Trident Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 Analysis in Hindi

आज के इस लेख में हम ट्राइडेंट शेयर की ऐनालीसिस करेंगे और साथ में trident share price target 2025 को जानने का प्रयास करेंगे | 

वैसे हम न सिर्फ trident share price prediction 2025 को देखेंगे | 2025 के अलावा हम इसके बाँकी सभी वर्षों के टारगेट को भी जानने की कोशिश करेंगे |

हम इसका शेयर प्राइस टारगेट जानने के साथ-साथ इसका फंडामेंटल एनालिसिस भी करेंगे और इसके बिजनेस को भी समझने का प्रयास करेंगे

इसका फंडामेंटल एनालिसिस और बिजनेस एनालिसिस हमें इसके भविष्य के बारे में अच्छे से बता पाएगा जिससे कि हम अपना निर्णय सही से ले पाएंगे | 

ट्राइडेंट शेयर बिजनस ऐनालीसिस | Trident share business analysis

हमे किसी भी शेयर में उसका शेयर प्राइस टारगेट के बारे में सोचकर या देखकर नहीं निवेश करना चाहिए बल्कि हमे उसके बिजनस का अध्ययन करना चाहिए | 

Trident share price target के बारे में जानने से ज्यादा जरूरी है उसके बिजनस को समझना | अगर आप बिजनस को समझ जाएंगे तो यह आपके हर शेयर प्राइस टारगेट को छु लेगा, तो चलिए अब हम इसके बिजनस के बारे में जानते हैं | 

अगर हम Trident के बिजनस को देखें तो यह मुख रूप से 4 बिजनस में कार्य करता है – यार्न (धागा), होम टेक्सटाइल्स, पेपर और केमिकल | मुख्य रूप से ये अभी इन्ही चार बिजनस में है पर धीरे – धीरे यह नए बिजनस जैसे की fmcg और energy में भी अपना कदम रखने की तैयारी में है |

Yarn Business

यार्न में यह विभिन्न तरह के धागे बनाती है जैसे कि – सूती (कॉटन) यार्न, स्लब यार्न, ओपन-एंड यार्न, मिश्रित यार्न, आदि जिसका इस्तेमाल अलग – अलग तरह के कपड़े बनाने में उपयोग किया जाता है | 

कपड़े बनाने वाली कंपनी ट्राइडन्ट से यार्न को खरीदती है जिसके कारण इनके कुछ अच्छे क्लाइंट भी हैं जैसे की Raymond, Arvind, Esquel group, Maxx इत्यादि | अगर आप इनके क्लीनट्स और यार्न की विविधता को देखना चाहते हैं तो आप इनकी website पर जा कर देख सकते हैं | 

इनके यार्न (धागे) की quality बहुत ही अच्छी है और इन्हे बहुत प्रकार के certification भी मिले हुए हैं जैसे की – organic 100 content standard, Cotton USA, Global Recycled Standard, Supima World’s finest cotton इत्यादि | 

होम टेक्सटाइल्स

अगर बात करें इसके होम टेक्सटाइल्स बिजनस की तो होम टेक्सटाइल में ये तोलिया (towel) और बिस्तर (bedsheet) बेचने के कार्य में है | 

यह अपना तोलिया और बिस्तर online माध्यम से बेचने का काम करती है | अगर हम इसके online क्लाइंट की बात करें तो इसमे Myntra, Amazon, flipkart, IKEA, Wallmart और paytm Mall आते हैं | 

इनके बहुत सारे प्रोडक्ट के केटेगरी हैं जैसे कि – प्रीमियम, लग्शरी इत्यादि केटेगरी है जिसमे ये अलग – अलग तरह के बिस्तर बेचते हैं | यह सब आप इनके वेबसाईट पर जाकर अच्छे से देख सकते हैं | 

ट्राइडन्ट पेपर बिजनस

पेपर तो बहुत कंपनी बनाती है परंतु ट्राइडन्ट जिस तरह से पेपर बनाती है वह तरीका बहुत ही अलग है | यह गेहूं के भूसे से पेपर बनाने का काम करती है, जिसमे इन्हे पेड़ को काटने की जरूरत नहीं पड़ती | 

यह किशान की मदद के बिना, गेहूं के बुसे वाला पेपर काभी बना नहीं पाती | trident किशान से इनके agro-waste को इखट्टा करती है, जिसका यह उन्हे पैसे प्रदान करती है, और पेपर बनाती है | 

इसलिए इनके पेपर बहुत ही eco-friendly होते हैं और पर्यावरण को किसी भी प्रकार का नुकशान नहीं पहुंचाते हैं और साथ में पर्यावरण को सुरक्षित रखने का काम भी करते हैं | 

ट्राइडन्ट बहुत प्रकार के पेपर बनाते हैं जिसका उपयोग अलग – अलग काम में  होता है जैसे की फोटोकापी, प्रिंटिंग और तो और यह इनका पुस्तक (notebook) भी आता है | 

Paper client of trident company
Paper client of trident company (source : trident website)

ट्राइडन्ट केमिकल बिजनस

ट्राइडन्ट उत्तर – भारत की सबसे बड़ी Sulphuric Acid केमिकल बनाने वाली कंपनी है जिसका इस्तेमाल कमर्शियल बैटरी में होता है | 

इनके बनाए हुए केमिकल बहुत ही अलग-अलग इंडस्ट्री जैसे की बैटरी इंडस्ट्री डिटर्जेंट स्टील इंडस्ट्री पावर प्लांट टेक्सटाइल इत्यादि में इस्तेमाल होते हैं | 

इसके अलावा यह लैबोरेट्री टेस्ट में उपयोग होने वाले केमिकल भी बनाने का काम करती है | इसके साथ साथ यह  दवाई में इस्तेमाल होने वाले केमिकल्स भी बनाती है | 

बहुत सारी बैटरी कंपनी इनके क्लीनट्स हैं | Luminous, Exide, Microtek इत्यादि जैसी कंपनियां अपनी बैटरी में इनके केमिकल्स का इस्तेमाल करती है | 

बैटरी सेक्टर के अलावा इनके क्लाइंट्स फार्मा सेक्टर में भी है जो इनके केमिकल्स का इस्तेमाल करते हैं | IOL chemicals and pharma, Nectar Lifesciences और Morepean | 

तो चलिए अब हम इनके रेवेन्यू ब्रेकअप को देखते हैं जिससे हमे यह पता चल सके कि किसी बिजनेस से यह कितना रेवेन्यू बनती है | 

Trident company clients
Trident company battery, pharma and lab client

Trident Business Revenue Breakup

अगर हम इसके रेवेन्यू ब्रेकअप को देखें तो सबसे ज्यादा रेवेन्यू इन्हें टैक्सटाइल बिजनेस से आता है जो की 77% है इसके बाद दूसरे नंबर पर पेपर बिजनेस जिससे इन्हें 13% का रेवेन्यू होता है और आखरी में केमिकल बिजनेस ने इन्हें प्रतिशत का रेवेन्यू होता है

अगर हम इनके सब बिजनेस को मिला दे और अलग-अलग सेगमेंट को देखें कि किस सेगमेंट से कितना रेविन्यू होता है तो टेक्सटाइल से लगभग 86% का रेवेन्यू आता है और उसके बाद पेपर और केमिकल सेगमेंट को मिला दें तो वहाँ से 14% का रेवेन्यू बनाती है | 

वैसे यह अपना बिजनस देश – विदेश सब जगह करती है | अगर हम इसके बिजनस का भौगोलिक ब्रैकप को देखें तो भारत से होने वाला बिजनस लगभग 32% है, USA से लगभग इनका 44% का बिजनस है और अन्य सभी देशों को मिलाकर यह 24% का बिजनस करता है | 

यह तो हो गया इनका बिजनेस एनालिसिस तो चलिए अब हम इसका फंडामेंटल एनालिसिस भी कर लेते हैं फिर उसके बाद Trident share price target को देखेंगे | 

Trident share fundamental analysis

  • Market Cap – ₹ 18,396 Cr.
  • Current Price – ₹ 36.1
  • High / Low – ₹ 43.8 / 25.0
  • Stock P/E – 45.6
  • Book Value – ₹ 8.23
  • ROCE – 11.9 %
  • ROE – 11.0 %
  • Debt to equity – 0.34
  • Industry PE – 32.2
  • ROE 3Yr – 14.9 %
  • ROCE 3 yr avg – 15.2 %
  • ROCE 5Yr – 13.5 %
  • ROE 5 Yr – 13.9 %
  • Sales growth 3 Years – 10.2 %
  • Sales growth 5 Years – 6.79 %
  • Profit Var 3Yrs – 9.20 %
  • Profit Var 5Yrs – 10.8 %
  • Price to book value – 4.46
  • Industry PBV – 1.64

Trident share fundamental analysis की शुरुआत हम इसके मौजूदा प्राइस और बुक वैल्यू की आपस में तुलना करके करेंगे और इसका वैल्यूऐशन निकालने की कोशिश करेंगे | 

अगर हम इसका मौजूदा मूल्य देखें तो यह 36 रुपए के पास चल रहा है जबकि trident share book value 8 रुपये के आस पास है | 

अगर हम इसके बुक वैल्यू से इसकी प्राइस की तुलना करें तो यह लगभग 4.50 गुना ज्यादा महंगा है, यही इसका price to book value है | 

अगर आपने मेरे फंडामेंटल ऐनालीसिस वाला लेख पढ़ा होगा तो उसमे मैंने बताया हुआ है कि तीन से ज्यादा अगर प्राइस तो बुक वैल्यू हो जाता है तो वह शेयर हल्का ओवर वैल्यू होता है |

वहीं दूसरी तरफ जब हम इसका मौजूदा PBV(4.50) और इसके इंडस्ट्री के PBV (1.64) से इसकी तुलना करते हैं तो वह भी काफी ज्यादा है, जिससे यह साफ पता चलता है कि Trident अभी overvalued स्टॉक है | 

जब हम इसका मौजूदा P/E देखते हैं तो वह लगभग 45 के आसपास में है और वही जब हम इसके इंडस्ट्री P/E को देखें तो वह 32 के आसपास है | P/E रेशों से भी हमें साफ पता चल रहा है कि यह अपने इंडस्ट्री से ओवर वैल्यू है

वहीं दूसरी तरफ जब हम इसके पिछले 5 साल और 3 साल के औसत P/E को देखें तो वह 25 और 30 के आसपास आता है जबकि इसका P/E अभी 45 | यह हमें साफ-साफ बता रहा है कि निवेश के हिसाब से मौजूदा समय में बहुत ही ओवर वैल्यू शेयर है | 

चलिए अब हम इसका सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ को भी देख लेते हैं जिससे हम Trident share price target की ऐनालीसिस ठीक से कर पाएं | 

अगर आप इसके पिछले 5 साल और 3 साल के औसत सेल्स ग्रोथ को देखें तो वह लगभग 7% और 10% के आसपास है जोकी उतना कोई खास नंबर नहीं है अगर यही नंबर 15% और उससे ज्यादा होता तो इसे हम अच्छा कह सकते थे

दूसरी तरफ जवाब इसके पिछले 5 साल और 3 साल के औसत प्रॉफिट ग्रोथ को देखें तो अभी लगभग 11% और 10% के आसपास में भी है जोकि कुछ खास नहीं है | 

शेयर प्राइस कहीं भी चला जाए परंतु जैसे ही स्टॉक का वैल्यूएशन उसके शेयर प्राइस से मिल नहीं खाने लगता है तो उसका शेयर प्राइस गिरने लग जाता है 

सेल्स ग्रोथ और प्रॉफिट ग्रोथ को देखने के बाद अगर हम trident share cagr को देखें तो वह अपने सेल्स और प्रॉफ़िट के साथ – साथ चल रहा है | पिछले 3 साल और 5 साल का trident share cagr लगभग 9% और 11% के आस – पास है | 

इसके तिमाही नतीजे और प्रॉफिट लॉस को हम इसके शेयर प्राइस टारगेट में कर करेंगे फिलहाल के लिए हम Trident share holding pattern को देखते हैं

पिछले दो तिमाही में इनके शेरहोल्डर्स ने अपनी शेयर होल्डिंग को बढ़ाया है | प्रमोटर्स के साथ-साथ फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स का स्टैक भी थोड़ा बढ़ा है | 

Trident share price future prediction

इस खंड में हम आने वाले समय में Trident share price target की एनालिसिस करेंगे और देखने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में इसका शेयर प्राइस कहां तक जा सकता है | 

हम इस खंड में Trident share price target 2025 in hindi, Trident share price target 2030, Trident share price target 2040, Trident share price target 2050, Trident share price after 5 years जैसे विषय को जानने की कोशिश करेंगे | 

Trident share price target 2024

2024 के हिसाब से मुझे यह शेयर ज्यादा ऊपर जाते हुए नहीं नजर आ रहा है अब मैं ऐसा इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि यह अभी वैल्यूएशन के नजरिए से काफी ओवर वैल्यू हो चुका है | 

मुझे तो यह ऊपर जाते हुए तो नहीं नजर या रहा है पर नीचे आते हुए जरूर नजर आ रहा है अगर ऊपर गया भी तो 2024 में यह 43 के प्राइस को छु सकता है | 

अगर आप इसका मंथली टाइम फ्रेम का चार्ट देखेंगे तो उसमे इसने मंथली टाइम फ्रेम में शूटिंग स्टार पैटर्न बनाया है जो की रिवर्सल का बहुत अच्छा सिग्नल है | 

YearTrident share price target
2024 41
Table showing Trident share price target of 2024

Trident share price target 2025

वैसे अगर आप इसके तिमाही नतीजे को देखेंगे तो आप उसमें साफ देख पाएंगे कि इनके सेल्स में लगातार गिरावट हो रही है और साथ में इनके नेट प्रॉफिट कम हुआ है | 

नेट प्रॉफिट के साथ-साथ इनका ऑपरेटिंग प्रॉफिट भी कम हो रहा है और दूसरी तरफ Depreciation बढ़ रहा है, यह एक ऐसा संकेत होता है जो मैं बताता है कि कंपनी आने वाले समय में कर्ज ले सकती है | 

अगर हम Trident share price target 2025 in hindi की बात करें तो अगर यह 2025 में 41 रुपए के ऊपर चला जाता है तब यह 50 के प्राइस को छु लेगा नहीं तो यह 30 के आस पास ही रहेगा  |

year Trident share price target 2025 in hindi
2025 50 
Table showing Trident share price target of 2025

Trident share price target 2030

2022 की तुलना में इनका अभी के समय में अगर सालाना प्रॉफिट को देखें तो वह आधा हो चुका है जो की एक खतरे का संकेत है मार्च 2022 में जहां इन्होंने 834 का प्रॉफिट दर्ज किया था वहीं अभी के समय में इनका प्रॉफिट 404 रुपए के आसपास है

अगर आने वाले समय में इनका प्रॉफिट और कम होता है तो हमें Trident share price गिरते हुए नजर आ सकता है | 

अगर हम इसका साल दर साल का सेल्स देखें तो वह भी हल्का कम हुआ है पर ज्यादा कम नहीं हुआ है जोकि अच्छी बात है | 

अब बात आती है Trident share price target 2030 in hindi की तो 2030 आते – आते यह अपने ऑल टाइम हाई को छु सकता है | 

Year Trident share price target 2030 
2030 65 – 70
Table showing Trident share price target of 2030

Trident share price target 2040

जिस तरह से यह अपना बिजनस कर रहे हैं अगर यह लगातार उसी तरह अपने बिजनस को करते रहेंगे तो आने वाले समय में यह अच्छा अच्छा सकते हैं |

वहीं दूसरी तरफ जब हम इसके क्लाइंट बेस को देखते हैं तो वो कोई छोटे – मोठे नाम नहीं हैं | इनके क्लीनट्स बहुत बड़ी – बड़ी कंपनियां है | अगर यह अपने क्लाइंट को इसी तरह बढ़ते रहेंगे तो उनका बिजनेस और तेजी से बढ़ सकता है | 

तो चलिए अब हम Trident share price target 2040 को देख लेते हैं | 2040 को आने में बहुत ही लंबा समय बचा है अगर क्या अपना बिजनेस अच्छे से करेंगे तो 2040 में हमें इसका शेयर प्राइस अभी से 4 – 5 गुना होते हुए दिख सकता है | 

YearTrident share price target 2040 
2040 1st target 150 
2040 2nd target200
Table showing Trident share price target of 2040

Trident share price target 2050

वैसे अगर आप इसके प्रोडक्ट्स के दाम को देखेंगे तो आपको यह लगेगा कि यह आम जनता के लिए नहीं है क्योंकि इनके प्रोडक्ट के दाम बहुत ज्यादा होते हैं | 

चौकी टैक्सटाइल बिजनेस से इनका सबसे ज्यादा रेवेन्यू आता है नोट टेक्सटाइल में हमें इनके तौलिया और बिस्तर वाले प्रॉडक्ट्स हैं जिनके दाम थोड़ा ज्यादा होते हैं जिसे हर कोई नहीं अफोर्ड कर सकता है | 

अगर यह किसी तरह अपने प्रोडक्ट के दाम को थोड़ा सा काम कर लेंगे जिससे कि एक नॉर्मल इंसान भी उनके प्रोडक्ट को खरीद सके तब इनके रेवेन्यू और प्रॉफ़िट में थोड़ा इजाफा हमें दिख सकता है | 

बहुत लोगों को इनके बिस्तर और तोलिया के बारे में नहीं पता होगा क्योंकि इनके भारत में बहुत ज्यादा आउटलेट भी नहीं है पर धीरे-धीरे यह अपने आउटलेट को बढ़ाने की कोशिश करेगी चूंकि यह अभी एक छोटी कंपनी है तो इसे बड़ा होने में थोड़ा समय लग सकता है | 

अगर यह 2050 तक अपने बिजनस को बढ़ाने में कामयाब होती है तो हमे Trident share price target बहुत बड़े – बड़े नजर आते हुए दिख सकते हैं | 

जिस तरह से यह अपने बिजनस को बढ़ाने की कोशिश कर रही है उस हिसाब से तो यही लग रहा है की यह आने वाले समय में अच्छा कर सकती है | चूंकि 2050 आने में अभी बहुत समय है तो हो सकता है इसका शेयर प्राइस थोड़ा काम भी रहे और क्या पता बहुत ज्यादा भी हो

YearTrident share price target 2050 
2050 500 – 600
table showing Trident share price target for 2050

Trident share को कब खरीदना चाहिए?

इसके लिए हम Trident share candlestick chart की जरूरत पड़ेगी जिसकी मदद से हम इसका सपोर्ट निकाल सकें और इसके महत्वपूर्ण लेवल पर खरीद सकें | 

Trident share candlestick chart
Trident share monthly candlestick chart

अगर आपको चार्ट में कुछ ठीक से नहीं दिख रहा है तो आप यहाँ पढ़ लीजिए | 20 से 22 के बीच में इसका एक मजबूत demand zone है, जहाँ से यह थोड़ा ऊपर जा सकता है |

इसके बाद 13 से 17 के बीच में आप इसे थोड़ा बहुत खरीदने का सच सकते हैं और यदि यह वहाँ पर भी नहीं रुक तो यह आपको 8 रुपए तक आते हुए दिख सकता है और यह इसका एक अच्छा खरीदने का लेवल हो सकता है |

Trident Group income tax raid (Trident share news in hindi)

17 October को income tax वालों ने trident group पर रैड मारा है | यह रैड सिर्फ एक जगह पर नहीं अपितु भारत के विभिन्न जगहों पर trident group income tax raid पड़ी है |

आयकर विभाग वालों का ऐसा मानना है की trident ग्रुप के मालिक और कंपनी के श्रेष्ट लोगों ने कुछ घोटाला किया है जिसके उपलक्ष में income tax के ऑफिसर ने इन पर रैड मार है |

सिर्फ मध्य – प्रदेश के बुधनी प्लांट पर आयकर विभाग के 40 से अधिक ऑफिसर ने रैड किया है और अपनी छान – बीन कर रहे हैं |


मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

1 thought on “Trident Share Price Target 2024, 2025, 2030, 2040, 2050 Analysis in Hindi”

Leave a Comment