आज के इस लेख में हम Bel share price target in hindi के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि आने वाले समय में bel का शेयर प्राइस कहाँ तक जा सकता है |
बेल शेयर प्राइस टारगेट के साथ – साथ हम इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस एवं टेक्निकल ऐनालीसिस भी करेंगे, जिससे हर तरीके से हम यह जान पाएंगे कि यह शेयर निवेश कर के लिए अच्छा है या नहीं |
सबसे पहले हम इसके बिजनस के बारे में जानेंगे फिर उसके बाद इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस करेंगे और अंत मे Bel target price को देखेंगे |
बेल बिजनस ऐनालीसिस
इस वाले खंड में हम देखेंगे कि आखिर बेल कैसे बना और यह क्या काम करता है | इसके अलावा हम यह भी देखेंगे कि यह किस तरह के प्रोडक्ट बनाता है और इसका बिजनस कहाँ तक फैला है |
बेल क्या काम करता है ? (Bel kya kaam karta hai)
Bel डिफेन्स सेक्टर में इस्तेमाल होने वाले इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट की manufacturing और उसके सप्लाइ का काम करता है |
बेल का गठन मिनिस्ट्री ऑफ डिफेन्स एक अंतदार में हुआ है, जिससे यह डिफेन्स सेक्टर के इलेक्ट्रॉनिक जरूरतों को पूरा कर सके |
बेल भारत की आर्म्ड फोर्सेस को प्रदान करने वाली multi – product एवं multi – टेक्नॉलजी कंपनी है जो भारत के डिफेन्स सेक्टर को अलग – अलग क्षेत्र में योगदान करती है |
रडार और आग कंट्रोल सिस्टम, missile सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक वॉर्फेर, टन एवं गन upgrades इत्यादि टेक्नॉलजी सुविधाएं पहुँचने का काम बेल करता है |
तो चलिए अब हम बेल का फंडामेंटल ऐनालीसिस कर लेते हैं |
बेल फंडामेंटल ऐनालीसिस | Bel Fundamental Analysis
- Market Cap – ₹ 2,09,791 Cr.
- Current Price – ₹ 287
- High / Low – ₹ 323 / 118
- Stock P/E – 52.7
- Book Value – ₹ 22.3
- ROCE – 34.8 %
- ROE – 26.4 %
- Debt to equity – 0.00
- EVEBITDA – 34.3
- Industry PE – 66.9
- ROE 3Yr – 23.5 %
- ROCE3yr avg – 30.6 %
- ROCE 5Yr – 29.1 %
- ROE 5Yr – 22.1 %
- Sales growth 3Years – 12.8 %
- Sales growth 5Years – 10.8 %
- Profit Var 3Yrs – 23.8 %
- Profit Var 5Yrs – 16.1 %
- Opert Prft Gwth – 23.4 %
बेल का मौजूद प्राइस 287 चल रहा है जबकि इसका बुक वैल्यू 22 रुपये ही है जो यह दर्शाता है कि यह अपने वैल्यू से 12 गुना ज्यादा महंगा मिल रहा है, जो इसकी एक नेगटिव बात है |
इसके अलावा अगर आप इसके pe रैशीओ को देखें तो वह भी बहुत ज्यादा है | मौजूदा में इसका pe 52 के आस – पास है परंतु जब आप इसके pe को इसके इंडस्ट्री के pe से तुलना करेंगे, जोकि 67 है, तो आप यह पाएंगे यह अभी भी अपने इंडस्ट्री से सस्ते में मिल रही है |
एक इसमे सबसे अच्छी बात यह है कि इसका debt/equity रैशीओ 0 है, मतलब इस पर किसी भी प्रकार का कर्ज नहीं है, जोकि बहुत ही अच्छी बात मानी जाती है |
दूसरी तरफ जब आप इसका roce और roe को देखें तो वह भी बहुत ही अच्छा है और एक अच्छे ग्रोथ को दर्शाता हो | वैसे roce और roe को हमे पिछले 3 और 5 साल का देखने चाहिए, जिससे उसकी ग्रोथ का अच्छे से अंदाजा लग सके |
इसके पिछले 3 और 5 साल का औसत roce और roe के नंबर काफी अच्छे हैं और इसके जबरदस्त ग्रोथ को सही साबित करते हैं |
तो चलिए अब हम इसकी परफॉरमेंस को देख लेते हैं, उसके लिए हमे इसका सेल्स और प्रॉफ़िट ग्रोथ को देखना होगा, जिसकी जानकारी मैंने आपको ऊपर दी है |
हम जब भी सेल्स और प्रॉफ़िट की गड़ना करते हैं तो हमे हमेशा इसे पिछले 3 और 5 साल के औसत नंबर को ही देखना चाहिए, जिससे इसके बिजनस का सही से अंदाजा लग सके |
वैसे इसके पिछले 3 साल के औसत सेल्स और प्रॉफ़िट ग्रोथ 13% और 10% है, जो ठीक – ठाक है पर आचार्य की बात तो यह है कि इनका इसी दौरान प्रॉफ़िट ग्रोथ 23% और 16% है, जो कि बहुत ही अच्छा है | अगर सेल्स के नंबर और अच्छे होते तो यह और ज्यादा अच्छा प्रदर्शन दिखा सकता था |
तो चलिए अब हम इसका टेक्निकल ऐनालीसिस भी कर लेते हैं |
बेल टेक्निकल ऐनालीसिस
टेक्निकल ऐनालीसिस में जो सबसे महत्वपूर्ण चीज देखनी है वह है स्टॉक का ट्रेंड, जो हम अलग – अलग moving average indicator in hindi से देखेंगे |
शॉर्ट टर्म, मीडियम टर्म और लॉंग टर्म ट्रेंड के लिए हम 20, 50 और 200 डे – मूविंग ऐव्रिज को देखते हैं और बेल का मीडियम टर्म और लॉंग टर्म ट्रेंड अपट्रेंड में है और शॉर्ट टर्म ट्रेंड साइड्वैज़ है, क्यूँकी यह 20 मूविंग ऐव्रिज के आस – पास ही मंडरा रहा है |
यह स्टॉक price – action के अनुसार अभी भी अपट्रेंड में ही है पर यदि यह अपना पुराना स्विंग तोड़ता है जोकि 256 के आस पास है तब यह downtrend में आ सकता है |
तो चलिए अब हम Bel share price target 2024, 2025, 2030 in hindi को देखते हैं |
Bel share price target 2024 in Hindi
बेल ने बहुत ही कम समय में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन दिखाया है और अपने इन्वेस्टर को बहुत ही अच्छे रिटर्न भी प्रदान किए हैं |
2024 के 6 महीने इसके शेयर के लिए बहुत ही अच्छे साबित हुए हैं पर क्या आखिर के 6 महीने भी उसी तरह हो सकते हैं ?
जब तक यह 320 के ऊपर नहीं निकलता है तब – तक हम इसमे ऊपर के टारगेट नहीं देख सकते हैं, फिलहाल शॉर्ट टर्म में यह थोड़ा गिर सकता है | मौजूदा समय में यह 283 के पास चल रहा है और यहाँ से यह 220 से 230 तक आ सकता है |
तो अगर मुझे bharat electronics share price target 2024 के बारे में कहना है तो मैं इसे 200 से 320 कहना चाहूँगा |
वर्ष | bel share price target 2024 |
2024 | 200 से 320 |
Bel share price target 2025 in Hindi
सरकार डिफेन्स सेक्टर पर 2022 – 23 से ही काफी जोड़ दे रही है और बहुत इनवेस्टमेंट भी कर रही है और अपने डिफेन्स को मजबूत करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है |
ऐसे में बेल का शेयर प्राइस भी अच्छा कर सकता है क्यूँकी डिफेन्स सेक्टर की हर इलेक्ट्रॉनिक चीजों एवं जरूरतों को पूरा और अच्छे करने की जिम्मेदारी बेल की ही है |
अगर आप इसमे शॉर्ट टर्म की बजाए लॉंग टर्म के लिए निवेश करते हैं तो आपको इसमे बहुत ही अच्छा फायेदा हो सकता है और आपके पैसे भी काफी बढ़ सकते हैं |
अगर bharat electronics share price target 2025 की बात करें तो यह 400 के आकडे को छू सकता है |
- NFL share price target in hindi
- Den network share price target 2025
- Hathway share price target 2025 in hindi
वर्ष | शेयर टारगेट |
Bharat Electronics target price 2025 | 380 |
Bel share price target 2027 | 490 |
Bel share price target 2030 in Hindi
बेल को बहुत सारी अन्य कंपनीयों से भी ऑर्डर मिल रहे हैं, जो इसकी ग्रोथ और अर्निंग के लिए बहुत ही अच्छा संकेत है | मौजूदा समय में बेल के पास लगभग 65 हजार करोड़ का ऑर्डर पड़ा हुआ है जो वित्त वर्ष 2023 – 24 में मात्र 20,000 करोड़ ही था |
इस आँकड़े से यह साफ पता चलता है कि इन्हे लगातार नए – नए ऑर्डर मिल रहे हैं | इसलिए bharat electronics share price target 2030 अभी के प्राइस से 555 से 626 तक जा सकता है |
वर्ष | टारगेट प्राइस |
1st टारगेट | 555 |
2nd टारगेट | 626 |
Bel share price Target 2035
वर्ष | टारगेट |
2035 | 750 |
Bel share price target 2040 in hindi
कंपनी लगातार अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए पैसे डाल रही है और साथ में अपने R&D पर भी पैसे खर्च कर रही है, जिससे यह ज्यादा अच्छा से अच्छा प्रोडक्ट भारत सेना को प्रदान कर सके |
अभी से 2040 आने में बहुत ही लंबा समय बचा है और तब तक इसके टारगेट बहुत बड़े – बड़े देखने को मिल ससकते हैं | अगर यह 950 से 1000 का आकड़ा भी छु लेगा तो मुझे हैरानी नहीं होगी |
वर्ष | टारगेट |
2040 | 950 – 1000 |
Bharat electronics share price target 2050
वर्ष | टारगेट |
2050 | 1655 – 1700 |
Bel share price target FAQ
बेल कैसा शेयर है ?
निवेश के नजरिए से देखा जाए तो यह बहुत ही अच्छा शेयर है पर यदि आप इसे 1 से 2 वर्ष के लिए लेना चाहते हैं तो तब सायद यह आपको उतना अच्छा रिटर्न नहीं प्रदान कर पाएगा |
बेल में कब निवेश करना चाहिए ?
बेल को हल्का नीचे आने दीजिए तब आप इसमे निवेश कर सकते हैं | एक वार यह 200 से 220 के आस – पास या जाए तो निवेश के लिए अच्छा हो सकता है |
बेल शेयर क्यूँ गिर रहा है ?
अभी इलेक्शन के कारण पूरा मार्केट ही गिर रहा है, इसलिए इस शेयर में भी प्रॉफ़िट बुकिंग देखने को मिल रही है |