India Home Loans Share Price Target 2024, 2025, 2030 Analysis in Hindi

नमस्कार दोस्तों, आज के इस लेख में हम India Home Loans share price target 2023, 2025 के बारे में जानेंगे और साथ में यह भी देखेंगे कि आने वाले समय में यह हमे कितना रिटर्न देने कि क्षमता रखता है | 

हम अपने लेख कि शुरुआत India Home Loans के बिजनस से करेंगे और इसका fundamental analysis करने के बाद हम फिर India Home Loans share price target के बारे में जानेंगे | 

India Home Loans Business

1990 में बनी, इंडिया होम लोन लिमिटेड, एक नॉन -डेपोसीटींग स्वीकार करने वाली हाउसिंग फाइनेंस कंपनी है जो हाउसिंग फाइनेंस का व्यवसाय करने के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक के अनतर्गत रेजिस्टर्ड है। 

कंपनी किफायती होम लोन के लिए रीटेल ग्राहक को विभिन्न प्रकार के लोन जैसे कि होउसिंग लोन, Loan Against Property और Project Finance लोन प्रदान करती है।

कंपनी के बारे में महत्वपूर्ण बातें

  • कंपनी घरों की खरीद, निर्माण, विस्तार और सुधार के लिए लोन प्रदान करने का काम करती है। यह अर्ध-शहरी और शहरी भारत के अनतर्गत रहने वाले आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, निम्न आय समूह और मध्यम आय समूह से संबंधित व्यक्तियों और परिवारों को पूरा करता है।
  • दूसरी तरह अगर हम इसका लोन बुक देखे तो कंपनी का लोन बुक 185.52 करोड़ रुपये था , जो 21 सितंबर तक 202.22 करोड़ रुपये की ऋण पुस्तिका के मुकाबले 8.26% कम है।
  • अगर हम इसके NPA (Non-Performing Assets) कि बात करें तो कंपनी का एनपीए Q3FY22 में 3.16% बनाम Q2FY22 में 2.45% था। अगर किसी कंपनी का npa कम होता है तो यह अच्छा संकेत होता है | 
  • देखा जाए तो कंपनी मुख्य रूप से गुजरात (81%) और महाराष्ट्र (18%) में काम करती है और हाल ही में राजस्थान (1%) में प्रवेश किया है।
  • कंपनी अपनी ऋण पुस्तिका को बढ़ाने के लिए बैंक और वित्तीय उधार के साथ इसका लाभ उठाने में सक्षम होने के लिए नई और आगे की इक्विटी फंडिंग की तलाश कर रही है।

Pharma Shares Below 50 rupees in India

India Home Loans fundamental अनालीसिस

India Home Loans मात्र 44 करोड़ कि मार्केट कैप वाली कंपनी है, जोकि माइक्रो कैप के अंतर्गत आती है |  कंपनी का अगर हम बुक वैल्यू देखें तो वो ₹31 हैं  और इसका मौजूदा प्राइस ₹30 है,   जिसे हम नॉर्मल वैल्यूऐशन कह सकते है।

चूंकि यह फाइनैन्स वाली कंपनी है तो स्वाभाविक रूप से इनका कर्जा  ज्यादा होगा |

इसके तिमाही नतीजों को देखा जाए तो वह साधारण है न ज्यादा अच्छे हैं न ज्यादा बुरे हैं परंतु इसका प्रॉफ़िट कम हो रहा है और पिछले बार 0 प्रॉफ़िट तह और अगर इस बार इनका मुनाफा नेगटिव हो जाता है तो, यह अच्छा संकेत नहीं होगा | 

वहीं दूसरी तरह अगर हम इसका प्रमोटर होल्डिंग देखें तो वो पिछले 6 महीने से लगतार हल्का हल्का बढ़ रहा है, जोकि अच्छा संकेत है |  

  • Market Cap – ₹44.1 Cr.
  • Current Price – ₹30.9
  • Book Value – ₹31.22
  • ROE 3Yr – 2.97 %
  • ROCE3yr avg – 10.2 %
  • ROCE 5Yr – 10.9 %
  • ROE 5Yr – 4.35 %
  • Free Cash Flow 3Yrs₹ 82.1 Cr.
  • Price to book value – 0.99

Sail Share price target

India Home Loans share price target 2024

वैसे अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अभी के लेवल पर खरीदना सबसे अच्छा होगा क्यूंकी यह अभी अपने डिमांड ज़ोन के पास है परंतु यह डिमांड ज़ोन पहल 2 से 3 बार टेस्ट हो चुका है | 

परंतु अगर हम सबसे अच्छे लेवल कि बात करे तो वह 15 के आस पास है | अगर इसका प्राइस 15 के पास गया तो वहाँ से वह ऊपर जरूर जाएगा | 

इसलिए आप इसमे एक बार में पूरा पैसा न लगाए | कुछ राशि आप अभी लगा सकते हैं और कुछ 15  के पास लगा लीजिएगा | 

अगर हम India Home Loans share price target 2023 कि बात करें तो इसका सबसे पहला टारगेट 38 रुपए होगा और दूसरे टारगेट कि बात करें तो 50 रुपए हो सकता है | 

Year India Home Loans share price target
2024 1st टारगेट 40
2024 2nd टारगेट  55
India Home Loans share price target 2024 in hindi

TTML share price target

India Home Loans share price target 2025

चूंकि यह अभी एक छोटी कंपनी है तो आने वाले समय में यह एक बड़ी होउसिंग फाइनैन्स कंपनी भी बन सकती है और तब यह और ज्यादा अच्छा कर सकती है |

जिस हिसाब से इनके प्रोमोटर्स धीरे – धीरे इसमे होल्डिंग बढ़ा रहे हैं, उस हिसाब से तो लगता है कि यह आने वाले समय वाकई में अच्छा कर सकती है | 

इसके चार्ट को अगर आप गौर से देखोगे आप यह पाओगे कि यह बहुत समय से बिल्कुल ही साइड वेस हो चुका है और इसका वॉल्यूम भी कम हो गया है, जोकि यह दर्शाता है कि इसका करेक्शन पूरा हो चुका है और यह किसी भी समय अपट्रेन्ड में आ सकता है | 

अगर कोई भी स्टॉक अपना ट्रेंड चेंज करता है तो सबसे पहले छोटे टाइम फ्रेम में इसका पता चलता है | इसलिए आप डेली टाइम फ्रेम में इसके चार्ट को देखते रहिएगा ट्और जैसे यह हाइयर हाई और हाइयर लो पैटर्न बनाए वैसे आप खरीदने का सोच सकते हैं | 

अगर हम India Home Loans share price target 2025 कि बात करें तो यह 75 का आकड़ा छू सकता है और अगर इसे भी क्रॉस करता है तो यह 100 तक भी जा सकता है | 

Year India Home Loans share price target
2025 1st टारगेट 75 
2025 2nd टारगेट  100 
2025 India home loans share price target

India Home Loans share को कब खरीदें 

जैसे कि मैने आपको चार्ट में मार्क कर के दिया हुआ है | सबसे अच्छा प्राइस तो अभी ही है जब आप इसे खरीद सकते हैं और दूसरा सबसे अच्छा प्राइस 15 रुपए है | 

Buying लेवल price 
1st CMP
2nd15 
Buying Level for India Home Loans

India Home Loans share कब खरीदें ?

सबसे पहले तो आप इसे मौजूदा प्राइस पर ले सकते हैं और दूसरा इसे आप 15 रुपए के आस पास ले सकते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment