले ही वह सिंगल, डबल और ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न हो सब ट्रेंड रिवर्सल को ही दिखते हैं | 

डोजी ही एक ऐसा कैंडलस्टिक पैटर्न है जो असमंजस को दर्शाता है | इसलिए इसको देखकर कोई भी ट्रेड लेने से बचना चाहिए | 

इसके अलावा जो भी कैंडलस्टिक पैटर्न की लिस्ट में नाम हैं वह सब के सब रिवर्सल की तरफ इशारा करते हैं | 

Bullish reversal candlestick pattern 

बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न – हैमर, इनवर्टेड हैमर, मॉर्निंग स्टार, पियर्सिंग लाइन, थ्री वाइट सोल्जर | 

ये सब के सब पैटर्न बुलिशनेस को दर्शाते हैं और अधिकतर डाउन ट्रेंड में बनते हैं और बताते हैं की अब डाउन ट्रेंड ख़तम हो गया है, यहाँ से अपट्रेंड चालू हो सकता है | 

Bearish reversal Candlestick pattern 

बेयरिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न – शूटिंग स्टार, हैंगिंग मैन, इवनिंग स्टार, डार्क क्लाउड कवर, थ्री ब्लैक क्रोज | ये सब के सब कैन्डल्स्टिक पैटर्न बेयरिस रीवर्सल कैन्डल्स्टिक पैटर्न हैं और बेयरिस ट्रेंड का संकेत देते हैं |

ये सब पैटर्न अपट्रेंड में बनते हैं और ये संकेत देते हैं कि यहाँ से अब ट्रेंड रिवर्स हो सकता है और डाउन ट्रेंड की शुरुआत हो सकती है | 

कैंडलस्टिक पैटर्न इन हिंदी book | Candlestick pattern best book in hindi

नीचे दिए हुए सभी कैंडलस्टिक पैटर्न इन हिंदी book को हम candlestick pattern best book in hindi के अंतर्गत में रख सकते हैं |

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

FAQ

कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

हाँ

कितने तरह के कैंडलस्टिक पैटर्न होते हैं ?

तीन – सिंगल, डबल, ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न

क्या कैंडलस्टिक को RSI के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं ?

हाँ सिर्फ सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न को इस्तेमाल किया जा सकता है

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |