यह लेख आपको NISM research analyst kya hota hai, NISM research analyst ke liye qualification क्या चाहिए, NISM research analyst kaise bane in hindi, NISM research analyst बनने के लिए क्या करना पड़ता है, इस सब के बारे में बताएगा |
इसके अलावा हम NISM research analyst salary के बारे में भी बात करेंगे और यह देखेंगे अगर आप NISM research analyst का जॉब करते हैं तो आपको कितनी सैलरी मिल सकती है |
तो चलिए हम बिना समय बर्बाद किया हम NISM research analyst kaise bane in hindi के बारे में विस्तार से जानने का प्रयास करते हैं पर सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि NISM research analyst kya hota hai |
NISM research analyst क्या होता है ? | NISM research analyst kya hota hai
NISM research analyst एक तरह का certification प्रोग्राम होता है जिसे आप qualify करके शेयर मार्केट में काम कर सकते हैं |
अगर आप शेयर मार्केट में काम करना चाहते हैं या यूं कहे आप शेयर मार्केट में किसी कंपनी या मार्केट के ऊपर अपनी रिसर्च पेश करना चाहते हैं तो आप इसे पास करने के बाद कर सकते हैं |
NISM research analyst का क्या काम होता है ?
NISM research analyst kaise bane से पहले यह जानना जरूरी है कि रिसर्च ऐनलिस्ट का काम क्या होता है|
आपने टीवी न्यूज वालों को और बहुत सारी broking houses की वेबसाईट पर यह देखा होगा वह लोग किसी शेयर को खरीदने की सलाह देते हैं और उसका target और स्टॉप लॉस भी बताते है |
जब आप NISM research analyst बन जाते हैं तो आप भी अपनी रिसर्च को इसी तरह पेश कर सकते हैं और इन broking houses के साथ काम कर सकते हैं |
इसके अलावा आपको कंपनी पर पूरी रिसर्च भी करनी पड़ती है जैसे कि उसका बिजनस कैसा चल रहा है, अर्थव्यवस्था के खराब होने पर यह कैसा प्रदर्शन करेगा इत्यादि |
जब आप research analyst बन जाते हैं तो आपको मुख्य रूप से equity research analyst और market research analyst का काम करना पड़ेगा |
NISM research analyst कैसे बने | NISM research analyst kaise bane in hindi
अगर आप NISM research analyst kaise bane in hindi का जवाब खोज रहे हैं तो आप इस वाले खंड को ध्यान से पढ़िएगा |
अगर आप NISM research analyst बनना चाहते हैं तो आपके पास तीन चीजें होनी चाहिए |
- आपके पास graduation की डिग्री होनी चाहिए |
- आपको NISM series XV Research Analyst का परीक्षा पास करना पड़ेगा
- आपके पास working experience या फिर finance की मास्टर्स डिग्री होनी चाहिए जैसे की MBA
अब सबसे बड़ा सवाल आता है कि आपके पास graduation की डिग्री किस विषय की होनी चाहिए ?
आपके पास किसी भी graduation की डिग्री होगी तो चलेगा परंतु चूंकि यह finance के क्षेत्र से जुड़ा हुआ काम है तो अगर आपके पास B.Com या BBA जैसी डिग्री होगी तो ज्यादा अच्छा होगा |
परंतु अगर आपके पास फाइनैन्स की डिग्री नहीं है तो आप फाइनैन्स में मास्टर्स की डिग्री ले लेंगे तो भी आपका काम चल जाएगा |
सबसे ज्यादा जरूरी जिससे कि आप NISM research analyst बन सके वह है NISM series XV Research Analyst की परीक्षा को पास करना |
अगर आपके पास ऊपर बताई हुई तीनों चीजें है तो आप NISM research analyst बन सकते हैं | अगर आपको NISM research analyst kaise bane in hindi में कुछ न समझ आया हो तो आप कमेन्ट में पुक सकते हैं |
शेयर मार्केट में Research analyst का जॉब करके करियर कैसे बनाएं?
आपने यह तो जान लिया कि NISM research analyst kaise bane तो चलिए अब हम जानते हैं कि आप इसमे क्या जॉब करें या करियर कैसे बनाए |
देखा जाए तो आप दो तरीके से शेयर मार्केट में Research analyst का जॉब करके करियर बना सकते हैं | चलिए एक – एक कर के दोनों के बारे में जानते हैं |
- research analyst का जॉब करके
- अपना खुद का research institute खोल कर
तो चलिए एक – एक करके हम इन दोनों के बारे में जानते हैं और देखते हैं कि कैसे हम शेयर मार्केट में Research analyst का जॉब करके करियर बना सकते हैं |
अगर आप सिर्फ रिसर्च ऐनलिस्ट का जॉब करना चाहते हैं तो आप ऊपर दी हुई जानकारी NISM research analyst kaise bane को पढ़ सकते हैं |
अब बात आती है कि आप जॉब कहां पर कर सकते हैं आप किसी भी ब्रोकिंग हाउस वाले के साथ, म्युचुअल फंड या फिर किसी भी बैंक के साथ मिलकर रिसर्च एनालिस्ट का जॉब कर सकते हैं |
म्युचुअल फंड और बैंक वालों को रिसर्च एनालिस्ट की जरूरत पड़ती रहती है और वह इसकी पोस्ट भी निकालते रहते हैं |
परंतु अगर आप अपना खुद का रिसर्च इंस्टीट्यूट खोलना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Sebi के अंतर्गत खुद को पहले रजिस्टर करवाना पड़ेगा उसके बाद ही आप अपना रिसर्च इंस्टीट्यूट खोल सकते हैं |
अगर आप किसी तरह का जॉब नहीं कर रहे हैं और फिर भी आप अपना रिसर्च मार्केट में पेश करना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको Sebi के अंदर रजिस्टर करवाना पड़ेगा |
अगर आप किसी कंपनी के साथ मिलकर जॉब कर रहे हैं तो आपको सेबी से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं है क्योंकि कंपनी ने पहले से ही लाइसेंस ले रखा होता है |
तो चलिए अब जान लेते हैं सेबी के अंदर रजिस्टर करवाने के कितने पैसे लगते हैं |
SEBI Registration fees for research analyst
इसके अंदर आपको सबसे पहले एप्लीकेशन फीस भरना पड़ता है फिर उसके बाद आप रजिस्ट्रेशन फीस भरकर Sebi registered research analyst बन सकते हैं |
Application Fees for Sebi registered research analyst
Entity | Application Fees |
Individual के लिए | 5000 |
Company के लिए | 50,000 |
Registration Fees for Sebi registered research analyst
Entity | Registration Fees |
Individual के लिए | 10,000 |
Company के लिए | 5,00,000 |
अगर आप स्वतंत्र रूप से रिसर्च एनालिस्ट का काम करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको सेबी को ₹15000 देने पड़ेंगे तब जाकर आपको उनसे रजिस्ट्रेशन प्राप्त होगा और आप काम कर सकते हैं |
- Pharma stock की ऐनालीसिस कैसे करें
- बैंकिंग स्टॉक की ऐनालीसिस कैसे करें
- FMCG stock की ऐनालीसिस कैसे करें
NISM research analyst का क्या scope है | NISM research analyst Scope
अपने NISM research analyst kaise bane in hindi को तो जान लीया पर इसका भविष्य में क्या स्कोप है यह जानना भी तो जरूरी है |
जिस तरीके से स्टॉक मार्केट में लोग हिस्सा ले रहे हैं उस हिसाब से देखा जाए तो NISM research analyst का बहुत स्कोप हो सकता है |
अगर यही आप किसी research analyst से पूछेंगे तो आपको इसका सही जवाब मिल सकता है क्यूँकी वह इस इंडस्ट्री में काम करते हैं और इससे भली भाँती अवगत हैं |
NISM research analyst Exam
अगर आपने NISM research analyst कैसे बने को पढ़ा होगा तो उसमे दूसरा पॉइंट था NISM series XV Research Analyst exam की परीक्षा को पास करना |
अगर आप NISM series XV Research Analyst की परीक्षा को पास करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको इसके exam के बारे में बात होना चाहिए जैसे की कितने प्रश्न पूछे जाते हैं, कितने घंटे की परीक्षा होती है इयादी |
इन सभी प्रश्नों के जवाब हम इस खंड में जानेंगे |
परीक्षा की फीस | 1500 |
परीक्षा का समय | 120 मिनट |
कुल सवाल | 100 |
कुल नंबर | 100 |
परीक्षा पास अंक | 60 |
नेगेटिव मार्किंग | 25% (0.5 अंक) |
Nism सर्टिफिकेट की मान्यता | 3 साल |
NISM Research Analyst Syllabus
अगर आप इसका syllabus जानना चाहते हैं तो आप इनके वेबसाईट पर जाकर देखा सकते हैं |
NISM research analyst kaise bane in Hindi PDF Download
अगर आप research analyst nism pdf 2024 को डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक से डाउन लोड कर सकते हैं |
NISM research analyst certification validity
जब आप NISM research analyst का सर्टिफिकेट प्राप्त कर लेते हैं तो उस सर्टिफिकेट की मान्यता 3 साल की होती है |
जब उस सर्टिफिकेट की मान्यता खतम होने वाली होती है तो आपको उसे फिर से अपडेट करवाना पड़ता है जिसे आप 2 तरीके से कर सकते हैं |
सबसे पहला तरीका है आप NISM series XV Research Analyst की परीक्षा फिर से दें और दूसरा सर्टिफिकेट खतम होने से पहले 1 दिन का ट्रैनिंग करें |
NISM research analyst salary in India
अगर आप कहीं भी NISM research analyst के रूप में काम करते हैं तो आप 4 से 5 लाख सालाना की सैलरी की उम्मीद कर सकते हैं |
वैसे यह सैलरी अलग – अलग राज्य में अलग – अलग हो सकती है | बड़े शहर में आप 7 लाख सालाना की सैलरी उम्मीद कर सकते हैं और सामान्य शहरों में 3 से 5 लाख के बीच में यह हो सकती है |
- Smallcap stock की ऐनालीसिस कैसे करें
- Support and resistance in hindi
- Hammer candlestick pattern in hindi
Nism research analyst kaise bane in hindi का निष्कर्ष
आज हमने nism research analyst kaise bane in hindi और शेयर मार्केट में Research analyst का जॉब करके करियर कैसे बनाएं? इसके बारे में जाना है |
इसके अलावा हमने यह जाना कि आप NISM research analyst बन कर कौन – कौन से जॉब कर सकते हैं और इसका भविष्य में क्या स्कोप है |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
NISM research analyst kaise bane in hindi FAQ
NISM research analyst बनने के लिए क्या qualification चाहिए ?
NISM research analyst बनने के लिए आपके पास एक graduation की डिग्री होनी चाहिए, nism research analyst का सर्टिफिकेट और मास्टर्स की डिग्री |
NISM research analyst कौन बन सकता है ?
कोई भी NISM research analyst बन सकता है बरशर्ते उसके पास NISM research analyst परीक्षा का सर्टिफिकेट होना चाहिए |
NISM research analyst वालों को क्या काम करना रहता है ?
NISM रिसर्च ऐनलिस्ट equity रिसर्च ऐनलिस्ट और market research analyst का काम करते हैं |