आज के इस लेख में हम KBC global share price target 2025 in hindi के बारे में जानेंगे और भविष्य में इसके रिटर्न को जानने की कोशिश करेंगे |
हम इस लेख में इसके बिजनस को भी समझने का प्रयास करेंगे और साथ में इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस भी करेंगे और तब जाकर हम KBC Global Share Price Target को निकालेंगे |
हम आपको आगे आने वाले अलग – अलग वर्ष के लिए इसका शेयर प्राइस टारगेट बताएंगे जैसे कि – KBC Global Share Price Target 2024, KBC Global Share Price Target 2025 और KBC Global Share Price Target 2030 तक के टारगेट निकालेंगे |
KBC Global क्या काम करती है | kbc global kya karti hai ?
KBC Global का निर्माण 2007 में हुआ है और 2008 के क्रैश के बाद यह कंपनी ज्यादा ऊपर नहीं जा पाई है और लगातार नीचे गिर रही है जिसके कारण यह सबसे सस्ते शेयर की सूची में आ गई है |
KBC Global रियल एस्टेट निर्माण, विकास, सिवल कान्ट्रैक्ट (ईपीसी) और संबंधित गतिविधियों के व्यवसाय में है | मुख्य रूप से यह रियल एस्टेट और सिवल कान्ट्रैक्ट का काम करती है |
कंपनी कार्डा ग्रुप का एक हिस्सा है। यह residential और commercial रियल एस्टेट का काम करती है | residential रियल एस्टेट के क्षेत्र में यह 1बीएचके अपार्टमेंट से लेकर पेंटहाउस तक के घर बनाती हैं |
KBC Global Business
रियल एस्टेट
ये रियल एस्टेट के बिजनस में जमीन का अधिग्रहण करते हैं, जेवी संरचना का निर्माण करते हैं और विभिन्न प्रोजेक्ट्स के मार्केटिंग और बिक्री का काम करते है। इनकी residential और commercial प्रोजेक्ट्स हरि ब्रांड नाम से बेची जाती हैं | 0
सिविल कॉन्ट्रैक्टिंग
सिविल कॉन्ट्रैक्टिंग में यह अलग – अलग टेन्डर के लिए आवेदन देते हैं, बोली लगाने वाले का चयन (एल1) करते हैं, काम अलोट करते हैं और प्रोजेक्ट को चालू करते हैं |
रेविन्यू ब्रैकप
अगर आप इसके रेविन्यू ब्रैकप को देखे तो प्रॉपर्टी और फ्लैट वाले बिजनस से इन्हे मात्र 34% का रेविन्यू आता है और 56% का रेविन्यू इनके सिवल कान्ट्रैक्ट वाले बिजनस से होता है |
इसके अलावा इनका एक इनवेस्टमेंट subsidiary बिजनस है, जिससे यह 10% का रेविन्यू बनाते हैं | इनमे यह अलग – अलग कंपनी में निवेश करती है और पैसे बनती है |
KBC Global फंडामेंटल ऐनालीसिस
चूँकि यह एक पेनी स्टॉक है तो अगर आप इसके फंडामेंटल देखने के लिए जाएंगे तो वह बहुत ही हिले हुए हैं और इसका फंडामेंटल कुछ खास नहीं है |
सिर्फ एक मापदंड के हिसाब से यह शेयर अन्डर्वैल्यू नजर आ रहा है पर सिर्फ मापदंड के अनुसार हमे किसी कंपनी में निवेश नहीं करना चाहिए, यह थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है |
चलिए हम उस मापदंड के बारे में जान लेते हैं जो इसे अन्डर्वैल्यू के सूची में रखता है और वह मापदंड है बुक वैल्यू |
आगर आप इसके मौजूदा शेयर प्राइस को देखे तो यह 2.30 रुपये पर है और इसका बुक वैल्यू 14 रुपये हो गया है | अगरआप इस मापदंड के अनुसार देखें तो यह बहुत ही ज्यादा अन्डर्वैल्यू हो जाएगा, जो सही भी नहीं है |
वहीं दूसरी तरफ जब आप इसका price to book वैल्यू देखते हैं तो वह 0.16 है और अगर आप इसके इंडस्ट्री price to book वैल्यू को देखे तो वो 2.42 है, इस मापदंड के अनुसार भी यह अपने इंडस्ट्री की तुलना में बहुत ही अन्डर्वैल्यू है |
चूँकि यह एक पेनी स्टॉक है तो इसमे निवेश करने में बहुत बड़ा खतरा भी हो सकता है और आपके पैसे भी डूब सकते हैं, इसलिए अगर आप इसमे निवेश करना चाहते हैं तो आपको इसमे उतना ही निवेश करना चाहिए जितना आप खो सकते हैं |
रियल एस्टेट बिजनस भी एक cyclical industry है जो कुछ समय के बाद उभरता है और फिर नीचे आ जाता है ठीक metal और स्टील बिजनस की तरह | इसमे सही समय ढूड़ पाना बहुत ही मुश्किल हो सकता है इसलिए आपको सही समय का इंतज़ार नहीं करना चाहिए |
अगर आप इसमे निवेश करना ही चाहते हैं तो आपको दूसरी चीजों को देखना चाहिए जो थोड़ा टेक्निकल ऐनालीसिस के अंदर आती है जैसे कि – डिमांड – सप्लाइ, सपोर्ट – रेसिस्टेंस, मूविंग ऐव्रिज इत्यादि |
वैसे आप इसके एक और मापदंड को देख सकते हैं जोकि है Debt to equity ratio, रियल एस्टेट के बिजनस में होने के बावजूद इनका Debt to equity 0.13 है, जो बहुत ही कम है और अच्छी बात है |
इसके यही 2 – 4 मापदंड हैं जो इस शेयर को थोड़ा ऊपर ले जाने में मदद कर सकते हैं बाँकी अगर आप KBC Global Share Price promoter holding को देखे तो वह लगातार कम हो रहा है, जोकि अच्छा संकेत नहीं है |
ये कुछ नेगेटिव चीजें हैं जो KBC Global Share Price forecast को गलत साबित भी कर सकते हैं | तो चलिए अब हम KBC Global Share Price prediction करते हैं और KBC Global Share Price Target को जानते हैं |
- Gail share price target in hindi
- Tv Today share price target in hindi
- network 18 share price target in hindi
- excel realty share price target hindi
- GG Engineering Share Price Target
Why kbc global share is falling?
वैसे इनके शेयर प्राइस गिरने का सबसे महत्वपूर्ण कारण हो सकता है इनका सेल्स और प्रॉफ़िट में गिरावट | इनके सेल्स और प्रॉफ़िट में लगातार गिरावट आ रही है और दोनों ही नेगेटिव में चले गए हैं जोकि चिंता का विषय भी है |
इसके अलावा अगर आप इनके प्रमोटर होल्डिंग को भी देखेंगे तो वह भी लगातार कम होते जा रहे हैं जोकि अच्छी बात नहीं होती है | कंपनी के मालिक लोग ही कंपनी से निकल रहे हैं और शेयर बेच रहे हैं |
KBC Global Share Price Target 2024 in Hindi
इसने पिछले हफ्ते में ही 50% का रिटर्न दे दिया था और 2.50 का हाई लगाने के बाद लगातार 3 तीन नीचे खुल रहा था और लोअर सर्किट लगा रहा था |
इसने थोड़ी बहुत तेजी तो दिखाई है पर यह अपने बहुत पुराने ट्रेंडलाइन को नहीं तोड़ पाया है, जिस कारण से इनमे ज्यादा तेजी नहीं हुई |
अगर हम KBC Global Share Price Target 2024 को देखें तो यह ज्यादा से ज्यादा 2024 में 2.90 से 3 रुपये के प्राइस को छु सकता है और अगर यह अपने ऑल टाइम लो को तोड़ता है तो इसमे सेलिंग भी हो सकती है |
Year | KBC Global Share Price Target |
2024 | 2.90 – 3 |
KBC Global Share Price Target 2025 in Hindi
मौजूदा समय में इनके कुछ निजी और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी चल रहे हैं जो इन्हे भविष्य में एक नए मुकाम पर ले जा सकते हैं |
भारत में अभी इनके कुछ प्रोजेक्ट्स चल रहे जैन जिनके नाम है – हरि वसंत ट्विन टावर्स, हरि कुंज मेफ्लावर, करदा हाईस्ट्रीट, हरि आंगन, हरि संस्कृति।
ये प्रोजेक्ट्स KBC Global Share Price Target 2025 in hindi today को 4 से 5 रुपये के पास भी पहुँचा सकते हैं |
Year | kbc ग्लोबल शेयर प्राइस टारगेट 2025 |
2025 | 4.20 |
2025 | 5.30 |
वैसे अगर आप kbc global share price target 2025 motilal oswal का खोज रहे हैं तो आपको यह जान कर निराशा होगी कि उन्होंने इस शेयर का कोई भी टारगेट नहीं दिया हुआ है |
KBC Global Share Price Target 2030 in Hindi
इसके अलावा इनके अफ्रीका में भी कुछ प्रोजेक्ट्स चालू हो सकते हैं | इन्होंने नाइजीरिया के FHA (Federal Housing Authority) के साथ Memorandum में आए हैं, जिसमे यह अफ्रीका में लो – cost हाउज़िंग प्रोजेक्ट का निर्माण करेंगे |
Year | KBC Global Share Price Target 2030 |
2030 | 9.45 – 9.50 |