Excel Realty Share Price Target 2025 2030 in Hindi

आज के इस लेख में हम excel realty share price target 2025 के बारे में जानने का प्रयास करेंगे | इसके साथ – साथ हम उसका फंडामेंटल और टेक्निकल एनालिसिस भी कर के देखेंगे | 

वैसे तो excel realty share price target के बारे में कुछ भी कह पाना बहुत ही मुश्किल है, क्यूंकि इसका सब कुछ हिला हुआ है, फंडामेंटल से लेकर टेक्निकल तक | 

About Excel Realty N Infra company

excel realty share price target के बारे में जानने से पहले हमें कंपनी के बारे में जानना पड़ेगा | कंपनी को 2003 में सम्मिलित किया गया था और पहले यह Excel Infoways Limited के नाम से जानी जाती थी और अब एक्सेल रियल्टी एन इंफ्रा लिमिटेड नाम से जानी जाती है |  

Excel realty kya kam karti hai ?

अगर आप यह खोज रहे हैं कि excel realty n infra ltd kya kam karti hai तो मैं आपको बताना चाहूँगा यह तीन तरह की सेवाएं प्रदान करती हैं | पहला तो यह IT सेक्टर की कंपनी को अपनी सर्विसेज प्रदान करती हैं दूसरा इनका साधारण ट्रेडिंग का बिज़नेस है और तीसरा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के अंतर्गत काम करती है | 

इंफ्रास्ट्रक्चर के अंदर यह डिजाइनिंग के साथ – साथ, प्रोजेक्ट्स के स्ट्रक्चर को बनाने का काम करती है | कंपनी अभी इंफ़्रा में अलग – अलग सेगमेंट खगालने की कोशिश कर रही है जिससे इनका revenue बढ़ सके | 

2021 में इनका revenue अलग – अलग बिज़नेस से कुछ इस प्रकार था | IT से 8 %, सामान बेचने (ट्रेडिंग) से 90% और विभिन्न सेवाओं से 2% था | 

Excel realty N Infra fundamental analysis

यह एक पैनी स्टॉक है तो अगर हम इसका फंडामेंटल देखने जायेंगे तो इसका फंडामेंटल पूरी तरीके से हिला हुआ है | 

फंडामेंटल के अंदर बस इसमें दो ही अच्छी बात हैं | पहला तो यह अपने बुक वैल्यू से 0.45 गुना निचे मिल रहा है | इसका बुक वैल्यू 1.2 रूपए का है और कंपनी अभी 0.5 रूपए पर मिल रहा है | 

दूसरा यह कंपनी कर्जे से मुक्त है  इसका debt / equity रेश्यो 0.00 है, जो की बहुय ही अच्छी बात है | 

अगर हम इसका बैलेंस शीट देखें तो excel realty n infra ltd share price target 2025 के लिए हम यह देख पाएंगे कि 2016 से इनके सेल्स में लगातार गिरावट आ रही है और इनके प्रॉफिट भी नेगेटिव में चले गए हैं | 

इसमें एक और चिंता का विषय यह है कि इनके प्रमोटर की होल्डिंग्स लगातार कम होती जा रही है  और पब्लिक की होल्डिंग लगतार बढ़ती जा रही है | चूँकि यह पैनी स्टॉक है तो पब्लिक की होल्डिंग तो ज़्यादा होगी ही | 

इनका roe और roce भी नेगेटिव में है और पीछले पाँच साल का सेल्स ग्रोथ भी नेगेटिव है | आप कंपनी के बारे में और इसका फंडामेंटल का सब चीज़ screener पर देख सकते हैं |

Excel realty N Infra technical analysis

अगर हम वीकली टाइम फ्रेम या डेली टाइम फ्रेम में देखें तो यह डाउन ट्रेंड में है और लोअर हाई – लोअर लो फार्मेशन बना रहा है | 

पर जब हम बड़े टाइम फ्रेम में जाते हैं जैसे कि तीन महीने, 6 महीने या फिर 12 महीने तो हम यह पाएंगे कि इसका सबसे बेस्ट डिमांड जोन 0.24 से 0.20 के बीच में है |  

इसके अलावा 0.27 भी एक ऐसा लेवल है जहाँ से यह स्टॉक अप्पर सर्किट लगा रहा था तो अगर किसी को रिस्की जगह पर लेना है वह 0. 27 पर ले सकता है | 

Excel realty share price target
source – Tradingview

इस लेवल के बाद भी अगर स्टॉक निचे गिरता है तो ऊपर दिए गए लेवल पर आप एवरेज कर सकते हैं | 

अगर Fib रेट्रस मेन्ट को देखे तो यह अभी 0.618 के लेवल के पास है, जहाँ से हल्का बाउंस हो सकता है | 

वहीँ अगर मंथली RSI को देखे तो यह 40 और 60 के बीच में है जिसे साइड वेज़ जोन कहते हैं, और अगर वीकली टाइम फ्रेम देखे तो वह भी साइड वेज़ जोन में है | 

अगर RSI को डेली टाइम फ्रेम में देखेंगे तो यह 40 के निचे है, जो यह दर्शाता है कि इसका प्राइस डाउन ट्रेंड में है और कुछ समय तक डाउन ट्रेंड में रह सकता है | 

Excel realty share price target 2024 in Hindi

चूँकि यह एक पेनी स्टॉक है तो भले ही कंपनी में तीन – चार चीजें अच्छी हों पर उससे से भी ज्यादा खराब चीजें भी हैं |

पिछले 2 वर्षों से इनके नेट प्रॉफ़िट में हल्का सुधार आया है परंतु इनके ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट अभी भी नेगेटिव में हैं, जोकि अच्छी बात नहीं है |

अगर बात की जाए excel share price target 2024 की तो यह 2024 में 0.75 के भाव को छु सकता है और अगर उसे तोड़ता है तो यह 0.90 तक आज सकता है, जो हमारा एक्सेल रियल्टी शेयर प्राइस टारगेट 2025 होगा |

Yearexcel share price target 2024
20240.75
table showing excel realty share price target 2024 hindi

Excel realty share price target 2025 in hindi

अगर डिमांड – सप्लाई जोन के हिसाब से देखे तो इसका 0. 69 वाला लेवल एक बार टेस्ट हो चूका है, 0.69 वाला लेवल क्रॉस करने के बाद excel realty n infra ltd share price target 2025, 0.90 हो सकता है | 

इस लेवल पर आने के बाद इसमें फिर से सेलिंग आ सकता है तो 0. 89 रूपए पर आप अपनी कुछ quantity को बेच सकते हैं | 

Yearexcel realty share price target 2025 hindi
2025 0.90
Table showing excel share price target 2025

Excel realty share price target 2030 in Hindi

अगर यह 0. 89 के लेवल को भी क्रॉस कर देता है तो इसका अगला टारगेट 1.27 रूपए हो सकता है और excel realty n infra ltd share price target 2030 का target 1.99 या फिर 2 रूपए भी हो सकता है |

Yearexcel realty share price target 2030 india
20301.27
Table showing excel realty n infra ltd share price target 2030

Excel realty share price target 2040

अगर कंपनी के सेल्स और प्रॉफिट में सुधार होने लगेगा तो यह 1.99 रूपए का लेवल पर जल्दी ही पहुंच जायेगा पर अगर कंपनी का प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ तो इसे यह लेवल तक पहुंचने में समय लग सकता है | 

पर 2040  की बात करे तो, उस समय तक अगर कंपनी अच्छा प्रदर्शन करती है तो यह नया हाई भी बना सकती है | 

YearExcel realty share price target
20401.99
Table showing excel realty n infra ltd share price target 2040

Excel realty share price target 2050

अगर यह अपने ऑल टाइम हाई के पास जाता है तो इसमे rounding pattern बनेगा और अगर यह उस पैटर्न को तोड़ता है तो इसमे हमे 5 से 6 रुपये के प्राइस भी देखने को मिल सकते हैं |

और 2050 एक बहुत ही लंबा समय है इसलिए excel realty n infra ltd future prediction की बात की जाए तो यह 5 से 6 रुपये के price को छु सकता है |

Year Excel share price target
20505 – 6
Table showing excel realty share price target 2050 hindi

Excel realty share कब खरीदना चाहिए 

जैसा की मैंने टेक्नीकल एनालिसिस में बताया है, आप Excel realty के शेयर को 0.24 और 0.20 पर खरीद सकते हैं | परंतु अब 0.20 का प्राइस लेवल टेस्ट हो चुका है तो अब इसे आप 0.10 पर खरीद सकते हैं |

Buying levelsPrice
1st 0.24
2nd 0.20
3rd 0.10

FAQ

Excel share price target 2025 क्या हो सकता है ?

2025 तक यह 0.90 तक जा सकता है |

excel realty n infra ltd in hindi को कब खरीदना चाहिए ?

आप Excel realty के शेयर को 0.24, 0.20 और 0.10 पर खरीद सकते हैं | 

is excel realty a good buy ?

यह एक अच्छी खरीद साबित हो सकती है बशर्ते इसके फंडामेंटल थोड़ा अच्छे हो जाते हैं तो |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “Excel Realty Share Price Target 2025 2030 in Hindi”

Leave a Comment