नमस्कार दोस्तों आज के इस लेख में हम GTPL Hathway share price target 2025 को जानने का प्रयास करेंगे 2025 के अलावा GTPL Hathway share price target 2024 और GTPL Hathway share price target 2030 को भी देखेंगे |
वैसे अगर आप इसे हमारी वेबसाईट पर पहली बार पढ़ रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि सबसे पहले हम इसका बिजनेस एनालिसिस करेंगे फिर उसके बाद फंडामेंटल एनालिसिस करेंगे तब जाकर हम GTPL Hathway share price target देखेंगे |
जीटीपीएल हेथवे बिजनस ऐनालीसिस | GTPL Hathway Business analysis
जीटीपीएल की स्थापना 2006 में श्री अनिरुद्धसिंहजी जाडेजा, श्री कनकसिंह राणा और अन्य एमएसओ जैसे गुजरात टेलीलिंक प्राइवेट लिमिटेड द्वारा की गई थी।
यह गुजरात, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में एनालॉग केबल टीवी, डिजिटल केबल टीवी और ब्रॉडबैंड इंटरनेट जैसी सेवाएं प्रदान करने का काम करता है।
कंपनी का नाम जीटीपीएल हेथवे इसलिए पड़ा है क्योंकि हेथवे केबल और डाटाकॉम कंपनी ने इसमें 2008 में 50% की हिस्सेदारी खरीद ली थी, जिसके कारण इसका यह नाम पड़ा है |
वैसे हमने हेथवे केबल के ऊपर भी एक लेख लिखा है जिसमें हमने उसके बिजनेस एनालिसिस और hathway share price target के बारे में बात किया अगर आपको पढ़ना हैं तो वह भी पढ़ सकते हैं |
कंपनी भारत और गुजरात में नंबर 1 मल्टी-सर्विस ऑपरेटर (एमएसओ) और पश्चिम बंगाल में नंबर 2 एमएसओ है। अगर हम प्राइवेट वायरलाइन ब्रॉडबैंड प्रदान करने की बात करें तो यह भारत में नंबर 6 स्थान पर है |
कंपनी भारत के 22 राज्यों में फैला हुआ है | इसके साथ – साथ यह 1,500 से ज्यादा शहरों में मौजूद है जिसमे महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु और उत्तर-पूर्व जैसे महत्वपूर्ण राज्य आते हैं ।
कंपनी के पास 39,500+ बिजनेस पार्टनर, 200+ ब्रॉडकास्टर्स, 1,775+ एंटरप्राइज क्लाइंट, 30+ सरकारी प्रोजेक्ट हैं। कंपनी ने 3 नए राज्यों में प्रवेश किया है: दिल्ली, हरियाणा और उत्तराखंड।
रेविन्यू ब्रैकप | Revenue Mix
अगर हम इसके रेवेन्यू ब्रेकअप की बात करें तो इनके पास कुल मिलाकर तीन तरीके से रेवेन्यू आता है जो की निम्नलिखित है:
1. सब्सक्रिप्शन रिवेन्यू से लगभग 41% का रेवेन्यू होता है
2. प्लेसमेंट / कैरिज / मार्केटिंग प्रोत्साहन से 35% और
3. इंटरनेट सेवा से लगभग 18% का रेवेन्यू आता है
4. अन्य से 6%
जीटीपीएल हेथवे फंडामेंटल एनालिसिस | GTPL Hathway fundamental analysis
- Market Cap – ₹ 1,914 Cr.
- Current Price – ₹ 170
- Stock P/E – 17
- Book Value – ₹ 99.1
- ROCE – 15.5 %
- ROE – 11.8 %
- Debt to equity – 0.14
- Industry PE – 49.7
- ROE 3Yr – 18.9 %
- ROCE 3 Yr avg – 24.3 %
- ROCE 5Yr – 23.4 %
- ROE 5 Yr – 16.2 %
- Free Cash Flow 3Yrs – ₹ 381 Cr.
- Sales growth 3 Years – 3.77 %
- Sales growth 5 Years – 19.5 %
- Profit Var 3Yrs – 3.14 %
- Profit Var 5Yrs – 16.3 %
- Price to book value – 1.74
- Industry PBV – 1.44
अगर हम कंपनी के मार्केट कैप को देखें तो वह लगभग 2000 करोड़ के आसपास है जिससे कि हमें यह पता चलता है कि यह एक स्मॉल कैप कंपनी हो सकती है
क्योंकि यह है एक स्मॉल कैप कंपनी है तो इसमें निवेश करने में रिस्क भी ज्यादा हो सकता है परंतु रिटर्न भी इसमें ज्यादा मिल सकता है, इसलिए अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो सोच समझ कर कीजिएगा
तो चलिए अब हम इसका मौजूदा प्राइस और बुक वैल्यू देखते हैं और उसके वैल्यूएशन का अंदाजा लगाते हैं इसका मौजूदा प्राइस 170 है जबकि इसका बुक वैल्यू लगभग 100 के पास है
इस हिसाब से देखा जाए तो इसका Price to book value 1.70 आता है, जिससे हमें यहा अंदाजा लगता है कि यह ना ज्यादा महंगा है ना ज्यादा सस्ता है यह अपने सही वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा है |
बुक वैल्यू, Price to book value वाले कांसेप्ट को हमने फंडामेंटल एनालिसिस वाले लेख में बताया हुआ है तो उसे आप जरूर से पड़े जिससे की आप खुद से किसी भी स्टॉक का सही वैल्यूएशन का अंदाजा लगा सके |
चलिए अब हम इसका P/E देखते हैं और इसके इंडस्ट्री P/E से तुलना कर के इसका वैल्यूएशन निकलता है इसका मौजूदा P/E लगभग 17 है और इसका इंडस्ट्री P/E 50 के आसपास |
इस हिसाब से देखा जाए तो यह अपने इंडस्ट्री के बाकी सभी स्टॉक से सस्ता मिल रहा मतलब कि यह under value है |
यह तो कर लिया हमने इसके वैल्यूएशन की बात तो चलिए अब हम इसका ग्रोथ एनालिसिस भी कर लेते हैं जिससे कि हमें इसके भविष्य का ग्रोथ पता चल सके
वैसे अगर हम इसके पिछले 3 साल और 5 साल का औसत सेल्स ग्रोथ देखें तो वह लगभग 4% और 20% के आसपास है, इसमें एक बहुत ज्यादा है एक बहुत कम है तो ऐसे में हमें क्या करना चाहिए
ऐसे में हमें 5 साल वाले को ज्यादा महत्व देना चाहिए क्योंकि हो सकता है शॉर्ट टर्म में किसी कारण उनके सेल्स में गिरावट आई हो, इसलिए हमें कम से कम 5 साल का डाटा देखना है
अगर आप GTPL hathway share price target जानना चाहते हैं तो आपको इतना डिटेल एनालिसिस करना पड़ेगा तभी आप उसका फ्यूचर प्राइस का अंदाजा लगा सकते हैं
वहीं दूसरी तरफ जब हम इसके 3 साल और 5 साल के औसत प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हैं तो वह कुछ 3% और 16% के आसपास है इसमें भी हमें 5 साल वाले को ज्यादा महत्व देना है
इसके अलावा आप इसके पिछले 3 साल और 5 साल का औसत Roe और Roce देख सकते हैं जो 20 से 25 के बीच में जोकि अच्छा होता है |
वैल्यूएशन से हमें यह पता चल गया कि यह अपने सही वैल्यूएशन पर मिल रहा है और अगर हम इसका पिछले 5 साल का ग्रोथ देखें तो वह भी अच्छा है इस नजरिए से देखा जाए तो यह निवेश के लिए एक अच्छा शेयर हो सकता है |
अब आते हैं सबसे महत्वपूर्ण चीज पर और वह है इसका प्रमोटर होल्डिंग अगर हम उसके प्रमोटर होल्डिंग को भी देखें तो वह 75% है जोकी बहुत अच्छा है और इसमें 9% के लगभग FII की भी होल्डिंग है, जिसे यह और अच्छा बनाता है |
GTPL Hathway share price target 2023
जहाँ पर यह डिजिटल केबल टीवी से FY22 में 82% का रेविन्यू बनाई थी वहीं FY20 में यह 90% था और दूसरी तरफ जहाँ ब्रॉडबैंड से FY22 में 18% रेविन्यू बनाई थी वहीं FY20 में वह 10% था, इससे आप क्या निष्कर्ष निकाल सकते हैं |
यह अपने टीवी केबल वाले बिजनेस को ब्रॉडबैंड वाले बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई है क्योंकि इन्हें पता है भविष्य में लोग टीवी उतना लोग देखेंगे नहीं सब मोबाइल में देखा जाएगा |
इसलिए यह अपना ब्रॉडबैंड वाले बिजनेस को बढ़ाने में लगी हुई है क्योंकि ना पता है कि भविष्य में लोग टीवी की अपेक्षा इंटरनेट का इस्तेमाल ज्यादा करेंगे |
मुझे यह देखकर यही अंदाजा लग रहा है कि यह अपने ब्रॉडबैंड वाले बिजनेस को और ज्यादा बढ़ाने की कोशिश करेगी | अगर इसका ब्रॉडबैंड वाला बिजनेस बढ़ता है तो यह भविष्य में अच्छा प्रदर्शन कर सकता है |
सबसे अच्छी बात यह है कि यह ग्राहक के परिवर्तन को बहुत अच्छे से समझने का प्रयास कर रही है और उसी हिसाब से अपने बिजनेस को बदलने की कोशिश कर रही है | अगर हम GTPL Hathway share price target 2023 की बात करें तो
Year | GTPL Hathway share price target 2023 |
2023 1st target | 200 |
2023 2nd target | 210 |
GTPL Hathway share price target 2024
कंपनी ने गुजरात के बाहर अपना कदम रखा है और हैदराबाद, वाराणसी, जयपुर, पटना, पुणे और नागपुर जैसे शहरों में लगातार अपने काम को बढ़ाने की कोशिश कर रही है ।
कंपनी धीरे-धीरे अपना कम बाकी सभी राज्यों में जमाने की कोशिश कर रही है जिससे कि इनका बिजनेस और तेजी से बढ़ा सके | कंपनी यह अवश्य प्रयास करेगी कि धीरे-धीरे यह अपने बिजनेस को पूरे भारत में फैला दे |
कंपनी के पास 9 लाख 60 हजार ऐक्टिव ग्राहक हैं जिससे इनका औसत डेटा खपत 300GB/माह हो जाता है । कंपनी ने ब्रॉडबैंड के लिए पिछले 6 वर्षों में लगभग 3.7 गुना वृद्धि दिखाई है |
यह धीरे – धीरे अपने बिजनस को बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है तो शॉर्ट टर्म में इसका शेयर प्राइस ऊपर नीचे हो सकता है | 2024 में GTPL Hathway share price target 250 के प्राइस तक जा सकता है |
Chennai petroleum share price target
Year | GTPL Hathway share price target 2024 |
2024 | 250 |
GTPL Hathway share price target 2025
अगर हम कंपनी के पार्टनरशिप की बात करें तो इन्होंने बहुत सारे अलग-अलग और बड़े-बड़े कंपनियों के साथ पार्टनरशिप किया हुआ है जिससे कि अपने ग्राहक को अच्छी सेवा प्रदान कर सके |
कंपनी ने अपने हेड-एंड सिस्टम के लिए हार्मोनिक इंक जोकी USA की कंपनी है | इसके अलावा यह अपने डेटाबेस के लिए ओरेकल के साथ, ब्रॉडबैंड के लिए एप्रेकॉम की एआई टेक्नोलॉजी के साथ साझेदारी की हुई है।
वैसे कंपनी अपने टीवी केबल बिजनेस और ब्रॉडबैंड वाले बिजनेस को बढ़ाने की कोशिश में जुटी हुई है क्योंकि उन्हें अंदाजा है कि भविष्य में इन दोनों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होने वाला है
अगर हम GTPL Hathway share price target 2025 in hindi की बात करें तो यह 300 से 325 का आकडा छु सकता है |
Year | GTPL Hathway share price target 2025 |
2025 | 300 |
2025 | 325 |
GTPL Hathway share price target 2030
वैसे देखा जाए तो हेथवे केबल का 37.32% का स्टैक (हिस्सेदारी) जीटीपीएल हेथवे में है और रिलायंस ने हेथवे केबल में 50% की हिस्सेदारी खरीद ली है |
इस हिसाब से देखा जाए तो जीटीपीएल हेथवे और हेथवे केबल एंड डाटाकॉम यह दोनों कंपनी रिलायंस के अंतर्गत ही आएगी, चूंकि रिलायंस ने दोनों कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है |
कंपनी ने जून 2023 में मेट्रो कास्ट नेटवर्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड – (एमसीएनआईपीएल) की 34.34% इक्विटी शेयर का अधिग्रहण (acquire) किया, जिससे GTPL की कुल हिस्सेदारी 50.10% हो गई है।
यह एक अच्छा संकेत है क्योंकि कंपनी धीरे-धीरे अपने बिजनेस को बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे कंपनी और बिजनेस को एक्वायर करती जा रही है |
Year | GTPL Hathway share price target 2030 |
2030 | 500 |
2030 | 600 |
For homepage click on – bharatinvestingerabykaushal
FAQ
जीटीपीएल शेयर क्यूँ गिर रहा है ?
कंपनी ने FY23 में 189 मिलियन रुपये का असाधारण घाटा दर्ज किया था जिसके कारण जीटीपीएल के शेयर में गिरावट देखने को मिली थी |
क्या जीटीपीएल शेयर कर्जमुक्त कंपनी है ?
यह लगभग – लगभग कर्जमुक्त कह सकते हैं क्यूंकी इसके ऊपर बहुत हल्का सा कर्ज है |
जीटीपीएल हेथवे शेयर का भविष्य क्या है ?
जिस तरीके से यह अपने बिजनस को बढ़ाने में लगि हुई है उस हिसाब से देखा जाए तो इसका भविष्य बहुत ही उज्जवल हो सकता है |