दोस्तों आज के इस लेख में हम sail share price target 2025 के बारे में जानेंगे और यह भी देखेंगे कि कैसे अभी के समय में इसमे निवेश आपको आने वाले समय में कई गुना रिटर्न दे सकता है |
बिना आपका ज्यादा समय व्यर्थ किए चलिए sail share price target 2025 in hindi के बारे में जानते हैं और यह भी देखते हैं कि इसे आप कहाँ – कहाँ खरीद सकते हैं |
मैं आपको इस लेख में sail share price fundamental analysis कर के भी बताऊँगा जिससे न सिर्फ हम sail share price forecast 2025 के बारे में जानेंगे बल्कि इसके अलावा हम sail share price forecast 2030 के बारे में भी जान पाएंगे |
Steel Authority of India Fundamental Analysis
- Market Cap – ₹ 51,045 Cr.
- Current Price – ₹ 124
- Sail 52 week High and Low – ₹ 126 / 77.6
- Stock P/E – 15.3
- Book Value – ₹ 136
- Debt to equity – 0.55
- EVEBITDA – 6.71
- Industry PE – 15.9
- ROE 3Yr – 12.6 %
- ROCE3yr avg – 13.6 %
- ROCE 5Yr – 11.6 %
- ROE 5Yr – 10.5 %
- Sales growth 3 Years – 19.2 %
- Sales growth 5 Years – 12.7 %
- Profit growth 3 Yrs –> -9.77 %
- Profit growth 5 Yrs –> 59.3 %
- Price to book value – 0.91
- Opert Prft Gwth–> -2.31 %
- Industry PBV – 2.67
अगर आप sail के मौजूदा सहरे प्राइस को देखेंगे और उसे उसके बुक वैल्यू से तुलना करेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह अभी भी अपने बुक वैल्यू से 0.91 सस्ता है, मतलब कि अन्डर्वैल्यू है |
वहीं दूसरी तरफ जब आप इसका मौजूदा P/E देखते हैं तो वह 15.3 है और इसका इंडस्ट्री P/E 15.9 है | इससे हमे यह पता चलता है कि यह शेयर सही वैल्यूऐशन पर है |
जब आप इसका पिछले तीन और 5 साल का औसत सेल्स ग्रोथ देखेंगे तो वह 19.2% और 12.7% है | पिछले तीन साल का औसत सेल्स ग्रोथ काफी अच्छा है पर यदि 5 साल का सेल्स 15% या उससे ज्यादा होता तो यह और भी अच्छा होता |
वैल्यूऐशन में जब हम इसका price to book value और इसके Industry PBV को देखते हैं तो इसमे बहुत ही बड़ा अंतर है | यह अपने इंडस्ट्री से बहुत ही ज्यादा अन्डर्वैल्यू है |
तो चलिए अब हम sail share price future prediction के बारे में जान लेते हैं, जिसमे हम sail share price target 2025 in hindi और sail share price prediction 2030 को देखेंगे |
Sail share price target 2024 in Hindi
Steel Authority of India share price target 2025 को जानने से पहले हमें sail share price target 2024 के बारे में जान लेना चाहिए |
अगर आप इसमे लॉंग टर्म के अनुसार निवेश करना चाहते हैं तो यह शेयर आपके लिए अच्छा साबित हो सकता है परंतु अगर आप सिर्फ 2024 के लिए निवेश करना चाहते हैं तो शायद इसमे आपको उतना अच्छा रिटर्न न मिले |
2023 तो खत्म हो चुका है और अब 2024 आने वाला है और 2023 खत्म होते होते इसने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है |
मौजूदा समय में अगर आप इसके शेयर चार्ट को देखोगे तो आप यह पाओगे कि इसने पिछले 3 महीने के साइडवेज ज़ोन का ब्रेकआउट दे दिया है परंतु सबसे ऊपर इसका 150 का रेसिस्टेंस भी है |
जैसे ही कोई शेयर 5 से 10 पॉइंट, 10 से 12 प्वाइंट और 10 से 15 प्वाइंट के अंदर घूम रहा होता है, तो यह एक अच्छा संकेत होता है, जो accumulation को दर्शाता है |
ऐसे केस में अगर चार्ट में इस ज़ोन के ऊपर ब्रेकआउट होता है तो हमे एक अच्छा रैली देखने को मिल सकता है और कम समय में आपको एक अच्छा स्विंग ट्रेड भी मिल सकता है |
ऐसा तब आपको देखना है जब उसमे बहुत सेलिंग हो चुकी हो और वह नीचे आ गया हो क्योंकि यह ये दर्शाता है की उस शेयर में accumulation हो रहा है और वह आने वाले समय में ऊपर जा सकता है ।
दूसरी तरफ अगर आप इसके तिमाही नतीजे देखेंगे तो आप यह पाओगे कि यह पिछले तीन क्वार्टर से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और इनकी revenue में भी इजाफा हुआ है और साथ ही साथ इनके नेट प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है।
यह सभी बातें sail steel share price target 2025 को जानने में मदद कर सकती है | इसलिए आपको वैल्यूऐशन के साथ – साथ इसके नतीजे भी देखने चाहिए |
अगर वैल्यूऐशन नॉर्मल या अन्डर्वैल्यू होते हैं और साथ में रिजल्ट अच्छे आते हैं तो ऐसा शेयर आपको भविष्य में ऊपर जाता हुआ दिख सकता है |
पिछले एक क्वार्टर में इसका नेट प्रॉफिट 6 गुना हो गया, जबकि इसके शेयर ने उस हिसाब से मूव नहीं दिया, तो इस शेयर को खरीदने का यह एक अच्छा समय हो सकता है |
अगर हम Sail share price target 2024 की बात करें तो आने वाले साल में यह 150 तक जाएगा क्यूंकी 150 एक अच्छा सेलिंग प्राइस/ रेसिस्टेंस होता है, जहाँ से इसमे सेलिंग आ सकती है |
और अगर यह 100 कि लेवल को पार करता है तो दूसरा सबसे महत्वपूर्ण लेवल्स जहाँ पर यह पहुँच सकता है, वह 120 और 130 है |
2024 | Sail Share price target forecast 2024 |
पहला टारगेट | 150 |
दूसरा टारगेट | 175 |
Sail Share Price Target 2025 PDF Free Download
Sail Share Price Target 2025 India
अगर आप इसके फाइनेंशियल्स को देखोगे तो आपको इसमें बहुत चीज़े मेल खाते हुए नहीं दिखेंगी जैस कि इसका सेल्स और प्रॉफ़िट के आकड़े |
अगर आप इसके साल दर साल का सेल्स और प्रॉफ़िट को देखोगे तो आपको यह मिलेगा कि इसके सेल्स में तो बहुत ही इजाफा हुआ है पर इसके प्रॉफ़िट में उतना इजाफा नहीं हुआ है, जिसका कारण है इनके मटेरियल कॉस्ट के कारण expenses बढ़ गए हैं, जिससे इसकि प्रॉफ़िट में असर पड़ा है |
दूसरी तरफ अगर आप sail share price promoter holding को देखोगे तो प्रमोटर में 65% भारत के राष्ट्रपति के पास है और DIIs (Domestic Institutional Investors) ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ायी है |
वह DIIs जिसने sail में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है उसका नाम एलआईसी (LIC) है | एलआईसी ने मार्च 2023 में सेल में अपनी हिस्सेदारी को 5.81% से 6.93% किया था और अभी के समय में lic की होल्डिंग 9.78% हो चुकी है |
अगर आप मार्च महीने में sail share price chart को देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि उसका शेयर मार्च के महीने में 80 से 82 के बीच में ही था और उसी मूल्य पर LIC ने भी इसे खरीदा होगा और जून एवं september में भी lic ने इसे खरीदा है |
इससे तो यह साफ पता चलता है कि LIC ने अलग – अलग प्राइस पर इसे खरीदा हुआ है जिसका औसत मूल्य 90 के आस – पास होना चाहिए |
2025 के हिसाब से देखा जाए तो sail share price prediction 2025 में यह 150 का ब्रेकआउट देने के बाद यह सीधा 200 के पास जा सकता है |
200 के लेवल को पार करने के बाद अगला sail target price 2025 में 220-225 हो सकता है, जहाँ से इसमें फिर से सेलिंग आ सकती है ।
Year | Sail share price target 2025 in hindi |
2025 पहला टारगेट | 200 |
2025 दूसरा टारगेट | 220 |
मुझे आशा है कि यह 2025 तक अपने 200 के प्राइस तक पहुँच सकता है, तो अगर आप इसमें अभी के समय में निवेश करते हैं तो आपको यहाँ से लगभग 60 प्रतिशत का रिटर्न मिल सकता है |
अगर यह 200 के आगे जाता है तो इसमे आपको 2 साल के भीतर 100% का रिटर्न भी मिल सकता है, मतलब पैसा दो गुना |
Sail Share Price Target 2030 in Hindi
कुछ समय पहले जब कोरोना वायरस नहीं आया था उसके पहले चीन स्टील का सबसे बड़ा निर्यात करने वाला देश था परंतु कोरोना के बाद उसकी अर्थव्यवस्था काफी खराब हो गई और अभी के समय में चीन से ज्यादा भारत स्टील का निर्यात करता है |
अगर भविष्य में ऐसा ही रहा तो भारत विश्व का सबसे बड़ा स्टील का निर्यात करने वाला देश बन जाएगा जिससे स्टील कंपनी को बहुत फायदा हो सकता है |
इसलिए हमे Steel Authority of India share price target 2030 कम से कम 300 तो देखने को मिल ही सकता है |
Year | Sail share price target 2030 in hindi |
2030 1st target | 300 |
2030 2nd target | 325 |
Sail Share को कब खरीदे ?
अगर आप सेल में अपना निवेश करना चाहते हैं तो अभी के मौजूदा प्राइस में भी आप इसे खरीद सकते हैं क्योंकि अभी एक अच्छा समय है इसमें निवेश करने का |
दूसरा सबसे महत्वपूर्ण लेवल जहाँ पर इसे आप खरीद सकते हैं वह 65 का है | 65 के बाद दूसरा जो सबसे महत्वपूर्ण लेवल होगा वह 55 का है।
अगर खुदा न खास्ता सेल का बिज़नेस ठीक से नहीं चल रहा है या प्रॉफिट नहीं बना पा रहा है, तब जाकर यह गिरी से गिरी हालत में सबसे नीचे जा सकता है, वो 30 का प्राइस हो सकता है |
Sail Support Area | Price |
1st Buying Level | 65 |
2 nd Buying Level | 55 |
3 rd Buying Level | 30 |
Sail share price target FAQ
Sail share price target 2025 में क्या हो सकता है ?
2025 में सेल 150 के आकड़े को छू सकता है |
Sail share price target 2023 में क्या होगा ?
2023 के हिसाब से सेल 99 से 100 के लेवल को छू सकता है |
7 thoughts on “Sail Share Price Target 2025 PDF Free Download”