आज हम इस लेख के माध्यम से उन ten best trader के बारे में जानेंगे जो पूरे विश्व में बहुत प्रसिद्ध हुए हैं | स्टॉक मार्केट में दो तरह के लोग होते हैं | एक जिन्हे investor या निवेशक कहा जाता है, जो काफी लम्बे समय के लिए निवेश करता है |
वहीँ दूसरी तरफ ऐसे लोग होते हैं जो ट्रेडिंग करते है, उन्हें ट्रेडर के नाम से जाना जाता है | ये लोग (ट्रेडर) बहुत कम समय के लिए किसी शेयर को अपने पास रखते हैं |
अगर आपको यह जानना है कि ट्रेडिंग कितने प्रकार की होती है तो, आप ट्रेडिंग के ऊपर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं |
आप पढ़ रहे हैं उन ten best trader के बारे में जिनके कारण आज के समय के ट्रेडर ट्रेडिंग कर रहे हैं | इन्ही के कारण अभी के ट्रेडर्स ट्रेडिंग के बारे में जान पाए हैं कि ट्रेडिंग क्या होती है और कैसे की जाती है |
ट्रेडर ज़्यादा समय के लिए शेयर को अपने पास नहीं रखते हैं | ट्रेडर का काम तुरंत खरीदने और बेचने का होता है | भले ही उन्हें मुनाफा हो या घाटा वो उस शेयर को बेचने के लिए बाध्य होते हैं |
ट्रेडर खरीदने के पहले ही ये तय कर लेते हैं कि उन्हें किस जगह पर बेचना है और अगर घाटा हो तो उसे बेच भी देते हैं | दुनिया के सबसे प्रसिद्ध ट्रेडर का जीवन विजय और त्रासदी दोनों से रंगा हुआ है |
वैसे तो विश्व भर में बहुत से ट्रेडर हुए होंगे पर यहाँ पर जिन ten best trader के बारे में बात हो रही है, इन्होने ने अपनी ट्रेडिंग के सफर में बहुत ऊपर और निचे का समय देखा है | सूची इतिहास के महान ट्रेडरों के साथ शुरू होती है और वर्तमान समय के ट्रेडरों पर ख़तम होती है |
इस सूचि में जिन भी ट्रेडर का नाम है उन सभी ट्रेडरों के ट्रेड करने का तरीका अलग था | इनमे से कुछ ट्रेडर equities में ट्रेड करते थे तो कुछ commodities में, कुछ ट्रेडर टेक्निकल एनालिसिस के ऊपर ट्रेड करते थे तो कुछ ग्रहों और चन्द्रमा की अवस्था को आधार मानकर ट्रेड करते थे |
List of world’s top ten best trader
Jesse Livermore
Jesse Livermore का पूरा नाम Jesse Lauriston Livermore है | इनका जन्म 1877 में हुआ था | यह अमेरिका के बहुत ही प्रसिद्धत ट्रेडर थे | यह अपने प्रॉफिट के साथ – साथ अपने लॉसेस के लिए भी बहुत फेमस थे |
इन्होने 1929 के मार्केट क्रैश को शार्ट कर के बहुत ही पैसा बनाया था, उस समय इनकी कुल संपत्ति $100 डॉलर हो गयी थी | हालाँकि, 1934 तक उन्होंने अपना पैसा खो दिया था और 1940 में दुखद रूप से अपनी जान ले ली |
WD Gann
WD Gann का पूरा नाम William Delbert Gann है | इनका जन्म 1878 में हुआ था और 1955 में इनका देहांत हो गया | यह बहुत ही अलग तरह की ट्रेडिंग करते थे |
यह एक ऐसे ट्रेडर थे जो ज्यामिति (geometry), ज्योतिष (astrology) और प्राचीन गणित (ancient maths) का इस्तेमाल कर के बाजार का पूर्वानुमान लगाते थे |
उनके रहस्यमय तकनीकी उपकरणों में गैन एंगल्स Gann angles), गैन फैंस (gann fans) और 9 का वर्ग (square of 9) शामिल हैं। ट्रेडिंग के साथ-साथ, गैन ने कई किताबें भी लिखी हैं, जिनमे उन्होंने ट्रेडिंग के बारीकियों के बारे में बात किया है |
George Soros
हंगरी में जन्मे जॉर्ज सोरोस (जन्म 1930) सोरोस फंड मैनेजमेंट के अध्यक्ष हैं, जो हेज फंड उद्योग के इतिहास में सबसे सफल कंपनी में से एक है। उन्होंने 1992 में 10 बिलियन डॉलर मूल्य के पाउंड की अपनी छोटी बिक्री के बाद “द मैन हू ब्रोक द बैंक ऑफ इंग्लैंड” उपनाम अर्जित किया, जिससे 1 बिलियन डॉलर का अच्छा मुनाफा हुआ।
Jim Rogers
जेम्स रोजर्स, जूनियर जिनका जन्म 1942 में हुआ है | जेम्स रोजर्स, रोजर्स होल्डिंग्स के अध्यक्ष हैं। उन्होंने 1970 के दशक की शुरुआत में Quantam fund और जॉर्ज सोरोस की सह-स्थापना की, जिसने 10 वर्षों में 4,200% की चौंका देने वाला रिटर्न कमा के दिया ।
रोजर्स 1990 के दशक में अपने commodities के उपर सही बुलिश कॉल देने के लिए प्रसिद्ध हैं |
Richard Dennis
Richard J. Dennis का जन्म 1949 में हुआ है | इन्होने ट्रेडिंग की दुनिया में अपनी पहचान शिकागो स्थित कमोडिटी ट्रेडर के रूप में बनाई।
उन्होंने अपनी speculating की मदद से दस वर्षों में $200 मिलियन की दौलत अर्जित कर ली थी | अपने पार्टनर विलियम एकहार्ट के साथ, डेनिस पौराणिक turtle ट्रेडिंग प्रयोग के सह-निर्माता थे |
Paul Tudor Jones
Paul Tudor Jones II का जन्म 1954 में हुआ है और यह Tudor इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के संस्थापक हैं, जो दुनिया के नामी – ग्रामी हेज फंडों में से एक है। Tudor Jones ने 1987 के मार्केट क्रैश के दौरान शेयरों को शार्ट कर के करीब 100 मिलियन डॉलर बनाये थे |
John Paulson
जॉन पॉलसन का जन्म 1955 में हुआ है | इन्होने हेज फंड पॉलसन एंड कंपनी के संस्थापक हैं | 2007 में अरबों डॉलर बना कर फाइनेंस की दुनिया के शीर्ष पर पहुंचे | इन्होने यह अरबों डॉलर क्रेडिट डिफॉल्ट स्वैप का उपयोग करके यूएस सबप्राइम मोर्टगेज लेंडिंग बाजार को शार्ट सेल (shorting) करके बनाया है |
Steven Cohen
Steven Cohen का जन्म 1956 में हुआ है | इन्होने SAC कैपिटल एडवाइजर्स की स्थापना की है, जो मुख्य रूप से equity trading पर केंद्रित एक प्रमुख हेज फंड है। 2013 में, SAC पर Securities and Exchange Commission द्वारा इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया था जिसके फल स्वरुप इनको बाद में 1.2 बिलियन डॉलर का जुर्माना देने के लिए सहमत होना पड़ा था |
David Tepper
David Tepper का जन्म 1957 में हुआ है | यह एक सफल हेज फंड अप्पलोसा मैनेजमेंट के संस्थापक भी हैं। इनकी स्पेशलिटी डेब्ट (DEBT) निवेश में है | इन्होने सीएनबीसी पर बहुत बार interview देने आये हैं, जहां पर कई व्यापारियों द्वारा इनके बयानों को बारीकी से देखा गया है |
Nick Leeson
निकोलस लेसन का जन्म 1967 में हुआ है | यह एक धूर्त व्यापारी है जो यूके स्थित बैरिंग्स बैंक के पतन का कारण बना था। लीसन ने सिंगापुर की जेल में चार साल की सेवा करने के बाद आयरिश फुटबॉल क्लब गॉलवे यूनाइटेड के सीईओ बन गए |
इनके अलावा Wikipedia के फाउंडर Jimmy Wales और न्यूजीलैंड के 38वें प्रधानमंत्री John Key अपने पहले के दिनों में बहुत ही फेमस ट्रेडर थे |
Best intraday trader कौन है ?
बहुत सारे ऐसे ट्रेडर हैं फेमस नहीं हुए पर थे, तो किसी एक को बेस्ट की उपाधि देना गलत होगा |