2023 खत्म होने वाला है और ऐसे में अगर आप 2024 में निवेश के लिए शेयर खोज रहे हैं तो यहाँ मैं आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के बारे में बताऊँगा |
मगर एक बात मैं आपको कहना चाहूँगा कि सिर्फ एक साल के लिए किसी शेयर में निवेश करना बहुत ही जोखिम भरा हो सकता है |
इसलिए आपको ऐसे शेयरों को चुनना पड़ेगा जो थोड़ा बहुत अन्डर्वैल्यू हों क्यूँकी अन्डर्वैल्यू शेयर आज नहीं तो कल आपको अच्छा रिटर्न दे ही देंगे |
तो चलिए अब आपका बिना समय व्यर्थ किए हम आपको भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के बारे में बताते हैं | अगर आप इस सूची में सबसे सस्ते शेयर की तलाश में हैं तो आपको निराश होना पड़ सकता है |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024
- NFL (National Fertilizer Limited)
- Sail
- TV Today Network
- Tata Steel
- TV18 Broadcast
- Apollo Tyres
- Sun Tv Network
- Gail
- Yes Bank
- JSW Steel and Power
आप इन सभी स्टॉक को अपनी watchlist में रख सकते हैं | आप उस watchlist का नाम 2024 stocks to watch या फिर 2024 stocks to invest in के नाम से रख सकते हैं |
वैसे अगर आप यह खोज रहे हैं कि – abhi konsa share kharide 2024 के लिए तो मैं आपको बताना चाहूँगा आप दी हुई सूची से कोई भी शेयर खरीद सकते हैं पर खरीदने से पहले आप अपनी ऐनालीसिस जरूर करें |
इसके अलावा आप इन सभी शेयर का smallcase भी बना सकते हैं और उस smallcase में भी निवेश कर सकते हैं |
जब हम भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 को खोज रहे हैं तो हमे 2023 में अच्छे रिटर्न देने वाले शेयर को भी देखना चाहिए | ऐसा मैं इसलिए बोल रहा हूँ क्यूँकी अगर आप 2023 वाले शेयरों को खोज लेते हैं तो आप उनमे स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं |
चलिए एक – एक कर के हम इन सभी भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं | यह सभी के सभी शेयर 2024 me badhne wale share की सूची में आ सकते हैं |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 (Future rising stock of 2024)
NFL (National Fertilizer Limited)
यह एक स्मॉलकप कंपनी का शेयर है जिसका मार्केट कैप मात्र 4 हजार करोड़ का है और यह शेयर केमिकल सेक्टर के अंतर्गत आता है |
भले ही यह केमिकल के अंदर आता हो परंतु इस सेक्टर के अंतर्गत बहुत सारी इंडस्ट्री होती है और NFL केमिकल इंडस्ट्री के अंदर आती है |
नैशनल फ़रतीलाइज़र कंपनी की इस्थापना 1972 में हुई थी और यह भारत की दूसरी सबसे बड़ी नाइट्रोजन फर्टिलाईज़र केमिकल की उत्पादक है |
वैसे हमने इसके ऊपर पूरा लेख लिखा हुआ है जैसे NFL फंडामेंटल ऐनालीसिस और NFL share price target जिसे आप पढ़ सकते हैं |
फंडामेंटल तौर पर देखा जाए तो NFL भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के लिए काफी अच्छा शेयर साबित हो सकता है |
हमने इस शेयर का पूरा एनालिसिस किया हुआ है जिसे आप पढ़ सकते हैं और अपना निर्णय ले सकते हैं |
SAIL
Sail एक मिड कैप केटेगरी का स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 46000 करोड़ के आसपास का है | भले आप लंबी अवधि के लिए शेयर खोज रहे होन या konsa share kharide 2024 today के लिए खोज रहे हो आप इस शेयर पर अपनी नजर रख सकते हैं |
वैसे इस शेयर का नाम आप सबने अपने जीवन में कभी ना कभी तो सुना ही होगा क्योंकि यह बहुत अच्छा डिविडेंड (Dividend) भी प्रदान करती है |
इसके साथ – साथ यह एक सरकारी कंपनी है जिसे भारत की महारत्न कंपनियों में गिना जाता है |
महारत्न कंपनी होने के साथ-साथ यह भारत में सबसे बड़ी स्टील बनाने वाली कंपनियों के अंतर्गत आता है, जिसमें या स्टील और आयरन के पदार्थ बनाती है और उसे बेचती है |
वैसे हमने इसके ऊपर भी एक पूरा लेख लिखा हुआ है जिसमें हमने Sail share price target के बारे में बताया हुआ है |
फंडामेंटल तौर पर देखा जाए तो यह कंपनी अभी थोड़ा बहुत अंडरवैल्यू है, जिसमें भविष्य के लिए निवेश किया जा सकता है और भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के लिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण शेयर है |
तो चलिए अब हम आपको अगले भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं |
TV Today Network
यह हमारा भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के लिए तीसरा शेयर है | यह एक स्मॉल कैप कंपनी का स्टॉक है, जिसका मार्केट कैप मात्र 1200 करोड़ रुपए है |
वैसे आपने आज तक न्यूज़ चैनल का नाम तो सुना ही होगा परंतु क्या आपको पता है यह चैनल टीवी टुडे नेटवर्क द्वारा ही प्रसारित किया जाता है | अगर आप सोच रहे हैं कि 2024 me konsa share kharide तो आप tv today network को देख सकते हैं |
इसके अलावा टीवी टुडे नेटवर्क FM 104.8 रेडियो स्टेशन भी चलाती है और अखबार पब्लिश करने का काम भी करती है |
वैसे हमने इसके ऊपर भी एक लेख लिखा हुआ है इसमें हमने इसका फंडामेंटल एनालिसिस किया है और साथ में इसके TV today share price target के बारे में भी बात की है |
कुछ समय पहले से इसका शेयर लगातार नीचे गिर रहा था परंतु अभी कुछ समय से यह हल्का साइडवेस है, जो आने वाले समय में ऊपर जा सकता है |
Tata Steel
चूंकि हमने Sail को भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 की सूची में रखा है तो इसलिए हमने एक और स्टील वाली कंपनी टाटा स्टील को इस सूची में स्थान प्रदान की है |
वैसे अगर आप इसका फंडामेंटल एनालिसिस करने जाएंगे और इसके पिछले तिमाही के नतीजों को देखेंगे तो वह काफी निराशाजनक है |
अगर आप इसमें, इसके तिमाही नतीजे को देखकर निवेश करना चाहते हैं तो फिर यह निवेश के लिए उतना अच्छा स्टॉक नहीं हो सकता है |
इसके तिमाही नतीजे हमें संदेह उत्पन्न करता है कि क्या सही में यह भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 की सूची में होना चाहिए या नहीं ?
इसके अलावा अगर आप इसके प्रमोटर होल्डिंग को देखेंगे तो आपको उसमें अधिकतर टाटा स्टॉक के ही स्टैक देखने को मिलेंगे |
वहीं दूसरी तरफ जब आप FII की होल्डिंग देखेंगे तो वह कम होते हुए नजर आ रही है जो कि अच्छा संकेत नहीं माना जाता है |
वैसे अगर आप संदेह में हैं कि sail और टाटा स्टील में से किसमे निवेश करना चाहिए तो भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 के लिए sail ज्यादा सही रहेगा |
TV18 Broadcast
TV18 Broadcast हमारा भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 का पाँचवाँ शेयर है | वैसे तो हमने इसखे ऊपर भी लेख लिखा हुआ है, जिसे आप पढ़ सकते हैं |
हमने TV18 Broadcast का फंडामेंटल ऐनालीसिस भी किया है और साथ में TV18 share price target के बारे में भी बताया हुआ है |
इसके साथ – साथ हमने इसका शेयर मार्किट चार्ट भी प्रदान किया है और उसे विस्तार से समझाया है जिसे आप देख सकते हैं |
जिस तरह टीवी टुडे नेटवर्क स्टॉक है ठीक उसी प्रकार यह शेयर भी मीडिया सेक्टर के अंदर ही आता है
वैसे अगर आप इसका शेयर मार्केट चार्ट देखेंगे तो इसमें हाल फिलहाल में काफी तेजी दिखाई थी, परंतु यह अभी थोड़ा नीचे आ रहा है तो इसमें हल्का-हल्का निवेश किया जा सकता है
अगर tv18 अच्छा प्रदर्शन करता है तो Tv18 ब्रॉडकास्ट भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 का बहुत ही अच्छा स्टॉक साबित हो सकता है
Apollo Tyres
अपोलो टायर्स भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 का 6 स्टॉक है और 2024 मैं बढ़ने वाले स्टॉक की सूची में विशेष स्थान है
वैसे इन सभी स्टॉक के ऊपर हमने पहले से ही लेख लिख कर रखा हुआ है जिसे अगर आपने पढ़ा हो तो तब से यह काफी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं
जिस तरह हमने बाकी अन्य सभी स्टॉक का एनालिसिस किया हुआ है ठीक उसी प्रकार हमने Apollo Tyres share price target का भी एनालिसिस किया हुआ है |
यह एक टायर और ट्यूब बनाने वाली कंपनी है इसके टायर दो पहिया गाड़ियों और चार पहिया गाड़ियों में इस्तेमाल किए जाते हैं
यह अपना टायर दो ब्रांड के नाम से मार्केट में भेज दिया जिसमें से पहले ब्रांड का नाम अपोलो है और दूसरी ब्रांड का नाम Vredestein है
जो टायर इनके अपोलो नाम से बिकते हैं वह मुख्य रूप से भारत देश में बिकते हैं और जो टाइम और Vredestein नाम के टायर विदेश में बिकते हैं
Sun Tv Network
सन टीवी नेटवर्क भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 की सूची में हमारा आखरी शेयर है परंतु यह मत सोचिए कि इतने ही स्टॉक है अगर मुझे आने वाले समय में कोई स्टॉक अच्छे लगेंगे तो वह भी मैं इसी सूची में जोड़ दूंगा
वैसे हमने अपनी वेबसाइट पर Sun Tv Network के बारे में बहुत पहले ही एनालिसिस की थी और साथ में शेयर प्राइस टारगेट के बारे में भी लिखा था
जब हमने इस स्टॉक के ऊपर उस समय लेख लिखा था तब से अगर देखा जाए तो इसने लगभग 50% से 60% का रिटर्न दे चुका है
पर सवाल उठता है कि क्या यह अभी भी और ज्यादा रिटर्न दे सकता है ?
अगर बात की जाए इसके वैल्यूएशन की तो इतना रिटर्न देने के बाद भी इस शेयर का वैल्यूएशन अभी भी नॉर्मल ही है
अगर आपने Sun tv share price target के बारे में नहीं पड़ा है तो उसे आप इसके ऊपर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं
इसके ऊपर जाने के दो सबसे महत्वपूर्ण कारण एक तो इन्होंने अपने कर्ज को कम किया है जो की एक बहुत अच्छा संकेत होता है और साथ में इन्होंने अभी तक के सबसे अच्छे नतीजे प्रस्तुत किए हैं ।
Gail (India) Ltd
अगर आपकी नजर ऐसे किसी शेयर पर है जो 100 से 150 रुपए पर मिल जाए और जो आपको अच्छा रिटर्न भी दे, तो आप Gail शेयर पर अपनी शेयर रख सकते हैं |
परंतु अगर आप इस शेयर में निवेश करने का सोच रहे हैं तो आप अपनी ऐनालीसिस स्वयं करें क्यूँकी अगर आप सिर्फ पढ़ कर निवेश करेंगे और अपनी ऐनालीसिस नहीं करेंगे तो आपको घाटा भी हो सकता है |
अगर आप इसमे खुद की ऐनालीसिस करेंगे और इसके बिजनस को समझने का प्रयास करेंगे एवं इसके फंडामेंटल देखेंगे तो आप इसमे ज्यादा आत्मविश्वास के साथ निवेश कर पाएंगे |
मैं आपको इसके बिजनस के बारे में थोड़ा – बहुत जानकारी दे देता हूँ | पहली बात तो यह है कि ये एक सरकारी (PSU) कंपनी है जो भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है |
इनका बिजनस मुख्य रूप से natural gas का है | यह natural gas को pipeline के माध्यम से एक जगह से दूसरे जगह भेजने का कार्य करती है |
वैसे इनका आधा से अधिक पैसा (revenue) natural gas की ट्रेडिंग और मार्केटिंग से आता है | वैसे अगर आप चाहते हैं कि हम इसके बिजनस की ऐनालीसिस करें तो आप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं |
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में कैसे निवेश करें?
अगर आप भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में निवेश करना चाहते हैं तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए जैसे की –
आपको एक साथ अपना पूरा पैसा किसी एक शेयर में नहीं लगाना चाहिए हो सके तो अपने पैसों को तीन से चार हिस्सों में बांट लेना चाहिए
अगर आपको किसी एक शेयर में 10,000 लगाना है तो आपको सिर्फ 50% ही एक बार में उसमें डालना चाहिए और हम बचे हुए 50% को दो से तीन बार में लगाना चाहिए |
आपको ऐसे समय में उसमें निवेश करना चाहिए जब उस स्टॉक का दाम थोड़ा सा नीचे गिरता है
जब आप ऐसे समय में निवेश करते हैं तो उसमें आपका एवरेज बाइंग प्राइस (average buying price) कम हो जाता है जिससे आपको फायदा पहुंचता है अगर स्टॉक का दाम ऊपर जाता है
अगर आपका मकसद सिर्फ 2024 के लिए निवेश करना है और आपको उस शेयर मार्केट में लॉस नजर आता है तो आपको उसे शेयर को भेज देना चाहिए
आप खरीदने से पहले ही एक निर्णय बना लीजिए कि अगर आपका लॉस एक निश्चित प्रतिशत से नीचे गिर जाता है तो आपको उस शेयर को बेच देना है ।
इसे आप ऐसे समझ सकते हैं अगर आपने किसी एक स्टॉक में ₹10000 लगाया है और आपने निश्चित किया है कि अगर आपको उसमें 10 से 15% का loss होता है तो आपको उसे बेचना है
भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में किसे निवेश करना चाहिए?
ऐसे लोग जिन्हें एक साल के भीतर या फिर कुछ महीने के अंदर ही अपने पैसों से कुछ प्रतिशत का रिटर्न बनाना है तो उन्हें भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 में निवेश करना चाहिए |
परंतु अगर आपको लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना है तो उसके लिए आप हमारा दूसरा लेख पढ़ सकते हैं जिसमें हमने ऐसे ही स्टॉक के बारे में बात की है जो आने वाले 5 से 10 सालों के लिए बहुत अच्छे साबित हो सकते हैं |
FAQ
2024 में किस शेयर में निवेश किया जा सकता है ?
2024 के लिए आप sail, Tv today, NFL जैसे शेयरों में निवेश किया जा सकता है |
2024 के लिए कौन सा सेक्टर अच्छा साबित हो सकता है ?
हमारे अनुसार construction, मीडिया और डिफेन्स जैसे सेक्टर काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं |
2024 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए?
2024 के लिए आप मीडिया सेक्टर के शेयर जैसे कि – Tv18, Sun Tv Network इत्यादि जैसे शेयर को खरीद सकते हैं |
6 thoughts on “भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2024 | Bhavishya mein Badhne Waale Share 2024”