मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks for 2024

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2024, Fundamentally strong stocks कैसे ढूढ़े, मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में कैसे निवेश करें, लम्बी अवधि के लिए फ़ण्डामेंटली मजबूत स्टॉक्स,  Fundamentally strong stocks list

दोस्तों, आज के इस लेख में हम फ़ण्डामेंटली मजबूत स्टॉक्स के बारे में जानेगे और इसके साथ – साथ इन फ़ण्डामेंटली मजबूत कंपनियों में कैसे निवेश करना चाहिए यह भी देखेंगे | 

भले ही आप स्टॉक मार्केट में पिछले तीन साल हों या 10 साल से, आज इस लेख में हम जिस – जिस कंपनी के बारे में बात करेंगे वह सबके नाम आपने सुना ही होगा | 

यहाँ जो भी कंपनी बताई जाएगी यह सब के सब ब्लू चिप स्टॉक्स हैं और इन सभी स्टॉक्स ने अपना स्थान निफ़्टी 50 में काफी समय पहले से बना के रखा है, परन्तु अगर आप यहाँ पर 10, 20 रूपए वाले फंडामेंटल पैनी स्टॉक्स ढूढ़ने आये हैं तो यह लेख आपके नहीं है क्यूंकि यहां अधिकतर स्टॉक्स 1000 रूपए से ऊपर के होंगे | 

एक चीज़ मैं आपको बताना चाहूंगा निवेश के नज़रिये से – आपको स्टॉक्स में निवेश नहीं करना है आपको उस कंपनी के बिज़नेस और मैनेजमेंट पर निवेश करना चाहिए | 

Fundamentally strong stocks किसे कहते हैं ?

किसी स्टॉक्स को फ़ण्डामेंटली मजबूत स्टॉक्स (Fundamentally strong stocks) बहुत कारणों से कहा जाता है | चलिए जानते हैं, उन कारणों के बारे में जिससे किसी स्टॉक्स को मजबूत केटेगरी में रखा जता है | 

  • Economic moat – अब आपके दिमाग में यह आ रहा होगा की moat किसे कहा जाता है | किसी भी कंपनी की ऐसी यूनिक चीज़ जो दुसरे किसी कंपनी के पास नहीं हो, जैसे कि – Asian paints का डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क | 

moat कंपनी को अपने कॉम्पिटिटर से आगे रखने में मदद करती है | मोट के कारण ही कंपनी लम्बी अवधी के लिए बिज़नेस कर पाती है और मार्केट में रह पाती है | अगर कंपनी  के पास मोट न हो तो कुछ  समय के बाद कंपनी का बिज़नेस घाटे में जा सकता है | 

  • Good Management – दूसरी सबसे ख़ास बात जो फ़ण्डामेंटली मजबूत कंपनी में होती है वह है उस कंपनी का मैनेजमेंट और अगर मैनेजमेंट की बात करे तो मुझे नाम लेने की जरूरत नहीं कि सबसे अच्छा और एथिकल मैनेजमेंट किसका है – टाटा 

टाटा के बहुत सारे बिज़नेस हैं और उसकी मैनेजमेंट टीम बहुत ही अच्छी है | टाटा के सभी बिज़नेस बहुत ही अच्छे और सही तरीके से काम करते हैं | 

अगर आपका मैनेजमेंट अच्छा है तो आप आपका बिज़नेस 5 – 10 साल तक नहीं, वह बिज़नेस 50 और 100 साल तक भी चलेगा और इसका सीधा – सीधा उदहारण है टाटा | 

  • Positive cash flow – Fundamentally strong stocks में कैश फ्लो एक  बहुत ही मजबूत चीज़ होती है Fundamentally strong stocks में | अगर आपका सेल्स बढ़ रहा है, प्रॉफिट बढ़ रहा है और revenue भी बढ़ रहा है पर आपका कैश फ्लो नहीं बढ़ रहा है तो यह चिंता का विषय है | 

कैश फ्लो भी अलग – अलग तरीके का होता है, जिसके बारे में हम किसी दुसरे लेख में बाद करेंगे पर हाँ कैश फ्लो एक ऐसी चीज़ है जो बिज़नेस को अपने कर्जे से छुटकारा पाने में मदद करता है, बिज़नेस बढ़ाने में मदद करता है और अन्य चीज़ों में भी यह कारगर होता है | 

इसके अलावा और भी बहुत चीज़ें होती हैं जिससे आप एक Fundamentally strong stocks ढूढ़ सकते हैं, जो मैं दुसरे लेख में लिखूंगा | यहाँ पर हम स्टॉक्स के बारे में जानने आये हैं तो पहले वो जान लेते हैं | 

शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाए

Fundamentally strong stocks 2023 | मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2023

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2024

इस लेख में हम जिस भी कंपनी के बारे में बात करने जा रहे हैं वह सभी के सभी स्टॉक्स फ़ण्डामेंटली मजबूत स्टॉक हैं | यदि आप इनमे से किसी भी स्टॉक में निवेश करना चाहते हैं तो एक बार खुद से जाँच कर लीजियेगा | 

यदि आप इनमे से किसी भी स्टॉक में निवेश करते हैं तो आपको लम्बी अवधी में बहुत ही अच्छा रिटर्न मिल सकता है | बशर्ते आप इसमें सही तरीके से निवेश कर रहे हैं और लम्बी अवधी के लिए कर रहे हैं | 

  1. पहला शेयर जिसे हम अपनी  मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की सूची में रखना चाहेंगे उसका का नाम है Hindustan Unilever limited | अब मुझे बताने की जरुरत नहीं है कि इसे हमने इस सूची में क्यों  रखा है |  

सबसे पहली बात भारत के हर घर में इस कंपनी के प्रोडक्ट्स खरीदे जाते हैं | वो अलग बात है आम आदमी को इसके बारे में पता ही न हो | इसके तो इतने सारे प्रोडक्ट्स है, अगर में गिनाने बैठु तो गिनते – गिनते हम थक जायेंगे पर इसके प्रोडक्ट्स ख़तम नहीं होंगे, फिर भी मैं कुछ प्रोडक्ट्स के बारे में बताना चाहूँगा | 

घर में इस्तेमाल होने वाला सर्फ एक्सेल, शरीर में लगाने वाला साबुन और बच्चों को पिलाने वाला हॉर्लिक्स | यह सब के सब ब्रांड के प्रोडक्ट्स इसी के अंतर्गत आते हैं |

फ़ण्डामेंटली देखा जाए तो कंपनी बहुत ही मजबूत है और मार्केट में अपना दबदबा रखती है और अपने निवेशकों को बहुत मालामाल भी की है | 

चूँकि यह FMCG सेक्टर की कंपनी है तो इसके कम्पटीशन में कुछ कम्पनियाँ जैसे कि ITC, Dabur, Godrej Consumer के प्रोडक्ट्स आते हैं | 

पर जितने ब्रांड और प्रोडक्ट्स HUL के अंतर्गत आते हैं उतने किसी और कंपनी में नहीं हैं जो इसे एक मजबूती प्रदान करता है |

यह भी पढ़े – शेयर मार्किट चार्ट कैसे समझे

  1. दूसरी कंपनी जो हमरी Fundamentally strong stock की सुचि में है – TCS (टाटा कंसल्टैंसी सर्विसेज) | इस स्टॉक के बारे में चीज़ में बता देना चाहता हूँ जो आपको हसने पर मजबूर भी कर सकता है | TCS कंपनी का मार्किट कैप पाकिस्तान के पूरे स्टॉक मार्केट कैप से बड़ा है | 

TCS IT सेक्टर की सबसे बेहतरीन कंपनी में से एक है | टाटा की सभी कम्पनियों में से सबसे टॉप लेवल पर यह कंपनी है क्यूंकि इसका हमारे भारत के मार्किट में बहुत बड़ा योगदान है | 

अगर हम इसके कस्टमर को दखने जाए तो, गूगल, एप्पल, IBM और अमेज़न जैसी बड़ी कम्पनियों के साथ – साथ बहुत साड़ी छोटी मोती कम्पनियाँ भी इसकी कस्टमर हैं | 

TCS अपने बिज़नेस को बरकरार रखने के लिए रिसर्च और डेवलपमेंट में भी खर्चा करती है जिसके कारण इनके कस्टमर बेस में भी वृद्धि देखने को मिल रही है |  

म्यूच्यूअल फण्ड क्या होते हैं और इसमें कैसे निवेश करें

  1. Asian Paints हमारी मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की सूची में तीसरा स्टॉक्स है | एक ख़ास चीज़ जो इन्हे बांकी पेंट्स कंपनी से अलग बनाती है  वह है इसका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और R&D टीम |

चूँकि पेंट्स क्रूड से बनता है तो एक ही चीज़ जो इनके बिज़नेस को इफ़ेक्ट कर सकती है वह है क्रूड | अगर क्रूड की shortage हो गयी या फिर क्रूड की इम्पोर्ट – एक्सपोर्ट में (supply chain) गड़बड़ हो गया तो इसे झटका लग सकता है | जैसे की कोविद के बाद हुआ | 

इनका डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क तो अच्छा है ही पर दूसरी सबसे ख़ास बात है इनकी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम | इनकी  R&D टीम ही है जो अलग – अलग तरह का खोज करती है विभिन्न प्रकार के पेंट्स लाती है | कभी सिल्की वाला तो कभी दाग (गन्दगी) नहीं लगने वाला पेंट्स | 

जिस तरीके से भारत सरकार इंफ्रास्ट्रक्चर पर निवेश कर रही है उस हिसाब से लगता है कि इसका शेयर प्राइस मैन भी रॉकेट लगने में समय नहीं लगेगा | जितना इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि होगी उतना घर और ईमारत बनेगी और उस पर पेंट किसका लगेगा Asian paints का | 

  1.  Pidilite Industries मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की सूची में चौथा स्टॉक है | अब इसके बारे में क्या ही बताऊँ इसका फेविकोल तो आपने इस्तेमाल के साथ – साथ सूंघा भी होगा | 

इसके अधिकतर प्रोडक्ट्स जैसे कि Fevicol, Dr. Fixit, Fevikwik, M-Seal, Roff, Chemifix मार्केट में बहुतायत में बिकते हैं और मार्केट लीडर प्रोडक्ट्स हैं | आपको इन प्रोडक्ट्स का जल्दी substitute नहीं मिलेगा  | इंफ्रास्ट्रक्चर के बढ़ने के साथ – साथ इसके शेयर प्राइस में भी  चार चाँद लग जायेगा | 

हमेशा ही Pidilite Industries अपने रिसर्च और डेवलपमेंट की टीम की मदद से नए – नए प्रोडक्ट की डेवलपमेंट पर पैसा लगाती है | चूँकि इनका मार्केट और ब्रैंड वैल्यू दोनों ही पहले से इस्थापित है तो अगर इनका कोई नया प्रोडक्ट आएगा भी तो वह जल्दी बिक जायेगा | 

निफ़्टी बीस में कैसे निवेश करे

  1. पाँचवी कंपनी जिसे में  मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की सूची में रखना चाहूंगा वह है Britannia Industries Limited. यह बिस्कुट केटेगरी में मार्केट लीडर है | 

मैंने तो इसके बिस्किट्स बहुत खाये हैं और आपने भी खाये ही होंगे, तो चलिए मैं आपको उन बिस्किट्स के बारे में बताता हूँ |

गुड डे, 50 – 50, Nutri CHOICE, टाइगर, जिम – जैम, ट्रीट, मिल्क बिकिस, मैरी गोल्ड, bourboun | इसके अलावा और भी बहुत अलग तरह के प्रोडक्ट्स बेचते हैं | 

यह तो हैं कि समय के साथ – साथ लोग हैल्थी चीज़ें खाने पर ध्यान देंगे परन्तु Britannia उसके लिए भी तैयारी शुरू कर दिया है जैसे कि मिल्क बिकिस अब गेहूँ के आटे से बनाने लगे हैं | 

तो ऐसा नहीं है कि यह भविष्य के लिए तैयार नहीं हैं | यह अपने हर केटेगरी के लोगों के लिए प्रोडक्ट्स निकाल रहे हैं | फ़ण्डामेंटली यह भी बहुत ही मजबूत कंपनी है और बिस्किट्स के सेगमेंट में यह मार्केट लीडर है |  

  1. छठवाँ शेयर जो हमरे है – DMART | यह रिटेल सेगमेंट में बहुत ही Fundamentally Strong stocks वाली कंपनी है | इसका दूसरा नाम Avenue Supermarts है और ग्रोथ के नज़रिये से देखा जाए तो बहुत ही अच्छी और मजबूत कंपनी है | इनकी कंपनी के मैनेजमेंट टीम ने एक  स्टोर से अभी बहुत सारे स्टोर खोल लिए हैं | 

इनके अलग – अलग दिन पर अलग – अलग ऑफर इन्हे पब्लिक के बीच बहुत ही पसंदीदा कंपनी बनती है | यहाँ पर हर दिन आपको विभिन्न प्रकार के ऑफर देखने को मिलेंगे | 

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर की लिस्ट | Fundamental Strong stock List 2024

SL. No.Stocks name
1HUL
2TCS
3Asian paints
4Pidilite
5Britannia
6Dmart

Shooting star candlestick pattern hindi

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर में निवेश का नियम | Fundamentally strong stocks investment method

आप इन सभी स्टॉक्स में निवेश करने के लिए दो तरीका इस्तेमाल कर सकते हैं | 

  1. SIP – SIP एक बहुत ही जबरदस्त तरीका हो सकता है इन सभी कंपनी में निवेश करने के लिए | भले स्टॉक ऊपर जाए या निचे आपको SIP जारी रखनी है और यह SIP आपको आने वाले पांच से दस साल  में आपके निवेश को कई गुना बढ़ा देंगे |  
  1. हर गिरावट में खरीदना – ऐसा नहीं है की इन कंपनी के स्टॉक्स कभी गिरेंगे नहीं | भले ही कोई कितना भी मजबूत स्टॉक्स हो वह अगर ऊपर  गया है तो निचे भी आएगा | इसलिए आपको कुछ पैसे हमेशा बचा कर रखना है | जैसे ही स्टॉक 10% से 20 % गिरे तो आप उसे खरीद सके | 

मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर कंपनियां | Fundamentally strong companies in India 2024

ऊपर दी हुई कम्पनियाँ के अलावा और भी कंपनियां हैं जो फ़ण्डामेंटली मजबूत स्टॉक्स के केटेगरी के अंतर्गत आती है | चलिए अब उसके लिस्ट के बारे में भी जान लेते हैं |

SL.No.स्टॉक का नाम
1Nestle
2Titan
3ITC
4Dabur
5Divis labs
6Infosys
7Tata Steel
8HDFC Bank
9JSW Steel
10CAMS Services
Table showing list of Fundamentally strong stocks in India

For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal

Relaxo share price target

फंडामेंटल मजबूत शेयर जिन्हे अभी खरीद सकते हैं | fundamentally strong stocks to buy now

इन सभी स्टॉक्स में से आप किसी में भी निवेश कर सकते हैं पर एक बार पूरा पैसा निवेश न करे |

फंडामेंटल मजबूत शेयर कौन से हैं ?

TCS, HUL, Britannia, Dmart, Pidillite etc.

फंडामेंटल मजबूत शेयर में कैसे निवेश करें ?

आप इसमें दो तरीके से निवेश कर सकते हैं एक SIP और दूसरा हर गिरावट में

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “मजबूत फंडामेंटल वाले शेयर 2024 | Fundamentally strong stocks for 2024”

Leave a Comment