नमस्कार दोस्तों आज जिस स्टॉक के शेयर प्राइस टारगेट कि बात करेंगे उसका नाम electrosteel castings ltd है | इस लेख में हम Electrosteel casting share price target 2024, Electrosteel share price target 2025 और Electrosteel share price target 2030 को देखेंगे |
अगर आप हमारे दूसरे शेयर प्राइस टारगेट और निवेश के बारे में भी पढ़ने चाहते हैं तो वो आप पढ़ सकते हैं | उसमे आपको काफी कुछ सीखने को मिलेगा |
फिलहाल आज हम Electrosteel share price target कि बात करेंगे | इस कंपनी को आप electrosteel castings ltd share price target के नाम से भी सर्च कर सकते हैं |
शेयर प्राइस टारगेट के साथ साथ हम यह भी जानेंगे कि क्यूँ यह आने वाले समय में अच्छा रिटर्न दे सकता है, तो चलिए बिना किसी देरी के शुरू करते हैं इसके बिजनस से फिर इसका शेयर प्राइस टारगेट को देखेंगे |
Electrosteel Casting बिजनस अनालीसिस
Electrosteel Casting डक्टाइल आयरन (DI) पाइप्स, डक्टाइल आयरन फिटिंग्स (DIF), कास्ट आयरन (CI) पाइप्स के निर्माण के व्यवसाय में लगी हुई है और पिग आयरन का उत्पादन और आपूर्ति भी करती है।
अगर बात करें इनके revenue breakup कि तो DI Pipes से 71%, आयरन के उत्पाद से 6%, डीआई फिटिंग से 5%, CI Pipes से 2% और अन्य से 16% आता है |
देखा जाए इसके geographic revenue breakup की तो यह भारत में 73% और अन्य सभी देशों से 27% का revenue बनाते हैं |
यह अपनी सब्सिडीएरी कंपनी श्रीकालहस्थी पाइप्स लिमिटेड (एसपीएल) के साथ मिलकर अपनी डीआई पाइप निर्माण क्षमता को Q1 FY24 और Q2 FY24 तक 500,000 MTPA और 340,000 MTPA तक विस्तारित करने के लिए capex प्लान कर रही है।
इसने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी मजबूत पकड़ बना ली है। यह भारतीय उपमहाद्वीप, दक्षिण पूर्व एशिया और मध्य पूर्व, यूरोप, अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और अफ्रीका में फैले अपने ग्राहक के साथ बिजनस बड़ा रही है | इसका बिजनस ऐनालीसिस हमे electrosteel castings target price निकालने में मदद करेगा |
Electrosteel Casting Fundamental Analysis
- Market Cap – ₹3,959 Cr.
- Current Price – ₹66.6
- Stock P/E – 13.4
- Book Value – ₹73.7
- ROCE – 9.99 %
- ROE – 7.51 %
- Debt to equity ratio – 0.61
- Industry PE – 30.5
- ROE 3Yr – 6.64 %
- ROCE3yr – 9.12 %
- ROCE 5Yr – 8.95 %
- ROE 5Yr – 6.70 %
- Sales growth 3Years – 39.0 %
- Sales growth 5Years – 26.3 %
- Profit Var 3Yrs – 21.0 %
- Profit Var 5Yrs- 20.7 %
- Price to book value – 0.90
- Opert Prft Gwth -> -6.30 %
- Industry PBV – 3.34
Electrocast steel के फंडामेंटल ऐनालीसिस कि शुरुआत हम इसके मार्केटकैप से करेंगे और देखने का प्रयास करेंगे कि यह स्मॉलकैप स्टॉक्स है या मिड कैप |
इसका मौजूदा समय में मार्केट कैप 3452 करोड़ है, जो इस बात कि पुष्टि करता है कि यह स्टॉक midcap केटेगरी में आता है, तो इससे हम क्या उम्मीद कर सकते हैं ?
चूंकि यह midcap केटेगरी के स्टॉक है तो इससे हम दो चीजों कि उम्मीद रख सकते हैं | पहला तो इससे हमे अच्छा रिटर्न मिल सकता है और दूसरा smallcap कि तुलना में, यह थोड़ा बहुत stability भी प्रदान कर सकता है |
अगर हम इसका मौजूद प्राइस देखें तो 58 रुपए पर चल रहा है और इसका बुक वैल्यू 73.7 है, जिससे यह पता चलता है कि यह स्टॉक अभी भी काफी अन्डर्वैल्यू है | इन्ही दोनों कि मदद से हमे price to book वैल्यू मिलता है जो लगभग 0.80 है |
अब हम इसका P/E देखें तो वह 10 है जबकि इसका इंडस्ट्री P/E 23.5 के आस पास है, जिससे यह भी पता चलता है कि यह अपने इंडस्ट्री से काफी कम PE पर मिल रहा है और अन्डर्वैल्यू है |
दूसरी तरह जब हम इसका debt to equity ratio देखते हैं तो वह 0.61 है, जोकि हल्का ज्यादा है और चिंता वाली बात भी है, पर चूंकि यह iron मैन्यफैक्चरिंग सेक्टर में है तो इन्हे अपने प्लांट सब सेटअप करने में भी काफी पैसे लगते हैं, इसलिए इनका यह ratio ज्यादा देखने को मिल रहा है |
इस स्टॉक में सबसे अच्छी बात इसका सेल्स और प्रॉफ़िट है और आखिर में जो सबसे मायने रखता है वह सेल्स और प्रॉफ़िट ही है, क्यूंकी इसी से पता चल पता है कि कंपनी कितने अच्छे से अपना बिजनस कर रही है |
अगर आप इसके 3 और 5 साल का सेल्स ग्रोथ देखें तो वह 39% और 26% है, जोकि बहुत ही अच्छा है |
वहीं दूसरी तरह अगर इसके तीन और पाँच साल के compounded प्रॉफ़िट ग्रोथ को देखें तो हम यह पाएंगे कि वह समान स्तर से बढ़ रहा है | इसका 3 और 5 साल का प्रॉफ़िट ग्रोथ 20% से ग्रोव हो रहा है |
अगर हम इसका roce और roe देखें तो वह उतना अच्छा नहीं है और 9 से 10 आस पास ही है | roce तो फिर भी थोड़ा ज्यादा है परंतु roe उतना अच्छा नहीं है |
सबसे आखिरी और सबसे जरूरी बात जो हमे देखनी है वह है इनके प्रोमोटर्स होल्डिंग्स | प्रोमोटर्स के पास 44.08% कि होल्डिंग है, जिसमे से 5.50% pledge है, जोकि ठीक है और FII ने अपनी होल्डिंग्स इसमे थोड़ा बढ़ाई भी है, जो एक अच्छा संकेत है |
- Asian Tiles share price target 2025
- Top 50 share for longterm investment
- nifty bees share price target 2025
Electrosteel के तिमाही नतीजे कि अनालीसिस |
Electrosteel Castings Quarterly Results Analysis
अगर आप electrosteel castings quarterly results के सेल्स देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि यह लगतार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं | September 2021 से इनके सेल्स में लगातार वृद्धि हुई है |
वहीं दूसरी तरफ इनका ऑपरेटिंग प्रॉफ़िट भी काफी ऊपर नीचे होता रहा है परंतु पिछले तीन तिमाही से इसका प्रॉफ़िट लगातार बढ़ रहा है |
Fundamental Analysis महत्वपूर्ण पॉइंट्स
- यह अपने बुक वैल्यू से 0.80 टाइम्स नीचे ट्रैड कर रहा है |
- कंपनी लगातार अच्छा सेल्स और प्रॉफ़िट ग्रोथ दिखा रहा है |
- इनके तिमाही नतीजे लगतार सुधर रहे हैं |
- इनका roce और roe कम है |
- प्रोमोटर्स ने 5.05% होल्डिंग्स pledge करके रखि है |
Electrosteel Share Price Target 2023/Electrosteel Castings Share Price Target
यह जो DI pipes बनाते हैं, इसका इस्तेमाल मुख रूप से पानी के डिस्ट्रब्यूशन में किया जाता है | पानी का इन्फ्रस्ट्रक्चर बनाने में इसका बहुत योगदान हो सकता है |
सरकार के जल जीवन मिशन में इसका योगदान बहुत ही अहम हो सकता है और साथ में 2024 तक इन pipes की डिमांड भी बढ़ते हुए दिखेगी |
अगर हम Electrosteel share price target 2023 की बात करें तो यह सबसे पहले 70 से 75 के प्राइस लेवल तक पहुँच सकता है |
Year | electrosteel castings ltd share price target |
2023 | 70 – 75 |
अगर आप ऊपर दिए हुए चार्ट को गौर से देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि इसने पिछले ही महीने में ब्रेकआउट दिया है और आप इसके वॉल्यूम को देखें जिसमे इसने ब्रेकआउट दिया है, सबसे बड़ा ग्रीन वॉल्यूम |
Electrosteel Share Price Target 2024 in Hindi
वैसे अगर आप इनके चार्ट को गौर से देखेंगे और electcast share price target 2024 तो आप यह पाएंगे कि इनके शेयर में वॉल्यूम बहुत बढ़ गया है | जो पिछले साल इसका वॉल्यूम था उस तरह का वॉल्यूम 2009 में देखा गया था |
इसने जो हाल ही में 56 के प्राइस लेवल का ब्रेकआउट दिया था उसमे भी वॉल्यूम बहुत ज्यादा था और अभी तक यह 56 प्राइस के ऊपर ही sustain कर रहा है और इसके नीचे नहीं आया है और लगातार 56 के पास सपोर्ट भी ले रहा है |
इसका मौजूदा resistance 63 रुपए है, अगर यह 63 रुपए के ऊपर जाता है तो फिर इसमे तेजी देखने को मिल सकती है और यह तुरंत 70 से 75 के प्राइस लेवल को छू सकता है |
Electrosteel share price target 2024 आते – आते यह अपने पुराने resistance, जोकि 100 रुपए है उसे छू सकता है और फिर अगर ब्रेकआउट देता है तो और ऊपर जा सकता है |
Year | Electrosteel share price target 2024 |
2024 1st टारगेट | 100 |
2024 2nd टारगेट | 120 |
Electrosteel Share Price Target 2025 in Hindi
अभी हाल ही में (12 जुलाई), इन्होंने New York, जिनको की जल से जल्द Ductile Iron Pipes कि जरूरत थी, उन्हे यह एक हफ्ते के अंदर ही डिलिवर कर आए थे |
जैसे – जैसे इन्फ्रस्ट्रक्चर बढ़ेगा वैसे – वैसे इनके pipes कि डिमांड भी बढ़ेगी और जितना ज्यादा इनको ऑर्डर मिलेगा उतना ज्यादा यह अच्छा कर सकते हैं |
अगर बात करें इनके काम्पिटिशन कि तो jindal saw, srikalahasti pipes (जोकि इनकी दूसरी कंपनी है), tata metalliks इत्यादि इसके प्रतिद्वंदी हैं |
Electrosteel share price target 2025 in hindi कि बात करें तो यह 150 तक के प्राइस को छू सकता है | अगर आप
electrosteel share price target 2025 pdf डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे आप कर सकते हैं |
Year | Electrosteel share price target 2025 in hindi |
2025 | 175 |
Electrosteel Castings Share Price Target 2030
अगर देखा जाए DI pipes कि डिमांड कि तो इसकि डिमांड सबसे ज्यादा पानी के डिस्ट्रब्यूशन में है और साथ ही साथ sewage में भी इसका इस्तेमाल बहुत अच्छे से होता है |
इनको जो कम्पेटिटर हैं, जिनका जिक्र मैंने electrocast share price target में किया है, उनके कपैसिटी (मेट्रिक टन) की बात करें तो सबसे पहले जिंदल saw आता है फिर उसके बाद Srikalahasti तब जाकर electrosteel casting आता है |
अगर Electrosteel share price target 2030 की बात करें तो यह 200 से 210 के प्राइस लेवल को छू सकता है |
Year | Electrosteel share price target 2030 |
2030 | 200 – 210 |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
FAQ
Electrosteel शेयर प्राइस को कब खरीदना चाहिए ?
इसे आप मौजूदा प्राइस पर भी खरीद सकते हैं नहीं तो इसे आप 52 से 53 के बीच में भी खरीद सकते हैं |
Electrosteel Casting क्या एक कर्जमुक्त कंपनी है ?
नहीं, यह कर्जमुक्त कंपनी नहीं है और इसका debt/equity ratio 0.61 है | चूंकि यह एक स्मॉलकैप केटेगरी का स्टॉक है तो अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए इन्हे कर्ज लेना ही पड़ता है, जिसके कारण इसका कर्ज बढ़ा हुआ है |
क्या electrosteel एक अच्छी खरीद साबित हो सकती है ? | is electrosteel castings a good buy?
जिस हिसाब से इसके फंडामेंटल हैं उस हिसाब से देखा जाए तो यह बहुत अच्छा शेयर साबित हो सकता है |
1 thought on “Electrosteel Share Price Target 2025 2030”