Go Airlines IPO details in Hindi 2022 : पैसे लगाने से पहले इसे ज़रूर पढ़ लो

GO Airlines IPO details in hindi
GO Airlines IPO details in hindi

अगर आपको जानना है की Go Airlines IPO में invest (इन्वेस्ट) करना चाहिए या नहीं, आपके पैसे डूबेंगे या बनेंगे तो इसे एक बार ज़रूर पढ़िए | Go Airlines public के लिए अपना IPO (आईपीओ) लायी है |

अगर आपने कभी भी plane में सफर किया है तो आप इसके बारे मैं जानते ही होंगे और कभी न कभी आपने भी इसमें सफर किया होगा |

वैसे Go Airlines का कुछ ज़्यादा अच्छा financial तो नहीं है जो की आप नीचे देख सकते हैं मैंने इसका profit loss statement दे रखा है क्यूंकि corona के कारण इनको काफी नुकसान झेलना पड़ा है न सिर्फ इनको इनके साथ साथ पूरी aviation industry कोरोना के कहर से नहीं बच पाई थी | न सिर्फ aviation पर पूरी economics गिर गयी थी |

Go Airlines
GO AIR Logo

Go Airlines का business क्या है?

Go Air एक Ultra-Low-Cost-Carrier ( ULCC ) बिज़नेस model पर काम करती है | इसका low cost business model जिसका मतलब है, अपने customers को कम दाम पर ticket देना बिना किसी एक्स्ट्रा charge लगाए |

for example ULCC में आपको सीट तो मिल जाएगी एक जगह से दुसरे जगह जाने क लिए पर अगर आपके पास baggage है या आपको food चाहिए खाने के लिए तो आपको उसका एक्स्ट्रा pay करना पड़ सकता है| ये तो उनके लिए सही है जिनका सफर कुछ घंटो का है पर अगर किसी को लम्बी दूरी का सफर करना है उसके लिए थोड़ा नुक्सान हो सकता है | हम typical Indians घर से ही कुछ खा कर निकलेंगे या बाहर ही कुछ खा लेंगे जिससे हमें जाते जाते भूख न लगे |

Read also –

IPO आईपीओ क्या होता है और इसमें कैसे निवेश (INVEST) करते हैं

Share Market Information in Hindi

Go Airlines customers

इनके main customers young Indians, leisure customers और MSME ( Micro, Small and Medium Enterprise ) business travellers हैं |

देखा जाए तो February 2021 तक , Go Air के पास 56 aircraft थे जिसमे से 46 aircraft A320 NEO models के हैं और 10 जो हैं वो A320 CEO models के हैं |

company के passenger की संख्या 10.8 Mn passengers थी FY 2018 में जो बढ़कर 16.2 Mn passengers हो गयी है 2020 में . अगर देखा जाए तो January 2020 तक GoAir 28 domestic and 9 international फ्लाइट कवर करता था |

कंपनी अपना नाम और ब्रांड बदल रही है GoAir से Go First कर रही है और इसने अपना ये काम चालू भी कर दिया है |

Go Airlines IPO Details

Go Air IPO date

आप Go Air IPO में 10 – 01 – 2022 से अपने discount broker application ( जैसे Zerodha, Upstox, Angel One etc. ) से apply कर सकते हैं और 12-01-2022 तक apply कर सकते हैं | अगर आपके पास डीमैट अकाउंट नहीं है तो आप नीचे दिए हुए लिंक से अपना डीमैट अकाउंट खोल सकते हैं |

Upstox – Account opening link

Zerodha – Account opening link

Company Promoters and Directors

  1. Promoters

Nusli Neville Wadia, Jehangir Nusli Wadia, Ness Nusli Wadia ये individual promoters हैं और Go Investments & Trading Private Limited ( Go Investments ) ये corporate promoters है |

2. Directors


Nusli Neville Wadia, Ness Nusli Wadia, Jehangir Nusli Wadia , Sukant Sadashiv Kelkar and Jairaj Champaklal Bham ये सब company के directors हैं |

Company Financials

31-12-2031-03-2031-03-1931-03-18
total revenue₹14,384.40 ₹72,580.10₹59,367.50₹46,011.50
profit after tax  ₹ -4,706.90 ₹-12,707.40 ₹ -3,866 ₹ -312.1
₹ in crores

Conclusion ( निष्कर्ष )

Company ने अपना मर्कट पिछले कुछ सालों में बढ़ाया है और इनके customers भी बढ़ रहे हैं जो की एक अच्छा sign है पर covid के कारन इनको लॉस भी हुआ है बहुत और अभी covid का नया variant भी आ गया है जिससे इनको और घाटा लग सकता है | अगर lockdown फिर से लगता है तो इनको भारी नुकशान का सामना करना पड़ सकता है |

आपको को क्या लगता है इस आईपीओ IPO क बारे में कमेंट कर के ज़रूर बताये और अच्छा लगा तो शेयर ज़रुरु करें |

4 comments

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

US debt ceiling crisis and its impacts all over the world US के कारण भारत का स्टॉक मार्केट खतरे में आ सकता है फार्मा सेक्टर की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी Mankind Pharma का आईपीओ आया है Infosys के तिमाही नतीजे स्टॉक मार्केट पर खासा असर दाल सकते हैं 20 से कम वाले शेयर, जिसमे आपको 5-10 साल के लिए करना चाहिए निवेश अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न