Hathway cable business, Hathway share price target 2023, Hathway share price target 2030, Hathway share price target 2025 in Hindi, hathway cable and datacom share price target 2025, hathway cable share price target 2030, future of hathway cable, future of hathway cable share, hathway cable plans
आज के इस लेख में हम एक नए शेयर का Hathway cable future share price के बारे में जानेंगे | Hathway share price target 2024 के साथ – साथ हम इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस भी करेंगे और इसके बिजनस को भी समझने का प्रयास करेंगे |
तो चलिए बिना किसी देरी के हम Hathway share price target 2025 की ऐनालीसिस करते हैं पर उसके पहले इसका बिजनस समझते हैं |
Hathway Company Kya Kam Karti Hai | हेथवे केबल बिजनस अनालीसिस
जहाँ तक बात की जाए hathway cable kya kam karti hai की तो हेथवे, केबल के माध्यम से इंटरनेट सेवाओं के वितरण का काम करती है और केबल टेलीविजन के बिजनस में काम करने वाली संस्थाओं में इसकी रणनीतिक हिस्सेदारी है (इसका मतलब यह हुआ कि hathway के पास टीवी बिजनस कंपनी के स्टॉक होल्डिंग्स है )| आशा करता हूँ आपको hathway kya kam karta hai का जवाब अच्छे से समझ में आ गया होगा |
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी subsidiary कंपनी रिलायंस जियो प्राइवेट लिमिटेड के माध्यम से 2019 के दौरान 4100 करोड़ में hathway कंपनी में 72% हिस्सेदारी खरीद ली है । एक तरह से देखा जाए तो hathway reliance jio की ही कंपनी है |
Hathway Cable टीवी और ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने वालों में सबसे टॉप कंपनी में से एक है, जिसके पास 5.7 मिलियन होम पास और 1.11 मिलियन subscriber बेस है।
यह पहली टीवी केबल ऑपरेटर कंपनी है जिसने भारत में अपने ग्राहकों को ब्रॉडबैंड सेवाएं प्रदान करनी चालू करी हैं |
Hathway Cable बिजनस Revenue Break – Up
Hathway Cable अपनी खुद की सहायक कंपनी हैथवे डिजिटल लिमिटेड (एचडीएल) के माध्यम से केबल टेलीविजन सेवाएं प्रदान करती है और इस बिज़नेस से यह 65% रेवेन्यू बनाते हैं।
आप बात कर लेते हैं इसके दूसरे बिज़नेस के बारे में जिससे इनको 35% का रेवेन्यू आता है और उसका नाम है ब्रॉडबैंड बिजनस ।
यह इनका दूसरा बिज़नेस और इनके पास कुल 22 शहरों में 1.11 मिलियन ग्राहक हैं जो इसे भारत के ब्रॉडबैंड बिजनस में एक leading कंपनी का स्थान प्रदान करते हैं |
बिजनस | रिवेन्यू ब्रेकअप |
टीवी केबल बिज़नेस | 65% |
ब्रॉडबैंड बिज़नेस | 35% |
जीटीपीएल, हैथवे केबल्स की सहायक कंपनी है और कंपनी के पास जीटीपीएल में ~37% हिस्सेदारी है । RJio के विज़न फाइबर-टू-द-होम बिजनस का हैथवे एक अभिन्न अंग है, क्यूंकी हैथवे RJio के बिजनस को आगे बढ़ाने में काफी मदद कर सकता है |
चूंकि Hathway और RJio का मुख्य कार्य और विज़न एक ही है तो अगर यह दोनों आपस में साथ मिल कर काम करेंगे तो फायदा इन्ही दोनों का होगा और यह अपने बिजनस को नई ऊंचाइयों तक ले जा सकते हैं |
Hathway Cable & Datacom ने अपने सभी कर्जों को 2022 में चुकाकर अब कर्जमुक्त कंपनी बन गई है | इसलिए hathway share future prediction अच्छा हो सकता है |
- Tv18 Share Price Target 2025 in Hindi
- Tata Chemical Share Price Target 2025
- भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024
- excel realty share price target 2025 in hindi
- GG Engineering Share Price Target
Hathway Cable & Datacom फंडामेंटल ऐनालीसिस
- Market Cap – ₹2,962 Cr.
- Current Price – ₹16.7
- Stock P/E – 41.9
- Book Value – ₹ 23.6
- Face Value – ₹ 2.00
- Debt to equity – 0
- Sales growth 3Years – 1.10 %
- Sales growth 5Years – 3.90 %
- Profit Var 3Yrs -> -1.45 %
- Profit Var 5Y – 21.8 %
- Price to book value – 0.71
Hathway Cable के फंडामेंटल ऐनालीसिस की शुरुआत हम इसका बुक वैल्यू के साथ करेंगे क्यूंकी फंडामेंटल ऐनालीसिस करने का यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण criteria है |
चूँकि यह एक स्मॉलकैप कंपनी है जिसका मार्केट कैप मात्र 3000 करोड़ के आसपास है तो इसके फंडामेंटल्स उतने अच्छे नहीं होंगे जितना कि एक मजबूत कंपनी के होते हैं |
मौजूदा समय में कंपनी का बुक वैल्यू ₹23.6 और जबकि इसका मौजूदा प्राइस ₹16.7 है । अगर मात्र सिर्फ हम इस वैल्यू को देखें तो यह ये संकेत देता है कि कंपनी अभी अंडर वैल्यू है |
और अगर आप इसका चार्ट को देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि हैथवे केबल शेयर प्राइस, अपने बुक वैल्यू के आधे प्राइस के आसपास से ही सपोर्ट ले के ऊपर आना चालू किया है और अपना ट्रेंड बदला है ।
इसके बाद दूसरा चीज़ जो हम इसमें देखेंगे वह है इसका P/E वैल्यू | मौजूदा समय में इसका P/E 41 के आसपास है, जोकि बहुत ज्यादा है और ये अपने 3 साल और 5 साल के एवरेज P/E से भी दोगुना ज्यादा है । इसका P/E तो यह संकेत दे रहा है कि यह अभी ओवर वैल्यू है।
अगर हम इसके कर्जे की बात करें तो वह बिल्कुल भी नहीं है और यह एक कर्जमुक्त कंपनी है, जो कि बहुत ही अच्छी बात है।
ये तो हमने कर ली इसके वैल्यूएशन की बात तो चलिए अब हम इसके ग्रोथ की बात कर लेते हैं और देखते है की इसने पिछले कुछ समय में कैसा ग्रोथ दिखाया है |
कंपनी का ग्रोथ देखने के लिए हम इसके कुछ साल पहले के सेल्स और प्रॉफिट को देखेंगे।
अगर हम इसके पिछले 3 साल और 5 साल का सेल्स ग्रोथ देखें तो वो 1% और लगभग 4% है, जो कि बहुत ही खराब है और इससे यह पता चलता है कि कंपनी पिछले 3 साल में कुछ खास अच्छा नहीं कर पाई है |
पर जब हम इसके प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हैं तो पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ निगेटिव में है परंतु इसके पिछले 5 साल का प्रॉफिट ग्रोथ 21% है। तो चलिए अब हम आने वाले समय के लिए hathway stock prediction करते हैं और अनुमान लगाने की कोशिश करते हैं कि यह कितना ऊपर जा सकता है |
आपने इसका पूरा फंडामेंटल एनालीसिस पढ़ लिया है और अगर अभी भी आप यह सोच रहे हैं कि is hathway share good तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह आने वाले समय के लिए अच्छा शेयर हो सकता है |
Hathway Share Price Target 2023 in Hindi
Fundamentally अगर आप देखें तो इनके अंदर पाज़िटिव पॉइंट कम और नेगेटिव पॉइंट ज्यादा नजर आएगी और इसके पहले भी मैंने बोला है कि यह अभी स्मॉलकैप कंपनी है तो इसमे आपको यह सब दिखेगा ही |
पर जब आप इसके तिमाही नतीजों को देखते हैं तो आप यह पाएंगे कि इनकी सेल्स constant है न ज्यादा कम हुई है न ज्यादा बढ़ी है, हमेशा 450 से 500 करोड़ के बीच ही हुई है पर के चीज इसमे चिंता का विषय है और वो है इसका operating profit, वो कम होता जा रहा है |
अगर बात करें Hathway share price target 2023 के बारे में तो इसका सबसे पहला टारगेट 20 से 23 रुपए के आस पास का होन चाहिए, क्यूंकी इसी जगह पर इसका सप्लाइ ज़ोन भी है |
Year | Hathway share price target 2023 |
2023 | 20 से 23 |
Hathway Share Price Target 2024 in Hindi
Hathway ने हमारे 2023 के शेयर टारगेट तक पहुँच गया है | अगर बात की जाए Hathway share price target 2024 की तो यह 2024 में 30 से 35 के प्राइस को छु सकता है |
वैसे अगर आप इस सवाल – why hathway shares are falling, का जवाब खोज रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह अभी के समय में नहीं गिर रहा है, कुछ समय से यह अपट्रेंड में है | जब इसके शेयर प्राइस गिर रहे थे, उस समय इनके प्रॉफ़िट में गिरावट आई थी और नीगेटिव में थे |
Year | Hathway cable share price target 2024 |
2024 | 35 |
हैथवे शेयर प्राइस टारगेट 2025 | Hathway Share Price Target 2025 in Hindi
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 4100 करोड़ में hathway को खरीदा है और यह रिलायंस द्वारा किया गया दूसरा सबसे बड़ा निवेश है और RJio का पहला acquisition भी है |
Hathway, RJIO के विकास के लिए बहुत महत्व रखता है क्योंकि कंपनी RJio को 6 मिलियन घरों तक पहुँचने में मदद कर सकती है |
Hathway के पास पहले से ही ग्राहकों का बहुत बड़ा नेटवर्क है और RJio अपनी ब्रॉड्बैन्ड सेवाएं प्रदान करने के लिए हेथवे के ग्रहाकों की मदद लेगा जिससे RJio कि मेहनत कम हो जाएगी और यह जल्दी से अपने बिजनस को बढ़ाने में कामयाब हो पाएंगे |
- Grasim share price target 2025
- den networks share price target 2025
- शेयर मार्केट कैसे सीखे pdf
- best trading books for beginners in hindi
मौजूदा समय में हैथवे अपने ब्रॉडबैंड सेवाओं से मात्र 35% का रेवेन्यू बनाता है, जिससे यह भविष्य में बढ़ाने की कोशिश भी करेगा और सिक अभी मात्र 22 शहरों में ही नेटवर्क है, जिसे यह पूरे भारत में फैलाने कि कोशिश भी करेगी |
अगर हम hathway cable share price target 2025 in hindi की बात करें तो यह 2025 तक 48 से 50 के प्राइस हो छू सकता है |
Year | Hathway target price 2025 |
2025 | 60 |
Hathway Share Price Target 2030 in Hindi
अगर आप इनका 2021 मार्च से प्रॉफिट देखेंगे तो वह कम होता जा रहा है, मतलब कि इनका प्रॉफ़िट डाउन ट्रेंड में है और यह 2 साल से प्रॉफ़िट नहीं बना पा रहे हैं |
अगर आप इसका पिछले 12 महीने के सेल्स और प्रॉफ़िट का डाटा देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इनके सेल्स में वृद्धि हुई है जो अभी 1910 करोड़ है जबकि प्रॉफ़िट मात्र 31 करोड़ हुआ है |
- Electrosteel share price target 2025 in hindi
- NFL share price target 2040
- NBCC share price target 2030
- IIFL share price target 2025
- BEL share price target 2040
अगर आप इसका चार्ट देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह अपने सबसे लो लेवल को छूकर फिर से ऊपर उठना चालू कर दिया है और तबसे लगातार ऊपर ही जा रहा है |
अगर हम Hathway share price target 2030 कि बात करें तो यह नया नया हाई तभी बना पाएगा जब यह अपने बिजनस को पूरे भारत में फैलाने में सक्षम होगा |
चूंकि 2030 तक एक अच्छा समय है और हम तब तक इसके बैलन्स शीट को भी लगातार देखते रहेंगे क्यूंकी उसी से हमे इसके ग्रोथ का अंदाजा लग पाएगा |
Year | Hathway cable share price target 2030 |
2030 | 150 |
Hathway Share Price Target 2040 in Hindi
वैसे अगर आप hathway cable news in hindi को खोज रहे हैं तो अभी फिलहाल हेथवे केबल से संबंधित कोई खास न्यूज नहीं आई है जो कि इसके शेयर प्राइस को गिर सके या बढ़ा सके |
अगर कोई न्यूज आनी भी होगी तो वह इसके शेयर प्राइस में पहले ही दिख जाएगी |
Year | Hathway cable share price target 2024 |
2040 | 285 |
Hathway Share में कैसे निवेश करें ?
Hathway share price target 2025 india के बारे में जानने के बाद अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि इसमे कैसे निवेश करना उचित होगा तो आप नीचे दिए गए दोनों ऑप्शन से इसमे निवेश कर सकते हैं |
- SIP
- Lumsum
देखिए यह एक स्मॉलकैप स्टॉक है तो इसमें SIP करना अच्छा विकल्प हो सकता है क्योंकि इसका बिज़नेस मॉडल अच्छा है तो लंबे समय में अगर यह अपने बिजनस को बढ़ाने में सक्षम हो पाता है तो यह अच्छा रिटर्न बना कर दे सकता है |
दूसरा जो SIP से अच्छा तरीका हो सकता है वो है कि इसके सपोर्ट और resistance पर खरीदने बेचने का प्रयास करें, क्यूंकी यह दो एरिया बहुत ही अच्छा होता है ऐसे शेयर को खरीदने और बेचना का |
जैसे अगर आप इसका चार्ट देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि 12 के आस पास इसका सपोर्ट था और वहीं से इसने ऊपर जाना चालू किया |
ऐसे जगह पर आपको bullish reversal candlestick pattern देखने का प्रयास करना चाहिए जैसे कि – हैमर, बुलिश engulfing या बुलिश हरामि इत्यादि |
हैथवे केबल को कब खरीदना चाहिए?
वैसे हैथवे केबल का सबसे बढ़िया लेवल तो 12 था जहाँ पर इसे खरीदा जा सकता था परंतु अभी अगर अब आप इसे खरीदना चाहते हैं तो 20 रुपये के बाद ही खरीदिएगा |
या फिर आप इसे हल्का retracement देने दीजिए और किसी महत्वपूर्ण moving average पर सपोर्ट लेने दीजिए तब भी आप इसे खरीद सकते है क्यूँकी hathway company future अच्छा हो सकता है |
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको hathway cable kya kam karta hai का जवाब दिया है और इसके बिजनस को समझने में आपकि मदद की है | इसके अलावा हमने हेथवे का फंडामेंटल अनैलिसिस भी किया है और इसके अन्डर्वैल्यू होने के सभी कारणों के बारे में बताया है |
इसके बाद हमने hathway stock prediction कर के hathway cable share future के बारे में बताया है और hathway share target 2025 और 2030 को निकाला भी है | आखिर में हमने इस शेयर को कब खरीदना चाहिए उसके बारे में भी बताया हुआ है |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
- Asian tiles share price target
- Niftybees share price target
- LIC portfolio 6 stocks under 100
- Breakout stocks for August
- Trinkerr social trading app that give you 20 lakhs virtual money
FAQ
is it good to buy hathway share?
चूंकि यह एक smallcap केटेगरी का स्टॉक है तो इसमे आपको खतरा तो है ही परंतु इसके बढ़ने के भी उतनी ही संभावना है | अगर हम इसके केबल बिजनस को देखें तो वह धीरे – धीरे इसे बढ़ाने की कोशिश में जुटा है, इसलिए भविष्य के हिसाब से यह शेयर निवेश के लिए अच्छा साबित हो सकता है |
हेथवे केबल का शेयर क्यूँ गिर रहा है ?
अगर आप हेथवे का प्रॉफ़िट और लॉस देखेंगे तो आप यह पाएंगे की इनके सेल्स ठीक थे पर प्रॉफ़िट में लगातार गिरावट आ रही थी, इसलिए हेथवे केबल के शेयर में गिरावट आई थी |
क्या हेथवे कर्ज मुक्त कंपनी है?
हाँ, इन्होंने अपने पूरे कर्ज चुका दिए हैं और अब यह कर्जमुक्त कंपनी हो गई है |
हेथवे केबल का भविष्य क्या है?
रिलायंस ने हेथवे का कुछ स्टैक खरीद लिया है और अगर यह रिलायंस के साथ मिलकर अपने बिजनस को अच्छे से बढ़ाने में सक्षम होती है तो हेथवे केबल भविष्य में बहुत अच्छा कर सकती है |
क्या हेथवे एक अच्छी खरीद है ?
अगर ऊपर दिए गए Hathway share price target आते हैं तो, हेथवे एक अच्छी खरीद साबित हो सकती है |
2 thoughts on “Hathway Share Price Target 2025 PDF in Hindi ( मिलेगा जबरदस्त रिटर्न)”