आज के इस लेख में हम TTML share price target 2024,2025,2030 के बारे में बात करेगा। चूंकि यह टाटा की कंपनी है, तो इसने हाल ही के समय में बहुत पॉपुलरिटी बटोरा है | इस लेख में हम TTML शेयर प्राइस टारगेट के बारे में बात तो करेंगे ही। परन्तु उसके साथ साथ, हम TTML बिज़नेस के बारे में भी बात करेंगे और TTML share price target को भी देखेंगे |
आपने बड़े बड़े निवेशकों को कहते हुए तो सुना होगा ही कि इंसान को शेयर में निवेश नहीं करना चाहिए। बल्कि। उसे बिज़नेस में निवेश करना चाहिए। इसलिए हम TTML का बिज़नेस एनालिसिस भी करेंगे और साथ में उसका फंडामेंटल आर टेक्निकल एनालिसिस भी करेंगे।
TTML बिज़नेस एनालिसिस
टाटा टेलीकम्यूनिकेशन वायर और वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन की सेवा प्रदान करता है | सबसे बड़ा अंतर वायर और वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन में यह है कि वायर टेलीकम्यूनिकेशन में आपको वायर की जरूरत पड़ती है जिसके द्वारा इन्फॉर्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया जा सके |
जबकि वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन में ऐसा नहीं होता है। वायरलेस टेलीकम्यूनिकेशन के लिए आप बिना वायर की सहायता से किसी भी इन्फॉर्मेशन को एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर कर सकते हैं।
वायरलेस टेलीकॉम्युनिकेशन में इलेक्ट्रोमैग्नेटिक सिग्नल की सहायता से जानकारी को भेजा जाता है। जो कि वायर टेलीकम्यूनिकेशन से ज्यादा तेज होता है। अगर बात करें तो हम वायरलेस डिवाइसेज की तो वायरलेस डिवाइसेस के अंदर मोबाइल, टीवी रिमोट, सैटेलाइट ट्रिक्स, लैपटॉप जिसमें WLAN कार्ड हो, और ब्रॉडबैंड आते हैं ।
TTML share price target जानने के लिए हमें इसका बिज़नेस एनालिसिस करना बहुत जरूरी है क्योंकि बिज़नेस के लिए हमें यह पता चल पाएगा कि ये इतने सालों तक मार्केट में टिक सकता है |
2022 के फाइनेंशियल ईयर में कंपनी ने 7,14,000 लोगों को अपनी सेवाएं प्रदान की है और मुंबई में देखा जाए तो इनके पास 17000km जितनी लंबी फाइबर ट्रांसमिशन नेटवर्क लाइन है |
TTML share price का revenue फाइनेंशियल ईयर 2020 के तुलना में 2022 में बढ़ा है | यह 1077 करोड़ से 1105 करोड़ हुआ है।
कंपनी ने पिछले बीते कुछ वर्षों में बहुत सारे नए नए प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए हैं | जैसे की – smartflo, Smart कुछ मच। itternet lease line, Ultra – Lola 3.0, Hub Connect, Web Conferencing Solutions, Hosted interactive voice response, International Bridging Services.
TTML fundamental analysis
फ़ण्डामेंटल्ली देखा जाए तो TTML की हालत बहुत ही खराब। इतनी बुरी हालत है कि कुछ कह ही नहीं सकते परंतु फिर भी इसका प्राइस अभी भी ₹80 के पास है।
वैल्यूएशन के हिसाब से देखा जाए तो बहुत हाइली ओवर वैल्यू स्टॉक है अभी के समय में भी। अब आपको इस फंडामेंटल्स में क्या बताऊँ मुझे यही नहीं समझ में आ रहा है।
सबसे महत्वपूर्ण चीज़ किसी भी कंपनी में देखा जाता है। हुआ है इस कंपनी का शेल्स सेल्स और इसके अगर शेल्स हम देखें तो वो बढ़ ही नहीं पा रहे हैं और अगर हम इसकी पिछले पाँच और 3 साल का एवरेज सेल्स ग्रोथ देखें तो वो भी कुछ नहीं है।
इसका Roce बस अच्छा है और इन के प्रमोटर्स की फोल्डिंग लगभग 75% है, जो की एक अच्छा संकेत है। अगर आप लंबी अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आप हो सकते हैं क्योंकि यह टाटा की कंपनी है। | रही बात इनके प्रॉफिट की तो वो तो निगेटिव मैं हैं |
फंडामेंटल तौर पे देखा जाए तो इसमें देखने के लिए कुछ भी नहीं है तो चलिए अब हम इसके TTML share price target के बारे में बात कर लेते हैं।
TTML share price forecast
वैसे देखा जाय तो टाटा टेलीकम्यूनिकेशन फाइबर ऑप्टिक्स के बिज़नेस में है | फाइबर ऑप्टिक्स मतलब वाईफाई तो इस हिसाब से जैसे जैसे समय आगे जाएगा वैसे वैसे वाईफाई की डिमांड बढ़ने वाली है जिसमे टाटा टेलीकम्यूनिकेशन अच्छा योगदान कर सकता।
क्योंकि यहाँ अभी सिर्फ महाराष्ट्र और गोवा जैसे क्षेत्रों में अगर यह किसी तरीके से अपने बिज़नेस पर एक स्पेंड करते हैं और ओर बाकी सब स्टेट में जाते हैं तो इनका बिज़नेस काफी अच्छा कर सकता है।
वाईफाई या फिर फाइबर ऑप्टिक्स इनके बिज़नेस का एक हिस्सा है परंतु इसके अलावा यह इसमें बहुत सारे दूसरे बिज़नेस भी प्रधान करते हैं।
तो अगर आपको टाटा पर भरोसा है उनके बिज़नेस पर भरोसा है उनके काम करने के तरीके पर भरोसा है तो आप इस कंपनी में निवेश कर सकते हैं परंतु एक चेतावनी देना चाहूंगा। इसमें आप एक साथ निवेश न करके थोड़ा थोड़ा निवेश करें।
TTML share price target 2024
अगर आप इसमें 2020 की मार्केट रैली के बाद निवेश करना चाहते हैं, तो आपकी सोच गलत है | आपकी नजर इस शेयर पर 2020 के पहले क्यों नहीं पड़ी क्या आपने नहीं सोचा?
2020 के पहले तो या बिल्कुल साइड्वैज़ था, सस्ता था कोई बात ही नहीं करता था । मुश्किल से ₹2, 3 रुपए पर मिल रहा था, सोचिए अगर आप उस समय। 2020 के पहले ही निवेश किए होते हैं तो आपको कितना प्रॉफिट हो सकता था |
2020 के बाद इसमें जो रैली आई थी वह पूर्ण तरीके से मैनिपुलेटिप थी । इसके प्राइस को मैनिपुलेट किया गया था। ऐसा किया था FII और DII क द्वारा |
उस समय शेयर मार्केट में इतना पैसा था कि FII और DII ने ऐसे शहर को टारगेट किया जो बहुत कम कीमत पर मिल जाता थे और इनके प्राइस को आसमान पर ले गए।
अगर हम देखे तो 2024 में TTML share price target ज़्यादा से ज़्यादा ₹100 तक ही जा पायेगा | ये चीज़ मैं आपको और कहना चाहूंगा इसमें आप एक साथ पूरा पैसा न लगाएं धीरे धीरे निवेश करें।
Year | Target |
2024 | 110 – 115 |
TTML share price target 2025
मंथली टाइम फ्रेम पे देखे तो यह RSI 40 के आसपास से ऊपर गए क्या है और लो हाई और लोअर लो ट्रेंड में चल रहा है।
इनके बिज़नेस को सुधारने में ज्यादा समय लग सकता है तो 2025 तक इनके शेयर प्राइस में उतना कोई खास प्रभाव देखने को नहीं मिलेगा।
देखा जाए तो ttml share price target 2025 ज्यादा से ज्यादा 150 से 175 तक हो सकता है।
Year | Share price Target |
1st target | 150 |
2nd target | 175 |
TTML share price target 2030
2030 तक यह काफी अच्छा कर सकते हैं और वह हमें इनकी शेयर प्राइस मैं भी देखने को मिल सकता है। अगर यह 2030 तक अपने बिज़नेस को अन्य सभी दूसरे स्टेट में पहुंचा सके तो तो इनका शेयर प्राइस इक नई ऊँचाई तक पहुँच सकता है।
इनको न सिर्फ दूसरे स्टेट तक जाना है बल्कि इनके सेल्स और प्रॉफिट में भी बढ़ोतरी करनी पड़ेगी, तभी जाकर यह एक अच्छा रैली दे पाएगा।
अगर देखा जाए तो TTML share price target तक 2030 तक या 200 से 225 तक अपने उस पुराने हाई को भी टच कर सकता है और अगर इन्होंने अपने बिज़नेस को अपनी सेल्स को और अपनी प्रॉफिट को और अच्छा कर लिया तो यह एक नया हाई भी बना सकता है।
Year | TTML share price target |
1st target | 200 |
2nd target | 250 |
TTML share price कब खरीदना चाहिए?
TTML share price को आप 30 – 35 के आसपास खरीद सकते हैं, क्योंकि या एक इसका सपोर्ट लेवल। जहाँ पे यह सपोर्ट लेके थोड़ा सा ऊपर जा सकता है।
आपको एक चीज़ की सावधानी बरतनी पड़ेगी और वह यह है की, इसमें आप एक साथ आप पूरा पैसा न लगाएं, धीरे धीरे कर कर इसमें पैसा निवेश करें।
अगर 35 से आप निवेश किया है और इसका शेयर और नीचे गिर जाता है तो आपको इसे 15 या 16 के आसपास खरीदना है | आप चाहे तो इसे 25 के पास भी खरीद सकते हैं और फिर 16 पास खरीद सकते हैं।
कुल मिलाकर आपको इसमें तीन से पांच हिस्सों में निवेश करना है। इसे अभी के लेवल पर खरीदना थोड़ा। खतरनाक साबित हो सकता है।
डेली टाइम सेम में इसने 200 डे मूवी ऐवरेज पर रेजिस्टेंस लिया है जो की बहुत स्ट्रांग रेजिस्टेंस होता है। यहाँ से यह और नीचे गिर सकता है। आप अगर चाहें तो इसे 60 से 63 के बीच में कभी सकते हैं।
BUYING level | price |
1 BUYING level | 60 |
2 BUYING level | 30-35 |
3 BUYING level | 15-16 |
TTML share price में कैसे निवेश करें?
अगर आप ज्यादा माथापच्ची नहीं करना चाहते हैं तो आप इसमें एसआईपी के माध्यम से धीरे धीरे निवेश कर सकते हैं। हर महीने कुछ कुछ पैसा इसमें डालते रहिये।
दूसरा तरीका जो आप अपना सकते हैं वो है , जो लेबल्स मैंने ऊपर आपको दिए है उस लेवल पे आप अपना पैसा लगा सकते हैं।
अगर आप ऊपर दिए गए लेवल्स पर निवेश करते हैं, तो आपको इसमे 5 से 7 साल में अच्छा खास प्रॉफ़िट हो सकता है | अगर शेयर प्राइस नीचे भी आता है, इसके बाद भी आपको उसमें पॉकेट हो सकता है, अगर बाद में इसका शेयर ऊपर जाता है |
TTML share price में निवेश करने का खतरा
इसमें निवेश करने का सबसे बड़ा खतरा यह हो सकता है की यह आपको जल्दी तो प्रॉफिट में नजर नहीं आएगा पर लंबे समय में आ सकता है। ऐसा मैं इसको इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि इसका सेल्स और प्रॉफिट में उतना बढ़ोतरी नजर नहीं आती है।
हो सकता है इनके सेल्स और प्रॉफिट को बढ़ने में ज्यादा समय लग सकता है। इसलिए आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। तो अगर आप इंतज़ार नहीं कर सकते हैं तो आपको इसमें निवेश करने से बचना चाहिए।
चूंकि यह एक छोटी कंपनी है जिसका शेयर प्राइस बहुत कम है तो दूसरा खतरा इसमें यह हो सकता है की इसपे शेयर प्राइस को मैनिपुलेट किया जा सकता है। कम समय में बहुत नीचे भी आ सकता है और ऊपर भी जा सकता है।
TTML share निवेश के नजरिए से कैसा है ?
अगर आप TTML शेयर में निवेश का सोच रहे हैं तो भविष्य के हिसाब से यह बहुत ही अच्छा शेयर हो सकता है |
TTML share price target क्या हो सकता है ?
ऊपर मैंने हर वर्ष के लिए TTML share price target के बारे में बताया हुआ है |
TTML share price target में क्या खतरा हो सकता है ?
TTML share price target का सबसे बड़ा खतरा यह हो सकता है कि इसे आने में ज्यादा समय लग जाएगा अगर बिजनस में कुछ खराबी आई |
4 thoughts on “TTML Share Price Target 2024, 2025, 2030”