आज के इस लेख में हम आपको bullish harami candlestick pattern in hindi की जानकारी प्रदान करेंगे, जिसकी मदद से आप बुलिश ट्रेंड रीवर्सल को पहचान सकेंगे और ट्रेडिंग कर पाएंगे |
अगर आपने हमारा Harami pattern वाला लेख नहीं पढ़ा है तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं, जिसमे हमने हरामी पैटर्न और उसके दोनों प्रकार के ऊपर बात की हुई है |
इसमे हम आपको बुलिश हरामी पैटर्न का मतलब बताएंगे और यह क्या संकेत करता है, इसके ऊपर भी चर्चा करेंगे |
बुलिश हरामी कैसा पैटर्न है ?
बुलिश हरामी एक डबल कैंडलस्टिक बुलिश रीवर्सल पैटर्न है जो मार्केट में होने वाले बुलिश रीवर्सल का संकेत देता है बशर्ते यह सही जगह बनना चाहिए |
अगर आपके दिमाग में यह आ रहा है कि वह सही जगह क्या है तो इसका उत्तर भी में आपको दे देता हूँ |
जब बुलिश हरामी पैटर्न आपको डाउनट्रेंड के बाद सपोर्ट पर बनता हुआ दिखाई देता है तो यह बहुत ही अच्छा जगह होता है, जहाँ पर आप इस पैटर्न से ट्रेडिंग कर सकते हैं |
Bullish harami candlestick pattern meaning in hindi
चूँकि bullish harami pattern in hindi एक बुलिश रीवर्सल पैटर्न है, जो यह संकेत देता है कि मार्केट मे चल रहा डाउनट्रेंड अब खतम होने वाला है और अब यहाँ से अपट्रेंड चालू हो सकता है |
Bullish harami candlestick pattern का मतलब बिल्कुल साफ होता है, यह मार्केट में होने वाली तेजी के बारे में बताता है |
बुलिश हरामी पैटर्न कैसा दिखता है ?
बुलिश हरामी पैटर्न दो कैंडल से मिलकर बनने वाला पैटर्न है जिसमे पहली कैंडल एक बड़ी लाल कैंडल होती है और दूसरे कैंडल एक हरी कैंडल होती है, जो लाल कैंडल के बॉडी के अंदर बनती है, जिसकी फोटो आप नीचे देख सकते हैं |
इस कैंडलस्टिक पैटर्न का नाम एक गर्ववती महिला के ऊपर पड़ा है, इसलिए जब भी आप इस पैटर्न को साइड से देखेंगे तो आपको ऐसा लगेगा कि एक गर्ववती महिला के अंदर बच्चा है (हरी कैंडल बच्चा और लाल कैंडल माँ) |
- shooting star candlestick pattern
- hanging man pattern in hindi
- Hammer pattern in hindi
- inverted hammer pattern
बुलिश हरामी पैटर्न की साइकोलोजी
अगर आप कैंडलस्टिक पैटर्न से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको कैंडलस्टिक पैटर्न के बनने की साइकोलोजी को समझना बहुत ही जरूरी है |
जब भी कोई कैंडलस्टिक पैटर्न बनता है वह कुछ न कुछ आपको बताता है बस आपको उसे समझना आना चाहिए |
बुलिश हरामी पैटर्न की पहली कैंडल लाल कैंडल होती है जो पहले से चले आ रहे डाउन ट्रेंड के मजबूती की ओर इशारा करती है परंतु अगले दिन जब दूसरी कैंडल गैप – अप होकर हरी कैंडल बनाती है तो यह एक संकेत होता है कि बेयर्स की पकड़ कमजोर हो रही है और बुल्स आने का प्रयास कर रहे हैं |
अगर आने वाले 2 से 3 कैंडल में लाल कैंडल का हाई टूटता है तो यह bullish harami candlestick pattern in hindi का confirmation होता है, जिसके बाद आप इसमे अपनी long position बना सकते हैं |
बुलिश हरामी पैटर्न से ट्रेडिंग कैसे करें?
वैसे आपको यह पैटर्न काफी जगह दिख जाएगा परंतु bullish harami candlestick pattern सब जगह काम नहीं करता है | बस ऐसी कुछ चुनिंदा जगह ही हैं जहाँ पर यह ठीक से काम करता है |
अगर आप इस पैटर्न से ट्रेडिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले वह जगह ढूड़ना पड़ेगा जहाँ से इसके सफल होने की संभावना ज्यादा हो |
वह कौन – कौन सा जगह है, तो चलिए अब उसे भी देख लेते हैं |
जब bullish harami candlestick pattern in hindi आपको सपोर्ट के पास बनता हुआ दिखता है तो वहाँ पर इसके सफल होने की संभावनाएं बहुत ही बढ़ जाती है |
वैसे यह पैटर्न आज – कल आपको जल्दी देखने को नहीं मिलेगा | देखने को तो मिलेगा पर सपोर्ट के पास बहुत ही कम बनेगा | आप बात आती है कि इसमे ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं ?
बुलिश हरामी पैटर्न कान्फर्मैशन | bullish harami candlestick pattern confirmation
अगर आपको यह सपोर्ट के पास बनता हुआ दिख भी जाए तो उसके बाद भी यह विफल हो सकता है | इसलिए आपको ट्रेड लेने से पहले confirmation का इंतज़ार करना है |
जब यह पैटर्न आपको सपोर्ट के पास बनता हुआ दिख भी जाए तो उसके बाद अगर 2 से 3 कैंडल में लाल कैंडल का हाई टूटता है तो यह इस पैटर्न का confirmation होता है, जिसके बाद आप इसमे अपनी position बना सकते हैं |
बुलिश हरामी पैटर्न एंट्री | bullish harami pattern entry
जैसा की मैंने आपको इसके पहले वाले खंड में बताया एंट्री करने से पहले आपको confirmation का इंतज़ार करना है, उसके बाद ही आपको इसमे एंट्री करनी है |
इसमे आपकी 2 तरह की एंट्री बन सकती है एक रिस्की वाली और दूसरी सुरक्षित वाली |
रिस्की एंट्री में आप हरी कैंडल के हाई ब्रेक होने पर अपनी एंट्री कर सकते हैं वही अगर आप सुरक्षित एंट्री करना चाहते हैं तो आपको लाल कैंडल के हाई ब्रेक होने का इंतज़ार करना चाहिए और उस पर ही अपनी एंट्री बनानी चाहिए |
रिस्की एंट्री और सुरक्षित एंट्री में यह अंतर है कि रिस्की एंट्री में आपका स्टॉप – लॉस छोटा होगा परंतु आपके स्टॉप – लॉस काफी बार हिट हो सकते हैं और सुरक्षित एंट्री में आपका स्टॉप – लॉस बड़ा होगा और कम बार हिट होगा |
- Bullish Harami pattern
- All Candlestick pattern pdf
- Gravestone doji pattern in hindi
- Single candlestick pattern in hindi
- Dark cloud cover pattern in hindi
Bullish harami pattern target
bullish harami candlestick pattern का टारगेट आप 2 तरीके से रख सकते हैं |
सबसे पहला आप अपने स्टॉप – लॉस के पॉइंट के अनुसार टारगेट रख लें और दूसरे टारगेट में आपको डाउन ट्रेंड के सबसे पास के स्विंग हाई का टारगेट रख लेना है |
यह आपके 2 टारगेट होंगे जिसमे आप पहला टारगेट मिलने पर अपनी कुछ शेयर को बेच सकते हैं और दूसरे टारगेट का इंतज़ार कर सकते हैं और दूसरे टारगेट पर पूरा शेयर बेच सकते हैं |
Bullish harami pattern vs bearish harami
बुलिश हरामी पैटर्न एक बुलिश रीवर्सल पैटर्न है और वहीं दूसरी तरफ बेयरिश हरामी पैटर्न एक बेयरिश रीवर्सल पैटर्न है |
बुलिश हरामि पैटर्न आपको मार्केट में आने वाली तेजी का संकेत देता है और वहीं दूसरी तरफ बेयरिश हरामी पैटर्न आने वाले डाउन ट्रेंड के बारे में बताता है |
बुलिश हरामी पैटर्न में पहली कैंडल लाल और दूसरी कैंडल हरी होती है और वहीं दूसरी तरफ बेयरिश हरामी पैटर्न में पहली कैंडल हरी और दूसरी कैंडल लाल होती है |
बुलिश हरामी पैटर्न निष्कर्ष
आज के इस लेख से आपने bullish harami pattern in hindi के बारे में जाना है, जैसे यह पैटर्न कैसा पैटर्न है और यह क्या संकेत देता है | इसके अलावा हमने आपको इस पैटर्न से कैसे ट्रेड करना चाहिए उसके बारे में भी बताया हुआ है, जिसमे हमने आपको इसकी एंट्री, स्टॉप – लॉस और टारगेट की जानकारी दी है |
आशा करते हैं आपको bullish harami candlestick pattern in hindi अच्छे से समझ में आ गया होगा | आग आपको किसी भी प्रकार का सवाल है तो उसे आप नीचे कमेन्ट में पूछ सकते हैं |