Shriram Properties IPO details 2021 in Hindi : जानिए आपके पैसे डूबेंगे या बचेंगे

Shriram Properties
Shriram Properties

Shriram Properties IPO (आईपीओ ) 8 Dec 2021 को आने वाला है जिसमे निवेशक अपना पैसा लगा सकते हैं | Shriram Properties IPO से 600 करोड़ रूपए जुटाना चाहती है | इसका रियल एस्टेट का बिज़नेस है |

photo from google

Shriram Properties Business

Company का निर्माण 2000 में हुआ था | यह दक्षिण भारत की उभरती हुई real estate कंपनी में से एक है | इनका पूरा ध्यान affordable housing और mid-market पर है | दक्षिण भारत की पाँच जानी मानी residential रियल एस्टेट कंपनी में इनका नाम गिना जाता है | इसके साथ साथ ये luxury housing और mid market premium categories, commercial और office space category में काम करती है |

ये Shriram group कंपनी के अंतर्गत आती है जो चार दसक से भारत में अपना business कर रही है और जिनका बहुत जाना माना नाम है |

Company Management

जब ये DRHP (Draft Red Herring Prospectus) जमा कर रही थी, तब इनमे 9 Board of Directors थे | ये पिछले साल ही अपना IPO लाने वाली थी पर उस समय इन्होने नहीं लाया ये डाटा तब का है |

M. MurliChairman and Managing Director
S. NatarajanNon-Executive Director
Raphael DawsonNon-Executive Director
Gautham RadhakrishnanNon-Executive Director
T.S. VijayanNon-Executive Independent Director
K.G. KrishnamurthyNon-Executive Independent Director
Anita KapurNon-Executive Independent Director
Retired Professor R. VaidyanathanNon-Executive Independent Director
Anil GoswamiNon-Executive Independent Director

Read Also –

Share market information in Hindi

Company Promoters

ये कंपनी के तीन promoters हैं जिनके पास कंपनी के 47,458,070 Equity Shares हैं |

M. MurliIndividual Promoter
Shriram Properties HoldingsCorporate Promoter
SGEWTTrustee

Shriram Properties IPO dates

इसके IPO के लिए लोग 8 Dec से 10 Dec के बीच apply कर सकते हैं | उसी दिन Go Airlines के IPO में भी निवेश कर सकते हैं | उसके अगले दिन 9 Dec को C. E. Info Systems Limited का IPO आएगा |

कंपनी ने अपने IPO का price band 113 – 118 rs रखा है |

IPO open date08-12-2021
IPO close date10-12-2021
Allotment begins15-12-2021
allotment date17-12-2021
listing on exchange20-12-2021

Company Financial

इसका operating income कम हुआ है | पिछले एक साल में और कुल मुनाफा भी negative है | इसका मुख्य कारण कोरोना हो सकता है | क्यूंकि कोरोना के समय पूरे देश में lockdown लगा था जिससे लोग बाहर नहीं निकले घर खरीदने या प्रॉपर्टी लेने जिस कारण से इनकी बिक्री नहीं हो पाई और इनको नुकशान झेलना पड़ा |

Mar-20Mar-19
Operating income (net)5720 rs6501 rs 
profit after tax– 455 rs578 rs 
EPS– 6 rs3 rs 
rs in crore

Objective of offer

यह company अपना IPO offer for sale और fresh Issue के लिए ला रही है | इस IPO में 250 crore के Fresh Equity Share होंगे और 350 crore रुपये का offer for sale (OFS) होगा।

OFS (offer for sale ) के तहत कंपनी के प्रमोटर और निवेशक अपने शेयरों को बेचेंगे और पब्लिक को देंगे या यूँ कहिये market में बेचेंगे | IPO से जुटाई हुई राशी से कंपनी अपने ऊपर हुए कर्ज को कम करेगी और दुसरे कामों में निवेश करेगी |

Conclusion

पिछले एक साल और उसके पहले भी company को भारी नुकसान हुआ है क्यूंकि सब जगह lockdown लगा हुआ था और इनके units यानी प्रॉपर्टीज नहीं बिक पाए थे, जिससे इनको मोटा मुनाफा हो सके | इसके साथ – साथ इनके ऊपर कर्जा भी है जिसे इनको चुकाना है |

Quick links

CE Infosystems IPO

Shriram Properties DRHP

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा