आज के इस लेख में हम आपको NBCC share price target के बारे में बताने वाले हैं | शेयर टारगेट के साथ – साथ हम आपको इसके चार्ट से buying level के बारे में भी बताएंगे |
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट को जानने से पहले हम इसका फंडामेंटल एवं टेक्निकल ऐनालीसिस करेंगे और उसके बाद ही इसके शेयर प्राइस टारगेट को देखेंगे |
अगर आप अन्य शेयर के टारगेट के बारे में पढ़ना और जानना चाहते हैं तो हमारी वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal पर जाकर पढ़ सकते हैं |
तो चलिए सबसे पहले हम इसके बिजनस के बारे में जान लेते हैं |
एनबीसी कंपनी ओवरव्यू
एनबीसीसी भारत सरकार की नवरत्न कंपनी है जो मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग और अर्बन अफेयर्स के अंदर आती है |
कंपनी मुख्य रूप से तीन अलग-अलग सेगमेंट में काम करती है – सबसे पहला काम इनका प्रोजेक्ट मैनेजमेंट का है, दूसरे में यह इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन करते हैं और तीसरे में रियल एस्टेट |
मगर जब हम इसके revenue split को देखते हैं, revenue split मतलब कि इनके किस काम से इन्हें कितना प्रतिशत पैसा आता है |
तो प्रोजेक्ट मैनेजमेंट से 92% का रेवेन्यू बनाते हैं और वहीं पर रियल स्टेट से इनका 2% कक रेविन्यू होता है और इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन प्रोजेक्ट से यह 6% का रेवेन्यू बनाते हैं |
काम | Revenue Split |
प्रोजेक्ट मैनेजमेंट | 92% |
इंजीनियरिंग एवं कंस्ट्रक्शन | 6% |
रियल एस्टेट | 2% |
यह तो हो गई इसके बिजनेस और रेवेन्यू की बात तो चलिए अब हम इसका फंडामेंटल एनालिसिस करते हैं |
एनबीसीसी फंडामेंटल एनालिसिस
कंपनी का मौजूदा प्राइस 155 रुपए चल रहा है और इसका मार्केट कैप लगभग 28,000 करोड़ का है | इसका बुक वैल्यू मात्र ₹12 है और इसका प्राइस 155 रुपये है जो यह दर्शाता है कि आपने बुक वैल्यू से ये 12 गुना ज्यादा ऊपर ट्रेड कर रहा है और ओवर्वैल्यू एवं महंगा है |
वहीं दूसरी तरफ जब इसका स्टॉक pe ratio देखते हैं तो वह भी 52 पर चल रहा है जो यह दर्शाता है कि यह अभी काफी ओवर वैल्यू है |
जब आप इसके PE को उसके इंडस्ट्री pe से भी तुलना करते हैं, जो की 34 चल रहा है, तो उससे भी यह पता लगता है कि यह अपने इंडस्ट्री के शेयरों से काफी महंगा है और ओवरवैल्यू है |
दो वैल्यूएशन पैरामीटर से तो हमें यह पता लग रहा है कि यह शेयर ओवरवैल्यू है | अब हम एक और वैल्यूएशन को देखते हैं जिसमें हम इसका प्राइस टू बुक वैल्यू और इसके इंडस्ट्री का प्राइस टू बुक वैल्यू को देखेंगे |
इसका मौजूदा समय में प्राइस टू बुक वैल्यू लगभग 12 के आसपास चल रहा है वहीं दूसरी तरफ इसके इंडस्ट्री का प्राइस टू बुक वैल्यू लगभग 7.5 के आसपास है | इस वैल्यूएशन के पैरामीटर से भी हमे साफ-साफ दिख रहा है कि यह अपने इंडस्ट्री के अन्य शेयर से ओवरवैल्यूड है और महंगा है |
इसके वैल्यूएशन से हमें यह तो पता चल गया कि येओवरवैल्यूड है | अब हम इसकी परफॉर्मेंस को देखेंगे और उससे अंदाजा लगाएंगे की क्या इसने इतना अच्छा प्रदर्शन किया है जिसके कारण इसके शेयर इतने वैल्यूऐशन पर ट्रेड कर रहे हैं |
इसकी परफॉर्मेंस की गणना करने के लिए हम इसका पिछले 3 साल और 5 साल का औसत सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ को देखेंगे |
इसके पिछले तीन साल का औसत सेल्स 14% के आसपास है और इसके 5 साल का सेल्स मात्र 1% से भी कम है, जिससे हम यह कह सकते हैं कि इसने पिछले 5 साल में कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है जिस कारण से इनके सेल्स के नंबर बहुत कम है |
और वहीं पर जब हम इसका पिछले 3 साल का प्रॉफिट ग्रोथ देखेंगे तो वह 33% है और इसके 5 साल का औसत प्रॉफिट 7% के आसपास है |
जब भी आपको 3 साल और 5 साल के नंबर्स में काफी अंतर दिखता है तो हमेशा आपको 5 साल वाले को ही ज्यादा महत्व देना चाहिए क्योंकि शॉर्ट टर्म में तो कोई भी शहर अच्छा प्रदर्शन कर सकता है परंतु उसका असली बिजनेस उसके लॉन्ग टर्म के नंबर से पता चलता है |
दूसरी तरफ जब आप इसके बाँकी पैरामीटर जैसे की ROCE एवं ROE ko देखते हैं तो वह अच्छे हैं और इसमें निवेश करने का संकेत देते हैं परंतु हम सिर्फ इस पैरामीटर पर इसमें निवेश नहीं कर सकते हैं |
- शेयर मार्केट कैसे सीखें
- Share Market Jokes Hindi / Stock Market Jokes
- शेयर बेचने पर कितना चार्ज लगता है?
- शेयर मार्केट में करियर कैसे बनाएं
एनबीसीसी टेक्निकल एनालिसिस
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट जानने के लिए हमें इसका टेक्निकल एनालिसिस करना बहुत जरूरी है | टेक्निकल एनालिसिस में हम इसका ट्रेंड पता करेंगे जिसमें हम प्राइस एक्शन और मूविंग एवरेज का सहारा लेंगे |
सबसे पहले हम प्राइस एक्शन की सहायता से यह देख लेते हैं कि ये अपट्रेंड, डाउनट्रेंड या साइड्वैज़ है |
प्राइस एक्शन तो यह संकेत करता है कि यह अभी साइड्वैज़ है क्योंकि उसने अभी तक अपना पुराना स्विंग हाई और स्विंग लो को नहीं तोड़ा है | इसका स्विंग हाई 168 रुपए है और स्विंग लो 109 रुपए के पास में है |
वहीं पर जब हम मूविंग एवरेज को लेते हैं तो इसका 50 और 200 मूविंग एवरेज यह संकेत करता है कि यह स्टॉक अभी अपट्रेंड में है और अगर हम 20 मूविंग एवरेज लगाएंगे जो शॉर्ट टर्म ट्रेंड बताता है तो उसमें भी यह अपट्रेंड में आता है |
वहीं पर जब हम इसके RSI को देखते हैं तो वह मंथली टाइम फ्रेम में overbought है और वीकली और डेली टाइम फ्रेम में neutral ज़ोन में है |
तो चलिए अब हम NBCC share price target के बारे में जानते हैं | |
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2024 (NBCC share price target 2024)
2024 का खत्म होने में मात्र 6 महीने बचे हैं और 6 महीने में अगर इसने अपना पुराना स्विंग हाई जो की 168 रुपए है उसे निकलता है तो यह 190 के प्राइस को छू सकता है
इसलिए अगर NBCC share target 2024 के बारे में कहना हो तो मेरे अनुसार यह 190 रुपए होना चाहिए |
वर्ष | NBCC share target 2024 in Hindi |
2024 | 190 |
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2025 (NBCC share price target 2025 in Hindi)
वैसे अगर आप इसके पिछले कुछ समय के तिमाही मतीजों को देखेंगे तो इनके सेल्स में कुछ ग्रोथ देखने को नहीं मिल रही है और वह लगभग बराबर नंबर ही पेश कर रहे हैं परंतु मार्च 2024 में की तिमाही नतीजे में इन्होंने अच्छा सेल्स दिखाया है और साथ मैं इन्हे प्रॉफिट भी हुआ है |
इनके सेल्स और प्रॉफिट तो बढ़ रहे हैं और उसके साथ-साथ इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी बढ़ रहा है जो की एक अच्छा संकेत है |
अगर हम NBCC share target 2025 को देखें तो यह 250 से 260 के प्राइस को छू सकता है |
वर्ष | NBCC share target 2025 |
2025 | 250 – 260 |
- Gail Share Price Target
- IDFC First Bank Share Price Target
- Sail Share Price Target
- Hathway Share Price Target
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2030 (NBCC share price target 2030 in Hindi)
जब आप इनके साल दर साल के प्रॉफिट और सेल्स को देखेंगे तो उसमें आप यह पाएंगे कि इन्होंने मार्च 2019 में लगभग 10,000 करोड़ का सेल्स किया था और उसके बाद से इनका सेल्स लगातार गिर रहा है और इन्होंने मार्च 2024 में 10500 का सेल्स दर्ज किया है |
जो चीज हमें इनके सेल्स में नजर आ रही है वही इनके प्रॉफिट में भी देखने को मिल रहा है 2019 में इनका प्रॉफिट लगभग 400 के पास था और उसके बाद उनका प्रॉफिट लगातार गिर रहा है और मार्च 2024 में इन्होंने 414 करोड़ का प्रॉफिट किया है |
अगर यह आने वाले समय में अच्छा सेल्स और प्रॉफिट करेंगे तो इनको शेयर प्राइस में भी तेजी देखने को मिलेगी और NBCC share target 2030, 380 से 390 हो सकता है |
वर्ष | NBCC share price target 2030 India |
2030 | 380 – 390 |
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2035 (NBCC share price target 2035 in Hindi)
चूंकि यह एक भारत सरकार के अंदर आती है और एक नवरत्न कंपनी है तो इसमें आपको जल्दी लॉस तो नहीं होगा और डिविडेंड भी अच्छा मिलेगा |
भारत के अलावा कंपनी के बहुत सारे विदेश में भी प्रोजेक्ट चल रहे हैं जैसे दुबई, मालदीव्स, मॉरीशस, मंगोलिया इत्यादि | इनमें से दुबई, मालदीप के प्रोजेक्ट अभी चल रहे हैं और मंगोलिया में यह नए प्रोजेक्ट पर काम करने की प्लानिंग कर रहे हैं |
अगर इसी तरह भारत के साथ-साथ विदेश में भी प्रोजेक्ट करेंगे तो इन्हें लॉन्ग टर्म में अच्छा मुनाफा हो सकता है और अगर आप इसमें निवेश करते हैं तो आपको भी प्रॉफ़िट हो सकता है |
अगर NBCC share price target long term की बात करें तो इसका शेयर प्राइस 515 से 550 तक जा सकता है |
वर्ष | NBCC share price target 2035 |
maximum | 550 |
minimum | 515 |
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2040 (NBCC share price target 2040 in Hindi)
NBCC कंस्ट्रक्शन, रियल एस्टेट और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में काम करती है, जिसमें कि भारत में अभी भी बहुत कम होना शेष और यह भारत के ग्रोथ में अच्छा योगदान कर सकती है |
इसलिए अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करें क्योंकि लॉन्ग टर्म में आपको इसमें अच्छा मुनाफा होगा और मैंने आपको इसका लॉंग टर्म टारगेट भी बता दिया है |
भारत की सरकार भी भारत के इंफ्रास्ट्रक्चर पर बहुत जोरों – शोरों से कम कर रही है क्योंकि अच्छे इंफ्रास्ट्रक्चर से ही भारत की ग्रोथ और तेजी से होगी |
अगर यह लगातार नए-नए प्रोजेक्ट्स लेते रहेंगे तो 2040 तक बहुत सारे प्रोजेक्ट इनको मिल सकते हैं और उनके शेयर प्राइस में भी आपको वह चीज देखने को भी मिल सकती है |
इसलिए 2040 तक इसका शेयर 775 के आसपास जा सकता है |
वर्ष | NBCC share price target 2040 India |
2040 | 775 |
एनबीसीसी शेयर प्राइस टारगेट 2050 (NBCC share price target 2050 in Hindi)
कंपनी को बाहर के देशों से प्रोजेक्ट तो मिल ही रहे हैं पर उसके साथ-साथ कंपनी बाहर के देशों के साथ कोलैबोरेशन भी करके काम कर रही है |
एनबीसीसी ने बेलारूस के साथ एक कोलैबोरेशन किया है जिसमें कि यह बेलारूस को उनके इंफ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी के क्षेत्र के प्रोजेक्ट में मदद करेंगे |
कंपनी के पास 55,300 करोड़ का ऑर्डर बुक भरा हुआ है जिसमें के 7000 करोड़ के ऑर्डर्स इन्हें वित्त वर्ष 2024 में केरल के हाउसिंग बोर्ड से मिले हैं |
चूंकि यह एक गवर्नमेंट कंपनी है तो इन्हें प्रोजेक्ट तो मिलते ही रहेंगे और अधिकतर प्रोजेक्ट इन्हें सरकार के तरफ से ही मिलेंगे तो इसलिए आप लॉन्ग टर्म के लिए इसमें निवेश ya SIP अवश्य करें |
2050 तक इसका शेयर टारगेट हजार और हजार से ऊपर भी जा सकता है जोकि मौजूदा प्राइस से 10 गुना है |
टारगेट | NBCC share price target long term |
maximum | 1221 |
minimum | 1010 |
अन्य शेयर के टारगेट वाले पोस्ट –
- Electrosteel Share Price Target
- Chennai Petroleum share price target
- Den Networks Share Price Target
- Tv18 Share Price Target
- IT Bees Share Price Target
- JK Paper Share Price Target
- Nifty Bees Share Price Target 2025 and Nifty Bees share price in 2030
- Apollo Tyres Share Price Target
- Sun TV Share Price Target