Best Trading Books In Hindi (ट्रेडिंग सीखने की सबसे बढ़िया किताबें )

आज के इस लेख में हम आपको Best Stock Market Trading Books In Hindi के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे, जिसे पढ़ कर आप अपनी ट्रेडिंग के सफर में आगे बढ़ सकते हैं | 

मैं आपको एक और चीज बताना चाहता हूँ और वो यह है कि यहाँ पर जो भी किताबें हैं वह सभी की सभी ट्रेडिंग किताबें हिन्दी भाषा (trading book in hindi language) में है और यह सभी किताबें मैंने भी पढ़ी हैं | 

तो चलिए एक – एक करके हम इन सभी share market trading books in hindi के बारे में जानते हैं | 

Stock Market Trading Books In Hindi for Beginners

अगर आप ट्रेडिंग करना ही चाहते हैं तो सबसे पहले आप खुद से पूछिए कि आप ट्रेडिंग क्यूँ करना चाहते हैं

अगर आपका जवाब है कि आप भी सोशल मीडिया में डलने वाले स्क्रीनशॉट जैसे प्रॉफ़िट बना सकें तो आपको थोड़ा रुकना चाहिए और फिर से सोचने चाहिए |

अगर आप इसी सोच से ट्रेडिंग चालू करना चाहते हैं तो मैं आपको बता देना चाहता हूँ आप ट्रेडिंग में ज्यादा समय टिक नहीं पाईएगा  | 

आप ही थोड़ा सोचिए अगर इतना ही आसान होता रोज़ के हजारों और लाखों कमाना तो इसे सब कर रहे होते पर कभी आपने सोचा है, इसे सफल रूप से करने वाली इतने कम क्यूँ हैं ?

आप स्क्रीनशॉट जैसा प्रॉफ़िट बना पाईएगा परंतु उसके लिए आपको इसे सीखने में समय देना पड़ेगा और इसे सीखने के लिए आप विभिन्न माध्यम अपना सकते हैं जैसे कि – 

आप हमारी वेबसाईट के लेख पढ़ सकते हैं, आप यूट्यूब चैनल देख सकते हैं और तीसरा आप trading ke liye best book in hindi को पढ़ सकते हैं | 

यहाँ पर हम आपको तीसरे तरीके के बारे में बताने वाले हैं जोकि है – stock market trading book in hindi को पढ़कर ट्रेडिंग कैसे सीखें (trading kaise seekhe) ? 

तो चलिए एक – एक करके हम आपको list of stock market trading trading book in hindi के बारे में बताते हैं | 

List Of Trading Books in Hindi

  1. Price action trading (Indrazith Shantharaj)
  2. Trade and Grow Rich (Indrazith Shantharaj, Kirankumar Nayak)
  3. स्टॉक मार्केट में सफल होने कर 41 टिप्स (Mahesh Chandra Kaushik)
  4. 31 स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग टिप्स (Ravi Patel)
  5. प्राइस एक्शन ट्रेडिंग : टेक्निकल ऐनालीसिस सिम्प्लीफईएड (Sunil Gurjar)
  6. टेक्निकल ऐनालीसिस और कैंडलस्टिक की पहचान (Ravi Patel)
  7. Swing Trading with technical Analysis (Ravi Patel)
Trading books in hindi
Best Trading Book in Hindi for Beginners

तो अगर आप ट्रेडिंग करना और सीखना चाहते हैं तो आपको इन trading books in Hindi को जरूर से जरूर पढ़ना चाहिए क्यूँकी यह सभी की सभी किताबें best trading books for beginners in hindi में आती हैं, जिसे बेगीनर्स को जरूर पढ़ना चाहिए |

नीचे एक – एक करके हम आपको trading books in hindi with price list प्रदान करेंगे और साथ में लिंक भी जिसकी मदद से आप इन किताब को खरीद कर पढ़ सकते हैं | 

कुछ लोग होते हैं जो trading books in hindi PDF में पढ़ना पसंद करते हैं और कुछ होते है, जिन्हे किताब पढ़ने में ही मज़ा आता है | 

परंतु अगर आप मेरी सलाह माने तो आपको स्टॉक मार्केट की किताबें खरीद कर ही पढ़ना चाहिए क्यूँकी अगर आपको मार्केट के दौरान किसी भी प्रकार का संदेह हुआ तो आप किताब खोल के तुरंत देख सकते हैं | 

इसके अलावा आप किताब में जरूरी लाइन को भी अन्डर्लाइन (underline) या फिर मार्कर से मार्क कर सकते हैं, जिससे कि आप उसे आसानी से खोज सके | 

Best Books for Trading in Hindi

एक – एक कर के हम आपको इन सभी किताबों के बारे में थोड़ा – थोड़ा जानकारी प्रदान करेंगे, जो आपको यह समझने में मदद करेगी कि किस किताब में क्या जानकारी मिल सकती है | 

अगर आप price action book in hindi की किताब को खोज रहे हैं तो आपको यह किताब एक बार तो जरूर पढ़ना चाहिए, जिससे आपको स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग की अच्छी जानकारी मिलेगी |

Price Action trading Book
Price Action trading Book

Price Action Trading by Indrazith Shantharaj (Best trading book for beginners in hindi)

किताब का नाम प्राइस एक्शन ट्रेडिंग
लेखकIndrazith Shantharaj
पन्नों की संख136
कीमत139
खरीदने का लिंकBuy
Table showing price action book in hindi

यह किताब उन सभी लोगों के लिए उपयोगी है जिन्हे indicator से ट्रेडिंग करना पसंद नहीं है, जी हाँ आपने सही पढ़ा | अगर आप trading book in hindi for beginners की तलाश में है तो सबसे पहले आपको price action trading book in hindi by Indrazith Shantharaj की किताब पढ़ना चाहिए |

लेखक ने इस किताब में बिना technical indicator की मदद से ट्रेडिंग कैसे कर सकते हैं, इसके बारे में जानकारी प्रदान की है | 

इसके अलावा लेखक ने 10 ऐसे जरूरी कैंडलस्टिक पैटर्न के बारे में बताया, जिसके मदद से आप अगर ट्रेडिंग करते हैं तो आपको उसमे सफलता जरूर मिलेगी | 

अगर आप स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग में नए हैं तो आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए | यह बहुत ही आसान भाषा में लिखी गई है, जिसे कोई भी आसानी से समझ सकता हैं | 

Trade and Grow Rich by Indrazith Shantharaj and Kirankumar Nayak

Trade and grow rich
Trade and grow rich
किताब का नाम ट्रेड एण्ड ग्रोव रिच
लेखकIndrazith Shantharaj & Kirankumar Nayak
पन्नों की संख170
कीमत186
खरीदने का लिंकBuy

क्या कभी आपने यह सोचा है कि क्यूँ ट्रेडिंग में सिर्फ 5% ही सफल हो पाते है और 95% फेल हो जाते हैं और वह क्या चीज है जिसके कारण 95% का पैसा 5% वाले ले जाते हैं | 

अगर आप भी इन सभी सवालों का जवाब खोज रहे हैं तो आपको इस किताब में इनके जवाब पढ़ने को मिल जाएंगे, जोकि एक और अच्छी किताब है, जिसे हम trading book for beginners in hindi में रख सकते हैं |

लेखक ने इस किताब को लिखने से पहले 10 साल तक सफल ट्रेडर लोगों का अध्ययन किया है और उन महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की है, जो किसी को भी सफल ट्रेडर बनने में मदद कर सकती है | अगर आप trading sikhne ki book in hindi को खोज रहे हैं तो यह आपको जरूर पढ़ना चाहिए | 

स्टॉक मार्केट में सफल होने के 41 टिप्स by Mahesh Chandra Kaushik 

Stock Market mein safal hone ke 41 tips
Stock Market mein safal hone ke 41 tips
किताब का नाम स्टॉक मार्केट में सफल होने के 41 टिप्स
लेखकmahesh chandra kaushik
पन्नों की संख128
कीमत150
खरीदने का लिंकBuy

महेश चंद्र कौशिक एक रिसर्च ऐनलिस्ट का काम करते हैं और इन्होंने यह किताब 2020 में प्रकाशित की है और अपने ट्रेडिंग अनुभव को साझा किया है | 

इन्होंने पहले के समय को और अभी के समय के ट्रेडर की तुलना की है और यह बताया है कि अभी का समय पहले के समय से कैसे अलग है और ट्रेडर को सफल होने के लिय क्या – क्या करना चाहिए | 

इन्होंने अपने 15 साल के ट्रेडिंग अनुभव को साझा कर के आपको ऐसे 41 टिप्स दिए हैं, जिसे अगर आप फॉलो करते हैं तो आपको अपनी ट्रेडिंग में एक नए मुकाम पर पहुँच सकते हैं | 

इनके जो 41 टिप्स हैं उसे आप इंट्रा डे ट्रेडिंग, स्विंग ट्रेडिंग और ऑप्शन ट्रेडिंग तीनों में अप्लाइ कर सकते हैं | आने वाले समय में हम आपको swing trading books in hindi के किताबों की भी जानकारी प्रदान करेंगे |

31 Stock Market Trading Tips by Ravi Patel 

31 stock market trading tips
31 stock market trading tips
किताब का नाम 31 स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग टिप्स
लेखकRavi Patel
पन्नों की संख160
कीमत218
खरीदने का लिंकBuy

रवि पटेल द्वारा लिखित 31 स्टॉक मार्केट ट्रेडिंग टिप्स और महेश चंद्र कौशिक की 41 टिप्स वाली किताब में कुछ-कुछ समानताएं हैं परंतु ज्यादा नहीं | 

आपको इन दोनों किताबों को पढ़ने में रुचि दिखानी चाहिए क्योंकि दोनों किताब से आपको बहुत कुछ सीखने को मिल सकता है | 

इन दोनों किताब में आपको कुछ ऐसे पॉइंट्स जरूर मिल जाएंगे जो कि दोनों में समान है परंतु कुछ ऐसे भी पॉइंट्स रवि पटेल जी ने लिखे हैं जो आपको उस किताब में नहीं मिल सकते | 

पटेल जी ने इस किताब में ट्रेडिंग के साथ-साथ, निवेश और आईपीओ के ऊपर भी महत्वपूर्ण टिप्स प्रदान किए हैं जिसे अगर आप ध्यान में रखकर उसे फॉलो करते हैं तो आपको मुनाफे होने के संभावनाएं बढ़ सकती है | 

आंखों में आपकी आई सलाह दूंगा दोनों किताब अपने बिना और आपको हो सके तो अलग-अलग किताबों से ज्यादा से ज्यादा ज्ञान बटोरने की कोशिश करनी चाहिए | 

Price Action Trading : Technical Analysis Simplified by Sunil Gurjar

Price Action trading: Technical analysis simplified
Price Action trading: Technical analysis simplified
किताब का नाम प्राइस एक्शन ट्रेडिंग
लेखकSunil Gurjar
पन्नों की संख260
कीमत333
खरीदने का लिंकBuy

सुनील गुर्जर जी ने इस किताब हर वह चीज के बारे में लिखा है जो एक नए ट्रेडर को उसकी ट्रेडिंग के सफर में बहुत मदद कर सकती है | 

इन्होंने इस किताब में basic knowledge तो दी ही है परंतु इसके साथ – साथ advanced knowledge भी प्रदान की है | ट्रेडिंग भले ही स्टॉक मार्केट में हो या क्रीपटों मार्केट में, दोनों एक ही सिद्धांत पर काम करती हैं तो अगर आप best book to learn crypto trading की तलाश में हैं तो आप इन किताबों से भी उसे सीख सकते हैं |

आप इस किताब में विभिन्न प्रकार के सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बारे में पढ़ सकते हैं और इसके अलावा आप कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में भी इस किताब में अच्छे से जान सकते हैं | 

इसके अलावा आप एडवांस कैंडलस्टिक एनालिसिस भी सीख सकते हैं और साथ ही साथ आप विभिन्न प्रकार के चार्ट पैटर्न के बारे में भी जान सकते हैं  | 

जब भी कोई ट्रेडर मार्केट में नया आता है तो उसे रिस्क मैनेजमेंट और पोजीशन साइजिंग के बारे में ज्यादा पता नहीं रहता है,  जिसके कारण वह ट्रेडिंग में सफल नहीं हो पाता है |  

 इस किताब में सुनील गुर्जर जी ने पोजीशन साइजिंग और रिस्क मैनेजमेंट की विभिन्न प्रकार की स्ट्रेटेजी प्रदान की है जिसे पढ़कर आप अपनी ट्रेडिंग को और अच्छा कर सकते हैं | इसे हम trading books for beginners की सूची में रख सकते हैं जो प्राइस एक्शन सीखना चाहता है |

टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान by रवि पटेल

टेक्निकल ऐनालीसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
टेक्निकल ऐनालीसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
किताब का नाम टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
लेखकरवि पटेल
पन्नों की संख224
कीमत240
खरीदने का लिंकBuy

अगर आप स्टॉक मार्केट में ही नहीं है और आपको कुछ भी नहीं पता है जैसे की मार्केट क्या होता है इंडेक्स क्या होता है ट्रेडिंग कैसे करते हैं कितने तरह की ट्रेडिंग होती है इत्यादि  अब आपको यह किताब जरूर पढ़नी चाहिए | 

इस किताब के पहले ही चैप्टर में स्टॉक मार्केट की बेसिक जानकारी प्रदान की गई है जिसे आपको जरूर पढ़नी चाहिए | 

इसके बाद आप स्टॉक एनालिसिस के बारे में पढ़ेंगे और टेक्निकल एनालिसिस की क्या-क्या स्टेप्स होते हैं उसके बारे में भी आप इस किताब में पढ़ सकते हैं | 

वैसे तो कैंडलस्टिक पेटर्न और चार्ट पेटर्न आपको अधिकतर किताब में देखने को मिल जाएंगे और लगभग लगभग सब किताब में एक जैसे होते हैं | 

फर्क सिर्फ इतना होता है कि किसी – किसी किताब में ज्यादा  कैंडलेस्टिक पेटर्न के बारे में बात की गई होती है और किसी – किसी किताब में बहुत ही कम पैटर्न के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है | 

इस किताब से आपको चार्ट पैटर्न के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिल सकती है और  रवि पटेल जी ने काफी चार्ट पैटर्न के ऊपर इस किताब में लिखा हुआ है | 

 इस किताब से आपको इंडिकेटर के ऊपर भी अच्छी जानकारी मिल सकती है और इसके इस्तेमाल के ऊपर भी थोड़ी बहुत चर्चा की गई है | 

किताब के आखिरी पन्नों में आपको बहुत सारी केस स्टडीज मिल जाएंगी  जिसमें विभिन्न प्रकार के इंडिकेटर चार्ट पेटर्न और कैंडलेस्टिक पेटर्न को लेकर केस स्टडीज बनाई गई है | 

इस किताब को हम अगर Best stock market trading book in hindi का दर्जा देंगे तो वह गलत नहीं होगा | 

Swing trading with Technical Analysis – Ravi Patel 

स्विंग ट्रेडिंग और टेक्निकल ऐनालीसिस
स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल ऐनालीसिस
किताब का नाम स्विंग ट्रेडिंग विथ टेक्निकल ऐनालीसिस
लेखकरवि पटेल
पन्नों की संख240 
कीमत268
खरीदने का लिंकBuy

अगर आप swing trading in hindi में सीखना चाहते हैं और वह भी टेक्निकल एनालिसिस की मदद से तो आपको रवि पटेल द्वारा इस किताब को जरूर पढ़ना चाहिए | अगर आप स्विंग ट्रेडिंग के लिए स्टॉक कैसे चुने जानना चाहते है तो आप हमारा लेख जरूर पढ़ें |

 इस किताब में रवि पटेल जी ने स्विंग ट्रेडिंग के बारे में  थोड़ा बहुत जानकारी प्रदान की है जैसे की – 

स्विंग ट्रेडिंग क्या होता है, इसे कब करना चाहिए और इसे किन स्टॉक में करना चाहिए, वह सब जानकारी आपको इस किताब में मिल जाएगी | 

यह किताब आपको यह भी बताएगी कि आपको स्विंग ट्रेड में कब ट्रेड लेना है, कब तक उसे होल्ड करना है और कब और किस टाइम फ्रेम पर उसे बेचना है जिससे कि आपको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो सके |

अगर आप swing trading book in hindi की तलाश कर रहे हैं तो आपको इस किताब को पढ़ने में रूचि दिखाना चाहिए | 

निष्कर्ष

इस लेख में हमन आपको stock market best trading book in hindi के बारे में विस्तारपूर्वक बताया है | 

इसके साथ – साथ आपको 7 ऐसे trading books in hindi के बारे में जानकारी प्रदान की हैं, जिसे अगर आप पढ़ते हैं तो आपको अपनी ट्रेडिंग में काफी सुधार देखने को मिल सकता है | 

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment