WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

Positive breakout stocks for August 2023

आज के इस लेख में हम positive breakout stocks for tomorrow के ऊपर चर्चा करेंगे और देखेंगे कि अभी के समय में ऐसे कौन से breakout stocks हैं जिनमे खरीद बिक्री की जा सकती है |  

इसमें न सिर्फ हम positive breakout stocks के बारे में बात करेंगे |  इसके अलावा हम ऐसे Breakout stocks for swing trading को भी देखेंगे, जिसमे हम स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं ।

Positive breakout stocks for tomorrow

Positive breakout stocks for tomorrow की सूची में हम ऐसे स्टॉक्स के बारे में देखेंगे जिन्होंने मार्केट के बंद होते ससमे ब्रेकआउट दिया है | इस सूची का हमारा पहला शेयर है – 

Coal India 

इस स्टॉक्स ने intraday के दौरान ही 5% का रैली दिया है और अभी गैप down वाले area के पास है जोकि, एक  supply zone कि तरह काम करता है | 

अगर आप डेली टाइमफ्रेम में देखें तो इसने 237.30 के पास से ब्रेकआउट दिया है | अगर यह आपको अगले दिन इसे लेवल को रेटेस्ट करते हुए दिखे या 237 के आस पास कोई बुलिश कैन्डल बनाए तो यह एक अच्छा ट्रैड हो सकता है पर स्टॉप लॉस के साथ | 

Arti Industries

अगर आप इसके चार्ट को daily timeframe में देखें तो यह अपने पुराने resistance के पास रुका है | कल अगर यह 478 के प्राइस को क्रॉस करता है तो यह intraday के दौरान अच्छा कर सकता है | 

अगर आप इसे छोटे timeframe में देखें तो आखिरी के 15 min के दौरान इसमे अच्छा volume भी देखने को मिला है | 

Positive breakout stocks for tomorrow
Positive breakout stocks for August 2023

Breakout Stocks to Buy Now (All time high breakout stocks)

positive breakout stocks की सूची में यह हमारे दूसरे केटेगरी का स्टॉक है, जिसमे हम ऐसे स्टॉक्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने हाल फिलहाल में अपना All time high breakout किया है | 

न सिर्फ हम इसमे All Time High breakout stocks के बारे में जानेंगे पर इसके अलावा हम उन potential  स्टॉक्स को भी देखेंगे जो अपने resistance के पास है और आने वाले समय में ब्रेकआउट दे सकता है | 

IRFC

All time high positive breakout stocks कि सूची का यह हमारा पहला स्टॉक है, जिसने 31 जुलाई को ही ब्रेकआउट दिया है और दूसरे ही दिन यह 40 के प्राइस लेवल को छू दिया है | 

अभी इसे खरीदना थोड़ा रिस्की हो सकता है क्यूंकी इसमे आपका स्टॉप लॉस ज्यादा होगा, परंतु यदि यह 38 से 39 के पास आता है तो इसमे खरीदारी का एक अच्छा मौका बन सकता है | 

Zydus Lifesciences

इसने अभी फिलहाल breakout दिया नहीं है पर आने वाले समय में शायद यह ब्रेकआउट दे सकता है | इसका all time high 673.30 है | 

आप इसे अपने watchlist में रख सकते हैं और यदि आने वाले समय में इसमे breakout होता है तो अपना risk : reward देखकर इसमे निवेश कर सकते हैं | 

अगर यह 673 के प्राइस को ब्रेक करता है तो और ऊपर जा सकता है और अगर नहीं करता है तो वहाँ से इसमे सेलिंग भी देखने को मिल सकती है | 

अगर सेलिंग आती है तो उसमें आपको रिवर्सल कैन्डल्स्टिक पैटर्न (Reversal Candlestick pattern) को देखना है और ब्रेकआउट होगा तो उसमे आपको बिग ब्रेक आउट कैंडल को देखना है, जो इसे Positive breakout stocks की सूची में ला देगा |

Aptech Ltd

अगर  आप इसका मंथली टाइम फ्रेम में  चार्ट देखें तो इसने  कुछ समय पहले ब्रेकआउट दिया था और इसने अभी उस ब्रेकआउट लेवल को फिर से retest किया है, जोकि एक अच्छा sign होता है।

जब इसने ब्रेकआउट दिया था तो उस टाइम बहुत ही अच्छा वॉल्यूम था और जब उसके बाद इसमें सेलिंग आई है तो सेलिंग की वॉल्यूम कम है, तो यह एक अच्छा सिग्नल होता है जोकि यह दर्शाता है कि यह फिर से ऊपर जा सकता है।  मौजूदा समय में इसका शेयर प्राइस ₹340.25 है।

Tata Chemical 

वैसे तो इसके ऊपर हमने एक पूरा लेख लिखा हुआ है जिसे आप tata chemical के ऊपर  क्लिक करके पढ़ सकते हैं। यह positive breakout stocks  का प्रबल दावेदार है ।

चूंकि हम ब्रेकआउट स्टॉक्स के बारे में बात कर रहे हैं तो टाटा केमिकल का ब्रेकआउट अभी नहीं हुआ है। अगर हम इसका ऑल टाइम हाई को देखें तो वह ₹1215। जब भी यह  इस प्राइस को ब्रेक करता है, तो इसमे निवेश का अच्छा मौका हो सकता है,  तब तक आप इसे अपनी watchlist  में रख सकते हैं।

Marksans Pharma

इसने अपना All time high breakout  दिया और यह Breakout with high volume के साथ हुआ है। अगर आप इसका  मंथली टाइम फ्रेम देखेंगे तो  इसने अगस्त 2015 में  115 का हाई लगाया था और जुलाई 2023 में इसने ब्रेकआउट दिया है | 

अभी अगर आप छोटे टाइमफ्रेम में देखें तो आप यह पाएंगे कि यह ब्रेकआउट के बाद consolidate हो रहा है और अपने ब्रेकआउट वाले लेवल को एक तरह से retest के रहा है | अगर आप इसमे बिना रिस्क यक एंट्री लेना चाहते हैं तो आप 122 के ब्रेकआउट के बाद इसमे निवेश कर सकते हैं | 

marksans pharma monthly positive breakout stocks
marksans pharma monthly positive breakout stocks

Eimco Elecon (India) Ltd.

 इसने लगभग 15 साल के बाद ब्रेकआउट दिया,  इसका ऑल टाइम हाई ₹749 और इसने जुलाई के महीने में उस लेवल से  ब्रेकआउट  दिया है।  इसमें बस एक निगेटिव पॉइंट ये है कि इसका ब्रेकआउट का वॉल्यूम बहुत ही कम है,  जो कि  ब्रेकआउट ट्रेडिंग के सिद्धांत पर सही नहीं बैठता है।

वहीं जब आप इसमें डेली टाइम फ्रेम में जाते हैं तो वहाँ पर स्टॉक में ट्रेडिग वॉल्यूम भी बहुत कम है  और शेयर में  ठीक से कैंडल भी नहीं  बन रही है। 

GoodYear India

इस शेयर ने भी जुलाई के महीने में बहुत ही अच्छा ब्रेकआउट दिया हुआ और यह शेयर अपना ऑल टाइम हाई ब्रेक किया है।

अगर इसे आप खरीदना ही चाहते हैं तो, इसके पिछले मंथ के हाई जोकि 1451 है, उसे ब्रेक होने पर खरीद सकते हैं, क्यूंकी इसके ब्रेकआउट वाला प्राइस और मौजूदा प्राइस के बीच का अंतर बहुत ज्यादा है, जिससे हमारा रिस्क ज्यादा हो जाता है | 

Rate this post

2 thoughts on “Positive breakout stocks for August 2023”

Leave a Comment