शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है? (Share Market Income Tax in Hindi) 2024

आज के इस लेख में हम जानेंगे कि शेयर बेचने पर कितना टैक्स लगता है (share market income tax in hindi), कितने तक के मुनाफे पर आपको टैक्स नहीं देना पड़ता, शेयर खरीदने और बेचने पर क्या क्या charges लगाए जाते हैं, शेयर मुनाफे पर कितने तरह के टैक्स होते हैं इत्यादि | 

अगर आप भी share market income tax in hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को ध्यान से पढ़िएगा | यह लेख ज्यादा बड़ा नहीं होगा | 

शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

जब भी आप शेयर खरीदते और बेचते हैं तो आपने कभी देखा भी नहीं होगा कि शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

बहुत सारे ऐसे charges भी होते हैं और आप पर लगाए भी जाते हैं जब आप किसी शेयर को खरीदते और बेचते हैं | अगर आपने कभी गौर किया हो तो जब आप किसी शेयर को खरीदते या बेचते हैं तो आपके मेल पर contract note आता है | 

contract note में वह सब charges के बारे में लिखा रहता है जो आप जाने – अनजाने में शेयर खरीदते और बेचते समय देते हैं जैसे कि – STT (Security Transaction tax), 18% का IGST, Stamp duty, Exchange Transaction charges, brokerage charges इत्यादि | मुख्य रूप से आपको यही सब charges देने पड़ते हैं | 

अगर आप शेयर खरीद बेच रहे हैं तो आपको उसमे कम charges देने पड़ते हैं परंतु अगर आप intraday और options ट्रेडिंग करते हैं, उसमे आपको ज्यादा charges देने पड़ते हैं |

शेयर बेचने पर कितना टैक्स लगता है | share market income tax in hindi

अगर आपको शेयर बेचने पर मुनाफा होता है तो आपको उस मुनाफे पर दो तरीके के टैक्स देने पड़ते हैं जोकि निर्भर करता है आपने कितने समय बाद शेयर को बेचा है |

  • Short Term capital Gain Tax (STCG)
  • Long Term Capital Gain Tax (LTCG) 

शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स आपको तब देना होता है जब आपने किसी शेयर को 1 साल से पहले बेचा हो और लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स आपको तब देना होता है जब आपने किसी शेयर को 1 साल बाद बेचा हो ।

अगर शॉर्ट टर्म में आपको किसी शेयर को बेचने पर मुनाफा हो रहा है तो आपको उस मुनाफे पर 15.60% का टैक्स देना पड़ता है परंतु अगर आपको लॉंग टर्म में ये मुनाफा हो रहा है तो आपको इसपर 10.40% का टैक्स देना पड़ेगा | 

Short Term capital Gain Tax (STCG)15.60% (15% टैक्स + 4% CESS)
Long Term Capital Gain Tax (LTCG) 10.40% (10% टैक्स + 4% CESS)
Table showing share bechne par kitna tax lagta hai

लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में आपको एक फायदा यह है कि आपको लॉन्ग टर्म टैक्स तभी देना है जब आपको 1,00,000 से ज्यादा का मुनाफा हुआ हो। अगर आप का मुनाफा 1,00,000 से कम है तो लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स में आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता।

share market income tax in hindi
शेयर बेचने पर कितना टैक्स लगता है

Share market income tax in hindi

जैसा कि आपको पता है share market income tax in hindi के अंदर दो तरीके के टैक्स देने होते हैं एक लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स और दूसरा शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स। इन दोनों टैक्स को समझने के लिए चलिए एक उदाहरण देख लेते हैं।

Long term capital gain tax example 

जैसा कि मैंने आपको पहले बताया अगर आपने किसी शेयर को 1 साल के बाद बेचा है और उसपर आपको 1 लाख से ज्यादा का मुनाफा हो रहा है तो आपको उस मुनाफे पर 10.40% का टैक्स देना पड़ेगा | 

मान लीजिए आपने 5 लाख रुपये के शेयर खरीदे थे और एक साल के बाद आपको उसपर 1 लाख 50 हजार का मुनाफा हो रहा तो आपको 50 हजार पर 10.40% का टैक्स देना पड़ेगा नाकी 1,50,000 पर |  

10.40% * 50,000 = 5200 रुपये का LTCG    टैक्स देना पड़ेगा | 

अगर यही आपको 90 हजार का मुनाफा होता एक साल के बाद तो इस पर आपको किसी भी प्रकार का टैक्स नहीं देना पड़ता है | 

Short Term Capital gain tax example 

ऊपर वाले उदाहरण से ही समझते हैं कि अगर आपको 1,50,000 का मुनाफा होता है तो आपको 15.60% के हिसाब से कितना टैक्स देना पड़ेगा | 

पहली बात तो आपको 1,50,000 पर पूरा टैक्स देना पड़ेगा क्यूंकी आपने इसे 1 साल के पहले बेचा है | 

15.60% * 1,50,000 = 23,400 रुपये STCG

कैपिटल गेन मुनाफा टैक्स 
(STCG)किसी भी मुनाफे पर 15.60%
(LTCG) 1 लाख से ऊपर पर 10.40%
Table showing share market me income tax in hindi

Intraday, Futures and Options पर कितना टैक्स लगता है 

अगर आप इंट्राडे फ्यूचर और ऑप्शन करते हैं और आपको मुनाफा होता है तो इसे बिजनस income माना जाता है और इस पर आपको बिजनस income के हिसाब से टैक्स देना पड़ता है | 

एक अच्छी बात इसमे यह है कि अगर आपको किसी भी प्रकार का घाटा होता है तो उसे आप लॉस दिखा सकते हैं और अपना टैक्स भी बचा सकते हैं | 

Share market income tax in hindi (निष्कर्ष)

आपने आज जाना कि शेयर मार्केट से हुई कमाई पर आपको कितना टैक्स देना पड़ता है और इसके अलावा आप यह भी समझ गए कि शेयर को खरीदने – बेचने पर आपको क्या – क्या charges देने पड़ते हैं | आशा करता हूँ आपको यह लेख अच्छा लगा होगा |

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

Share market income tax in hindi FAQ

एक शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?

जब भी आप कोई शेयर बेचते हैं भले ही वो 1 शेयर हो या 100 शेयर हो उस पर आपको कुछ brokerage charges लगते हैं और इसके अलावा Security Transaction tax), 18% का IGST, Stamp duty, Exchange Transaction charges इत्यादि charges भी लगते हैं |

शेयर बेचने पर कितना तरह के टैक्स लगते है?

शेयर बेचें पर आपको दो तरह के टैक्स देने पड़ते हैं – पहला शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स और दूसरा लॉंग टर्म कैपिटल गेन टैक्स |

शेयर मार्केट मुनाफे पर कितना टैक्स देना पड़ता है ?

शेयर मार्केट मुनाफे पर आपको 10.40% का LTCG और 15.60% का STCG टैक्स देना पड़ता है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment