ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स ने अडानी पॉर्ट्स से इस्तीफा देने का किया ऐलान 

ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स ने accounting पर चिंताएं जताते हुए अरबपति गौतम अडानी के पॉर्ट्स बिजनस से इस्तीफा देने की योजना बना रही है, जो अडानी की समस्याओं को और बढ़ा सकती है | 

गौतम अडानी के पॉर्ट्स बिजनस के ऑडिटर इस्तीफा देने की योजना बना रहे हैं, यह एक ऐसा कदम हो सकता है जो शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा दी गई accounting रिपोर्ट को और ज्यादा सही साबित कर सकती है | 

ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स ने अडानी पॉर्ट्स से इस्तीफा देने का किया ऐलान

वैसे तो अदानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड के ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स एलएलपी ने अपनी इस्तीफे की योजना के बारे में कंपनी को सूचित तो कर दिया है और आने वाले दिनों में यह औपचारिक घोषणा हो सकती है | 

वैश्विक accounting दिग्गज की भारतीय यूनिट ने मई में अदानी पोर्ट्स और तीन संस्थाओं के बीच लेनदेन पर चिंता जताई थी, जिनके बारे में अदानी ने कहा था कि ये असंबंधित पक्ष हैं। 

ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स ने अडानी पॉर्ट्स से इस्तीफा देने का किया ऐलान 
ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स ने अडानी पॉर्ट्स से इस्तीफा देने का किया ऐलान 

ऑडिटर ने उस समय कहा था कि वह अडानी के दावों को सही साबित करने में असमर्थ है और यह निर्धारित नहीं कर सका कि व्यवसाय पूरी तरह से स्थानीय कानूनों का अनुपालन कर रहा था या नहीं।

ऑडिटर का कंपनी से इस्तीफा देना अडानि के काम करने के तरीके पर नए सवाल उठा रही है और वो भी तब जब SEBI हिंडनबर्ग द्वारा धोखाधड़ी और बाजार में हेरफेर के व्यापक आरोपों की जांच के परिणाम सोमवार को अपना रिपोर्ट पेश करने वाली है | 

लोगों में से एक ने कहा कि बीडीओ इंडिया एलएलपी की ऑडिट शाखा एमएसकेए एंड एसोसिएट्स डेलॉइट हास्किन्स एंड सेल्स की जगह ले सकती है।

यह पहली बार नहीं है जब किसी ऑडिटर ने अडानी की कंपनियों के बारे में आपत्ति जताई है और उससे इस्तीफा दिया है । अर्न्स्ट एंड यंग की सदस्य फर्म एसआर बाटलीबोई ने भी अदानी पावर लिमिटेड की वित्तीय स्थिति पर बार-बार सवाल उठाए थे |

विश्व कि सबसे बढ़ी accounting दिग्गज, केपीएमजी (KPMG)के एक सदस्य ने 2021 में अदानी ग्रीन एनर्जी के co-auditor के पद से इस्तीफा दे दिया और एक औडिटिंग अनुरोध को ठुकरा दिया था। 

अडानी समूह ने पहले कहा है कि वह भारतीय कानूनों का अनुपालन करता है और सेबी की जांच का स्वागत करता है। अडानी ने हाल के महीनों में नई इनवेस्टमेंट की योजनाओं का खुलासा किया है, जीक्यूजी पार्टनर्स और कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी से अरबों डॉलर जुटाए हैं |  

Adani पर इसका क्या असर पड़ेगा

चूंकि सोमवार को sebi भी अपना रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करेगी और अगर वह रिपोर्ट भी नेगेटिव आती है तो ये दोनों न्यूज मिलकर अडानि के साथ-साथ हमारे स्टॉक मार्केट में गिरावट ला सकती है |

यह भी पढ़े

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “ऑडिटर डेलॉइट हास्किन्स ने अडानी पॉर्ट्स से इस्तीफा देने का किया ऐलान ”

Leave a Comment