Pharma Shares Below 50 Rupees in India

नमस्कार दोस्तों,  आज के इस लेख में हम pharma shares below 50 rupees के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि क्या इन pharma shares में निवेश करना कारगर साबित हो सकता है या नहीं | 

यह  तो आप जान गए होंगे कि ₹50 से कम वाले pharma shares स्वाभाविक रूप से स्मॉलकैप और माइक्रो कैप के अंतर्गत आते होंगे,  इनमें निवेश करना थोड़ा  खतरनाक भी हो सकता है।

इसलिए अगर आप इन  pharma shares below 50 rupees के अंदर निवेश करना चाहते हैं तो आपको एक बार खुद से जांच पड़ताल कर लेना चाहिए,  तब जाकर ही आपको निवेश करना चाहिए।

Pharma shares Below 50 rupees in India

वैसे देखा जाए तो आज के समय में 50 रुपए का उतना कोई खास महत्व नहीं है परंतु जब हम गाँव जाया करते थे और हमे नाना – नानी या दादा – दादी से 50 रुपए मिलते थे तो हम कितना खुश होते थे और आज हम यहाँ पर 50 के फार्म शेयर खोज रहे हैं | 

इन फार्म शेयर को खोजने में हमने काफी समय दिया है और साथ में अनालीसिस भी करने में समय व्यतीत हुआ है तो अगर आपको यह लेख अच्छा लगे तो नीचे रेटिंग अवस्य दीजिएगा जिससे हमारा हौसला बढ़ते रहे | 

 इन फार्मा शेयर्स को ढूंढने में हमने tickertape  का इस्तेमाल किया है और ticketape  के साथ साथ screener का भी इस्तेमाल किया, पर वो आपको जानने कि जरूरत नहीं होगी | 

क्यूंकी इसमे आपका समय बहुत जाया होगा, इसलिए वह समय हमने आपके लिए लगा लिया है और आपको  pharma shares below 50 rupees के बारे में बता रहे हैं | इसके बाद स्वयं से इन शेयर पर अपनी अनालीसिस कर सकते हैं और निवेश का निर्णय ले सकते हैं | 

Pharma shares below 50 rupees
Pharma shares below 50 rupees

Pharma shares Below 50 rupees

सबसे पहला शेयर जो हमारे  pharma shares below 50 rupees कि सूची में है उसका नाम Morepen Laboratories Ltd है | यह एक Low price pharma stocks है | 

इस शेयर के बारे में हमने पिछले लेख में भी चर्चा कि थी,  जिसमे हमने आपको ₹20 से कम शेयर  के बारे में बताया था।

Morepen Laboratories  कृपया मुख्य रूप से APIs एपीआई  की मैन्युफैक्चरिंग और बनाने से लेकर मार्केटिंग का सारा काम यही करती है |  इसके साथ साथ ऐसे प्रोडक्टस  भी बनाती है जिसका इस्तेमाल हम अपने घरों में होम हेल्थ के लिए कर सकते हैं।

 इनके रेवेन्यू का 58% हिस्सा एपीआई के बिज़नेस से आता है और  और शेष बचा हुआ हिस्सा अन्य बिज़नेस से आता है।  इनके अलग अलग बिज़नेस को हमने नीचे दिए गए लिस्ट में  बताया है | 

Business Revenue Share 
APIs 58% 
Diagnostics Business25% 
Formulations10% 
OTC Business7%
Morepen Laboratories Ltd Various Business revenue share

अगर हम इसके जियोग्राफिकल रेवेन्यू की बात करें, यानी कि किन – किन देश है यह कितना – कितना रेवेन्यू ये  करते हैं तो  भारत से 59%, यूएस से 6% और बाँकी बची हुई दुनिया से 35%  रेवेन्यू करते है।

Geographical Revenue Breakup 

देशरेवेन्यू
भारत 59% 
USA6% 
अन्य देशों से 35% 
Geographical revenue breakup of Morepen Laboratories Ltd

Sail share price target 2025

ये तो हो गई इसके बिज़नेस की बात और ये अपना रेवेन्यू और प्रॉफिट कहाँ से और किन किन देशों से करते हैं |  अब हम इसका बैलेंस शीट देखते हैं और पता करते हैं यह बिज़नेस कितना फायदेमंद हो सकता।

एक बार हम इसका बैलेंस शीट देखें तो इनकी रेवेन्यू में हल्की गिरावट आई है और साथ ही साथ इनके प्रॉफिट में भी गिरावट आई है,  परंतु दूसरी तरफ देंखे तो इन के प्रमोटर्स ने अपनी होल्डिंग लगातार इसमें बढ़ाई है, जोकि एक अच्छा संकेत है।

  • Market Cap – ₹ 1,518 Cr.
  • Current Price- ₹ 29.7
  • Stock P/E – 39.2
  • Book Value – ₹ 14.7
  • ROCE – 8.56 %
  • ROE – 5.93 %
  • Face Value – ₹ 2.00
  • Debt to equity – 0.03
  • Industry PE – 28.6
  • ROE 3Yr – 16.4 %
  • ROCE3yr avg – 17.7 %
  • ROCE 5Yr – 15.0 %
  • ROE 5Yr – 15.3 %
  • Sales growth 3Years – 18.4 %
  • Sales growth 5Years – 18.5 %
  • Profit Var 3Yrs – 4.83 %
  • Profit Var 5Yrs – 5.50 %
  • Price to book value – 2.02

Ambalal Sarabhai Enterprises Ltd

यह हमारे Pharma shares Below 50 rupees का दूसरा शेयर है |  वैसे तो इसकी शुरुआत भारत के सबसे प्रसिद्ध वैज्ञानिक विक्रम साराभाई ने की थी परन्तु जैसे ही वह  एटॉमिक कमीशन के चेयरमैन बने तब उन्होंने  इसे अपने बड़े भाई गौतम साराभाई को दे दी | 

अगर हम  इसके फाइनैंशल्स को देखने आए तो हम यह पाएंगे कि इनके सेल्स और प्रॉफिट में उतना ज्यादा ग्रोथ देखने को नहीं मिला है,  परंतु पहले की अपेक्षा थोड़ा ज्यादा बेहतर हुआ है | 

चूंकि  यह अभी बहुत ही छोटी कंपनी है और साथ ही साथ इनके प्रमोटर्स फोल्डिंग भी बहुत कम है,  तो ऐसे में इस कंपनी में निवेश थोड़ा सोच समझकर करना उचित होगा।

  • Market Cap – ₹ 222 Cr.
  • Current Price- ₹ 29.0
  • Stock P/E – 20.0
  • Book Value – ₹ 17.1
  • ROCE – 10.8 %
  • ROE – 8.85 %
  • Debt to equity – 0.32
  • Industry PE – 24.1
  • ROE 3Yr – 20.4 %
  • ROCE3yr avg – 20.2 %
  • ROCE 5Yr – 20.4 %
  • ROE 5Yr – 21.7 %
  • Free Cash Flow 3Yrs – ₹ 9.60 Cr.
  • Sales growth 3Years – 8.61 %
  • Sales growth 5Years – 6.38 %
  • Profit Var 3Yrs -> -7.00 %
  • Profit Var 5Yrs – 26.4 %
  • Price to book value – 1.70

IDFC first bank share price target

Biofil Chemicals & Pharmaceuticals Ltd

यह हमारे Pharma shares Below 50 rupees  का तीसरा शेयर है। बायोफिल केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड फार्मास्यूटिकल्स और रसायनों के निर्माण और व्यापार में लगी हुई है। यह फार्मास्यूटिकल्स के निर्माण के संबंध में जॉब वर्क सुविधा प्रदान करने में भी काम करता है।

कंपनी विभिन्न प्रकार की बुनियादी दवाओं और रसायनों जैसे सोडियम क्लोराइड, पोटेशियम क्लोराइड, सोडियम साइट्रेट, फेरस सल्फेट इत्यादि का निर्माण और व्यापार करती है, जोकि आप इसके वेबसाईट पर जाकर देख सकते हैं | 

अगर आप इस के फाइनेंशियल्स को देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इनके सेल्स में बढ़ोतरी देखने को मिली है। और साथ ही साथ इनके  प्रॉफिट में भी इजाफा हुआ है।  

Pharma shares below 50 rupees
Pharma shares below 50 rupees chart

अगर आप इसे खरीदना है चाहते हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना चाहिए और इसे कम से कम ₹10 या 12 रुपये तक आने देना चाहिए। तब आप इसे खरीदने का सोच सकते हैं।

फार्मास्यूटिकल्स और केमिकल का Revenue Breakup

Segment Revenue Breakup
Pharmaceuticals82%
Chemicals18%
Segment revenue breakup

मध्य – प्रदेश के धार और इंदौर जिले में कंपनी का मैन्यफैक्चरिंग प्लांट है जहाँ पर यह अपने उत्पाद को बनने का काम करती है | 

  • Market Cap₹ 71.6 Cr.
  • Current Price₹ 44.0
  • Book Value₹ 10.6
  • ROCE – 4.73 %
  • ROE – 3.28 %
  • Face Value – ₹ 10.0
  • Debt to equity – 0.03
  • Industry PE – 24.1
  • ROE 3Yr – 5.10 %
  • ROCE3yr avg – 7.62 %
  • ROCE 5Yr – 7.61 %
  • ROE 5Yr – 5.46 %
  • Free Cash Flow 3Yrs – ₹ 0.60 Cr.
  • Sales growth 3Years – 0.39 %
  • Sales growth 5Years – 19.4 %
  • Profit Var 3Yrs – 22.6 %
  • Profit Var 5Yrs – 3.57%

JK Paper share price target

Ajooni Biotech Ltd

Ajooni Biotech Ltd एक अलग प्रकार का और थोड़ा हटके शेयर है | ऐसा हम इसलिए बोल रहे हैं क्यूंकी यह कंपनी पशुओं के फार्मा सेक्टर से जुड़ा हुआ है, जोकि इसे सबसे अलग बनाती है और हमरे  pharma shares below 50 rupees के दावेदार बनती है |

यह विभिन्न प्रकार के मिश्रित पशु आहार का निर्माण करता है जैसे कि मवेशी चारा, मवेशी चारा चिप्स, ऊंट चारा, कपास तेल केक, सरसों तेल केक, और फ़ीड पूरक की एक विस्तृत श्रृंखला पर काम करती है | पूरी जानकारी पढ़ने के लिए आप इनकी वेबसाईट पर जा सकते हैं | 

चूंकि यह एक बहुत ही चोटी कंपनी है तो इसमे निवेश थोड़ा रिस्की भरा हो सकता है परंतु बहुत कारगर भी साबित होगा | इनके सेल्स, रेविन्यू और प्रॉफ़िट में इजाफा हुआ है और उम्मीद कि जा रही है कि इसके तिमाही नतीजे भी अच्छे आएंगे | 

इसको लिस्ट हुए ज्यादा समय नहीं हुआ है और साथ में प्रमोटर ने अपनी होल्डिंग कि कम करी है जिसके कारण स्टॉक और नीचे गिर रहा है | इसलिए निवेश से पहले थोड़ा consolidate होने दें और ब्रेक आउट पर खरीदें | 

अगर हम इनके कस्टमर कि बात करे जो इनके सामान का इस्तेमाल करती है तो हमे बहुत जानी – मानी  बड़ी कंपनी के नाम मिलेंगे जैसे कि – IFFCO Kisan, Mother Dairy, Paras Dairy & Saahaj Dairy.

  • Market Cap – ₹ 38.1 Cr.
  • Current Price- ₹ 4.35
  • Stock P/E34.0
  • Book Value₹ 4.76
  • Debt to equity – 0.12
  • ROE 3Yr – 4.19 %
  • ROCE3yr avg – 6.60 %
  • ROCE 5Yr – 5.80 %
  • ROE 5Yr- 3.85%
  • Sales growth 3Years – 23.0 %
  • Sales growth 5Years – 12.0 %
  • Profit Var 3Yrs – 44.7 %
  • Profit Var 5Yrs – 24.1 %
  • Price to book value – 0.91

Pharma shares below 50 Rupees List

स्टॉक्स का नाम मौजूद मूल्य 
Morepen Laboratories Ltd29.7 
Ambalal Sarabhai Enterprises Ltd29 
Biofil Chemicals & Pharmaceuticals Ltd44 
Ajooni Biotech Ltd4.35 
Pharma stocks list below 50 rupees

Sun TV share price target

Low-price pharma stocks List

नीचे कम प्राइस वाले pharma stocks list है जो pharma shares below ₹50 से कम पर अभी ट्रेड कर रहे हैं।  ये बस उन स्टॉक की सूची है जो 50 से कम है परंतु सभी स्टॉक्स में निवेश करना सही नहीं है  होगा।

Stocks Name
Morepen Laboratories Ltd
Ambalal Sarabhai Enterprises Ltd
Biofil Chemicals and Pharmaceuticals Ltd
Jeevan Scientific Technology Ltd
Vivo Bio Tech Ltd
Ajooni Biotech Ltd
Vista Pharmaceuticals Ltd
Veerhealth Care Ltd
Parabolic Drugs Ltd
Vivanza Biosciences Ltd
Transchem Ltd
Gujarat Terce Laboratories Ltd
Norris Medicines Ltd
Bacil Pharma Ltd
Advik Laboratories Ltd
Shamrock Industrial Company Ltd
Table showing low price pharma shares list

Pharma shares Below 50 rupees FAQ

50 रुपए से कम वाले फार्मा शेयर कौन से हैं?

Morepen Laboratories Ltd, Ajooni Biotech Ltd, Ambalal Sarabhai Enterprises Ltd इत्यादि शेयर pharma shares below 50 rupees के अंतर्गत आते हैं |

50 रुपये के फार्मा शेयर का भविष्य कैसा है ?

इन सभी शेयर के बारे में कह पाना थोड़ा मुश्किल है परंतु इनमे से कुछ शेयर का भविष्य जरूर अच्छा होगा | यह वही शेयर होंगे जो अपने बिजनस को अच्छे से बड़ा का पाएंगे |

50 रुपये वाले अच्छे फार्मा शेयर कैसे ढूड़े ?

अगर आप इनमे से अच्छे शेयर खोजना चाहते है तो आपको इन सभी शेयरों की फंडामेंटल एनालीसिस करनी पड़ेगी तभी आप इनमे से अच्छे फार्मा शेयर खोज पाएंगे |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |