CE Info Systems IPO in hindi 2022 : निवेश करने से पहले जान लो

CE Info Systems भारत में अपना सामान या यूँ कहिये अपनी सेवायें MapmyIndia के नाम से देता है | CE Info Systems दो विवाहित जोड़ो द्वारा चालू किया गया था |यह एक डाटा और टेक्नोलॉजी से जुडी हुई सेवायें जिसे IoT (Internet of things ) कहते हैं, प्रदान करता है |

जब google maps नहीं आया था उससे दस साल पहले से ही इन्होने भारत को मैप करना चालू किया था | इन्होने भारत का जो डिजिटल नक्शा बनाया था उसमे 98 % हिस्सा कवर हो चूका है | ऐसे मैं इनका IPO 9 december से 13 december के बीच तक रहेगा | इस तारिक के बीच में आप इसके IPO के लिए अपनी बोली लगा सकते हैं |

भारत सरकार के पास जो डाटा है उससे जब मिलाया गया तो ये सामने आया की 98 % हिस्सा इनके डिजिटल नक़्शे में कवर हो चूका है |

CE Info Systems
from google
Table of content
1. CE Info Systems बिज़नेस
2. CE Info Systems group company
3. CE Info Systems Promoters
4. CE Info Systems Directors
5. CE Info Systems IPO Date
6. CE Info Systems Financials
7. CE Info Systems Price Details
8. Objective of Offer
9. Conclusion

CE Info Systems बिज़नेस

CE Info Systems तीन तरह की सर्विसेस प्रदान करती है जैसे maps as a service (“MaaS”), software as a service (“SaaS”) और platform as a service (“PaaS”). यह ( एडवांस्ड डिजिटल मैप्स ) advanced digital maps, geospatial software and location-based IoT technologies जैसी सर्विसेस में भारत की लीडिंग कंपनी में गिनी जाती है |

यह भारत में MapmyIndia ब्रांड से और भारत के बहार Mappls नाम से अपने सामान और सेवायें प्रदान करती है | यह API’s ( application programming interfaces ) और डिजिटल मैप्स ( digital maps ) के डाटा में अगर कोई दिक्कत आती है तो ये उसका भी हल प्रदान करती है |

इनके बनाये हुए OEM ( Original Equipment Manufacturer ) बहुत सारी कार कंपनी अपने कार में यूज़ करती हैं | इसके customers हर सेक्टर्स में मौजूद है | बैंकिंग सेक्टर , ऑटोमोटिव सेक्टर , यहाँ तक की भारत सरकार को भी ये अपनी सेवायें प्रदान करती हैं |

PhonePe, Qualcomm और Zenrin ( जापान की नक्शा बनाने वाली कंपनी ) इस कंपनी में निवेशक हैं |

यह एकमात्र ऐसी कंपनी है जो इस सेक्टर मैं अपनी सेवायें प्रदान करती है जिससे यह एक monopoly बन जाती है |

CE Info Systems group company

CE Info Systems की दो कंपनियां और हैं |

  1. Cholamandalam Investment and Finance Company Limited (“CIFCL”)
  2. Spinclabs Private Limited (“SPL” )

Read Also – share market information in Hindi

CE Info Systems Promoters

यह दोनों इस कंपनी के प्रमोटर्स होने के साथ साथ पति – पत्नी हैं |

Promoters
Rakesh Kumar Verma
Rashmi Verma

CE Info Systems Directors

कुल मिलकर इस कंपनी के आठ बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स हैं |

NameDesignation
Rakesh Kumar VermaChairman and Managing Director
Rohan vermaWhole-time Director and CEO
Rakhi PrasadNon-Executive Director
Sonika ChandraAdditional Non-Executive Director
Shambhu SinghIndependent Director
Anil MahajanIndependent Director
Kartheepan MadasamyIndependent Director
Tina tarikhaIndependent Director

CE Info Systems IPO Date

इनका IPO 9 दिसंबर से 13 दिसंबर तक रहेगा | इस बीच आप इसके IPO में निवेश कर सकते हैं |IPO में निवेश करने क लिए आप कोई भी डिस्काउंट ब्रोकर का इस्तेमाल कर सकते हैं |मार्किट में बहुत विकल्प हैं |

Application start09-12-2021
Application end13-12-2021
Allotment begins16-12-2021
Refund 17-12-2021
Allotment date20-12-2021
Listing21-12-2021

CE Info Systems Financials

जैसा की आप देख सकते हैं इनके financials में इनके total income, total profit और net cashflow में साल दर साल इजाफा हुआ है |कंपनी ने पिछले कुछ सालों में बहुत अच्छा परफॉर्म किया है |

31-03-202131-03-202031-03-2019
total assetss 4268.56 rs3578.26 rs3392.59 rs
total equity 3579.97 rs2977.39 rs2851.99 rs
total equity and liability4268.56 rs3578.26 rs3392.59 rs
total income1922.74 rs1634.78 rs1633.35 rs
total profit594.33 rs231.95 rs335.66 rs
net cashflow185.60 rs63.69 rs34.40 rs
rs in crores

CE Info Systems Price Details

min quantity 14
min amount14462 rs
price band 1000 – 1033 rs
IPO size 1040 crore
rs in crores

Objective of Offer

इनका आईपीओ लाने का दो ही मकसद है |

  1. OFS ( offer for sale ) – कंपनी के प्रमोटर्स अपने 7,547,959 Equity Shares बेचेंगे |
  2. कंपनी का NSE और BSE पर अपने शेयर्स को लिस्ट करने का फायदा | इनके शेयर्स अगर स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट हो जाते हैं कंपनी और लोगों की नज़र में आएगी जिससे इससे इनको फायदा हो सकता है और क्या पता लिस्टिंग गेन्स भी मिल जाए |

Conclusion

यह कंपनी का जो बिज़नेस है, इसमें यह मोनोपोली रखती हैऔर एक strong barrier बनाती है दूसरी कंपनी के लिए | इनके पिछले तीन साल के प्रॉफिट में लगातार इज़ाफ़ा हुआ है | इससे ये तो पता चल रहा है की कंपनी का बिज़नेस अच्छा चल रहा है |

इनके हर सेक्टर में कस्टमर होने के कारण इनके पास बहुत सारा डाटा मौजूद है जोकि इनके लिए काफी अच्छी बात है | ये कंपनी बहुत अच्छा कर रही है और इसी तरह अगर करती रहेगी तो बहुत आगे जा सकती है |

आपको ये कंटेंट पसंद आया तो कमेंट कर के ज़रूर बतायें और दूसरों भी शेयर करें |

धन्यवाद |

Important links

Shriram Properties IPO details

Go Airlines IPO

CE Info Systems DRHP

1 comment

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अगर आप भी करते हैं फ्यूचर और options में ट्रेड तो देना पड़ सकता है ज़्यादा टैक्स रिलेक्सो का शेयर प्राइस क्यों गिर रहा है और कितना गिरेगा जानने के लिए पढ़े अदानी पावर शेयर की कीमत क्यों गिर रही है निफ़्टी क्यों गिर रहा है और कितना गिर सकता है इन 5 thematic फण्ड में निवेश आपको दे सकता है जबरदस्त रिटर्न 4 स्मालकैप स्टॉक्स जिसमे FII ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है कम रिस्क में चाहिए FD से ज़्यादा रिटर्न तो यहाँ करे निवेश सिर्फ बोनस ने कंपनी के कर्मचारियों को बनाया मालामाल स्टॉक मार्केट में अपने निवेश को कैसे विभाजित करें वह कारण जिससे Bitcoin 2023 में देगा तगड़ा मुनाफा