शेयर बाजार के नियम जो आपका पैसा बचा सकते हैं | Share Market Rules in Hindi 2024

आज के इस लेख में हम ऐसे शेयर बाजार के नियम (Share market rules in Hindi) के बारे में जनेगे जो आपको जरूर से जरूर पता होना चाहिए, क्यूंकी यही आपको पैसे बनाने में मदद करेगा | 

बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं मार्केट में जिन्हे इन नियम के बारे में ज्यादा पता नहीं होता है | ऐसे तो बहुत सारे नियम हैं जो बहुतों को पता होता है पर उस जब बात आती है उस नियम को फॉलो करने की तो अधिकतर लोग वह नियम फॉलो नहीं कर पाते | 

सबसे पहले हम उन नियम के बारे में जनेगे जो बहुत जरूरी हैं और आपको जरूर से जरूर फॉलो करना चाहिए फिर उसके बाद हम उन नियम को कैसे फॉलो करें उसके ऊपर चर्चा करेंगे | 

शेयर बाजार के नियम क्या हैं? | Share market rules in hindi

नीचे हम उन शेयर बाजार के नियम के बारे में पढ़ेंगे जो आपको आपके निवेश के सफर में बहुत मदद कर सकते हैं | मैं नीचे आपको इसका सूची प्रदान कर रहा हूँ फिर उसके बाद हम शेयर बाजार के नियम को डीटेल में जानेंगे |

  • शुरुआत में पैसे बढ़ाने से ज्यादा बचाने पर ध्यान दें
  • आँख बंद कर के टिप्स को फॉलो करने से बचें
  • शुरुआत में ट्रेडिंग करने से बचें 
  • लंबी अवधि के लिए निवेश करें
  • प्रॉफ़िट को लॉस में बदलने न दें
  • प्रॉफ़िट को लॉस में बदलने न दें
  • अपने पोर्ट्फोलीओ को diversify करें 
  • अपने निवेश (Goal) गोल के अनुसार निवेश करें 
  • ईमर्जन्सी फंड को निवेश के लिए कभी इस्तेमाल न करें

शुरुआत में पैसे बढ़ाने से ज्यादा बचाने पर ध्यान दें

शेयर बाजार के नियम का यह हमारा सबसे पहला और सबसे जरूरी नियम है, जिसे उन लोगों को तो जरूर फॉलो करना चाहिए जो नए – नए आए हैं और उन्हे भी फॉलो करना चाहिए जिन्हे मार्केट में कुछ समय हो गया है | 

बहुत बड़े – बड़े निवेशक ने भी यही कहा है कि अगर आप स्टॉक मार्केट से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको अपने पैसे बचाने पर ध्यान देना चाहिए, क्यूंकी ऐसा देखा गया है कि इंसान सबसे ज्यादा पैसा मार्केट में तभी खोता है जब वो मार्केट में नया आया हुआ होता है | 

अगर आप इस शेयर बाजार के नियम को फॉलो करते हैं तो आप 90% लोगों से आगे निकाल जाएंगे जो ये नहीं कर रहे हैं, क्यूंकी बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो इस नियम को फॉलो नहीं करते हैं | 

स्टॉक मार्केट पैसे का खेल है मतलब कि स्टॉक मार्केट में आप तब तक बने रहेंगे जब तक आपके पास पैसे हैं | 

जैसे ही आपका पैसा खतम हुआ, वैसे ही आप मार्केट से बाहर हो जाएंगे और पैसे के अभाव के कारण आप सही समय पर शेयर नहीं खरीद पाएंगे | 

आँख बंद कर के टिप्स को फॉलो करने से बचें

अभी का समय ऐसा है कि आप टिप्स से बच नहीं सकते कहीं न कहीं से आप किसी न किसी शेयर से अवगत हो ही जाएंगे, जिसमे पैसा लगाया जा सकता है | 

अगर आप मोबाईल नहीं चला रहे हैं और न्यूज सब नहीं देखते, पेपर नहीं पढ़ते तब आपके लिए ऐसा करना आसान होगा | 

मान लीजिए, अगर आपको कहीं से  को शेयर के बारे में पता चलता भी है तो आपको आँख बंद कर के उसमे पैसे नहीं लगा देना है | आपको अपनी तरफ से उस शेयर को दखना है उसका अनालीसिस करना है अगर आपको वो शेयर ठीक लगे तो आप उसमे पैसे लगा सकते हैं | 

वैसे तो आपको टिप्स से दूर ही रहना चाहिए और खुद की अनालीसिस करना चाहिए और उसी के आधार पर पैसे निवेश करना चाहिए | इस शेयर बाजार के नियम को अगर आप ठीक से फॉलो करते हैं तो आपका पैसा बच भी सकता है और बढ़ भी सकता है | 

शुरुआत में ट्रेडिंग करने से बचें 

इस शेयर बाजार के नियम को अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो आपका आधा से अधिक काम हो जाएगा और आपके बहुत पैसे भी बचेंगे | 

बहुत सारे लोग सोशल मीडिया में प्रॉफ़िट देखकर ट्रेडिंग करने लग जाते हैं पर उन्हे पता नहीं होता है कि  शुरुआत में यही गलती सबका पैसा ले डूबती है | 

बहुत सारी रिपोर्ट ये भी उजागर करती हैं कि 100 में से मात्र 9 से 11 लोग ही ट्रेडिंग कर के पैसा कमा पाते हैं और FD के रिटर्न को मात दे पाते हैं | 

इसलिए शुरुआत में आप intra-day और options and future ट्रेडिंग से बचें, क्यूंकी ट्रेडिंग कर के पैसे कमाना भी बहुत मुश्किल काम है, हर कोई इसे अच्छे से कम समय में नहीं कर सकता है | 

लंबी अवधि के लिए निवेश करें

इनवेस्टमेंट एक लंबा खेल है और इसे देखने के लिए आपको इंतज़ार भी करना पड़ेगा | ऐसा नहीं है कि आपने अभी निवेश कर दिया तो आपको 2 महीने बाद अच्छा रिटर्न मिल जाएगा | 

आपको कम से कम 2 से 3 साल इंतज़ार करना पड़ेगा अपने शेयर पर रिटर्न देखने के लिए | कभी – कभी तो आपको 5 साल भी इंतेज़ार करना पड़ सकता है पर जब उसके बाद स्टॉक चलेगा तो आपका रिटर्न भी दो गुनी तेजी से बढ़ेगा | 

लंबी अवधी के निवेश के लिए आपको फंडामेंटल ऐनालीसिस आना बहुत जरूरी है | अगर आपको फंडामेंटल ऐनालीसिस नहीं आता है तो हमने इसके ऊपर वाला लेख लिखा हुआ है, जिसे आप फंडामेंटल ऐनालीसिस पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं | 

फंडामेंटल ऐनालीसिस बहुत ही अच्छा तरीका है जिसकी मदद से आप एक अच्छा शेयर खोज सकते हैं और उसमे निवेश कर सकते हैं |  शेयर बाजार के नियम में इसपर आपको बहुत ध्यान देना चाहिए | 

शेयर बाजार के नियम
शेयर बाजार के नियम | share market rules in hindi

प्रॉफ़िट को लॉस में बदलने न दें

मार्केट एक साइकिल में घूमता है, ऊपर जाता है नीचे आता है फिर ऊपर जाता है | ऐसा बड़े – बड़े निवेशक बोलते हैं कि मार्केट लंबे समय में हमेशा ऊपर जाता है | यह बात मार्केट के लिए तो सही साबित होती है पर ये सब शेयर के लिए सही हो जरूरी नहीं | 

आपने बहुत बार देखा होगा कि, कोई शेयर ऐसे भी होते हैं जो ऊपर जाते हैं फिर नीचे वहीं पर आ जाते हैं, जहाँ से उसने ऊपर जाना चालू किया था | ऐसे में तो आपका पैसा बढ़ के फिर घट गया | ऐसी स्थिति को आप कैसे भांप सकते हैं ? इसके लिए आपको कंपनी के तिमाही और सालाना रिजल्ट जरूर देखने चाहिए | 

अगर कंपनी के सालाना रिजल्ट गड़बड़ आ रहे हैं तो आपको उस शेयर में अपने हिसाब से 50% या 75% प्रॉफ़िट बुक कर लेना चाहिए और अगर नीचे आता है तो उस प्रॉफ़िट को आप फिर से invest कर दीजिए | 

अगर आप इस शेयर बाजार के नियम को फॉलो करते हैं तो आप हमेशा प्रॉफ़िट में रहेंगे और आपका पैसा बढ़ता भी रहेगा | 

अपने पोर्ट्फोलीओ को diversify करें 

दिवर्सीफिकेसन बहुत तरह का होता है जैसे कि – assets में दिवर्सीफिकेसन, पोर्ट्फोलीओ का दिवर्सीफिकेसन | चलिए एक – एक करके दोनों को दखते हैं | 

  • assets का दिवर्सीफिकेसन – मार्केट में बहुत तरह के assets होते हैं जैसे – स्टॉक, debt, mutual fund, gold, FD, रियल एस्टेट इत्यादि | ये तो आप पर निर्भर करता है कि आप किसमे कितना फंड allocate करते हैं | स्टॉक्स में 40%, म्यूचूअल फंड 20%, रियल एस्टेट 10%, 10% गोल्ड और 10% fd और बच हुआ 10% आप ईमर्जन्सी फंड या ऐसे liquid assets में रखें, जहाँ से आप पैसे जरूरत पड़ने पर निकाल सकें | आप अपने गोल के अनुसार इसे कम – बेश कर सकते हैं | 
  • Portfolio/ stocks का दिवर्सीफिकेसन –  ऐसा कहते हैं कि आपको कभी भी एक शेयर में या फिर एक सेक्टर में निवेश नहीं करना चाहिए | स्टॉक मार्केट में बहुत सारे सेक्टर (stock market sector) हैं जैसे कि FMCG sector, realty sector, pharma sector, IT sector इत्यादि, जिनमे आप निवेश कर सकते हैं | 

ऐसा बोलते हैं कि आपको कभी एक जैसे स्टॉक में निवेश नहीं करना चाहिए | इसे मैं आपको उदाहरण से समझाना चाहूँगा | मान लीजिए आपने ITC में निवेश किया है और आपके पोर्ट्फोलीओ में dabur भी है और HUL भी है | ये सब fmcg सेक्टर के स्टॉक है और आपने अपने पोर्ट्फोलीओ में तीनों स्टॉक को रखा हुआ है , जो diversification के हिसाब से सही नहीं है |

एक सेक्टर के 2 स्टॉक को आपको तभी रखना चाहिए जब आपका गोल ग्रोथ के साथ – साथ  stability का है | stability के लिए आपको अच्छी कंपनी का स्टॉक चुनना चाहिए और ग्रोथ के लिए आपको मिडकैप और स्मॉलकैप का स्टॉक चुनना चाहिए

इसे अगर में उदाहरण से समझना चाहूँ तो – आपको fmcg का HUL स्टॉक लेना चाहिए जो आपको stability प्रदान करेगा और ग्रोथ के लिए आपको Jyothylab लेना चाहिए था | यह सिर्फ एक उदाहरण है अब आप अभी जाकर इस शेयर को नहीं खरीद लीजिएगा क्यूंकी यह काफी ऊपर जा चुका है | 

अपने निवेश (Goal) गोल के अनुसार निवेश करें 

निवेश के लिए आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कितने समय के लिए निवेश करना चाहिए, किस शेयर में कितना निवेश करना है, उसमे कब और कितना पैसा लगाना है | ये कुछ नियम आपको जरूर से जरूर पता होने चाहिए | 

इसके अलावा आपके अलग – अलग गोल हो सकते हैं और आपको उसी के हिसाब से निवेश करना चाहिए, ये शेयर बाजार के नियम  आपको आपके निवेश के सफर में बहुत मदद करेगा | 

ईमर्जन्सी फंड को निवेश के लिए कभी इस्तेमाल न करें

इस शेयर बाजार के नियम को आपको आँख बंद कर कर फॉलो करना है | ईमर्जन्सी फंड ईमर्जन्सी फंड होता है जिसे आपको ईमर्जन्सी के समय में ही इस्तेमाल करना चाहिए |

अगर आप ईमर्जन्सी फंड को यहाँ पर लगा देंगे और जरूरत पड़ने पर आपके पास पैसे नहीं हुए तो फिर आपको कहीं और से जुगाड़ करना पड़ेगा फिर उकसों लौटाने का भी अलग टेंशन बना रहेगा | इसलिए ये वाले शेयर बाजार के नियम को आपको कभी नहीं भूलना चाहिए |

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

इसे भी पढे :

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “शेयर बाजार के नियम जो आपका पैसा बचा सकते हैं | Share Market Rules in Hindi 2024”

Leave a Comment