Den Networks Share Price Target 2025 Analysis

हम आज Den network share target, Den networks share price target 2023, Den networks share price target 2025, Den networks share price target 2025 in hindi के बारे में जानेंगे |

आज के इस लेख में हम Den networks share price target के बारे में बात करेंगे और यह देखने का प्रयास करेंगे कि इसके शेयर प्राइस क्यूँ गिर रहा था | इसके अलावा हम इसका बिजनस अनालीसिस और फंडामेंटल अनालीसिस भी करेंगे | 

तो चलिए सबसे पहले हम इसका बिजनस अनालीसिस करते हैं क्यूंकी शेयर प्राइस तो उसी पर निर्भर करता है और वो कितना ऊपर या नीचे जाएगा यह सब बिजनस का ही खेल है | 

Den networks बिजनस ऐनालीसिस

डेन नेटवर्क लिमिटेड एक मास मीडिया और मनोरंजन कंपनी है जो केबल टीवी, ओवर-द-टॉप (OTT) मनोरंजन और ब्रॉडबैंड सेवाओं प्रदान करती है और इनके माध्यम से अपने ग्राहकों को visuals मनोरंजन देती  है। 

इसने विभिन्न गेनरेस (genres) में अलग – अलग broadcasters से मीडिया कंटेन्ट तैयार की है और भारत के 13 प्रमुख राज्यों और 433 शहरों में अनगिनत परिवारों का मनोरंजन करता है और भारत में सभी केबल खिलाड़ियों के बीच इसका पास ग्राहकों का सबसे बड़ा सब्सक्राइबर बेस है। 

डेन नेटवर्क भारत में सबसे बड़े केबल नेटवर्क distributor में से एक है और इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2019 में इसे खरीद लिया है (मौजूदा समय में रिलायंस की इस कंपनी में 74.9% की हिस्सेदारी है)। एक तरह से देखा जाए तो यह कंपनी रिलायंस की ही है | 

वैसे अगर आप इनके चैनल की बात करें तो इनके चैनल की लिस्ट बहुत ही लंबी है जैसे कि आज तक, सेट मैक्स, लाइफ ओके, कलर्स इत्यादि, यह  सब के सब चैनल्स या प्रदान करता है। 

Den network channels name
Den network channels name

विभिन्न सेवाओं का Revenue ब्रैकप

इनके विभिन्न प्रकार की सेवाएं देता है, जैसा कि प्लेसमेंट करना, सब्सक्रिप्शन लेना, एक्टिवेशन (activate करवाना) और इंटरनेट। इन सभी सेवाओं से सबसे ज्यादा revenue इन्हे सब्सक्रिप्शन वाली सेवाओं से होता है।

सेवाओं के नाम Revenue 
प्लेसमेंट31%
सब्सक्रिप्शन56%
एक्टिवेशन7%
इंटरनेट5%
Table showing revenue breakup of den networks business

वैसे देखा जाए तो कंपनी मुख्य रूप से दो तरह का बिज़नेस करती है, एक केवल बिज़नेस और दूसरा ब्रॉडबैंड का बिज़नेस। 

अगर हम केवल बिज़नेस के रिवेन्यू ब्रेकअप की बात करें तो इन्हें सब्सक्रिप्शन से 56% का रिवन्यू आता है और प्लेसमेंट से 32% का और बाकी अन्य सेवाओं से 12% का रीवन्यू होता है।

 केबल बिज़नेस रेवेन्यू ब्रेकअप

सेवाओं के नाम revenue  कॉन्ट्रिब्यूशन
सबस्क्रिप्शन56%
प्लेसमेंट32%
अन्य12%
Table showing revenue breakup of cable business

रही बात इनके ब्रॉडबैंड बिज़नेस की तो ब्रॉडबैंड बिज़नेस से यह सब्सक्रिप्शन के आधार पर 92% का रिवेन्यू बनाते हैं और अन्य सेवाओं से इन्हे 8% का रेविन्यू होता है | 

Hathway share price target 2025

ब्रॉडबैंड बिज़नेस रेवेन्यू ब्रेक अप

सेवाओं के नाम revenue  कॉन्ट्रिब्यूशन
सबस्क्रिप्शन92%
अन्य8%
Table showing revenue breakup of broadband business

Den networks फंडामेंटल ऐनालीसिस

  • Market Cap – ₹ 2,088 Cr.
  • Current Price – ₹ 43.8
  • Stock P/E – 7.87
  • Book Value – ₹ 67.2
  • ROCE – 3.02 %
  • ROE – 6.01 %
  • Debt to equity – 0.01
  • Industry PE – 52.1
  • Sales growth 3Years -> -4.34 %
  • Sales growth 5Years -> -2.53 %
  • Profit Var 3Yrs – 63.0 %
  • Profit Var 5Yrs – 59.9 %
  • Price to book value – 0.66

इसका मार्केट कैप लगभग 2000 करोड़ रुपए है, जिससे कि यह साफ पता चलता है कि यह एक स्मॉलकैप कंपनी का शहर है। सबसे पहले हम इसके वैल्यूएशन कि एनालिसिस कर लेते हैं फिर उसके बाद हम इसके ग्रोथ के बारे में जानेंगे | 

इसके वैल्यूऐशन की ऐनालीसिस करने के लिए हम 2 से तीन चीजों को देखेंगे जैसे कि – इसका बुक वैल्यू, इसका और इसके इंडस्ट्री P/E की तुलना | 

सबसे पहले हम इसका बुक वैल्यू देखेंगे और इसके बुक वैल्यू को इसके प्राइस से तुलना करेंगे | इसका बुक वैल्यू मौजूदा समय में ₹67 है जबकि इसका मौजूदा प्राइस 43.8 है | यह अपने बुक वैल्यू से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है और इशारा देता है की यहाँ अभी अंडर वैल्यू है।

जब हम इस स्टॉक्स का P/E देखते हैं तो यह लगभग 8 के पास है परंतु जब हम इसका इंडस्ट्री P/E देखते हैं वह 52 है, जो ये साफ संकेत देता है कि यह स्टॉक अपने इंडस्ट्री की तुलना में काफी सस्ता है और अंडरवैल्यू है । 

fundamental analysis कैसे करें in hindi

चूँकि यहाँ एक स्मॉल कैप स्टॉक है तो इन सब शेयर का Roe और Roce उतना कुछ खास नहीं होता है | इससे हमे शेयर के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं चल पाएगा | 

चलिए अब हम इसके ग्रोथ की एनालिसिस करते हैं। इसमे  हम इसके पिछले तीन और 5 साल का एवरेज सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ को देखेंगे।

पिछले तीन और 5 साल का सेल्स ग्रोथ दो बहुत  बहुत ही खराब है और निगेटिव में है, पर वहीं दूसरी तरह जब हम इसका प्रॉफ़िट ग्रोथ दखते हैं तो 60% के पास है, जोकि समझ से पड़े है | 

ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूंकी जब इन्हे  पिछले तीन और 5 साल में कोई सेल्स नहीं हुआ तो इनका प्रॉफिट इतना ज्यादा कहाँ से हो गया है, जो कुछ गड़बड़ होने का संकेत देता है | 

अब आते हैं हम इसके प्रमोटर होल्डिंग पर, क्योंकि रिलायंस ने इसे खरीद लिया है तो रिलायंस ही इस कंपनी का मालिक है और प्रमोटर में सबसे ज्यादा होल्डिंग इसी की है लगभग 74.91%, जोकि एक अच्छी प्रमोटर होल्डिंग्स मानी जाती है | 

Den networks share price target 2025
Den networks share price target 2025

Den networks share price target 2023

वैसे अगर हम इसकी पिछले 4 या 5 तिमाही के नतीजों को देखें तो हम यह पाएंगे कि इनके सेल्स के नंबर लगभग बराबर है और आस पास हैं पर दिसम्बर 2021 के पहले इन्हे हल्का ज्यादा सेल्स हो रहे थे, जो अभी थोड़ा कम हुए हैं | 

मार्च 2023 तिमाही के नतीजों  में इन्हें अच्छा प्रॉफिट तो हुआ था, पर वह जुलाई में आकर कम हो चुका है और अपने पुराने स्तर पर आ गया है | 

इसमे एक चीज नेगेटिव है और वो है इसका लगातार कम होता operating profit | इसका ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट लगातार कम होता जा रहा है पर इसमे एक अच्छा पॉइंट यह है कि इनका depreciation भी कम हो रहा है |

अगर बात की जाए Den networks share price target 2023 कि तो यह 60 से 65 प्राइस को छू सकता है | 

Year Den networks target price
2023 50
Table showing Den share price target for 2023

Den networks share price target 2024

वहीं दूसरी तरह जब हम साल दर साल का प्रॉफ़िट और लॉस स्टैट्मन्ट देखते हैं तो वहाँ पर भी हमे यही चीज देखने को मिलती है परंतु इसमे एक प्लस पॉइंट यह है कि इनका साल दर साल का प्रॉफ़िट लगातार बढ़ रहा है, जो एक अच्छा संकेत है |

पिछले चार साल से इनके प्रॉफ़िट में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है | 

YearDen networks share price target 2024
202480

Den networks share price target 2025

कंपनी ने वर्तमान में भारत के 41 शहरों/कस्बों में फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सेवाओं को सक्षम किया है और 31 मार्च, 2022 तक 890 हजार घरों तक पहुँचा है | 

इसने अपनी ब्रॉडबैंड सेवाओं के लिए DOCSIS 3.0 तकनीक में निवेश किया है, जिससे यह 100 एमबीपीएस तक की स्पीड प्रदान कर सके | 

Moving average trading strategy

अगर यह इसी तरह नए नए तकनीक में निवेश करता रहेगा तो जल्द ही यह अपने बिजनस को नए मुकाम तक ले जा सकता है और सायद क्या पता यह और ज्यादा प्राफिटबल हो जाए | 

अगर इसका 2025 के प्राइस की बात करें तो, Den networks share price target 2025 लगभग 100 के आस पास हो सकता है | 

Year Den network share price target 2025 
2025 100 
Table showing den share price target 2025
Den networks share price chart
Den networks share price chart

Den networks share price target 2030

इसने अपना OTT भी लॉन्च किया है जिसका नाम डेन टीवी प्लस है | EN TV+ डेन नेटवर्क्स का ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है जो 130 टीवी चैनलों, 2500+ फिल्मों और लोकप्रिय शो/धारावाहिक, भक्ति कंटेन्ट, जीवन शैली कंटेन्ट और बहुत कुछ सहित रिकॉर्ड किए गए वीडियो की लाइव स्ट्रीमिंग प्रदान करता है।

इन्हे पता है कि आने वाले समय में OTT का ज्यादा बोल बाला रहेगा तो यह अभी से ही इसमे अपना कदम जमाने की कोशिश कर रहे हैं |  

यह भविष्य के लिए अभी से ही तैयारी कर रहे हैं क्यूंकी इन्हे पता है जैसे ही OTT प्रचलित होगा और ये उसके तैयार रहेंगे और ज्यादा से ज्यादा ग्राहक जुटाने की कोशिश करेंगे | 

जितना ज्यादा इनके पास ग्राहक होंगे यह उतना ज्यादा रेविन्यू बना पाएंगे और इन्हे उतना ज्यादा ही प्रॉफ़िट भी होगा, क्यूंकी subscription वाला बिजनस एक recurring बिजनस model है जो इन्हे लगातार मुनाफा कर के देता रहेगा | 

हम Den networks share price target 2030 की बात करें तो वो 200 से 250 के आकड़े को छू सकता है | 

Year Den networks share price target 2030 
2030 200 
2030 250 
Table showing Den networks share price target for 2030

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Den Networks Share Price Target 2025 Analysis”

Leave a Comment