TV Today Network Share Price Target 2024 2025 2030 Analysis

आज हम मीडिया सेक्टर के जबरदस्त स्टॉक के टारगेट को देखेंगे जिसका नाम है TV Today Network और हम इस लेख में TV Today network share price target 2025 के बारे में जानेंगे | 

हम इस लेख में आपको इसका बिजनस ऐनालीसिस कर के बताएंगे और साथ में इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस भी करेंगे तब जाकर हम TV Today network share price prediction को देखेंगे | 

तो चलिए शुरुआत करते हैं हम इसके बिजनस को समझने का और देखते हैं कि कैसे इसका बिजनस इस शेयर को ऊपर ले जा सकता है | 

टीवी टूडै बिजनस ऐनालीसिस | TV Today Business Analysis 

टीवी टुडे नेटवर्क भारत में टेलीविजन समाचार चैनलों, रेडियो स्टेशनों के प्रसारण और समाचार पत्र प्रकाशन का बिजनस करती है। 

यह मीडिया और एंटरटेन्मेंट सेक्टर के अंदर आने वाले शेयर है | इसके पहले हमने 2 मीडिया सेक्टर के शेयर टारगेट के ऊपर भी लिखा है – Sun Tv share price target और Tv18 share price target |

अगर आप भारत में रह रहे है तो आपने कभी न कभी आज तक न्यूज तो देखा ही होगा पर क्या आपको पता है इसे प्रसारित करने वाली कंपनी का नाम क्या है ?

आज तक न्यूज चैनल टीवी टूडे कंपनी द्वारा प्रसारित किया जाता है | 

कंपनी 24 घंटे समाचार चैनल जैसे आजतक, तेज़ और आजतक HD हिंदी में प्रसारित करती है | इसके अलावा इनका अंग्रेजी भाषा में भी एक न्यूज चैनल है जिसका नाम इंडिया टुडे टेलीविजन है। 

यह दिल्ली, मुंबई और कोलकाता जैसे शहरों में रेडियो स्टेशन (इश्क 104.8 एफएम) भी चलाता है।

मुख्य रूप से देखा जाए तो यह तीन काम करती है एक न्यूज़ चैनल प्रसारित करना, दूसरा अखबार प्रकाशन और तीसरा रेडियो स्टेशन | 

तो चलिए अब देखते हैं कि यह अपने बिजनेस से किन – किन जरियों से पैसा कमाती है | 

इनका मुख्य पैसा advertisement से ही आता है | लगभग 90% का रेविन्यू इनका advertisement के माध्यम से ही होता है और बचा – कूचा 10% यह subscription सेवा देकर कमाते हैं | 

तो चलिए अब हम इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस कर लेते हैं क्यूँकी इसी से हम TV Today network share price forecast सही से निकाल पाएंगे |

टीवी टूडे फंडामेंटल ऐनालीसिस | TV Today Fundamental analysis

  • Market Cap – ₹ 1,282 Cr.
  • Current Price – ₹ 216
  • Stock P/E – 23.6
  • Book Value – ₹ 138
  • ROCE – 13.0 %
  • ROE – 9.54 %
  • Debt to equity – 0.06
  • EV EBITDA  – 10.1
  • Industry PE – 33.5
  • ROE 3 Yr – 13.6 %
  • ROCE 3 yr avg – 18.7 %
  • ROCE 5 Yr – 21.4 %
  • ROE 5 Yr – 14.6 %
  • Sales growth 3 Years – 0.81 %
  • Sales growth 5 Years – 4.03 %
  • Profit Var 3 Yrs — (-12.1 %)
  • Profit Var 5 Yrs — (-5.83 %)
  • Price to book value – 1.55
  • Industry PBV – 1.05

Tv Today का मार्केट कैप मात्र 1282 करोड़ का है, जिससे यह साफ पता चलता है कि यह एक स्मॉल कैप कंपनी है | 

चूंकि यह एक स्मॉल कैप कंपनी है तो इसमे ग्रोथ की संभावनाएं बहुत हैं पर इसके साथ – साथ इसमे रिस्क भी है | 

अगर आप कंपनी के मौजूदा प्राइस और बुक वैल्यू की तुलना करेंगे तो आप यह देख पाएंगे कि यह अपने बुक वाली से मात्र 1.5 गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है | 

TV Today network share price target cover image
TV Today network share price target cover image

कंपनी का बुक वैल्यू 138 रुपए है और इसका मौजूदा प्राइस 216 है | अगर आप इसके मौजूदा प्राइस को इसके बुक वैल्यू से विभाजित करते हैं तो आपको इसका price to book वैल्यू मिलेगा जो 1.5 है | 

इस पैरामीटर के हिसाब से यह स्टॉक अपने सही वैल्यूऐशन पर मिल रहा है और निवेश के लिए सही है परंतु आपको सिर्फ एक पैरामीटर से निवेश का निर्णय नहीं लेना चाहिए | 

चलिए अब हम इसका P/E ऐनालीसिस करते हैं | P/E अनैलिसिस में हम इसके मौजूदा P/E को इसके इंडस्ट्री P/E से तुलना करेंगे | 

इसका मौजूदा P/E 23 के आस पास है और इसका इंडस्ट्री P/E 33 है, जो यह साफ संकेत करता है कि यह अपने इंडस्ट्री की तुलना में अन्डर्वैल्यू स्टॉक है | 

EVEBITDA भी एक बहुत ही महत्वपूर्ण वैल्यूऐशन का पैरामीटर है | यह पैरामीटर अगर 10 और उससे कम रहता है तो इसे अच्छा माना जाता है | Tv Today का यह पैरामीटर 10 है, जोकि सही है | 

वैल्यूऐशन के हिसाब से देखा जाए तो यह शेयर अन्डर्वैल्यू है और निवेश के लिए सही है | तो चलिए अब हम इसका ग्रोथ ऐनालीसिस भी कर लेते हैं जिससे Tv Today share price target निकालने में मदद मिलेगी | 

इसका ग्रोथ ऐनालीसिस हम इसके सेल्स ग्रोथ और प्रॉफ़िट ग्रोथ को देखकर निकालेंगे | 

जब आप इसका पिछले 3 साल और 5 साल का औसत सेल्स ग्रोथ देखेंगे तो आप यह पाएंगे कि वह 0.81% और 4.03% है | 

अगर इनका सेल्स ग्रोथ 15% से ज्यादा होता तो वह बहुत ही अच्छा होता परंतु यह बहुत ही कम है | इससे यह पता चलता है कि इन्होंने पिछले 3 साल और 5 साल में उतना कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया है | 

वहीं जब हम इसके प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हैं तो वह नेगेटिव में है जोकी एक अच्छा संकेत नहीं है | 

वैल्यूऐशन के हिसाब से यह शेयर अन्डर्वैल्यू है और निवेश के लिए सही है परंतु ग्रोथ के हिसाब से इसमे निवेश नहीं किया जा सकता है | 

जो लोग इसे खरीद कर लंबे समय तक रख सकते हैं वो लोग इसे खरीद सकते हैं परंतु जिन लोगों को इसमे इसमे प्रॉफ़िट चाहिए तो वह इससे दूर रहेंगे तो सही रहेगा | 

तो चलिए अब अलग – अलग वर्ष कर लिए हम TV Today network share price target को निकालते हैं | 

TV Today network share price Prediction

इस खंड में हम TV Today network share price target 2024, TV Today network share price target 2025 और TV Today share price target 2030 के बारे में जानेंगे | 

TV Today network share price target 2024 in Hindi

हिन्दी समाचार विभाग में आज तक ने अपना वर्चस्व बना कर रखा है और भारत में देखा जाने वाला यह नंबर 1 समाचार चैनल है |

YearTV Today network share price target 2024
2024230
2024240

TV Today network share price target 2025 in Hindi

आज तक के साथ – साथ यह इंडिया टूडे टेलिविज़न और गुड न्यूज टूडे जैसे समाचार चैनल भी चलाते हैं | फ्री में देखे जाने वाले न्यूज चैनल में गुड न्यूज टूडे चैनल दूसरा सबसे ज्यादा देखने वाला न्यूज चैनल है | 

देखने के मामले में गुड न्यूज टूडे ने Zee News, ABP News, Zee Hindustan और Times Now Navbharat जैसे बड़े – बड़े समाचार चैनलोंन को पीछे छोड़ दिया है | 

TV Today network share price chart
TV Today network share price chart
YearTV Today network share price target 2025 India
2025300

TV Today network share price target 2030 in Hindi

अगर आप इनकी तिमाही नतीजे को देखेंगे तो वह लगातार कुछ समय से कम होते जा रहे हैं | इनके सेल्स और प्रॉफिट में लगातार गिरावट आ रही है | 

वहीं पर जब आप इनके प्रॉफिट और लॉस स्टेटमेंट को देखेंगे और पिछले 5 साल की तुलना करेंगे तो आप यह पाएंगे कि उनके सेल्स थोड़ा बहुत बड़े हैं और प्रॉफिट में गिरावट आई है | 

यही कारण है जिसक कारण इनके पिछले 3 और 5 साल के सेल्स तो positive में है पर प्रॉफ़िट negative में है | 

YearTV Today network share price target 2030 India
2030450
2030490

TV Today network share price target 2040 in Hindi

वैसे अगर आप TV Today network shareholding pattern को देखेंगे तो इनके प्रोमोटर्स होल्डिंग में किसी तरह की गिरावट नहीं हुई है | 

इसके अलावा FII और DII ने भी अपनी होल्डिंग की कुछ मात्रा को कम किया है | 

अगर आप why tv today share price falling का जवाब खोज रहे हैं तो इसका जवाब FII और DII की बिकवाली तो है ही पर साथ – साथ इसके रिजल्ट भी एक कारण हो सकता है | 

YearTV Today network share price target 2040
2040850

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको TV Today network share price target in hindi के बारे में तो बताया ही है पर उसके साथ में हमने इसके बिजनस के बारे में भी जाना है और इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस भी किया है |

अगर आपको किसी भी प्रकार का सवाल हो तो आप नीचे पूछ सकते हैं |

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |