डोजी पैटर्न | Doji Candlestick Pattern in Hindi 2024

डोजी कैन्डल क्या है ? | Doji Candle kya hai ?

Doji Candle एक तरह का कैंडलस्टिक पैटर्न है जो आपको स्टॉक के चार्ट पर बनता हुआ दिखाई देगा | इसे समझना बहुत ही आसान है और आप इसे देखते ही समझ जायेंगे परन्तु डोजी कैंडलस्टिक के जो प्रकार होते हैं उन्हें  समझना बहुत ही जरुरी है, जिससे आपको इनमे भ्रम पैदा न हो | 

डोजी कैंडल कैसा दीखता है?

Doji Candlestick pattern in hindi 2023
Doji Candlestick pattern in hindi 2023

वैसे तो डोजी कैंडलस्टिक छोटा सा कैंडल होता है जिसमे कैंडल की बॉडी न के बराबर होती है और बॉडी के दोनों तरफ हल्का – हल्का शैडो भी होता है | आप ऊपर दिए हुए फोटो से इसे पहचान सकते हैं |

Doji Candlestick pattern in hindi की परिभाषा | Doji meaning in hindi

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न की परिभाषा को हम इस तरीके से समझ सकते हैं – ऐसा कैंडल  जिसका ओपनिंग और क्लोजिंग प्राइस दोनों बराबर हो, बॉडी की जगह लाइन हो (ओपनिंग और क्लोजिंग बराबर होने का कारण इसमें बॉडी नहीं होगी ) और बॉडी के दोनों तरफ हल्की – हल्की शैडो हो, ऐसी कैंडल को हम doji candlestick pattern कहेंगे |

Doji Candlestick pattern meaning

अगर आप इस कैंडल को ध्यान से देखेंगे तो आपको ये कैंडलस्टिक पैटर्न क्या कहना चाह रहा है वो समझने में देर नहीं लगेगी | तो चलिए समझते हैं आखिर यह कैंडल क्या कहना चाहता है | 

इसे समझाने के लिए मैं आपको उदाहरण देना चाहूंगा – मान लीजिये एक रस्सी खेच प्रतियोगिता है और दोनों तरफ ऐसे इंसान हैं खड़े हैं जिनके पास एक समान बल है | 

तब ऐसे में क्या होगा ? वह रस्सी न ज़्यादा बाएं जाएगी न दायें जाएगी वहीँ का वहीँ रह जाएगी | 

अब आपको क्या करना है – यह जो उदाहरण में दो इंसान हैं इनको आप बुल्स और बेयर्स समझ लीजिये | बुल्स जोर लगा रहे हैं मार्केट को ऊपर ले जाने के लिए और बेअर्स जोर लगा रहे हैं मार्केट को निचे ले जाने के लिए | 

ऐसे में क्या होता है न मार्किट ऊपर जाता है और न ही मार्किट निचे जाता है, यह वहीँ का वहीँ रह जाता है | ऊपर जाता भी है तो निचे आ जाता है, निचे जाता है तो ऊपर आ जाता है | 

डोजी कैंडलस्टिक कुछ और नहीं बुल्स और बेअर्स के मुकाबले को दर्शाता है | जिसमे बुल्स मार्किट को ऊपर ले जाना चाहते हैं और बेअर्स मार्किट को निचे ले जाना चाहते हैं |  

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न क्या दिखाता है ?

यह कैंडलस्टिक पैटर्न मार्किट में घटित हो रही अनिश्चिताओं को दर्शाता है या यूँ कहिए मार्किट में बुल्स और बेअर्स के बीच हो रहे मुकाबले को भी दिखाता है |   

डोजी कैंडलस्टिक पैटर्न कितने प्रकार के होते हैं ? | Types of doji candlestick pattern

डोजीकैंडलस्टिक पैटर्न को हम तीन प्रकार में बाँट सकते हैं – 

  1. Dragonfly Doji in Hindi
  2. Gravestone Doji in Hindi
  3. Long-legged Doji in Hindi
Doji Candlestick pattern in hindi
Doji Candlestick pattern in hindi

Dragonfly Doji Candlestick Pattern in Hindi

Dragonfly doji candle pattern में बॉडी के ऊपर तरफ एक लाइन रहती है और निचे की तरफ एक लम्बी शैडो रहती है, जिसे आप ऊपर फोटो मीन देख सकते हैं |

बहुत लोग Dragonfly meaning in hindi खोजते हैं तो में उन्हे बताना चाहूँगा dragonfly एक तितली भी होती है जिसको व्याध पतंग कहते हैं जो बरसात के समय उड़ती है परंतु यहाँ पर ड्रैगनफ्लाई को कैंडलस्टिक पैटर्न के लिए इस्तेमाल किया गया है |

वैसे तो यह आपको जल्दी देखने को नहीं मिलेगी परन्तु, इसका महत्व बस कुछ चुनिंदा जगह पर ही देखने को मिलता है | पहले तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ – यह कैंडल मार्केट में आने वाली बुलिशनेस को दर्शाती है | 

अगर यह कैंडल आपको डाउन ट्रेंड के बाद देखने को मिलती है तो यह एक अच्छा संकेत होता है, क्यूंकि यह ये इशारा करता है कि यहाँ से अब ट्रेंड थोड़ा समय के लिए बदल सकता है और अपट्रेंड में बदल सकता है | 

Gravestone Doji Candlestick Pattern in Hindi

Gravestone doji candle pattern दिखने में ड्रैगनफ्लाई डोजी पैटर्न से बिलकुल उल्टा होता है | gravestone डोजी पैटर्न में इसकी बॉडी “(जोकि रेखा के समान रहती है ) निचे की तरफ होती है और ऊपर की तरफ एक शैडो रहता है | 

जिस तरह का इसका नाम है ठीक उसी तरह इसका काम भी है | यह ऐसे समय में बनता है जब मार्केट ऊपर की तरफ जा रहा होता है | इसे अधिकतर आप अपट्रेंड में देख सकते हैं | 

यह जब अपट्रेंड में बनता है तो, यह संकेत देता है कि – अब यहाँ से कुछ समय के लिए ट्रेंड बदल सकता है और मार्केट निचे आ सकता है | इसलिए ऐसे समय में आपको सतर्क हो जाना चाहिए और इसका लो ब्रेक होते ही सेल्लिंग करने का सचना चाहिए | 

Long-Legged Doji Pattern in Hindi

Long-legged doji कैंडलस्टिक पैटर्न को बहुत जगह पर spinning top कह कर भी सम्बोधित किया जाता है पर दोनों में हल्का अन्तर होता है | 

long – legged डोजी पैटर्न में बॉडी जोकि लाइन रहती है, उसके दोनों तरफ लम्बी – लम्बी शैडो रहती है परन्तु spinning – top कैंडलस्टिक पैटर्न में बीच में लाइन की जगह बॉडी रहती है और बॉडी के दोनों तरफ बॉडी से दोगुनी शैडो रहती है | यह आपको पढ़ के समझ में नहीं  आएगा | इसका फोटो देखने के बाद आपको याद रहेगा | 

Long-legged doji कैंडलस्टिक आपको डाउन ट्रेंड और अपट्रेंड दोनों में देखने को मिलेगा और जब भी यह पैटर्न आपको देखने के लिए मिले और जिस भी टाइम फ्रेम में देखने को मिले तब आप यह समझियेगा कि  ट्रेंड यहाँ से बदल सकता है | 

इसके अलावा हमने और भी कैंडलस्टिक पैटर्न के ऊपर लिखा है जैसे कि – शूटिंग स्टार, हैमर, abandoned baby pattern in hindi, इनवर्टेड हैमर, हैंगगिंग मैन इत्यादि जिसके बारे में आप पढ़ सकते हैं |

FAQ


डोजी पैटर्न में सबसे अच्छा कैंडलस्टिक पैटर्न कौन सा होता है?

Doji candlestick pattern in hindi ड्रैगनफ्लाई डोजी पैटर्न को बुलिश के लिए और gravestone डोजी पैटर्न को बेरिश ट्रेड के लिए सबसे अच्छा कैंडलस्टिक पैटर्न माना जाता है |

क्या डोजी कैंडलस्टिक बुलिश होता है ? |

नहीं, यह बस मार्केट की अनिश्चिताओं को दर्शाता है |

क्या डोजी रिवर्सल पैटर्न है ?

doji candle को हम रीवर्सल कैंडलस्टिक पैटर्न की तरह इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं | अगर आपको इसे रीवर्सल पैटर्न की तरह इस्तेमाल करना है तो आप इसे दूसरे पैटर्न के साथ बनते हुए इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे की abandoned baby pattern, morning star pattern, evening star pattern इत्यादि |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment