नमस्कार दोस्तों। आज के इस लेख में हम Inverted Hammer candlestick Pattern in hindi के बारे में जानेगे और यहाँ देखेंगे कि कैसे हम इसे ट्रेड कर सकते हैं।
एक चीज़ मैं आपको बताना चाहता हूँ कि Inverted Hammer pattern पर आपको उतना निर्भर नहीं रहना है क्योंकि यह बहुत टाइम false सिग्नल भी देता है। कुछ कुछ जगह पर ही आप इस पर विश्वास कर सकते हैं |
बिना कोई देरी किए हुए, चलिए जानते हैं What is Inverted Hammer candlestick Pattern in Hindi के बारे में।
Inverted Hammer candlestick Pattern in hindi Meaning | इन्वर्टेड हैमर कैन्डल्स्टिक पैटर्न का मतलब
इन्वर्टेड हैमर कैन्डल्स्टिक पैटर्न एक bullish रिवर्सल पैटर्न है और यह डाउन ट्रेंड के साथ – साथ अपट्रेंड में भी देखा जाता है |
अगर आप यह सोच रहे है की bullish रिवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होता है मैं आपको बताना चाहूंगा कि यह ऐसा पैटर्न होता है जो, बुलिशनेस का इशारा देता है या यह भी कह सकते हैं मार्केट में ट्रेंड के बदलने का इशारा करता है |
Inverted Hammer को कैसे पहचाने ?
इसे पहचानने का तरीका बहुत ही आसान है, ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी यह देखने में हैमर कैन्डल्स्टिक पैटर्न का बिल्कुल ही उलट होता है |
अगर आप हैमर कैन्डल्स्टिक को पहचान लेते हैं तो आप इसे भी आसानी से पहचान लेंगे | यह कैन्डल्स्टिक तभी सही साबित होगा जब इसके शैडो कि लंबाई इसकि बॉडी से दोगुनी (2X) होनी चाहिए |
आपकि सहूलियत के लिए मैंने इसका चित्र नीचे दे दिया है |
Best Bearish candlestick pattern
Inverted Hammer Candle के प्रकार
Inverted Hammer होता तो एक ही है, चूंकि यह दो रंग का बनता हि तो इसलिए इसके 2 प्रकार होते हैं |
एक Inverted Hammer लाल रंग का होता है तो दूसरा Inverted Hammer हरे रंग का होता है |
Red Inverted Hammer Candlestick meaning
लाल रंग का इनवर्टेड हैमर यह दर्शाता है कि इसका क्लोज़िंग प्राइस इसके ओपनिंग प्राइस से कम है | इससे ज्यादा यह कुछ नहीं बताता है |
Green Inverted Hammer Candlestick meaning
अगर हरे रंग का Inverted Green Hammer Candlestick बनता है तो यह ये दर्शाता है कि इसका क्लोज़िंग प्राइस इसके ओपनिंग प्राइस से से ज्यादा है |
वैसे Inverted Hammer Candlestick pattern में रंग का कोई खास महत्व नहीं है परंतु हरे रंग का Inverted Hammer pattern ज्यादा अच्छा माना जाता है |
यह एक तरह का quiz है जिसमे किसी भी तरीके से आपके मेल कि जानकारी मेरे पास नहीं पहुंचेगी और आप अपना जवाब चुने और सबमिट करने के बाद अपना स्कोर देख सकते हैं |
Inverted Hammer Candlestick in Uptrend
Inverted Hammer candlestick pattern अपट्रेन्ड में भी बनता है पर अपट्रेडन में बनने वाला कैन्डल्स्टिक पैटर्न दूसरा होता है और उसका नाम shooting star है | चूंकि यह दोनों पैटर्न एक जैसे दिखते हैं तो इनमे लोग confuse हो जाते हैं |
इसलिए आपको अपट्रेन्ड में बनने वाले Inverted Hammer पर ज्यादा निर्भर नहीं होना है क्यूंकी ऐसे समय में यह गलत signal दे सकता है |
Inverted Hammer Candlestick in downtrend
अगर Inverted Hammer Candlestick pattern डाउनट्रेंड में बनता है तभी यह कारगर साबित होता है |
चूंकि यह रीवर्सल पैटर्न है और वह भी बुलिश रीवर्सल तो इसलिए डाउनट्रेंड में बनने के बाद Inverted Hammer Pattern कि पुष्टि सही होती है |
आपको यह पैटर्न तब खोजने का प्रयास करना चाहिए जब पिछला ट्रेंड डाउनट्रेंड हो और यह अपने पुराने सपोर्ट या डिमांड ज़ोन का पास बने | जब Inverted Hammer ऐसी जगह पर बनता है तब इसके सही होने के ज्यादा संभावना होती है |
Inverted Hammer Candlestick कैसे काम करता है ?
Inverted Hammer Candlestick कैसे काम करता है यह जानने से पहले आपको यह जानना है कि Inverted Hammer Candlestick कहाँ पर काम करता है |
- Inverted Hammer Candlestick तभी काम करता है जब पिछले ट्रेंड डाउनट्रेंड हो |
- Inverted Hammer Candlestick जब अपने सपोर्ट के पास बनता है तब इसके सफल होने कि ज्यादा अच्छी संभावना होती है |
- चार्ट पर जब Inverted Hammer बने तो आपको यह देखना है कि यह अपने पिछले वाले कैन्डल के बराबर में बना हो या हल्का नीचे बना होन चाहिए |
- इसके बाद अगले दिन प्राइस गैप – अप होना चाहिए और पिछले दिन के क्लोज़िंग से ऊपर ही बंद होन चाहिए |
- confirmation के लिए आपको तब तक इंतज़ार करना है जब तक कोई कैन्डल इनवर्टेड हैमर के हाई टूट न जाए | जैसे ही हाई टूटे आपको एंट्री ले लेना है |
Inverted Hammer Candlestick pattern से कैसे ट्रैडिंग करें ?
अगर आपको Inverted Hammer Candlestick पैटर्न से ट्रैडिंग करना चाहते हैं तो आपको इस पैटर्न पर ज्यादा निर्भर नहीं रहना होगा, क्यूंकी इस तरह के पैटर्न बार – बार बनते रहते है पर फिर भी में आपको इसे कैसे ट्रैड करना है बात देता हूँ |
सबसे पहले तो इसे आपको चार्ट में खोजना है और इसे कहाँ और कैसे खोजने है इसके लिए आपको ऊपर वाले पॉइंट्स को पढ़ना पड़ेगा |
जैसे ही आपको ये confirmation मिले कि Inverted Hammer का हाई ब्रेक हो गया है तो आप अगले दिन या फिर क्लोज़िंग के समय इसमे एंट्री ले लीजिए और स्टॉप लॉस के लिए आपका Inverted Hammer का लो को बना दीजिए |
अगर आप Inverted Hammer Candlestick pattern से ट्रैड कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान देना है कि इसमे आपको स्टॉप लॉस बड़ा हो सकता है अगर कैन्डल ज्यादा बड़ी बनी होगी |
Inverted Hammer candlestick Chart
Inverted Hammer Candlestick pattern के फायदे
वैसे तो इसके कुछ ज्यादा फायदे नहीं हैं पर भी में आपको कुछ फायदे गिन देता हूँ |
- सबसे पहला फायदा इनवर्टेड हैमर का यह है कि आपको ट्रेंड के बदलने का इशारा मिल जाता है |
वैसे तो इसका एक ही फायदा मुझे लग रहा है अगर आपको दूसरा कोई फायदा समझ में आए तो कमेन्ट जरूर करिएगा
Inverted Hammer Candlestick pattern in hindi के नुकशान
वैसे मुझे लगता है Inverted Hammer Candlestick pattern in hindi के फायदे से ज्यादा नुकशान हैं, वो क्यूँ चलिए जानते हैं:
- सबसे पहला नुकशान यह है कि यह बहुत बार गलत सिग्नल दे देता है |
- कभी – कभी Inverted Hammer पैटर्न अपट्रेन्ड में भी बन जाता है |
- अगर इनवर्टेड हैमर पैटर्न से आप ट्रैड लेते हो तो आपको फायदा कम नुकशान ज्यादा हो सकता है |
- आपको इसमे नुकशान इसलिए हो सकता है क्यूंकी इनवर्टेड हैमर पैटर्न का अगर शैडो ज्यादा बड़ा हुआ तो आपका स्टॉप लॉस भी ज्यादा बड़ा होगा और टारगेट तय करने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है |
Inverted Hammer vs Shooting Star
चूंकि यह दोनों कैन्डल्स्टिक पैटर्न दिखने में एक जैसे होते हैं इसलिए इनके बीच का अंतर जानना भी बहुत जरूरी है |
भले ही यह दोनों पैटर्न दिखने में एक जैसे हों परंतु इन दोनों का काम बहुत ही अलग होता है और एक बहुत ही कारगर साबित होता है जबकि दूसरा उतना सही साबित नहीं होता है |
Inverted hammer | Shooting star |
यह पैटर्न डाउनट्रेंड के बाद बनता है | | Shooting star पैटर्न अपट्रेन्ड में बनता है | |
इनवर्टेड हैमर पैटर्न को बुलिश रीवर्सल पैटर्न कहते हैं | शूटिंग स्तर को बेयरिस रीवर्सल पैटर्न कहते हैं | |
यह पैटर्न आपको नीचे, बीच में और ऊपर भी दिख जाएगा | शूटिंग star पैटर्न अधिकतर ऊपर और resistance के पास ही दिखेगा |
यह जब सपोर्ट के पास बने तो ज्यादा अच्छा साबित होता है | यह जब रीज़िस्टन्स के पास बने तो ज्यादा अच्छा साबित होता है | |
Inverted Hammer candlestick Pattern बुलिस होता है या बेयरिस ?
यह na ही बुलिस होता है और न ही बेयरिस होता है | यह बुलिश रीवर्सल पैटर्न होता है जोकि ट्रेंड के बदलने का इशारा देता है |
क्या Inverted Hammer candlestick Pattern अपट्रेन्ड में बुलिस होता है ?
अपट्रेन्ड में बनने वाले पैटर्न का नाम शूटिंग star होता है जो बिल्कुल इसी के जैसा दिखता है पर दोनों पैटर्न अलग होता है |
क्या Inverted Hammer candlestick Pattern लाल हो सकता है ?
हाँ Inverted Hammer Pattern लाल रंग का हो सकता है |
7 thoughts on “Inverted Hammer Candlestick Pattern in Hindi 2024 से जाने मार्केट कहाँ जाएगा”