LIC Portfolio के 6 ऐसे स्टॉक्स जो अभी 100 के नीचे मिल रहे हैं | LIC Portfolio Stocks Under 100 that can give good return

आज के इस लेख में हम LIC portfolio stocks under 100 को देखेंगे और साथ में यह भी देखने का प्रयास करेंगे कि आने वाले समय में क्या ये स्टॉक्स अच्छा रिटर्न दे सकते हैं या नहीं | 

जैसा कि आपको पता है LIC भारत की सबसे बड़ी DII (Domestic Institutional Investor) है और इन्होंने बहुत सारी कंपनी और अलग – अलग सेक्टर में भी पैसा निवेश कर के रखा हुआ है | 

LIC portfolio stocks under 100

आज हम इनके ही portfolio के ऐसे 6 स्टॉक्स के बारे में बात करेंगे जो अभी 100 रुपये के नीचे हैं और आने वाले में अच्छा रिटर्न देने कि क्षमता रखते हैं | 

CESC

LIC portfolio stocks under 100 की सूची का यह हमारा पहला स्टॉक है, जिसमे LIC ने  इसमे 3.41% का  stake खरीद कर रखा हुआ है | चलिए अब हम इसके बिजनस के बारे में जान लेते हैं | 

CESC लिमिटेड बिजली के उत्पादन और वितरण का काम करती है और इसकि स्थापना 1978 में हुई थी | CESC आर.पी.- संजीव गोयनका समूह की एक प्रमुख कंपनी है।

यह पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हुगली, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना में विद्युत ऊर्जा के उत्पादन, ट्रैन्ज़्मिशन और वितरण का काम करती है | 

अगर बात करें इसके fundamental कि  तो यह 10000 करोड़ की मार्केट कैप वाली कंपनी है | इसे हम मिडकैप केटेगरी वाले स्टॉक में रख सकते हैं | जहाँ तक हम इसके सेल्स और प्रॉफ़िट की बात करें तो यह लगातार अच्छे नतीजे पेश करते जा रही है | 

Union Bank of India 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया LIC portfolio stocks under 100 का हमारा दूसरा स्टॉक है, जिसमे LIC की अच्छी खासी होल्डिंग्स है | 

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंकिंग सेवाओं, सरकारी बिजनस, मर्चेंट बैंकिंग, एजेंसी बिजनस बीमा, म्यूचुअल फंड, money मैनिज्मन्ट आदि के व्यवसाय में लगा हुआ है।

वहीं पर अगर हम इसके फंडामेंटल को देखें तो वह भी काफी अच्छे हैं | इनके तिमाही नतीजे लगातार अच्छा कर रहे हैं और साल दर साल में इन्होंने काफी अच्छा पर्फॉर्म किया है | 

भारत सरकार के पास सबसे ज्यादा होल्डिंग्स हैं वहीं पर जब हम DII ग्रुप में देखें तो LIC और HDFC ने इस स्टॉक्स में अपनी होल्डिंग्स बना कर रखी है | 

मौजूदा समय में इसका शेयर प्राइस 88 रुपए के आस पास है | LIC ने इसमे 5.64% का स्टैक खरीद कर रखा हुआ है | 

HUDCO

LIC portfolio stocks under 100 का यह हमारा तीसरा स्टॉक है और इसमे भी सबसे ज्यादा होल्डिंग भारत सरकार के पास है और भारत सरकार ने अपनी प्रतिशत का कुछ हिस्सा LIC को दे दिया है | 

Housing & Urban Development Corporation Ltd (HUDCO) मुख्य रूप से देश में आवास और शहरी विकास गतिविधियों के कार्यों को फाइनैन्स  करने का कांम करती है | 

अगर hudco का भी बैलन्स शीट देखने के लिए जाएंगे तो आपको वह भी ठीक ही लगेगा | तिमाही नतीजे लगातार अच्छे आ रहे हैं साल दर साल में इन्होंने अच्छा पर्फॉर्म किया है और लगातार अच्छा कर भी रही है पर इसमे एक चीज  थोड़ा खराब है वह है इनका cash from operating activity, यह नेगेटिव में है | 

इस कंपनी में भी LIC और HDFC balanced advantage fund की होल्डिंग्स है | LIC ने HUdco में 5.78% का स्टैक खरीद कर रखा हुआ है | 

LIC portfolio stocks under 100
LIC portfolio stocks under 100

National fertilizers

LIC portfolio stocks under 100 का यह हमारा चौथा स्टॉक है | नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड नीम कोटेड यूरिया, बायो फर्टिलाइज़र्स (ठोस और तरल) और अन्य सम्बन्धित औद्योगिक उत्पादों के उत्पादन और मार्केटिंग के व्यवसाय में लगा हुआ है । 

यह एक स्मॉलकैप वाली कंपनी है तो इसमे निवेश भी थोड़ा समझ के ही करना पड़ेगा | अगर आप इसका फंडामेंटल देखेंगे तो वह अच्छा है | 

स्टॉक का  P/E industry के P/E से थोड़ा कम है और ठीक है | इसका roce और roe भी काफी अच्छा है इसके अलावा इसका सेल्स ग्रोथ उर प्रॉफ़िट ग्रोथ भी लाजवाब है | 

इनके तिमाही नतीजे में गिरावट देखने को मिली है पर इसका कुछ ज्यादा प्रभाव इसके yearly रिजल्ट पर देखने को नहीं मिल है | चूंकि तिमाही नतीजे खराब आए थे तो इनका शेयर प्राइस पिछले तीन महीने में गिरावट कि स्थिति में है | LIC का इसमे 9.60% का stake है | 

NBCC

यह हमारा पाँचवाँ स्टॉक है LIC portfolio stocks under 100 का और एनबीसीसी (इंडिया) लिमिटेड आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक नवरत्न कंपनी है। 

कंपनी तीन प्रमुख क्षेत्रों में काम करती है – प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी, इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट। 

fundamentally देखा जाए तो कंपनी बहुत मजबूत है | इन्होंने अपना कर्जा कम किया है और यह अब कर्जमुक्त कंपनी है | इसके अलावा कंपनी का roe और roce भी ठीक है | 

कंपनी के तिमाही और साल दर साल के नतीजे लगातार अच्छे आ रहे हैं और इनका शेयर प्राइस भी अच्छे से ऊपर जा रहा है पर मौजूद समय में यह हल्का overvalue हो चुका है और इसमे निवेश थोड़ा खतरे भरा हो सकता है | LIC का इसमे 6.55% का stake होल्डिंग्स है | 

Paradeep Phosphates

Paradeep Phosphates हमारे LIC portfolio stocks under 100 का आखिरी स्टॉक है | Paradeep Phosphates नॉन – उरिया fertilizer का निर्माता है | 

कंपनी विभिन्न प्रकार के जटिल उर्वरकों जैसे डीएपी, नाइट्रोजन-फॉस्फोरस-पोटेशियम के तीन ग्रेड (अर्थात् एनपीके-10, एनपीके-12 और एनपी-20), जिपमाइट, फास्फोरस के विनिर्माण, व्यापार, वितरण और बिक्री में लगी हुई है।

स्टॉक का P/E इसके इंडस्ट्री P/E से बहुत ज्यादा है पर यह अपने बुक वैल्यू से मात्र 1.5 गुना ऊपर ट्रेड कर रहा है, जोकि इसके नॉर्मल वैल्यूऐशन की तरफ इशारा करता है | 

वहीं अगर इसके ग्रोथ को देखें तो वोहकाफी लाजवाब है | इसका पिछले तीन और पाँच साल का सेल्स और प्रॉफ़िट ग्रोथ बहुत अच्छा है | 

वहीं दूसरी तरफ जून तिमाही के नतीजे इसके खराब देखने को मिले हैं पर इसका प्रभाव इसके yearly रिजल्ट पर देखने को नहीं मिला है | अगर अगेल तिमाही भी इसके खराब रिजल्ट आते हैं तो आपको इसमे निवेश करने से थोड़ा सतर्क रहना चाहिए क्या पता institutional अपनी होल्डिंग्स आपको चिपका के निकल जाए |

Goldman Sachs ने पिछले दो quarter में अपनी होल्डिंग्स को घटाया है और वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे म्यूचूअल फंड वालों ने अपनी होल्डिंग्स को घटाया बढ़ाया है पर LIC की होल्डिंग एक समान है 4.28% पर है | 

Holdings percent of LIC portfolio stocks under 100

LIC portfolio stocks under 100 namesHolding percentageCMP
CESC3.41%78.8
Union Bank5.64%88
HUDCO5.48%61.6
National Fertilizers9.60%70
NBCC6.55%47.4
Paradeep Phosphates4.28%64.8
Table showing holding percent and CMP of LIC portfolio stocks

LIC portfolio list

  • CESC
  • Union Bank
  • HUDCO
  • National Fertilizers
  • NBCC
  • Paradeep Phosphates

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

Leave a Comment