बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न | Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern in Hindi 2024

हमने इसके पहले वाले लेख में यह तो जान लिया की एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है | आज हम बुलिश ‎अबांडेन्ड बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Abandoned baby candlestick pattern in hindi ) के बारे में जानेंगे | 

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न, एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न का एक प्रकार ही है, जो बाजार में तेजी का इशारा करता है | 

आज हम देखेंगे की bullish abandoned baby in hindi से हम कैसे ट्रेड कर सकते हैं और निवेश के बारे में सोच सकते हैं | 

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern Meaning in Hindi

अगर आप इसके नाम को ठीक से पढ़ेंगे तो आप इसके नाम से ही समझ पाएंगे कि यह पैटर्न कैसा पैटर्न है | इसके नाम में ही सबसे पहले बुलिश आ गया है, जिससे यह साफ पता चलता है कि ये एक बुलिश पैटर्न है | 

देखा जाए तो बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न अगर आपको दिख जाए तो आपको किसी दूसरे पैटर्न की जरूरत नहीं परंतु यह पैटर्न जल्दी दिखता ही नहीं है | 

इसलिए जब जब यह पैटर्न बनता है तब तब बहुत ही कारगर साबित होता है अगर आपको यह पैटर्न दिखे तो आपको तुरंत ही सक्रिय हो जाना है, क्यूँकी वहाँ से मार्केट कभी भी पलट सकता है | 

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern in Hindi कैसा पैटर्न है ?

Bullish Abandoned baby candlestick pattern एक तरह का बुलिश रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न जो डाउन ट्रेंड के बाद बनता है और यह abandoned baby pattern का एक प्रकार है |  

यह पैटर्न आपको डाउनट्रेंड के बाद ही देखने को मिलेगा और जब यह पैटर्न डाउन ट्रेंड के बाद अगर सपोर्ट के पास बनता हुआ दिखाई देता है  तब यह पैटर्न बहुत अच्छे से काम करता है | 

जब भी आपको सपोर्ट के पास  यह पैटर्न देखने को मिले तब आप यह समझ सकते हैं की मार्केट अब यहाँ से रिवर्स हो सकता है जो कुछ समय से डाउनट्रेंड चल रहा था अब वह अपट्रेन्ड में बदल सकता है | 

यह पैटर्न मार्केट में चल रही मंदी के खत्म होने का संकेत देता है और मार्केट में आने वाली बुलिशनेस के बारे में भी बताता है |

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern दिखने में कैसा होता है ?

Bullish Abandoned baby candlestick pattern तीन कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है इसलिए इसे ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत रखा जाता है | 

इसमें सबसे पहले कैंडल एक बड़ी लाल हमारे बसु कैंडल होती है फिर अगली कैंडल एक छोटी दो चीज तरह की कैंडल बनती है और आखरी में एक बड़ी हरि रंग की मारो पूछो कैंडल बनती है

यह तीन तरह की कैंडल जहां भी आपको देखने मिलती है तो आप समझ सकते हैं कि वहां पर Bullish Abandoned baby बना हुआ है

Bullish Abandoned baby candlestick pattern in hindi
Bullish Abandoned baby candlestick pattern in hindi

Bullish Abandoned Baby Candlestick Pattern in Hindi को कैसे पहचाने

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचाना बहुत ही आसान है पर फिर भी कुछ लोग थोड़ा कंफ्यूज हो जाते हैं क्योंकि यह पैटर्न दिखने मे मॉर्निंग स्टार पैटर्न की तरह होता है | 

जैसा कि मैं आपको इसके पहले बताया कि यह पैटर्न तीन कैंडलस्टिक से मिलकर बनता है जिसमें की सबसे पहले कैंडल लाल रंग का एक बड़ा मारूबुजु कैंडल होता है | 

अगला कैंडल जोकी दोजी होता है, जब दोजी कैंडल एक बड़े गैप डॉन के साथ बने और फिर अगले दिन गैप अप के साथ हरे रंग का मारूबुजु  कैंडल बनता है तब हम इसे बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न |

सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात इस पैटर्न में यह है कि दोजी कैंडल के पहले और बाद वाले कैंडल के बीच में गैप डॉन और गैप अप होता है जिसे आंखों से आसानी से देखा जा सकता है

अगर आपको किसी भी प्रकार का गैप दिखाई देता है दोजी कैंडल के अगल-बगल में तो आप यह समझ जाईएगा कि यह पैटर्न Bullish Abandoned baby pattern है | 

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न से कैसे ट्रेड करें

चौकिया यह तीन कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है तो आपको इस पैटर्न को पूरा बनने देना है फिर उसके बाद ही ट्रेड लेना है, जल्दबाजी में आप इसमें ट्रेड लेने की कोशिश ना करें

तो चलिए अब हम यह जान लेते हैं कि जब यह पैटर्न हमको चार्ट पर दिखाई देता है तो हम इसे कैसे ट्रेड कर सकते हैं

तीसरे दिन जब तीसरा कैंडल गैप यूपी के साथ ओपन होकर एक पुलिस क्लोजिंग देता है तब हमें यह कंफर्मेशन मिलता है कि यह पैटर्न पूर्ण रूप से बन चुका है 

ट्रेड लेने के लिए आपको अगले दिन का इंतजार करना है अगले दिन जैसे ही पिछले कैंडल का हाई ब्रेक होता है वैसे ही आप इस ट्रेड को ले सकते हैं परंतु स्टॉप लॉस के साथ अब बात आती है कि स्टॉप लॉस कहां पर लगाना है |

Bullish Abandoned baby candlestick pattern on nifty daily timeframe
Bullish Abandoned baby candlestick pattern on nifty daily timeframe

स्टॉप लॉस आप दो जगह पर लगा सकते हैं अगर आपको ज्यादा से सुरक्षित रहना है तो आप दोजी कैंडल के लो का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं और अगर आप थोड़ा ज्यादा सुरक्षित रहना चाहते हैं तो आप दोजी कैंडल के हाई का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं

अगर आप दोजी कैंडल के लो का स्टॉप लॉस लगाते हैं तो वह स्टॉप लॉस बहुत बड़ा हो जाता है इसलिए बहुत सारे लोग दोजी कैंडल के हाई का स्टॉपलॉस लगते हैं ताकि उन्हें लॉस कम हो | 

रही बात टारगेट की तो टारगेट के लिए आप दूसरे इंडिकेटर का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप अगले स्विंग हाई का टारगेट रख सकते हैं या फिर आप Fibonacci extension का इस्तेमाल कर सकते हैं

ऐसे बहुत सारे इंडिकेटर उपलब्ध हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपना टारगेट तय कर सकते हैं | 

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न किस टाइम फ्रेम पर अच्छा काम करता है

इंट्राडे के दौरान आपको एक ही दिन में कैंडल के बीच गैप डाउन और गैप अप देखना संभव नहीं है ऐसा नहीं है कि दिख नहीं सकता है पर ऐसा बहुत कम बार ही देखने को मिलता है

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न सबसे अच्छा काम डेली टाइम फ्रेम पर करता है अधिकतर यह पैटर्न आपको stocks और इंडेक्स में देखने को मिलेगा 

अगर आपको किसी स्टॉक या फिर इंडेक्स में ऐसा पैटर्न देखने को मिलता है तो आप वहां से ट्रेंड के बदलने की उम्मीद रख सकते हैं और उसमे कुछ समय के लिए लॉंग हो सकते हैं | 

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न में ध्यान देने वाली बात

सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न में यह है कि इसमें आपको कैंडल के बीच में गैप दिखना चाहिए अगर आपको गैप नहीं दिख रहा है और लग रहा है कि तीनों कैंडल आपस में मिले-जुले हैं तो वह मॉर्निंग स्टार कैंडलस्टिक पैटर्न होगा | 

ऐसा जरूरी नहीं है कि दूसरे दिन का कैंडल दोजी कैंडल ही बनती हुई दिखाई दे, हो सकता है वह एक हैमर बन सकती है या ड्रैगनफ्लाई दोजी भी हो सकती है । 

और यह भी जरूरी नहीं है कि तीसरे दिन का कैंडल आपको एक बड़ा बुलिश मारूबुजु कैंडल ही बनते दिखाई दे | इसका उदाहरण मैं आपको चार्ट में दिखाऊँगा | 

सबसे ज्यादा ध्यान जिस चीज पर आपको देना है वह है गैप दूसरे दिन का कैंडल ऐसा लगना चाहिए कि उसे किसी ने घर से बाहर निकाल दिया हो और वह एकदम बाहर अकेले खड़ा हो, 2 कैन्डल किसी भी प्रकार से आपस में जुड़े (overlap) नहीं होने चाहिए |

एक बात आपको हमेशा ध्यान रखना है और वो यह है कि आपको कभी भी परफेक्ट कैन्डल्स्टिक पैटर्न देखने को नहीं मिलेगा | जब आप चार्ट लेकर पैटर्न देखने के लिए बैठेंगे तब आप इस बात को अच्छे से समझ पाएंगे |

इसलिए स्टॉक मार्केट में कुछ भी परफेक्ट नहीं होता | इसलिए आपको “close is close enough” को याद रखना है | थोड़ा सा भी मिलता जुलता दिख रहा है तो आपको उस पर ध्यान देना है | आप जितना चार्ट देखेंगे उतना आप पैटर्न को समझने में महारत हासिल कर सकते हैं |

Bullish Abandoned baby candlestick pattern on nifty
Bullish Abandoned baby candlestick pattern on nifty daily timeframe

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न FAQ

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न बुलिश है या बेरिश ?

वैसे अगर आप इसके नाम को देखेंगे तो आप समझ जाएंगे कि यह एक बुलिश पैटर्न है |

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या दर्शाता है ?

बुलिश एबंडेंट बेबी कैंडलस्टिक पैटर्न जब भी बनता है तब ये दर्शाता है कि मार्केट में चल रही बंदी या डाउन ट्रेंड खत्म होने वाला है और अब तेजी होने वाली है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment