इस लेख के माध्यम से हम उन top 5 bearish candlestick के बारे में जानेगे जो सबसे ज़्यादा बेयरिश होती है, मतलब अगर ये कैंडलस्टिक पैटर्न आपको कहीं पर दिखे चार्ट में तो समझिये ट्रेंड अब बदल सकता है |
Top 5 bearish candlestick के बारे में जानने से पहले हमें ये जानना चाहिए कि बेयरिश कैंडलस्टिक बोलते किसे हैं | वैसे तो मैंने हर लेख में इसका वर्णन किया है पर भी बताना चाहुगा, उनको जिनको नहीं पता है |
कोई भी कैंडलस्टिक को बेयरिश कैंडलस्टिक तब बोला जाता है जब उसका आज का क्लोजिंग प्राइस पिछले दिन के क्लोजिंग प्राइस से कम हो, फिर चाहे आज हरी कैंडल ही क्यों न बनी हो |
Top 5 bearish Candlestick pattern
Top 5 bearish candlestick pattern में जिसको सबसे पहले ले रहे हैं उसका नाम शूटिंग स्टार है | हम शुरुआत सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न से करेंगे और फिर डबल और ट्रिपल कैंडलस्टिक पैटर्न को कवर करेंगे |
Shooting Star
सिंगल कैंडलस्टिक पैटर्न में अगर कोई सबसे ज़्यादा बेयरिश कैंडल हो सकता है तो वह शूटिंग स्टार ही है | क्यूंकि यह कैंडलस्टिक बहुत कुछ बयाँ करता है मार्केट के सेंटीमेंट के बारे में |
सबसे पहले ये जानते हैं कि यह दीखता कैसा है और कहाँ दीखता है और क्या बताना चाहता है | अगर इसे गौर से देखेंगे तो यह उल्टा हैमर (हैमर कैंडलस्टिक को उल्टा कर दीजिये) जैसा दिखेगा |
यह कैंडलस्टिक कहाँ दीखता है ?
यह आपको अधिकतर एकदम टॉप पर दिखेगा मतलब अपट्रेंड में, इसलिए इस कैंडलस्टिक को रिवर्सल पैटर्न भी कहते हैं | यह बेयरिश रिवर्सल पैटर्न के अंतर्गत आता है |
बेयरिश रिवर्सल पैटर्न का मतलब ऐसा पैटर्न है जो ट्रेंड रिवर्सल की तरफ इशारा करता है | कौन सा ट्रेंड रिवर्सल ? – बुलिश से बेयरिश या अपट्रेंड से डाउन ट्रेंड |
शूटिंग स्टार क्या बताता है ?
इस कैंडल को अगर गौर से देखेंगे तो इसकी बॉडी बहुत छोटी होती है और बॉडी की तुलना में इसका शैडो कम से कम दो गुना होता है |
ऊपर का शैडो यह दर्शाता है कि पूरे दिन buyers ने प्राइस को ऊपर ले गए पर आखिरी कुछ घंटों में sellers ने इतना बेच डाला की अब वह निचे आकर बंद हुआ, जो यह दर्शाता है कि ट्रेंड बदल गया है और यहाँ से बिकवाली आ सकती है |
Important points: –
इसमें रंग का कोई ख़ास महत्वा नहीं रहता है पर लाल रंग ज़्यादा मजबूत माना जाता है |
अगर अगले दिन का क्लोजिंग प्राइस शूटिंग स्टार कैंडल के क्लोजिंग से कम होता है तो यह डाउन ट्रेंड कन्फर्म करता है और रिवर्सल की तरफ इशारा करता है |
Hanging man Candlestick pattern
यह top 5 bearish candlestick का दूसरा पैटर्न है | हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न हु-ब-हु हैमर की तरह दिखता है पर हैमर और हैंगिंग मैन में इतना अंतर होता है – हैमर डाउन ट्रेंड में बनता है और हैंगिंग मैन अपट्रेंड में ऊपर की तरफ |
निचे शैडो होने के कारण यह recovery की तरफ इशारा करता है पर यहाँ पर ऐसा माना जाता है कि selling के कारण इसका प्राइस निचे आया होगा जिसके कारण शैडो बना है | इसलिए इसे एक बेयरिश माना जाता है |
अगले दिन अगर ओपनिंग निचे होती है और क्लोजिंग पिछले दिन की तुलना में निचे होती है तो यह हैंगिंग मैन कैंडलस्टिक पैटर्न को कन्फर्म करता है और संकेत देता है कि ट्रेंड बदलने वाला है |
Learn about – Swing Trading
Bearish Engulfing Pattern
Bearish Engulfing Pattern दो कैंडल से बनने वाला पैटर्न है तो यह two कैंडलस्टिक पैटर्न के अंतर्गत आता है | यह एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है और इसे चार्ट पर पहचानना बहुत ही आसान है |
यह पैटर्न टॉप या अपट्रें में बनता है | यह पैटर्न top 5 bearish candlestick में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान रखता है |
इसमें पहला कैंडल एक छोटा हरा रंग का होता है जिसमें छोटा शैडो भी होता है और दुसरे दिन के कैंडल की ओपनिंग गैप – अप होती है पर पूरे दिन भर में एक बड़ा लाल रंग का कैंडल बनता है जो पिछले दिन के कैंडल के निचे क्लोज होता है और पिछले दिन के कैंडल को पूरा निगल लेता है |
इसका चित्र देख कर आप अच्छे से समझ सकेंगे | इस कैंडल को कन्फर्म करने के लिए आप बड़े लाल रंग का वॉल्यूम को भी देख सकते हैं |
अगर वॉल्यूम ज़्यादा होता है तो ट्रेंड रिवर्सल हो सकता है और अगले दिन का क्लोजिंग निचे होता है तो भी इसे ट्रेंड रिवर्सल समझिये |
Learn about – Breakout trading
Dark Cloud Cover
यह भी एक बेयरिश रिवर्सल पैटर्न है और दो कैंडल से मिलकर बनता है | इसमें पहला कैंडल हरा रंग का होता है और दूसरा कैंडल का रंग लाल होता है |
यह पैटर्न बुलिश ट्रेंड में बनता है और इसका पहला हरा कैंडल भी बड़ा बनता है इसलिए इस पैटर्न को देखने के लिए आपके पास पैनी नज़र होना बहुत ही जरूरी है |
हरे रंग के कैंडल के बाद अगला कैंडल गैप – उप के साथ ओपन होता है और पूरे दिन में एक बड़ा लाल रंग का कैंडल बनता है और पिछले दिन के बने कैंडल का 50% हिस्सा क्रॉस कर देता है |
आपको इसका पहला कैंडल देख कर बिलकुल भी अंदाज़ा नहीं लगेगा कि इसका ट्रेंड बदल सकता है पर जैसे ही दूसरा कैंडल बनता है और लाल रंग का बनता है तो यह संकेत देता है कि अब buyers की पकड़ कमजोर हो रही है और यहाँ से bears ने अपना कब्ज़ा कर लिया है |
Learn – Demand and Supply Trading
Evening star pattern in Hindi
यह पैटर्न तीन कैंडल से बनती है और जितना अच्छा इसका नाम है उससे कई ज़्यादा मुश्किल इसे चार्ट पर पहचानने में होती है | यह पैटर्न सीधा संकेत देता कि बुलिश ट्रेंड ख़तम हो गया है और अब बेयरिश ट्रेंड चालू होगा |
यह पैटर्न अपट्रेंड में टॉप पर बनता है | इसका पहला कैंडल एक बड़ा हरा रंग का बनेगा और दुसरे दिन गैप-अप ओपनिंग होता है और एक छोटा था डोजी कैंडल बनता है जिसका क्लोजिंग प्राइस पहले कैंडल से ऊपर होता है |
अगले दिन तीसरा कैंडल गैप-डाउन होकर एक लाल रंग का कैंडल बनाता है और जितना बड़ा यह तीसरा कैंडल होता है उतना ही मजबूत डाउन ट्रेंड भी होता है |
इसका पहला कैंडल हरा रंग का होता है जो बुल्स के मजबूत पक्ष को दर्शाता है परन्तु अगले दिन गैप – अप होने के बावजूद बुल्स उसे ऊपर नहीं ले जा पाते और तीसरे दिन गैप- डाउन होता है और बेयरिश कैंडल बना कर नीचे आ जाता है, जिससे बुल्स की पकड़ एकदम छूठ जाती है और बेअर्स का पक्ष मजबूत हो जता है |
बेस्ट बेरिश कैंडलस्टिक पैटर्न कौन सा है ?
Shooting Star, evening star etc.
बेरिश कैंडलस्टिक पैटर्न कहाँ बनता है ?
अधिकतर अपट्रेंड में bearish pattern बनता है |
बेरिश कैंडलस्टिक पैटर्न में कब ट्रेड करना चाहिए ?
न सिर्फ बुलिश बल्कि बेरिश कैंडलस्टिक पैटर्न में आपको हमेश Confirmation के बाद ट्रेड लेना चाहिए |
9 thoughts on “Top 5 Bearish Candlestick Pattern”