अंडर वैल्यू स्टॉक्स  ऐसे स्टॉक्स को कहा जाता है जो अपने इंट्रिनसिन्स वैल्यू से कम पर ट्रेड कर रहे होते हैं |

अंडर वैल्यू स्टॉक्स को निकालने के कई तरीके हैं जैसे की फंडामेंटल एनालिसिस, DCF और फंडामेंटल ratio एनालिसिस और अन्य |

यहाँ पर जिन स्टॉक्स को अंडर वैल्यू बताया जा रहा है उनका ratio एनालिसिस किया गया है | निवेश करने से पहले खुद जांच कर लें |

पहले स्टॉक्स का नाम IOC है | इनका अभी का मूल्य 68 है जबकि इसका बुक वैल्यू प्रति शेयर 98  रूपए है |

दुसरे स्टॉक्स का नाम GICRE है | इसका अभी का प्राइस 124 है और इसका बुक वैल्यू  प्रति शेयर 165 है |

तीसरे स्टॉक्स का नाम Indiabulls हाउसिंग फाइनेंस है | इस स्टॉक्स में बहुत पहले राकेश झुनझुनवाला सर ने निवेश किया था |

Indiabulls का वर्तमाल का मूल्य 126 रूपए है जबकि इसका अगर आप बुक वैल्यू प्रति शेयर देखेंगे तो यह 357 है | यह तो बहुत ही अंडर वैल्यू स्टॉक्स है |

इन सभी स्टॉक में निवेश करने से पहले आप एक बार खुद से इनके बारे में पता कर सकते हैं और अपने इन्वेस्टमेंट सलाहकार से पूछ लें |