शेयर कब खरीदना चाहिए (share kab kharidna chahiye) 

आज के इस लेख में हम सबसे महत्वपूर्ण विषय पर बात करेंगे जोकि है शेयर मार्केट में शेयर कब खरीदना चाहिए (share kab kharidna chahiye) |

वैसे शेयर कब खरीदना चाहिए यह जानने से ज्यादा जरूरी हमें यह पता होना चाहिए कि हमें कौन से शेयर को खरीदना चाहिए, क्योंकि सबसे ज्यादा गलती लोगों से यही होती है वह गलत शेयर में निवेश कर देते हैं और वह भी गलत समय पर | 

इसलिए दोनों सवालों का सही जवाब निवेशकों को जानना बहुत ही जरूरी है | अगर निवेशकों को सिर्फ किस शेयर में निवेश करना चाहिए, इसी का जवाब पता चल जाए तो वह अच्छा पैसा कमा सकते हैं | 

फिलहाल आज हम शेयर कब खरीदना चाहिए इसके ऊपर चर्चा करेंगे और किस शेयर में निवेश करना चाहिए इसके ऊपर हम अलग से दूसरा लेख लिखेंगे | 

शेयर कब खरीदना चाहिए (share kab kharidna chahiye) 

वैसे बड़े-बड़े निवेशक कहते हैं कि आपको कभी भी शेयर मार्केट को टाइम नहीं करना चाहिए, मतलब यह की शेयर को खरीदने के लिए कभी भी सही समय का इंतजार नहीं करना चाहिए, क्योंकि सही समय कभी-कभी आ भी जाता है और कभी-कभी नहीं भी आता है | 

जो भी बड़े-बड़े निवेशक यह कहते हैं, उनके पास में खुद के नियम होते हैं जिससे वह शेयर को खरीदते है परंतु रिटेल निवेशकों के पास अपना खुद का कोई ऐसा नियम नहीं होता है जिसके कारण वह शेयर कब खरीदना चाहिए इसका जवाब खोजते हैं | 

बड़े-बड़े निवेशक ऐसा कह कर रिटेल निवेशकों को अंधेरे में रखते हैं परंतु अगर आप खुद का कोई एक ऐसा नियम बना ले जिससे आपको शेयर कब खरीदना चाहिए यह पता चल सके तो आप भी सही समय पर शेयर को खरीद सकते हैं | 

ऐसे ही कुछ नियमों के बारे में आज हम इस लेख में बात करेंगे जिससे कि आपको थोड़ा बहुत अंदाजा लग सके की  शेयर कब खरीदना चाहिए | 

वैसे देखा जाए तो शेयर को खरीदने का सही समय होता है परंतु उस सही समय को ढूंढने के लिए आपको बहुत मेहनत मशक्कत करनी पड़ेगी | अगर आप मेहनत करने के लिए तैयार है तो इसे जरूर पढ़ें | 

आपने बहुत लोगों को कहते हुए सुना होगा कि किसी भी शेयर को उसके ऑल टाइम हाई पर नहीं खरीदना चाहिए, कोई भी शेयर गिर रहा है तो उसे नहीं खरीदना चाहिए शेयर सस्ता हो गया है उसे नहीं खरीदना चाहिए | 

यह सब बात  एक हद तक सही है परंतु अगर हमें कुछ ऐसे नियम पता हो जिसकी मदद से हम इन सभी परिस्थिति में शेयर खरीद सके तो हम क्यूँ नहीं खरीदेंगे | 

ऊपर लिखी हुई बातें उनके लिए सही है जिनको सही समय पर शेयर को बेचना नहीं आता है परंतु अगर आप हमारी बताई हुई नियम के अनुसार शेयर खरीदते और बेचते हैं तो आप शेयर को खरीदने और बेचने में कभी संकोच नहीं करेंगे | 

अगर आप किसी भी शेयर को बहुत आशाओं के साथ खरीदने हैं और उसे शेयर के गिरने पर उसे उम्मीद के साथ पकड़ कर बैठे रहते हैं तो आप शेयर मार्केट से पैसा नहीं कमा सकते | 

आपको शेयर खरीदने के साथ-साथ शेयर को बेचना भी आना चाहिए तभी आप शेयर मार्केट से पैसा कमा सकते हैं अन्यथा आप लॉस कर सकते हैं | 

तो चलिए अब हम उन नियमों के बारे में जानते हैं जिससे हमें यह पता चल सके की शेयर कब खरीदना चाहिए | 

शेयर कब खरीदना चाहिए (share kab kharidna chahiye) 

  1. लंबे समय के ब्रेकआउट के बाद शेयर खरीदे
  2. मार्केट क्रैश होने के बाद शेयर खरीदे
  3. सही आईपीओ में पैसे निवेश करें 
  4. अन्डर्वैल्यू स्टॉक में  निवेश करें 
  5. सपोर्ट के पास शेयर को खरीदे

लंबे समय के ब्रेकआउट के बाद शेयर खरीदें

वैसे यह सलाह आपको कोई नहीं देगा परंतु एक बात मैं आपको कहना चाहूँगा इस नियम को आप तभी  फॉलो करें जब आप थोड़ा रिस्क ले सकते हो | 

बहुत सारे लोग इसे बोलते हैं और ऑल टाइम हाई (All Time High), स्टॉक अपने पुराने हाई को ब्रेक करता है तो उस समय उसे खरीदने का सबसे बढ़िया मौका होता है | 

परंतु इसमें आपको कुछ नियमों का ध्यान रखना है | सबसे पहला नियम है – 

  1. आप उन्ही ऑल टाइम हाई ब्रेक आउट वाले स्टॉक को खरीदें जो कम से कम 5 साल, 8 साल, 10 साल, 12 साल और 15 साल के बाद ब्रेकआउट दे रहे हों | 
  2. स्टॉक जब भी अपना ऑल टाइम हाई ब्रेक करें तो वह वहाँ से कम से कम 4% – 5% ऊपर जाना चाहिए तभी आपको स्टॉक को खरीदना है
  3. जब भी आप ऐसे स्टॉक को खरीदे तो स्टॉप लॉस जरूर लगाए 
  4. अब बात आती है कि आपको स्टॉप लॉस कहां पर लगाना चाहिए ऑल टाइम हाई से 2% – 3% नीचे आप स्टॉपलॉस लगा सकते हैं | 
Chennai Petroleum share price chart
Chennai Petroleum share price candlestick monthly chart

अगर आप इसके चार्ट को देखेंगे तो इसने 2007 में 490 का हाई लगाया था और 2017 में इसने उसे तोड़ने का प्रयास किया था परंतु नहीं तोड़ पाया था और अभी 2023 में इसने अपने 2007 वाले हाई को तोड़ है |

तो अगर आपको ऐसा कोई चार्ट दिखता है जो अपने पुराने हाई को कम से कम 5 से 10 साल के बाद तोड़ता है तो उसमे ऊपर बताई हुई तरकीब से खरीदारी की जा सकती है |

जब भी आप ऑल टाइम हाई ब्रेकआउट वाले स्टॉक को खरीदते हैं तो आपको इन चार नियमों को जरूर से जरूर फॉलो करना है | 

निवेशकों के लिए यह सबसे बढ़िया मौका होता है जिससे कि वह थोड़ा समय में अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं | 

तीसरे नियम को चलिए थोड़ा अच्छा से समझते हैं मान लीजिए एक स्टॉक है जिसने 2008 में 125 का हाई लगाया था और वह 2022 में उसे ब्रेक करता है | 

अब बात आती है कि आपको स्टॉक को कब खरीदना है इसके लिए हम ऊपर वाले नियम को फॉलो करेंगे, स्टॉक के ऑल टाइम हाई जो की 125 है उसमें 5% जोड़ देंगे जिससे हमारी वैल्यू 131.25 आ जाएगी | जब स्टॉक 131.25 पर आएगा तब हमें स्टॉक को खरीदना है 

अब बात आती है कि हमें स्टॉप लॉस कहां पर लगाना है तो इसके लिए हम चौथा नियम को देखेंगे हम 125 में से 3% घटाएंगे और उसकी वैल्यू निकलेंगे और वही हमारा स्टॉपलॉस होगा जोकि आता है 121.25 | 

अगर आप इस नियम से स्टॉक को खरीदने हैं तो आप कुछ समय में ही स्टॉक मार्केट से अच्छा  मुनाफा कमा सकते हैं | आशा करता हूं आपको शेयर कब खरीदना चाहिए का पहला नियम समझ में आया हो | 

cover image of share kab kharidna chahiye
शेयर कब खरीदना चाहिए

मार्केट क्रैश होने के बाद शेयर को खरीदे

शेयर कब खरीदना चाहिए में अब हम मार्केट क्रैश के समय शेयर कैसे खरीदते हैं उसके बारे में जानेंगे | मार्केट क्रैश सबसे बढ़िया समय होता है किसी भी स्टॉक को खरीदने का क्योंकि ऐसे समय में आपको बहुत अच्छे-अच्छे कंपनी के स्टॉक बहुत कम दाम पर मिल जाते हैं | 

मार्केट क्रैश उनके लिए बहुत खराब होता है जोकि बुल रन के आखिरी पड़ाव में अपने पैसों को निवेश करते हैं और उनके लिए बहुत अच्छा होता है जो मार्केट क्रैश होने के बाद शेयर को खरीदते हैं | 

जब भी स्टॉक मार्केट 30% से 50% तक गिर जाए तब वह बहुत ही अच्छा समय होता है स्टॉक मार्केट में शेयर को खरीदने का | 

तो चलिए अब हम उन नियमों के बारे में जान लेते हैं जो आपको मार्केट क्रैश में शेयर खरीदते समय ध्यान रखना है | 

  1. मार्केट जब अपने ऑल टाइम हाई से 30% नीचे हो तब आपको अच्छी और मजबूत कंपनी में निवेश करना है जैसे की – reliance , tata, godrej, hdfc इत्यादि | 
  2. एक साथ पूरा पैसा निवेश करने से बचना चाहिए
  3. ऐसा नहीं है की मार्केट सिर्फ 30% ही गिरेगा अगर 50% गिर जाए तब आप क्या करेंगे
  4. इसलिए 30% से प्रतिशत 50% के बीच में आपको धीरे-धीरे पैसे निवेश करते जाना है

अगर आप शेयर कब खरीदना चाहिए (share kab kharidna chahiye) का जवाब ढूड़ रहे हैं तो मार्केट क्रैश एक बहुत ही बढ़िया समय एवं अवसर होता है शेयर को खरीदने का | 

बहुत बड़े-बड़े ट्रेडर ने मार्केट क्रैश के समय पैसे कमाए हैं और बहुत सारे निवेशक मार्केट क्रैश के समय पैसे निवेश करके अमीर हुए हैं | 

सही IPO में पैसे निवेश करें

जब भी कोई प्राइवेट कंपनी स्टॉक मार्केट में लिस्ट होना चाहती है तो अपना आईपीओ लाती है और इस आईपीओ के जरिए पैसा जुड़ती है | 

परंतु आपको सभी आईपीओ में पैसे नहीं लगाना चाहिए क्योंकि कुछ कंपनी सिर्फ इसलिए आईपीओ लाती है कि उसके पहले वाले निवेशक उस शेयर को बेच सके | 

इसलिए जब भी आप किसी आईपीओ में निवेश करते हैं तो सबसे पहले आप यहां देख लेने की कंपनी का मकसद क्या है अपने आईपीओ को लाने का | 

क्या कंपनी अपना आईपीओ ऑफर फॉर सेल (offer for sale) के लिए ला रही है या फिर अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए पैसे जुटाना चाह रही है | 

कंपनी जब भी अपना आईपीओ लाती है तो वह अपने DRHP में अपना पिछले कुछ समय का सेल्स और प्रॉफिट भी दिखती है अगर आप किसी ऐप पर में निवेश करना चाहते हैं तो आपको इनके प्रॉफिट और सेल्स नंबर जरुर देखना चाहिए |

यदि कंपनी पिछले कुछ समय में अच्छा सेल्स और मुनाफा दर्ज की है तो आप उसे आईपीओ में निवेश करने का सोच सकते हैं और किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने का यह अच्छा समय होता है | | 

अन्डर्वैल्यू स्टॉक में निवेश करें

अगर आप शेयर कब खरीदना चाहिए का जवाब खोज रहे हैं, यह भी बहुत अच्छा तरीका है जिससे आप अच्छा मुनाफा बना सकते हैं | 

अन्डर्वैल्यू स्टॉक ऐसे स्टॉक को कहते हैं जो अपने इंट्रिसिक वैल्यू ( intrinsic value ) से कम दाम पर मिल रहा होता है | इन्ट्रिन्सिक वैल्यू को हम स्टॉक की वास्तविक कीमत भी बोल सकते हैं | चलिए इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं | 

मान लीजिए कंपनी का नाम है AZ और वह अभी ₹60 के पास मिल रही है परंतु जब आप उसका एनालिसिस करते हैं तो आपको यह पता चलता है कि इसकी वास्तविक कीमत ₹100 है, जोकि इसकी इन्ट्रिन्सिक वैल्यू है | 

किसी भी स्टॉक की इंट्रिसिक वैल्यू निकालने के बहुत अलग-अलग तरीके होते हैं आप उसका फंडामेंटल एनालिसिस करके भी उसका इन्ट्रिन्सिक वैल्यू निकाल सकते हैं और यह पता कर सकते हैं कि यह अन्डर्वैल्यू है या ओवर्वैल्यू | 

सपोर्ट के पास शेयर को खरीदें

वैसे अगर आप सोच रहे हैं कि यह तो ट्रेडिंग में इस्तेमाल होता है तो आपका यह सचना गलत होगा क्यूँकी इसे आप निवेश करते समय भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

वैसे अगर आपको यह नहीं पता है कि सपोर्ट क्या होता है तो हमने  सपोर्ट और रेजिस्टेंस के ऊपर हमने एक पूरा लेख लिखा हुआ है जिसे आप पढ़ सकते हैं | 

सपोर्ट के पास शेयर को खरीदना है बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप शेयर कब खरीदना चाहिए का जवाब खोज रहे हैं | 

परंतु अगर आप सपोर्ट के पास शेयर को खरीद रहे हैं तो इसमें भी आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है | 

  1. अलग-अलग टाइम फ्रेम पर स्टॉक के अलग – अलग सपोर्ट देखने को मिलते हैं | 
  2. अगर आप निवेश करना चाहते हैं तो वीकली (weekly) और मंथली (monthly) टाइम फ्रेम पर शेयर को खरीदे
  3. अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो डेली (daily ) और हार्ली (hourly) टाइम फ्रेम पर शेयर खरीदे | 
  4. सबसे पहले सपोर्ट पर पूरा पैसा ना लगे
  5. हर सपोर्ट के लिए अपने पैसे को विभाजित करके रखें

अगर आप इन नियमों को फॉलो करते हैं तो आपको शेयर कब खरीदना चाहिए का जवाब ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी | 

शेयर कब खरीदना चाहिए का निष्कर्ष

आज के इस लेख में हमने शेयर कब खरीदना चाहिए के बारे में बात की है | इसमें हमने पांच ऐसे नियमों के बारे में बात की जिसकी मदद से आपको शेयर कब खरीदना चाहिए का जवाब आसानी से मिल जाएगा | 

अगर फिर भी आपको शेयर कब खरीदना चाहिए समझ में नहीं आया हो तो आप कमेंट में अपने सवाल पूछ सकते हैं जिसका जवाब मैं अवश्य दूंगा | 

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

FAQ

निवेश के लिए शेयर कब खरीदना चाहिए ?

मार्केट क्रैश होने के बाद शेयर खरीदने का सबसे बढ़िया समय होता है क्यूँकी इस समय अच्छी – अच्छी कंपनी बहुत कम दाम पर मिल रही होती है | इसलिए ऐसे समय के लिए आपको अपने पैसे बच के रखने चाहिए |

निवेश करने के लिए हमे दिन में कब शेयर खरीदना चाहिए ?

देखिए जब बात निवेश करने की आती है तो आपको मार्केट के 3rd सेगमेंट (1 से 3:30 बजे) में शेयर को खरीदना चाहिए क्यूँकी शुरुआती 2 घंटे में मार्केट बहुत ऊपर नीचे होता है और शेयर के दाम भी बहुत जल्दी कम बेस होते हैं और आखिरी के 2 घंटे में मार्केट शांत हो जाता है |

शेयर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें?

शेयर अगर सस्ता हो गया हो तो उसे खरीदने की जल्दबाजी न करें | अगर सस्ता हुआ है तो उसके कारण को खोजने का प्रयास करें | यह जरूर देखने की कोई शेयर अपने हाई से कितना ऊपर है और अपने लो के कितने नीचे है |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “शेयर कब खरीदना चाहिए (share kab kharidna chahiye) ”

Leave a Comment