आज के इस लेख में हम Grasim share price target के बारे में जानेंगे और साथ में उन कारणों को भी देखेंगे कि कैसे यह आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है |
कुछ लोगों को इसका शेयर प्राइस बहुत ज्यादा लग सकता है, पर एक बात तो सही है कि जो लोग longterm के लिए निवेश करना चाहते हैं या जो sip करना चाहते थे तो उनके लिए अच्छा शेयर हो सकता है |
चलिए मैं आपको यह बताता हूँ कि हम इसमे क्या – क्या पढ़ेंगे | सबसे पहले हम इसका बिजनस अनालीसिस करेंगे फिर उसके बाद इसका fundamental analysis करेंगे फिर Grasim share price target को देखेंगे |
Grasim business analysis
ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड आदित्य बिड़ला ग्रुप की सबसे जानी मानी कंपनी में से एक है, यह भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में से भी एक है।
स्टैंडअलोन के आधार पर, grasim के मुख्य व्यवसायों में विस्कोस स्टेपल फाइबर (VSF), कास्टिक सोडा, विशेष रसायन, रेयान-ग्रेड वुड पल्प (RGWP) शामिल हैं। इसके कुछ अन्य व्यवसाय भी हैं जैसे fertilizer, कपड़ा इत्यादि |
वैसे अगर आपने अल्ट्राटेक सिमेन्ट का नाम सुना है तो मैं आपको बताना चाहूँगा, grasim जो आदित्य बिरला ग्रुप की कंपनी, इसी के अनतर्गत आती है |
ग्रासिम बिज़नेस का रेवन्यू बैकअप
किस बिज़नेस से इसे कितना रेवेन्यू आता है, अगर उस चीज़ की बात करें तो सीमेंट्स के बिजनस से इसे सबसे ज्यादा रेवेन्यू आता है और सिमेन्ट बिजनस ही इसका सबसे प्रबल बिजनस है |
यह भारत में ग्रे सीमेंट, रेडी मिक्स कंक्रीट (RMC) और सफेद सीमेंट का सबसे बड़ा निर्माता है। इसका ऑपरेशन भारत, संयुक्त अरब अमीरात, बहरीन और श्रीलंका तक फैला हुआ है।
कंपनी आदित्य बिड़ला कैपिटल लिमिटेड की प्राथमिक प्रवर्तक है , जो एबी समूह के वित्तीय व्यवसाय के लिए होल्डिंग कंपनी है।
कंपनी वर्ल्ड मार्केट में अग्रणी हिस्सेदारी के साथ भारत में विस्कोस स्टेपल फाइबर (वीएसएफ) का सबसे बड़ा उत्पादक है। अगर आप यह सोच रहे हैं कि Viscose Staple Fibre (VSF) क्या होता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि यह एक natural और biodegradable फ़ाइबर है जिसका characteristics कॉटन से हुबहु मिलता है |
कंपनी भारत की सबसे बड़ी कास्टिक सोडा उत्पादक है और साथ – साथ क्लोर-अल्कली सेगमेंट में मार्केट लीडर भी है।
कंपनी ने 1949 में जया श्री टेक्सटाइल्स की स्थापना की, जो आज की तारीख में भारत में अग्रणी लिनन और ऊन निर्माताओं में से एक है। कंपनी भारत की सबसे बड़ी और दुनिया की चौथी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक इंसुलेटर निर्माता है।
Business | Revenue contribution |
Ultratech cement (अल्ट्राटेक सिमेन्ट ) | 54% |
AB capital (फाइनैन्शल सर्विसेज़) | 22% |
Viscose Staple Fibre (VSF) | 12% |
केमिकल | 7% |
अन्य बिजनस | 5% |
Grasim fundamental analysis
अगर बात करें कंपनी के मार्केट कैप कि तो यह 1,19,759 करोड़ है, जो यह साफ – साफ इशारा कर रहा है कि यह एक largecap / bluechip स्टॉक है |
दूसरी तरफ जब हम इसका बुक वैल्यू देखते हैं तो वह 1196 है, जबकि इसका मौजूदा प्राइस 1819 है | दोनों को मिलाके जो एक नयी चीज़ आती है उसे हम price to book value कहते हैं और वह अभी 1.5 गुना आ रही है |
price to book value से तो यह साफ पता चलता है कि यह अभी अपने सही वैल्यूएशन पर मिल रहा है। यह स्टॉक न ज्यादा सस्ता है न ज्यादा महंगा है | price to book value यह संकेत दे रहा है कि यह अभी सही प्राइस पर मिल रहा है |
अगर आप स्टॉक का pe देखेंगे तो वह अभी के समय में कुछ 17.4 के पास है जबकि इसका इंडस्ट्री pe 12.3 है, जो यह इशारा करता है कि यह अभी भी हल्का महंगा है |
चूंकि यह अपनी इंडस्ट्री की टॉप कंपनी है और सबसे बड़ी है तो इस कारण से इसका pe इंडस्ट्री से ज्यादा ही देखने को मिलेगा और इसमे कुछ गलत नहीं है |
आप किसी भी स्टॉक को निकाल के देख लीजिए जो अपने इंडस्ट्री के टॉप पज़िशन में है, उसका pe आपको हमेशा ज्यादा देखने को ही मिलेगा |
इंडस्ट्री में टॉप पज़िशन में होने के बाद भी इसका roce और roe कम है, जोकि उतना सही है | आप अपने प्रतिद्वंदीओं में सबसे आगे हैं फिर भी आप अपने निवेशक को पैसे नहीं बना के दे प रहे हैं | यह थोड़ा चिंता का विषय है |
अगर आप पिछले तीन साल का सेल्स ग्रोथ देखते हैं तो वह 20 के आस पास है, जो काफी अच्छा है पर वहीं जब आप इसका तीन साल का प्रॉफ़िट ग्रोथ देखेंगे तो वह मात्र 10 है |
Grasim financial analysis
अगर आप इसके तिमाही के नतीजे देखेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा कि यह लगतार हर तिमाही अच्छे नतीजे पेश कर रहे हैं और इनका सेल्स लगातार बढ़ रहा है और साथ में प्रॉफ़िट भी बढ़ता हुआ दिख रहा है |
सेल्स और प्रॉफ़िट के साथ – साथ इनके ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट में भी इजाफा हुआ है पर साथ – साथ इसका depreciation भी बढ़ रहा है |
जब तक ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट और डिप्रीशीऐशन साथ – साथ बढ़ रहे हियाँ तब तक कोई दिक्कत कि बात नहीं हैं पर जैसे ही ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट कम हुआ और डिप्रीशीऐशन बढ़ने लगा तब चिंता की बात होती है |
प्रमोटर तो पहले ही इसमे अपनी होल्डिंग बड़ा लिए हैं पर पिछले तिमाही (मार्च) में DII ने भी अपनी होल्डिंग बढ़ायी हैं |
कम कीमत वाले मजबूत कंपनी के शेयर
Grasim share price prediction
चलिए वो समय आ गया है जिसका आपको इंतज़ार था | ऊपर वाली बातों पर तो आपने उतना ध्यान नहीं दिया होगा पर वह सब बी जरूरी बातें हैं क्यूंकी उन्ही सब बातों से इसका शेयर प्राइस का पता चलता है |
Grasim share price target 2024 in hindi
जैसे कि मैंने ऊपर लिखा है कि इनका 50% से ज्यादा रेविन्यू इनके सिमेन्ट बिजनस से आता है, जो अल्ट्राटेक है और अल्ट्राटेक का नाम किसने नहीं सुना है, पर क्या अल्ट्राटेक भारत के हर कोने में मिलता है |
अल्ट्राटेक सिमेन्ट कि बिक्री कुछ जगहों पर तो बहुत सही है पर कुछ – कुछ जगह पर अल्ट्राटेक सिमेन्ट मिलता है पर लोग दूसरा सिमेन्ट लेना प्रीफर करते हैं | खैर इस बात से इनके रेविन्यू पर उतना खासा प्रभाव नहीं पड़ेगा |
देखिए आज (20-07-2023) ही इसने अपने 1800 के resistance को तोड़ा है और इसे तोड़ कर यह ऊपर तो गया है पर इसके तुरंत ऊपर 1900 का resistance है, जोकि हमारा पहला टारगेट है |
एक बात में आपको और बताना चाहूँगा जो आपको हमेशा याद रखनी चाहिए ओह यह है कि अच्छे मार्केट में हर resistance टूटता है और खराब मार्केट में हर सपोर्ट टूटता है |
हमारा अनुमान है कि 2024 में Grasim share price target दो हो सकते हैं | सबसे पहला तो 1900 फिर अगला 2000 |
Year | Grasim Share price target 2024 |
2024 | 2200 |
Grasim share price target 2027
Grasim प्रयास कर रही है कि एक नए बिजनस में आने के लिए और वो है पैंट का बिजनस | इसने कुछ महीने पहले ही इसने अपने पैंट बिजनस में आने के बारे में बताया था |
इनके नए बिजनस इन्हे फायेदा ही पहुँचा के जाएगा | वो कैसे ? ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकी इनके पास डीलर सब के नाम तो पहले से हैं ही और यह जहाँ अपना सिमेन्ट बेचते हैं अगर वहीं बाजू में या फिर उसी जगह पैंट सब भी बेचने लगे तो इन्हे फायेदा हो सकता है |
जैसे – जैसे इसका पैंट बिजनस कामयाब होगा वैसे – वैसे इसका शेयर प्राइस भी ऊपर जाते हुए दिखेगा | मेरा अनुमान है कि Grasim share price target 2024 में यह 2300 से 2400 के प्राइस तक जा सकता है |
Year | Grasim share price target 2027 |
2027 | 3550 |
Grasim share price target 2025
इनका नाम तो है ही आदित्य बिरला से पर साथ – साथ इनके बिजनस भी बहुत अच्छे से बढ़ रहा है और मार्केट लीडर होने के कारण यह आने वाले समय में भी अपना वर्चस्व बनाकर रखने का प्रयास करेगी |
अगर यह लगतार ऐसे ही बिजनस करते रहे और अच्छे सेल्स और प्रॉफ़िट बनाते रहेंगे तो अपने निवेशक को बहुत ही तगड़ा रिटर्न दे सकते हैं |
इसलिए में आने वाले समय के लिए Grasim share price target को 2800 से 3000 रखना चाहूँगा |
Year | Grasim share price target 2025 |
2025 | 2800 |
2025 | 3000 |
Top 50 shares for long term investment
Grasim share price target 2030
अभी से आने वाले साथ सालों में इनके निवेशक मालामाल हो सकते हैं अगर वह इनके बिजनस पर पैसा लगाते हैं तो क्यूंकी शेयर प्राइस तो ऊपर नीचे होता रहेगा पर लंबे समय में चलता क्या है बिजनस |
चूंकि यह मार्केट लीडर है और प्रयास भी करेगा कि वह अभी जिस जगह पर है उस जगह से और ऊपर जाए और आओने बिजनस को न सिर्फ भारत में पूरे विश्व में फैलाए |
इन कारणों से मैं Grasim share price target 2030 के लिए 4000 से 4500 रखना चाहूँगा |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
Year | Grasim share price target 2030 |
2030 | 4000 |
2030 | 4500 |
क्या Grasim एक कर्जमुक्त कंपनी है ?
नहीं, यह एक कर्जमुक्त कंपनी नहीं है |
1 thought on “Grasim Share Price Target Analysis in Hindi 2024 2025 2030”