Swing Trading Books in Hindi | स्विंग ट्रेडिंग की उत्तम किताबें

आप स्विंग ट्रेडिंग करने का सोच रहे हैं परंतु आपको Swing trading books in hindi की जानकारी नहीं है तो आपका ये स्विंग ट्रेडिंग का सफर थोड़ा मुश्किल हो सकता है | 

अगर आप यह सोच रहे हैं कि आज विडिओ के समय में किताब कौन पढ़ता है तो मैं आपको बताना चाहूँगा भले ही आप विडिओ देख लें या किताब पढ़ लें जब तक आप उस ज्ञान को प्रैक्टिकल तरीके से इस्तेमाल नहीं करेंगे तब तक आप कुछ भी नहीं सीख पाएंगे |

मैं आपको इस लेख में कुछ स्विंग ट्रेडिंग की किताबों के बारे में तो बताऊँगा ही पर उसके साथ – साथ मैं आपको कुछ यूट्यूब चैनल के नाम भी बताऊँगा जिसे आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए देख सकते हैं | 

यहाँ पर जिन भी किताबों की जानकारी दी जाएगी उन किताबों से आप स्विंग ट्रेडिंग बसिक्स को समझ पाएंगे और इसे करने के लिए आपकि क्या अप्रोच होनी चाहिए उसे भी जान पाएंगे | तो चलिए एक एक कर के मैं आपको best books on swing trading in india के बारे में बताता हूँ | 

Swing Trading Books in Hindi

ट्रेडिंग तो सब कोई करना चाहते हैं पर उन्हे यह पता नहीं होता कि उन्हे किस तरह कि ट्रेडिंग करनी चाहिए, उनकी पर्सनैलिटी को किस तरह कि ट्रेडिंग सूट करती है | 

अगर वह अपनी पर्सनैलिटी को समझ जाएँ और उसी के अनुसार ट्रेडिंग करने लगे तो उन्हे ट्रेडिंग में जल्दी सफलता मिल सकती है पर बहुत से ट्रेडर इस बात को नहीं जानते | 

इस बात को जानने के लिए कुछ तरीके हैं जैसे कि – सबसे पहले तरीके में आप हर तरह कि ट्रेडिंग को कर के देखें और उसका जर्नल (journal) बनाए और फिर उसके बाद उन सब ट्रेड कि ऐनालीसिस करें और देखें आपको किस ट्रेडिंग में सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ है और आपने उस ट्रेड में कितना समय दिया है (मतलब कितने दिन के लिए उसे होल्ड किया है) | 

जब आप यह सब निकाल पाएंगे तो आपको खुद ब खुद अपनी ट्रेडिंग स्टाइल समझ में आ जाएगी और फिर उसके बाद आप उस ट्रेडिंग को अलग – अलग सेगमेंट (फ्यूचर एण्ड ऑप्शन) में अप्लाइ कर के देख सकते हैं और फिर जान सकते हैं कि आपको कौन सा सेगमेंट सूट कर रहा है | 

एक बात मैं आपको और बता देना चाहता हूँ और वो यह हैं कि ऊपर जो मैंने जर्नल वाली बात बताई है इसे बनाना बहुत ही बोरियत वाला काम है और इसे मैन्टैन करना तो और भी मुश्किल है पर जब तक आप यह नहीं करेंगे तब तक आपको आपकी ट्रेडिंग स्टाइल नहीं समझ आएगी और आप कभी भी profitable ट्रेडर नहीं बन पाएंगे | 

ट्रेडिंग के प्रकार बहुत हैं और अक्सर लोग खोजते हैं कि वह ट्रेडिंग कैसे सीखें तो इसके लिए मैंने एक लेख लिखा है जहाँ से आप ट्रेडिंग कि जानकारी ले सकते हैं और समझ सकते हैं की ट्रेडिंग कैसे की जाती है | 

वैसे अगर आप ट्रेडिंग की किताबों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए भी मैंने एक पूरा लेख लिखा हुआ है जहाँ से आप trading books in hindi के बारे में जान सकते हैं |

शेयर मार्केट सीखने के लिए आपको बहुत सारी किताबें मिल जाएंगी जहाँ से आप शेयर मार्केट सीख सकते हैं पर हिन्दी में पढ़ने वालों के लिए सबसे बड़ी दिक्कत यह आती है कि यह सभी की सभी किताब अंग्रेजी में है, जिसके कारण अधिकतर लोग किताब छोड़कर विडिओ देखने लग जाते हैं और शेयर मार्केट नहीं सीख पाते हैं | 

विडिओ से आपको जो भी जानकारी मिल रही है वह अधिकतर सम्पूर्ण जानकारी नहीं होती है और न ही इन विडिओ में आपको सीरीज में सिखाया जाता है | 

कभी आप एक विडिओ देखेंगे फिर उसके बाद दूसरा विडिओ खोजेंगे, इस चीज में आपका समय बहुत जाएगा और वहीं किताब में आपको सब चीज कि जानकारी एक जगह मिल जाएगी जिसमे आपका बहुत समय बच जाता है | इसलिए किताब आपको पहले पढ़नी चाहिए और फिर उसके बाद आपको विडिओ देखना चाहिए |

तो चलिए मैं आपको उन तीन किताबों के बारे में बताता हूँ जिसे आप पढ़ सकते हैं अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करना सीखना चाहते हैं | 

Swing Trading Books in Hindi cover image

List of Swing Trading Best Books in Hindi

  1. स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्नीकल एनालिसिस
  2. 13 Swing Trading Strategies (Hindi Edition)
  3. टेक्नीकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

तो चलिए एक – एक कर के मैं आपको इन तीनों किताबों की जानकारी प्रदान करता हूँ, जिससे आपको यह पता चल सके कि आप इन किताब से क्या सीख सकते हैं | 

स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्नीकल एनालिसिस

किताब का नामस्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्नीकल एनालिसिस
लेखकरवि पटेल
पन्नों की संख्या240
रेटिंग3.7

यह किताब रवि पटेल द्वारा लिखी गई है, जिसमे आप टेक्निकल ऐनालीससी की मदद से स्विंग ट्रेडिंग भी सीख सकते हैं | यह किताब आपको शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में महारत हासिल करने में मदद करेगी जैसे कि – स्विंग ट्रेडिंग, BTST ट्रेडिंग इत्यादि | 

आगर आप शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए | इस किताब से आप टेक्निकल ऐनालीसिस के महत्वपूर्ण कान्सेप्ट जैसे कि – कैंडलस्टिक पैटर्न, सपोर्ट – रेसिस्टेंस जैसी चीजें भी सीख सकते हैं | टेक्निकल ऐनालीसिस के ये महत्वपूर्ण कान्सेप्ट आपको शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग में बहुत मदद करेंगे |

इस किताब से आप यह भी जान सकते हैं कि हमे किस शेयर को कब खरीदना चाहिए और उसे कब तक होल्ड करना चाहिए एवं कितने समय बाद उसे बेचना चाहिए, जिससे की हम ज्यादा से ज्यादा प्रॉफ़िट अपने घर ले जा सकें | 

जहाँ एक तरफ यह आपको ट्रेडिंग से पैसे कमाने के बारे में तो बताती ही है वहीं दूसरी तरफ ट्रेडिंग से अपने  जोखिम को कम कैसे रखना है, इसका ज्ञान भी देती है |

13 Swing Trading Strategies (Hindi Edition)

किताब का नाम13 Swing Trading Strategies (Hindi Edition)
लेखकपंकज लाधा एवं अनंत लाधा
पन्नों की संख्या198
रेटिंग4.1

जब आपको स्विंग ट्रेडिंग की थोड़ी बहुत समझ हो गई है तो उसके बाद आपको स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए स्ट्रैटिजी कि आवश्यकता होगी, जो आपको इस किताब से सीखने के लिए मिल जाएगी | 

इस किताब से आपको निम्नलिखित चीजें सीखने को मिलेंगी – 

  1. स्विंग ट्रेडिंग क्या है और क्यूँ इसे सब कोई आसानी से कर सकता है चाहे भले ही वह एक नया ट्रेडर हो या प्रोफेशनल ट्रेडर हो | 
  2. 13 स्विंग ट्रेडिंग कि ऐसी स्ट्रैटिजी जो आपको हर मार्केट कन्डिशन में पैसे कमाने के बारे में बताती है | 
  3. इसके साथ – साथ यह किताब आपको सही रिस्क मैनिज्मन्ट करना भी सिखाती है जैसे कि – कब खरीदना है, कितना खरीदना है और अपने कैपिटल का कितना पैसा लगाना है और कब प्रॉफ़िट बुक करना, कब लॉस बुक करना है | 
  4. यह किताब आपको बुलिश एवं बेरिश दोनों मार्केट  के लिए स्ट्रैटिजी प्रदान करती है, जिससे आप दोनों मार्केट कन्डिशन में पैसे कमा सकते हैं | 

टेक्नीकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान

किताब का नामटेक्नीकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
लेखकरवि पटेल
पन्नों की संख्या224
रेटिंग3.8

इस किताब से आप स्विंग ट्रेडिंग तो नहीं पर टेक्निकल ऐनालीसिस के बारे में जरूर सीख सकते हैं, जो आपको स्विंग ट्रेडिंग करने में मदद कर सकती है | 

स्विंग ट्रेडिंग करने के बहुत तरीके हैं जिसमे आप टेक्निकल इंदीकेटर (technical indicator in hindi) की मदद ले सकते हैं और ट्रेडिंग कर सकते हैं | यह किताब आपको टेक्निकल इंदीकेटर के बारे में जानकारी प्रदान करती है, जिसे सीख कर आप स्विंग ट्रेडिंग कर सकते हैं |

इसके अलावा यह किताब आपको स्टॉक मार्केट बसिक्स, स्टॉक मार्केट ऐनालीसिस, टेक्निकल ऐनालीसिस बसिक्स एवं टेक्निकल ऐनालीसिस के स्टेप्स, कैन्डलस्टिक पैटर्न, चार्ट पैटर्न इत्यादि चीजों के बारे में बताती है, जिसे सीख कर आप स्विंग ट्रेडिंग और शॉर्ट टर्म ट्रेडिंग सीख सकते हैं | 

Swing Trading Books in Hindi निष्कर्ष

मैंने आपको इस लेख में ऐसी 3 किताबों के बारे में बताया है जहाँ से आप स्विंग ट्रेडिंग करना सीख सकते हैं | अगर आपके पास अच्छा कैपिटल है तो आप स्विंग ट्रेडिंग से भी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं पर वहीं अगर आप ऑप्शन ट्रेडिंग करने लग जाएंगे तो आपका कैपिटल खतम भी हो सकता है | 

इसके साथ – साथ अगर आप स्विंग ट्रेडिंग करते हैं तो आपको कम brokerage भी देना पड़ता हैम जिससे आपका बहुत पैसा बचता है और अगर नुकशान भी होता है तो वह बहुत कम होता है | 

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment