Tata Chemicals Share Price Target 2025, 2030, 2040

आज के इस लेख में हम tata chemicals share price target 2025 के बारे में पढ़ेंगे  और साथ में यह देखने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में यह कितना इटर्न दे सकता है।

tata chemicals share price target जानने की शुरुआत इसके बिज़नेस एनालिसिस से होगी फिर उसके बाद हम इसका फंडामेंटल अनालीसिस करेंगे तब जाकर इसके शेयर प्राइस टारगेटको देखेंगे | 

Tata Chemicals Business Analysis 

टाटा केमिकल्स की शुरुआत 1929 में हुई थी। देखा जाए तो टाटा केमिकल्स लिमिटेड बुनियादी रूप से केमिस्ट्री के रसायन और स्पैशल्टी प्रोडक्टस का निर्माण और निर्यात का काम करता है | 

यह मुख्य रूप से दो तरह के ही रसायन या  केमिकल्स बनाता है एक सोडा ऐश और दूसरा सोडियम बाइकार्बोनेट | 

विश्व स्तर कि बात की जाए तो टाटा  केमिकल्स  सोडा ऐश की तीसरी और  सोडियम बाइकार्बोनेट की छठे स्थान वाली कंपनी है | भारत के साथ – साथ टाटा  केमिकल्स का America, Britain और Kenya में manufacturing प्लांट है | 

अगर  हम इसके बिज़नेस की बात करें तो ये दो तरीके का बिज़नेस करती है एक basic chemistry वाला दूसरा speciality chemistry वाला | specialty केमिस्ट्री के अंतर्गत यह Agro Science, Material Science और Nutritional Science  के  केमिकल सोल्यूशंस प्रदान करती है।

Revenue Breakup of Tata Chemicals Business

अगर बात करे इसके बिज़नेस के रेवेन्यू ब्रेकअप कि तो बेसिक केमिस्ट्री वाले बिजनस सेगमेंट से इन्हे 77% का रिवेन्यू आता है और स्पेशिलिटी केमिकल से इन्हें 23% का रिवेन्यू आता है।

Business SegmentRevenue Breakup
बेसिक केमिस्ट्री (Basic Chemistry)77%
स्पेशिलिटी केमिकल (Speciality Chemical)23%

Geographical Revenue Breakup of Tata Chemicals

अगर हम इसके geographical revenue breakup की बात करें तो भारत और अमेरिका से यह 38% का revenue बनाते हैं, यूरोप और अफ्रीका से 19% एवं 3%  और एशिया (भारत को छोड़कर कर) से 3% का रेविन्यू जेनरैट कर पाते हैं | 

tata chemicals share price target  जानने के लिए हमें इसका बिज़नेस एनालिसिस करना बहुत जरूरी था क्योंकि अंत में किसी भी कंपनी का बिज़नेस ही उसके शेयर प्राइस को  ऊपर और नीचे ले  होता है।

CountryGeographical revenue breakup
भारत 38%
अमेरिका 38%
यूरोप 19%
एशिया 3%
अफ्रीका 3%
Table showing Geographical revenue breakup of Tata Chemicals

Tata Chemicals Future plans

मौजूदा समय में कंपनी का expansion plan चालू है जिसकी कुल लागत 2900 करोड़ रुपये हैं जिसकी मदद से यह सोडा ऐश ~ 2.3 लाख मीट्रिक टन , बाइकार्ब ~ 0.7 लाख मीट्रिक टन , नमक ~ 3.3 मीट्रिक टन , आदि की क्षमता बढ़ाने के लिए वित्त वर्ष 24 की दूसरी छमाही तक पूरा करने की कोशिश है |  

परियोजना लागत में से वित्त वर्ष 2024 और 27 के बीच सोडा ऐश ~ 30% , बाइकार्ब ~ 40% और सिलिका ~ 5x की planned capacity को और बढ़ाने के लिए 2000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। फिलहाल के समय में यही हैं
tata chemicals future plans.

Tata Chemicals Fundamental Analysis 

फंडामेंटल एनालिसिस भी एक जरिया है जिसकी मदद से हम कंपनी के  बिज़नेस की  गुणवत्ता का पता लगा सकते है जैसे कि कंपनी का बिज़नेस कितने अच्छे से चल रहा है | इसके साथ – साथ यह हमे tatachem share price target 2025 के बारे में भी थोड़ा बहुत अंदाजा दे देता है |

चलिए अब हम इसका फंडामेंटल अनैलिसिस कर लेते है। फंडामेंटल अनैलिसिस की शुरुआत मैं अक्सर कंपनी की बुक वैल्यू से करता हूँ। 

अगर इसकी बुक वैल्यू की बात करें तो वह मौजूदा समय में ₹774 के आसपास का है जबकि इसका मौजूदा प्राइस ₹1051 है |   

इन दोनों को मिलाकर जो नया चीज आती हैं उसे कहते हैं प्राइस टु बुक वैल्यू और वह 1.36 है। इस हिसाब से देखा जाए तो यह अभी ज्यादा महंगा नहीं है।  यह अभी सा ही वैल्यूएशन पर आपको मिल रहा है | 

वहीं पर दूसरी तरफ जब हम इसका डेट टु इक्विटी रेशियो देखते हैं तो वह 0.32 है जोकि ठीक – ठाक है।  इसे हम खराब नहीं कर सकते हैं, पर ज़्यादा अच्छा भी नहीं है। अगर यह 0.15 के आस – पास होता तो  यह बहुत अच्छा होता | 

इसका roe और roce दोनों 12% है, जो ठीक – ठाक है,  अगर यह 20 के आसपास होता तो यह और भी अच्छा होता।

Tata Chemicals share price target 2025
Tata Chemicals share price target 2025

मौजूदा समय में स्टॉक का P/E 11.8 है  वहीं दूसरी तरफ जब हम इसका इंडस्ट्री  P/E भी देखते हैं तो वह 27.3 है।  इस हिसाब से देखा जाए तो स्टॉक का  P/E कम है और अंडरवैल्यू  है। 

अगर हम इसके पिछले 3 साल और 5 साल का एवरेज  P/E भी देखें तो वह 11 और 19 आता है।   एवरेज  P/E के  अनुसार से भी  देखा जाए तो यह स्टॉक सही वैल्यूएशन पर  मिल रहा है।

इस स्टॉक में एक चिंता का विषय हैं  और  वह यह है कि इनका जो प्रॉफिट ग्रोथ है पिछले तीन और 5 साल का वह निगेटिव में है,  जो या साफ संकेत देता है कि अब पिछले 5 साल में प्रॉफिटेबल  बिलकुल भी नहीं है।

वहीं दूसरी तरफ  जब हम इसका  पिछले तीन और 5 साल का सेल्स ग्रोथ देखते हैं तो हम यह पाएंगे कि यह 17% और 10% है,  जोकि ठीक है।

अगर आप इसका तिमाही के नतीजे देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इनके सेल्स में लगातार इजाफा हो रहा है  और साथ ही साथ  इनका प्रॉफिट भी बढ़ रहा है।

अब हम आते हैं सबसे आखिरी चीज़  पर जोकी है शेयर होल्डिंग  पैटर्न |  प्रमोटर्स के पास 37.98% की होल्डिंग है  आज दूसरी तरफ Fii’s और Dii’s की भी होल्डिंग बहुत अच्छी है। DII’s तो अपनी होल्डिंग लगातार बढ़ाते जा रहे हैं।

एलआईसी ने तो हाल ही में अपनी होल्डिंग को 4% से 7% किया है।  अगर आप मार्च की LIC होल्डिंग देखें तो वह  4.13%  थी  जो जून में  बढ़कर 7.1% हो गई है।  अब आप खुद सोच लीजिये tata chemicals share price target कितना हो सकता है | 

  • Market Cap – ₹26,777 Cr.
  • Current Price – ₹1,051
  • Stock P/E – 11.8
  • Book Value – ₹774
  • ROCE – 12.0 %
  • ROE – 12.0 %
  • Debt to equity – 0.32
  • Industry PE – 27.4
  • ROE 3Yr – 7.63 %
  • ROCE3yr – avg8.27 %
  • ROCE 5Yr – 9.95 %
  • ROE 5Yr – 15.8 %
  • Sales growth 3Years – 17.5 %
  • Sales growth 5Years – 10.3 %
  • Profit Var 3Yrs -> -30.9 %
  • Profit Var 5Yrs -> -0.68 %
  • Price to book value – 1.36

Moving average investment strategy

Tata Chemicals Share Future Prediction 

फंडामेंटली देखा जाए तो कंपनी बहुत ही अच्छी है और अभी अपने नॉर्मल वैल्यूएशन पर मिल रही है |  इसके साथ साथ एलआईसी ने भी इसमें अपनी होल्डिंग बढ़ाई है, जोकी एक plus पॉइंट है।

 तो चलिए अब हम देखते हैं tata chemical share price target 2025, 2030  और 2040  हो सकता है।

Tata Chemicals share price target
Tata Chemicals share price daily timeframe chart

Tata Chemicals Share Price Target 2024 in Hindi

अगर आप न्यूज़ से अपडेट रहते हैं तो आपने ये न्यूज़ तो पढ़ा होगा कि  सरकार ने केमिकल सेक्टर के लिए PLI scheme अप्रूव किया है।  

यह न्यूज़ 27 जुलाई को आई  थी और जैसे ही यह न्यूज़ आई थी  वैसे ही टाटा केमिकल  ने इंट्राडे में हाई लगाया था  और दूसरे दिन भी इसने अच्छा परफॉर्म किया था।

 केमिकल सेक्टर के लिए यह न्यूज़ दो बहुत ही अच्छी है तो इसका असर हमें इसका शेयर प्राइस भी देखने को मिल सकता है।

अगर बात करें tata chemicals target price 2024 कि तो  सबसे पहला इसका टारगेट 1100 हो सकता है और  दूसरा टारगेट 1200।

Year Tata chemicals share target 2024
2024 1200 
Table showing tata chemical share price target for 2024

Multicap fund kya hota hai

Tata Chemicals Share Price Target 2025 in Hindi

जैसा कि आप जानते हैं   इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी बनाने में टाटा केमिकल्स एक  बहुत बड़ा योगदान कर सकता है।  टाटा खुद का  इलेक्ट्रिक वीइकल इकोसिस्टम बनाने  में लगा हुआ है।

कंपनी ने गुजरात में lithium-ion बैटरी बनाने के लिए जमीन भी खरीद चुकी है और इससे वह जल्द से जल्द बैटरी बनाने में चालू करने वाली है।

यह सब देख के तो यही लग रहा है कंपनी जल्द से जल्द  इलेक्ट्रिक व्हीकल  की बैटरी बनाने में  एक बड़ा योगदान कर सकती है,  जिसका असर इसके शेयर प्राइस पर भी देखने को मिल सकता है और tata chemicals target 2025 अनुमान से ज्यादा हो सकता है |

अगर बात करें Tata chemicals share price target 2025 in hindi कि तो यह 1500 के प्राइस तक पहुँच सकता है | 

Year tata chemicals target price 2025
2025 1500 
TAble showing tata chemicals share target 2025

Tata Chemicals Share Price Target 2030 in Hindi

न सिर्फ टाटा केमिकल्स,Tata Motors, Tata Powerऔर Tata Elxsi मिलकर ev का सम्पूर्ण ecosystem बना सकते हैं और 2030  तक यह हमे देखने को भी मिल सकता है। टाटा मोटर्स ने अपने कुछ इलेक्ट्रिक व्हीकल बाजार में लॉन्च तो किए हैं और वह लोगों को काफी पसंद भी आ रहा है। 

टाटा पावर धीरे – धीरे ev के लिए चार्जिंग स्टेशन बनाएगा और टाटा मोटर्स अपनी और भी इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट में लाएगी। टाटा मोटर, TCS की मदद से BMS (बैटरी मैनेजमेंट सिस्टम) भी बनाने में जुटी हुई है।

वैसे अगर आपका सवाल है कि क्या टाटा केमिकल एक अच्छा खरीद है (is tata chemicals a good buy) कि नहीं तो यह बहुत ही अच्छा शेयर साबित हो सकता है अगर आप इसमे लॉंग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो |

Grasim share price target (अगला multibagger)

आने वाले समय में आपको टाटा की तरफ से बहुत कुछ देखने को मिल सकता है तो इसके लिए आपको तैयार रहना चाहिए  और सही समय पर इनकी कंपनी में आपको धीरे धीरे निवेश भी करना चाहिए।

अगर भविष्य के नजरिये से देखें तो tata chemical share price target 2030 तक आपको 2200 से 2300  देखने को मिल सकती है। 

Year tata chemicals share target 2030
2030 2300 
2030 2500 
Table showing tata chemicals target price 2030

Tata Chemicals Share Price Target 2040 in Hindi

जैसे कि मैंने आपको पहले बताया टाटा इलेक्ट्रिक वीइकल का पूरा ecosystem बनाने की पूरी कोशिश में लगा हुआ है और अगर यह कामयाब हो जाता है तो इनका हर शेयर रॉकेट बन सकता है |

अभी से देखा जाए तो 2040 को आने में बहुत ही लंबा समय है और केमिकल सेक्टर आने वाले समय में काफी अच्छा करने कि क्षमता रखता है |

इसके साथ आपको यह भी देखना है कि केमिकल सेक्टर के वो शेयर जो भविष्य के बिजनस को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं वही अच्छा कर पाएंगे |

Year Share price target
2040 6000
Table showing share price target of Tata Chemical for 2040

What will be share price of Tata chemicals in next 5 years?

अगले 5 साल में टाटा केमिकल्स बहुत ही अच्छा कर सकता है और यह ev बैटरी मैन्यफैक्चरिंग में भी कदम रख रहा है तो आने वाले 5 साल में इसका शेयर प्राइस 2000 तक पहुँच सकता है | 

टाटा केमिकल्स शेयर कब खरीदना चाहिए ? | When to buy Tata Chemicals share?

टाटा केमिकल के शेयर को आप मौजूदा समय में भी ले सकते हैं।  इसका मौजूदा समय में शेयर प्राइस 1051 चल रहा है | 

 अगर इसका शेयर प्राइस नीचे गिरता तो इसे आप 900 के प्राइस लेवल पे भी खरीद सकते हैं। और अगर ये और नीचे चला जाता है तो इसके बाद सबसे अच्छा लेवल 790 का है | 

Support Level Buying price 
1st Support900 
2nd Support790 
Table showing support level of Tata Chemicals share

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

टाटा केमिकल का रिजल्ट | Tata Chemical Result

Tata Chemicals ने 7 अगस्त को अपना तिमाही result घोषित किया है और इस बार इनके सेल्स और प्रॉफ़िट में हल्का गिरावट आई है | मार्च 2023 में जहाँ इन्हे 4407 करोड़ का सेल्स हुआ था तो इस बार इन्हे 4218 करोड़ का सेल्स हुआ है |

मार्च 2023 में इन्हे 692 करोड़ का प्रॉफ़िट हुआ था तो वहीं अगस्त 2023 तक इन्हे मात्र 587 करोड़ का मुनाफा हुआ है | क्या इसका असर हमे tata chemicals share price target पर भी देखने को मिलेगा | चूंकि इनके रिजल्ट बहुत ज्यादा खराब नहीं आए हैं तो इसका असर इसके शेयर प्राइस पर नहीं दिखना चाहिए |

Tata chemicals share price target FAQ

Is Tata Chemical a good share to buy? | क्या टाटा chemical खरीदने के लिए एक अच्छा शेयर है?

हाँ, यह मौजूदा समय में बहुत ही अच्छा शेयर है |

What will be share price of tata chemical in 2025?

2025 तक यह 1500 के प्राइस तक पहुँच सकता है |

is tata chemicals a good buy for long term? | क्या लॉंगटर्म के लिए यह एक अच्छा शेयर है?

हाँ, यह लॉंग टर्म के लिए बहुत ही अच्छा शेयर है, क्यूंकी भविष्य में यह ev बैटरीज़ में भी कदम रख सकता है जो इसके शेयर प्राइस और बिजनस को नए मुकाम पर ले जा सकता है |

tata chemicals future lot size कितना है ?

अगर आप टाटा केमिकल को फ्यूचर में खरीदना चाहते हैं और tata chemicals future lot size जानना चाहते हैं तो फ्यूचर में इसका 1 lot 550 का है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Tata Chemicals Share Price Target 2025, 2030, 2040”

Leave a Comment