वैसे तो सिंगल कैंडलेस्टिक पेटर्न में बहुत सारे पैटर्न है परंतु उनमें मारुबोज़ू पैटर्न (Marubozu Candlestick Pattern In Hindi) का विशेष स्थान है |
मैंने अपने अनुभव में यह पाया है कि closing Marubozu Candlestick Pattern को आप ट्रेडिंग के साथ-साथ इन्वेस्टमेंट में भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
परंतु बात आती है कि मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल हमें कैसे करना है ?
तो उसकी चिंता आप नहीं करिए उसके बारे में हम आपको इस लेख में अच्छे से बताएंगे कि आप कैसे Marubozu Candlestick Pattern In Hindi को ट्रेडिंग और इनवेस्टमेंट में कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
इसके अलावा हम आपको Marubozu Candlestick Pattern indicator के बारे में भी बताएंगे जिसकी मदद से आप इसे पहचान सकते हैं |
Marubozu Candle किसे कहते है ?
ऐसी कैंडल जिसकी बॉडी बड़ी होती है और जिसमे बिल्कुल न के बराबर या छोटी सी wick होती है, उस कैंडल को हम Marubozu Candle Pattern कहते हैं |
Marubozu Candlestick Pattern कितने प्रकार के होते हैं ?
अगर हम Marubozu Candle types को देखे तो यह दो प्रकार के होते हैं –
- Bullish Marubozu Candlestick Pattern या White Marubozu Candlestick Pattern in hindi
- Bearish Marubozu Candlestick Pattern या Black Marubozu Candlestick Pattern in hindi
Bullish Marubozu Candlestick Pattern In Hindi / White Marubozu Candlestick Pattern in Hindi
ऐसी कैंडल जिसका ओपनिंग प्राइस और लो लगभग बराबर हो और क्लोज़िंग प्राइस और हाई लगभग बराबर हो एवं कैंडल की बॉडी अन्य कैंडल की अपेक्षा बड़ी हो, वैसी कैंडल को हम Bullish Marubozu Candlestick Pattern या White Marubozu Candlestick Pattern In Hindi कहते हैं |
Bearish Marubozu Candlestick Pattern In Hindi / Black Marubozu in Hindi
ऐसी कैंडल जिसका ओपनिंग प्राइस और हाई बराबर हो और क्लोज़िंग प्राइस और लो बराबर हो एवं कैंडल लाल रंग की बड़ी कैंडल बनी हो तो उस कैंडल को हम Bearish Marubozu Candlestick Pattern या Black Marubozu Candlestick Pattern In Hindi कहते हैं |
Marubozu Candlestick Pattern meaning In Hindi
यह कैंडल जिस भी समय – सीमा में बनती है और जिस भी रंग की बनती है यह उस दिन में होने वाले खरीद – बिक्री के मजबूत पक्ष को दर्शाती है |
चलिए इसे हम उदाहरण से समझते हैं – अगर कैंडल हरे रंग की बनती है और दिन भर में लगातार ऊपर की तरफ जाकर बंद होती है और शैडो बिल्कुल न के बराबर होती है तो हम यह कह सकते हैं कि उस दिन बुल्स पक्ष मजबूत था |
ठीक इसी तरह हम बेयर्स पक्ष वालों के लिए भी बोल सकते हैं बस उसमे हमे यह ध्यान रखना है कि बेयर पक्ष बिकवाली को दर्शाते हैं तो उस दिन की कैंडल लाल रंग की बननी चाहिए |
Marubozu Candlestick Pattern कैसा पैटर्न है ?
आपको बहुत जगह यह पढ़ने को मिल जाएगा कि यह एक रीवर्सल पैटर्न है परंतु ऐसा बिल्कुल भी नहीं है |
चूंकि यह एक सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न है और सिंगल कैंडलस्टिक रीवर्सल पैटर्न में इससे बहुत अच्छे – अच्छे रीवर्सल पैटर्न है जो इससे कई ज्यादा बार इस्तेमाल होते हैं और दिखते हैं |
इसलिए रीवर्सल पैटर्न के लिए यह इतना कारगर पैटर्न नहीं है जितना कि हैमर पैटर्न, shooting स्टार पैटर्न, inverted हैमर पैटर्न और hanging man pattern है |
रीवर्सल पैटर्न में आपको यही सब पैटर्न ज्यादा देखने को मिलता है और यह सब पैटर्न की success rate भी ज्यादा होती है |
अगर यह पैटर्न ट्रेंड की दिशा में बनता है तो ज्यादा सही होता है | अगर हम मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को ट्रेंड की मजबूती के लिए इस्तेमाल करते हैं तो वह ज्यादा अच्छा काम करता है |
इसके अलावा हम Marubozu Pattern को ब्रेकआउट के confirmation के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं | वैसे इस कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल ब्रेकआउट में ज्यादा होता है |
जब भी कोई शेयर डाउन ट्रेंड में होता है तो आपको सिर्फ मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न देखने को नहीं मिलेगा |
अगर मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न बन भी रहा है तो यह पैटर्न अकेले नहीं बनेगा | ज्यादा संभावनाएं हैं कि यह मॉर्निंग स्टार पैटर्न के साथ बनेगा या फिर engulfing pattern के साथ |
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न | Bullish Marubozu Candlestick Pattern In Hindi PDF
आप नीचे दिए गए लिंक से Marubozu Candlestick Pattern PDF को डाउनलोड कर सकते हैं |
इस वाले खंड में हम बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करेंगे जैसे कि –
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को कहाँ पर इस्तेमाल करना है
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे इस्तेमाल करना है
- बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे पहचानना है
बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न (Bullish Marubozu Candlestick Pattern) को कैसे पहचाने ?
Bullish Marubozu Pattern या white Marubozu Candlestick Pattern को पहचानना बहुत ही सरल है बस आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है –
- Bulllish Marubozu Candlestick Pattern में कैंडल का रंग हरे रंग का होता है
- हरे कैंडल का साइज अन्य कैंडल की अपेक्षा काफी बड़ा होता है
- इसमे शैडो बिल्कुल न के बराबर होता है
आपको Bullish Marubozu Candlestick Pattern In Hindi 2 से 3 तरह का देखने को मिल जाएगा |
आम तौर पर देखा जाए तो यह दो प्रकार के ही देखने को मिलते हैं –
- एक जिसमे नीचे की तरफ कोई शैडो नहीं रहता है परंतु ऊपर में हल्का शैडो रहता है |
- एक बड़ी बॉडी वाली कैंडल जिसमे ऊपर और नीचे की तरफ बिल्कुल हल्का सा शैडो रहता है |
इन दोनों मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न की तस्वीर मैं आपको नीचे दे दूंगा, जिसकी मदद से आप इसे आसानी से पहचान सकते हैं |
अगर आप इस चार्ट को गौर से देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि दोनों ही जगह पर जो white Marubozu Candlestick Pattern बनी है वह ब्रेकआउट के जैसे आई है |
Bullish Marubozu Candlestick Pattern को कहाँ पर इस्तेमाल करें ?
अगर आप मेरी बात माने तो इसे आप ब्रेकआउट के समय इस्तेमाल करें क्योंकि ब्रेक आउट के समय यह बहुत ही अच्छे से काम करता है क्योंकि मैं भी इसे ब्रेक आउट के समय पर ही इस्तेमाल करता हूं |
अब बात आती है कि हमें मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न से कैसे ट्रेड करना चाहिए (how to trade Marubozu Candlestick Pattern In Hindi)
Bullish Marubozu Candlestick Pattern से ट्रेड कैसे करें ?
Bullish Marubozu Candlestick Pattern entry
अगर आप बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको यह देखना पड़ेगा कि यह कहाँ पर बनता है, तब जाकर आप यह निर्णय ले सकते हैं कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है |
अगर आप इसे रीवर्सल पैटर्न में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इसका हाई ब्रेक होने पर अपनी एंट्री बनानी पड़ेगी |
अगर आप इसे ब्रेकआउट में इस्तेमाल करना चाहते हैं तो उसके लिए आप retracement या retest का इंतज़ार कर सकते हैं |
इसके अलावा अगर आपका रिस्क – रिवार्ड सही बैठता है तो आप हाई ब्रेक होने पर अपनी एंट्री बना सकते हैं |
Bullish Marubozu Candlestick Pattern Stop – loss
Bullish Marubozu Candle इतनी बड़ी होती है कि अगर आप मारुबोज़ू कैंडल के लो का स्टॉप – लॉस लगाते हैं तो इसमे आपका स्टॉप – लॉस बहुत अधिक हो सकता है, इसलिए आपको इसे सावधानी से ट्रेड करना चाहिए |
Bullish Marubozu Candlestick Pattern टारगेट
अगर आप 1:1 का टारगेट चाहते हैं तो आप अपनी एंट्री और स्टॉप – लॉस के अंतर को निकाल कर अपनी एंट्री के ऊपर जोड़ दीजिए वही आपका टारगेट होगा |
मान लीजिए एक मारुबोज़ू कैंडल है जिसका हाई ₹120 है और लो ₹110 तो ऐसे में आपका टारगेट क्या होगा ?
अगर आप अपनी एंट्री 120 के ऊपर बनाते हैं तो आपका टारगेट 130 रुपए होगा |
टारगेट = एंट्री + (120 – 110 ) => 120 + 10 => 130
इस खंड में हमने बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में तो जान लिया अब हम बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में विस्तार से जानते हैं |
Bearish या Black Marubozu Candlestick Pattern In Hindi
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को कैसे पहचाने ?
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानना भी सरल है बस जिन तरीकों से आप बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न को पहचानते थे ठीक उसका उल्टा कर दीजिए |
- कैंडल का रंग लाल होता है
- अन्य कैंडल की अपेक्षा कैंडल की बॉडी काफी बड़ी होती है
Black Marubozu Candlestick Pattern आपको 2 तरीके का देखने को मिलेगा –
- एक जिसमे नीचे की तरफ शैडो होती है
- दूसरी जिसमे ऊपर और नीचे दोनों तरफ बहुत हल्की शैडो होती है |
इसके अलावा आपको बहुत कम जगह ही सही पर परफेक्ट कैंडल भी देखने को मिल सकती है जिसमे बिल्कुल भी शैडो नहीं होती परंतु यह बहुत ही कम बार देखने को मिलती है |
Bearish Marubozu Candlestick Pattern को आप रीवर्सल पैटर्न के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं पर उसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ेगा |
- सबसे पहली बात जो आपको ध्यान रखना है वो यह है कि यह अपट्रेंड के बाद बननी चाहिए |
- कम से कम 6 से 7 कैंडल का अप ट्रेंड होना चाहिए |
- अगर मारुबोज़ू कैंडल के पहले बुलिश कैंडल बनी है तो उसकी बॉडी मारुबोज़ू से कम होनी चाहिए, क्यूँकी कैंडल की size मजबूती के बारे में बताती है |
- अगर आप तीसरे पॉइंट को पढे तो आपको यह भी लग सकता है कि मारुबोज़ू पैटर्न की जगह वह engulfing pattern हो |
Bearish Marubozu Candlestick Pattern से ट्रेडिंग कैसे करें ?
अगर आप बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग करना चाहते हैं आप यह पढ़ने से पहले बुलिश मारुबोज़ू पैटर्न से ट्रेड कैसे करें उसे पढ़िए |
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न एंट्री
एंट्री आप इसमे दो तरीके से बना सकते हैं जोकी निर्भर करता है कि आप इसे ब्रेक डाउन पर ट्रेड कर रहे है या फिर इसे रिवर्सल पैटर्न के तरीके ट्रेड कर रहे है |
अगर आपको यह पैटर्न बनते हुए दिखता है और उसके बाद अगर कोई दूसरा लाल रंग का कैंडल बनता है जो इसके हाई को ब्रेक नहीं करता है और लोग को ब्रेक करता है तो वह आपके लिए एक कंफर्मेशन कैंडल होता है |
आप चाहे तो कंफर्मेशन कैंडल के ब्रेक होने पर अपनी एंट्री बना सकते हैं या फिर मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न का लो ब्रेक होने पर अपनी एंट्री बना सकते हैं |
इसके अलावा अगर आप इस पैटर्न को ब्रेकडाउन पर ट्रेड कर रहे हैं तो उसके लिए आपको retest का इंतजार करना चाहिए उसके बाद फिर अपनी एंट्री बनानी चाहिए |
वहीं दूसरी तरफ अगर आपका रिस्क रिवॉर्ड सही बैठता है तो आप ब्रेकडाउन होने पर ही इसमें अपनी एंट्री बना सकते हैं या फिर ब्रेकडाउन होने के बाद कैंडल कर लो ब्रेक होने पर अपनी एंट्री बना सकते हैं |
वैसे तो आपको बहुत सारे एंट्री बनाने के तरीके मिल जाएंगे परंतु वही एंट्री सबसे अच्छी मारी जाती है जिसमें कि आपका रिस्क – रिवार्ड और प्रॉफिट – लॉस एकदम सही बैठता है |
बेयरिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न स्टॉप – लॉस
स्टॉप पास के लिए आप कैंडल के हाई का स्टॉपलॉस लगा सकते हैं | इसके अलावा आप स्टॉप लॉस के लिए vwap indicator का भी इस्तेमाल कर सकते हैं |
अब बात आती है कि हमें इसमें टारगेट क्या रखना चाहिए ?
जो तरीका हमने बुलिश मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न में बताया हुआ है आप उसी तरीके का इस्तेमाल करके बेयरिश मारुबोज़ू पैटर्न में टारगेट लगा सकते हैं |
Marubozu Candlestick Pattern Indicator
अगर आप zerodha का इस्तेमाल करते हैं तो आप इन्डकैटर में जाकर candlestick pattern सर्च करिए और उसे लगा दीजिए |
यह indicator आपको यह बता देगा कि कहाँ पर कौन सा कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हुआ है |
इसके अलावा आप गूगल Marubozu Candlestick Pattern chartink सर्च करेंगे तो आपके पास website आएगी जो आपको यह बता देगी कि किस शेयर में मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न का निर्माण हुआ है |
1 thought on “मारुबोज़ू कैंडलस्टिक पैटर्न, Marubozu Candlestick Pattern In Hindi”