Top 50 Shares for Long Term Investment in India

Top 50 best shares in india hindi : नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट के लिए टॉप 50 शेयर (top 50 shares for long term investment) के बारे में जानेंगे और साथ में यह भी देखेंगे कि कैसे हम इन स्टॉक में निवेश कर के अच्छा खासा रिटर्न बना सकते हैं | 

अगर आप स्टॉक मार्केट से पैसे बनाना चाहते हैं तो आपको लंबी अवधि के लिए ही निवेश करना चाहिए क्यूंकी कम समय में तो स्टॉक ऊपर नीचे करता है परंतु लंबे समय में वह हमेशा ऊपर ही जाता है, अगर बिजनस अच्छा है |

वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि long term investment कितने सालों को मद्देनजर रखते हुए कहा गया है तो मैं आपको बताना चाहूँगा | 

कम से कम अगर आप 5 से 7 साल के लिए निवेश करते हैं तो उसे हम long term investment कि सूची में रख सकते हैं तो अगर आप लम्बी अवधि के लिए बेहतरीन शेयर खोज रहे हैं तो आप नीचे दिए गए सूची को देख सकते हैं |

Long term investment के लिए स्टॉक कैसे ढूढ़ें?

अगर आप लंबे समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपको उन्ही स्टॉक्स में निवेश करना चाहिए जो पहले से ही मार्केट में अपना नाम बना चुकी है और बहुत समय से अच्छा कर रहे है, जैसे कि tcs, Asian Paint, HUL इत्यादि | 

long term ke liye best share in hindi को खोजने के लिए आपको नीचे दिए गई बातों का ध्यान रखना है – 

  • ऐसे स्टॉक को खोजे जिनका मार्केट कैप कम से कम 5000 करोड़ से ज्यादा हो | कुल मिलाकर आपको ऐसी कंपनी खोजनी है जो large cap और bluechip कंपनी हो | 
  • ऐसी कंपनी जो बहुत समय से अपना बिजनस कर रही हों और अपने सेक्टर में लीडर हों | 
  • उनका debt/equity 15% या उससे कम होना चाहिए |
  • जो कंपनी आप लॉंग टर्म के लिए खोजे हैं उसका brand value होन चाहिए, मतलब कि उस कंपनी का नाम बहुत पहले से स्थापित होन चाहिए जैसे – टाटा, बिरला और रिलायंस | 
  •  सरकारी कंपनी नहीं होनी चाहिए | 
  • उस कंपनी के प्रोडक्टस या सामान की डिमांड भविष्य में भी होनी चाहिए | 
  • कंपनी का roce > 15% से 20% होन चाहिए | 

मैं आपको कुछ ऐसी कंपनी के नाम बात देता हूँ जिससे आपको उन्हे खोजने में परिशानी न हो | उन कंपनी के नाम हैं – ITC, TCS, HUL, Asian Paints, Britannia, Nestle, Hdfc bank, PGHH इत्यादि |

top 50 shares for long term investment
Thumbnail for top 50 shares for long term investment

Pharma Shares below 50 rupees

Top 50 stocks for long term investment को कैसे ढूढ़ें ?

  • जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया, उन कंपनी को खोजिए जिनका ब्रांड बन चुका है | 
  • कोशिश करिए ऐसे स्टॉक्स को ढूड़ने के लिए जो large कैप के अंतर्गत आते हों | 
  • आपको कोई भी screener वेबसाईट का इस्तेमाल कर debt/equity 15% से कम वाले खोज लेने हैं | 
  • इसमे अगर आप ROCE का parameter लगा देंगे तो आपके पास 10 से 15 स्टॉक्स मिल जाएंगे | 

स्टॉक मार्केट में लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट क्यूँ करनी चाहिए?

वैसे लॉंग टर्म इनवेस्टमेंट के बहुत सारे फायदे हैं, जिन्हे आपको में यहाँ पर सूची में बताना चाहूँगा | 

  • सबसे पहला और सबसे अच्छा फएड तो यह यही कि long term में आपको compounding  का फायदा मिलता है | compounding को आथवाँ अजूबा भी कहा जाता है | समय के साथ इसमे आपके पैसे कि ग्रोथ बहुत तेजी से होती है | 
  • जब तक आप compounding का समझेंगे नहीं तब तक आपको इसके कारनामे का अंदाजा नहीं लगा पाएंगे | 
  • अगर आपने अच्छी कंपनी में निवेश किया है तो compounding के साथ – साथ, इसमे आपके पैसे भी सुरक्षित रहते हैं | 
  • अगर मार्केट नीचे भी आता है तो आपके अच्छे स्टॉक्स ज्यादा नहीं गिरेंगे और आपके portfolio को बचाकर रखेंगे |

JK Paper share price target 2025

Top 50 shares for long term investment list 

नीचे दिए गए टेबल में आपको अभी के समय के top 50 stocks दिए गए हैं, जिसमे कि आप long term के लिए निवेश कर सकते हैं | यह सभी के सभी शेयर top 50 stocks for long term investment के लिए अच्छे हैं |

1. TCS
2HDFCBANK
3INFY
4HINDUNILVR
5BHARTIARTL
6HCL TECH
7WIPRO
8TATA STEEL
9ITC
10ADANIGREEN
11DMART
12BAJAJFINSV
13TITAN
14Grasim Industries
15ULTRACEMCO
16Sun Tv network
17JSWSTEEL
18BANK BARODA
19Tv 18 Broadcast
20DIVISLAB
21SBILIFE
22HDFCLIFE
23LTI
24BAJAJ_AUTO
25DABUR
26TRIVENI
27SRF
28HAVELLS
29ICICIPRULI
30BERGEPAINT
31MARICO
32MINDTREE
33ICICIGI
34IRCTC
35CHOLAFIN
36BAJAJHLDNG
37NAUKRI
38BANKBARODA
39GLAND
40MUTHOOTFIN
41PGHH
42LTTS
43AWL
44BEL
45HAL
46ABB
47BALKRISIN
48VBL
49ASTRAL
50ACC
List of top 50 stocks for long term investment

अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो आपको इन सभी स्टॉक्स का एक बार खुद से अनालीसिस कर लेना चाहिए तब जाकर इनमे निवेश करना चाहिए | ये सभी के सभी शेयर long term investment in share market in hindi के बहुत ही अच्छे विकल्प हैं |

वैसे अगर आप best share under 50 for long term के लिए खोज रहे हैं तो आपको हमारा 50 से कम कीमत वाले शेयर वाले लेख को पढ़ना चाहिए |

Best Indian Stocks for next 10 Years

Company name CMP
Tata Consumer Products 833 
SBI Life Insurance Company Ltd1294 
Max Healthcare Institute Ltd609 
LIC622 
ICICI Prudential Life Insurance Corporation 573 
HDFC Life Insurance Company658 
GAIL (India) Ltd110 
DLF Ltd502 
Ambuja Cements Ltd417 
Exide Industries Ltd247.90 
Table showing stock names for next 10 years of investment

List of Best Shares for long term investment

नीचे दिए गए टेबल में जो स्टॉक्स के नाम हैं, यह सभी के सभी स्टॉक्स लॉंग टर्म के नजरिए से बहुत अच्छे हैं और इसमे निवेश से आपको अच्छे रिटर्न मिल सकते हैं | 

Bharti Airtel 
Hindustan Unilever Limited
Havells 
Asian Paints 
Marksans Pharma 
ITC
Dmart 
tcs 
Britannia 
Reliance 
Table showing stocks for long term investment

How to find stocks for long term?

जब भी आप लॉंग टर्म के लिए शेयर खोज रहे हैं तो आपको नीचे दिए हुए कुछ बातों का जरूर ध्यान देना है | अगर आप स्टॉक चुनने में इन बातों का ध्यान देते हैं तो आपको लॉंग टर्म के लिए अच्छे शेयर मिल सकते हैं |

  • शेयर का फंडामेंटल ऐनालीसीसी करें |
  • उसके बिजनस को समझे और सवाल पूछे कि इनका बिजनस भारत की ग्रोथ में क्या रोल प्ले कर सकता है |
  • उनके प्रमोटर की शेयर होल्डिंग को जरूर से जरूर देखें एवं शेयर होल्डिंग के साथ शेयर की pledging भी चेक करें |
  • कंपनी के total assets की संख्या उनके total liability से दो गुनाी होनी चाहिए |
  • उनके साल दर साल के सेल्स और प्रॉफ़िट में बढ़ोतरी होनी चाहिए

निष्कर्ष (Conclusion)

आपने इस लेख में यह तो जान लिया कि top 50 stock for long term investment के लिए स्टॉक्स को कैसे खोजना है | साथ में यह भी देखा है अभी के समय में ऐसे कौन से स्टॉक्स हैं जिनमे कि आप लंबी अवधि के लिए निवेश कर सकते हैं |

अगर आप स्टॉक मार्केट से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको यहाँ पर पैसे बढ़ाने के लिए निवेश नहीं करना है आपको अपने पैसे बचाने के लिए निवेश करना है | जब तक आप पैसे बचाएंगे नहीं तब तक पैसे कमा भी नि पाएंगे |

निवेश करने के पहले आपके दिमाग में यह रहना चाहिए कि यह पैसे डूबने नहीं चाहिए तब आप सोच समझ के अनालीसिस करेंगे और स्टॉक्स में निवेश करेंगे |

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

Which stock is best to buy for long term?

ITC, TCS, Asian Paints, HDFC, HUL इत्यादि

long term investment के लिए स्टॉक्स चुनने के लिए किन बातों का ध्यान रखें ?

सबसे पहला तो कंपनी जानी मानी हो, जिसकी ब्रांड वैल्यू हो और जो बहुत समय से भारत में बिजनस कर रही हो | दूसरा कंपनी के ऊपर कर्जा न हो और हो भी तो बहुत कम हो |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

4 thoughts on “Top 50 Shares for Long Term Investment in India”

Leave a Comment