Apollo Tyres Share Price Target 2025 in Hindi

आज के इस वाले लेख में हम Apollo Tyres Share Price Target 2025, 2030, 2040 के बारे में जानेंगे और देखेंगे कि कैसे लॉन्ग टर्म के हिसाब से यह शेयर बढ़िया हो सकता है |

मैं और आप वैसे भी इलेक्ट्रिक व्हीकल की कहानी तो सुन ही रहे होंगे कि कैसे भविष्य में  सब जगह इलेक्ट्रिक व्हीकल का बोलबाला होगा | 

परंतु आप यह भी तो सोचिए कि इलेक्ट्रिक व्हीकल को चलने के लिए उसमें जो चीजें लगेंगी उन कंपनियों को भी तो फायदा होगा और टायर कंपनी उनमे से एक कंपनी है | 

तो चलिए अपोलो टायर का डिटेल एनालिसिस करके हम Apollo Tyres Share Price Target निकालने का प्रयास करते हैं | 

अपोलो टायर बिजनस ऐनालीसिस | Apollo Tyre Business Analysis

वैसे आपको यह तो बताने की जरूरत नहीं है कि यह कंपनी कौन सा बिजनस करती है | 

यह तो आप भली – भाँती जानते होंगे परंतु हम इसके पूरे बिजनस को देखने का प्रयास करेंगे जैसे कि – 

इसका बिजनस कहाँ – कहाँ फैला हुआ है, बिजनस का कितना हिस्सा पैसा किस देश से आता है, भविष्य में इसके क्या – क्या प्लान हैं इत्यादि | 

अपोलो टायर का मुख्य रूप से टायर एवं ट्यूब के मैनूफैक्चरिंग और बेचने का बिजनस में है | 

भारत में इनके प्रोडक्ट प्रोफ़ाइल में टीएंडबी, हल्के ट्रक, यात्री कार और कृषि वाहन खंडों में प्रमुख टायर ब्रांड शामिल हैं | 

अपोलो टायर ब्रांड

अपोलो टायर के पास दो ब्रांड शामिल है एक अपोलो और दूसरा व्रेडेस्टीन | इसके अलावा इनके पास 2 छोटे ब्रांड भी हैं – काइज़ेन (kaizen) और रीगल (Regal) | 

अपोलो ब्रांड मुख्य रूप से भारतीय उपमहाद्वीप के लिए टायर बनाती है। व्रेडेस्टीन ब्रांड का बिजनस यूरोप में है और यह 110 वर्ष से अधिक पुरानी कंपनी है और यह एक प्रीमियम ब्रांड है ।

Apollo tyres products
Apollo tyres products, Source: website

गिओग्राफिकल रेविन्यू ब्रेकअप

वर्तमान में, एशिया प्रशांत/मध्य पूर्व/अफ्रीका से 68% का रेविन्यू आता है और शेष 32% रेविन्यू यूरोप में होता है।

प्रोडक्ट रेविन्यू ब्रेकअप

ट्रकों और बसों के टायर से इन्हे 42% का रेविन्यू होता है, इसके बाद यात्री वाहन से 36%, फार्म/ऑफ हाईवे से 11% , हल्के ट्रक से 5% और अन्य उत्पाद से शेष 6% का रेविन्यू होता हैं। 

इसके प्रोडक्ट भारतीय घरेलू बाजार में ट्रक एवं बस टायर केटेगरी और यात्री वाहन केटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने वाले प्रोडक्ट हैं |

अपोलो टायर के पास कुल 6 प्लांट हैं जिसमे से 4 भारत में है और 1 Netherland में और 1 Hungry में मौजूद है |  

भारत का पाँचवाँ  प्लांट आंध्र प्रदेश में बनने वाला है और फिर इनके पास कुल 7 प्लांट हो जाएंगे जो इनके बिजनस को बढ़ाने में और मदद करेगा |

अपोलो टायर बिजनस की महत्वपूर्ण बातें 

  1. इनके पास 2 बड़ – बड़े ब्रांड हैं और 2 छोटे और लोकल ब्रांड हैं | 
  2. भारतीय बाजार में इनके ट्रक और बस टायर बहुत बिकते हैं और यह इस केटेगरी का मार्केट लीडर है | 
  3. इसके पास कुल 6 मैनूफैक्चरिंग प्लांट हैं और सातवाँ आंध्र – प्रदेश में बनने वाला है | 
  4. ट्रक और बस टायर से इनके सबसे ज्यादा बिकते हैं और इन्ही से इनको 42% का रेविन्यू होता है और यात्री वाहन से 36% | 
  5. अगर आप इन दोनों को मिला दें तो 78% का रेविन्यू इन्हे इन्ही 2 केटेगरी के प्रोडक्टस से होता है | 

ये तो हो गई इसके बिजनस की बात अब हम इसका फंडामेंटल ऐनालीसिस कर लेते हैं, जो हमे Apollo Tyres Share Price Target को जानने में मदद करेगी | 

अपोलो टायर फंडामेंटल ऐनालीसिस | Apollo Tyres Fundamental Analysis

  • Market Cap – ₹ 24,347 Cr.
  • Current Price – ₹ 383
  • Stock P/E – 18.7
  • Book Value – ₹ 203
  • ROCE – 10.2 %
  • ROE – 8.77 %
  • Debt to equity – 0.50
  • Industry PE – 25.4
  • ROE 3 Yr – 7.01 %
  • ROCE 3 yr avg – 8.78 %
  • ROCE 5 Yr – 8.06 %
  • ROE 5 Yr – 6.85 %
  • Sales growth 3 Years – 14.5 %
  • Sales growth 5 Years – 10.6 %
  • Profit Var 3Yrs – 31.5 %
  • Profit Var 5Yrs – 8.34 %
  • Price to book value – 1.90
  • Opert Prft Gwth – 36.3 %
  • Industry PBV – 2.40

अपोलो टायर मिड – कैप केटेगरी का स्टॉक है जिसका मार्केट कैप 24,347 करोड़ रुपए है |

चूंकि यह शेयर मिड – कैप (midcap) में आता है तो हमे इसमे स्मॉल – कैप जितना रिस्क भी नहीं होगा और लार्ज – कैप से हल्का कम सुरक्षा भी प्रदान करेगा |  

सबसे पहले हम इसके वैल्यूऐशन वाले पैरामीटर देखेंगे जैसे कि – बुक वैल्यू, PE, D/E इत्यादि | 

Apollo Tyres Share Price Target जानने के लिए इसके वैल्यूऐशन का ज्ञात होना अति – आवश्यक है, क्यूँकी इसी से हम इसका टारगेट निश्चित कर पाएंगे | 

सबसे पहले इसके मौजूदा प्राइस से इसके बुक वैल्यू की तुलना करेंगे और इसका प्राइस टू बुक वैल्यू निकालेंगे जिससे हमे यह पता चल जाएगा कि यह अपने बुक वैल्यू से कितना महंगा और सस्ता है | 

इसका बुक वैल्यू 203 रुपए है और इसका मौजूदा प्राइस 383 रुपए है जिससे इसका प्राइस टू बुक वैल्यू 1.90 के आसपास आता है | 

1.90 का प्राइस टू बुक वैल्यू हमें यह बताता है कि यह शेयर अभी अपने नॉर्मल वैल्यूएशन पर मिल रहा है | यह अभी ओवरवैल्युएट नहीं है | 

वैल्यूएशन के दूसरे पैरामीटर में हम इसके PE को इसके इंडस्ट्री से तुलना करेंगे और साथ में पिछले 5 से 3 साल के औसत PE की भी तुलना करेंगे | 

इसका मौजूदा PE 18 के आसपास है जबकि इंडस्ट्री PE 25 है, इस तुलना से तो हमे यह साफ पता चलता है कि अपने इंडस्ट्री की तुलना में यह शेयर अभी अन्डर वैल्यू है | 

इसका पिछले 5 साल का औसत PE 16 है और पिछले 3 साल का औसत PE 20 है जोकि इसके मौजूद PE के आसपास में है तो इससे भी हमें यह संकेत मिलता है कि अभी अपने सही PE वैल्यूएशन पर मिल रहा है | 

इसका PE 30 के आंकड़े को भी छुआ है तो भविष्य में अगर इसका PE बढ़ता है तो हमें इसका शेयर प्राइस भी बढ़ते हुए दिख सकता है | 

इसका Roe और Roce 9 और 10 के आसपास में है, जिसे हम ठीक कह सकते हैं | चूंकि यह मिड – कैप कैटेगरी का स्टॉक है तो इसका इतना नंबर होना ठीक है | 

अगर भविष्य में यह लार्ज कैप स्टॉक बनता है तो इसका Roe और Roce हमें बढ़ते हुए दिख सकते हैं और डबल डिजिट को भी छू सकते है | 

वैल्यूएशन के नजरिए से देखा जाए तो यह अभी अपने सही वैल्यूएशन पर मिल रहा है ना ज्यादा सस्ता है ना ज्यादा महंगा | 

Apollo Tyres Share Price target cover image
Apollo Tyres Share Price target cover image

ऐसा नहीं है कि यह अपने सही वैल्यूएशन पर मिल रहा है तो आपको पूरा पैसा एक साथ लगा देना चाहिए आपको ऐसे शेयर में हमेशा महत्वपूर्ण लेवल्स या फिर गिरावट में निवेश करना चाहिए | 

अगर कंपनी का बिजनेस अच्छा है और आपको समझ में आता है तो आप ऐसे शेयर में हमेशा धीरे-धीरे पैसा लगाए और गिरावट में खरीदें | 

यह तो हो गई इसके वैल्यूएशन की बाद तो चलिए अब हम इसके ग्रोथ की भी ऐनालीसिस कर लेते हैं | 

इसके ग्रोथ एनालिसिस में हम इसका सेल्स ग्रोथ, प्रॉफिट ग्रोथ और ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ को देखेंगे |

यह ऐसे पैरामीटर है जो हमें कंपनी के पिछले समय के ग्रोथ के बारे में बताते हैं और भविष्य में होने वाले ग्रोथ की ऐनालीसिस करने में मदद करते हैं |

अगर हम इसका पिछले 3 साल और 5 साल का औसत सेल्स ग्रोथ देखें तो वह 15% और 10% के आसपास में है, जोकि एक ठीक – ठाक नंबर है | 

परंतु जब हम इसके पिछले 3 साल और 5 साल के औसत प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हैं तो वह कुछ 31% और 8% के आसपास है | 

इनका प्रॉफिट पिछले 3 साल का तो बहुत ज्यादा है परंतु पिछले 5 साल में सिर्फ 8% ही हुआ है तो ऐसे में हम इसके पिछले 5 साल के प्रॉफिट ग्रोथ को ज्यादा महत्व देंगे | 

वहीं पर जब आप इसका ऑपरेटिंग प्रॉफिट ग्रोथ को देखते हैं तो वह 31% के आसपास आता है, जोकि बहुत ही अच्छा है | 

इसके ग्रोथ की एनालिसिस से हमें यह तो पता चल पा रहा है कि इसने हाल ही में बहुत ही अच्छा ग्रोथ दर्ज किया है | 

इसके हाल के ग्रोथ हमे यह संकेत तो अवश्य दे रहे हैं कि यह भविष्य में अच्छा कर सकता है पर भविष्य में यह कितना अच्छा करेगा इसके लिए हमे इसका तिमाही और सालाना नतीजे देखना पड़ेगा | 

वैल्यूएशन से हमें यह तो पता चल गया कि यह अपने सही वैल्यूएशन पर मिल रहा है और ग्रोथ भी हमें संकेत दे रहा है कि भविष्य में यह अच्छा कर सकता है तो चलिए अब हम Apollo Tyres Share Price Target को देखते हैं | 

Apollo Tyres Share Price Target 2024 in Hindi

जैसा कि आपको पता है इनका बिजनस टायर बेचने का है और टायर की बिक्री तो भविष्य में कम होने वाली नहीं है | 

भले हो आप साइकिल चलाते हो, बाइक चलाते हो, कार चलाते हो | टायर बस में भी लगता है, बाइक में भी और कार में भी | 

और ऐसा भी नहीं है कि यह सिर्फ पेट्रोल गाड़ी के लिए टायर बनाते हैं | इनके टायर भविष्य में इलेक्ट्रिक वीइकल में भी इस्तेमाल किये जाएंगे | 

ऐसे में हमे यह साफ – साफ दिख रहा है कि इनका बिजनस अभी भी चलेगा और भविष्य में भी चलेगा तो इसलिए शॉर्ट टर्म में इसके शेयर ऊपर नीचे हो सकते हैं | 

एक साल में आप इसके शेयर प्राइस के बारे में ज्यादा कुछ नहीं बता सकते | 2024 में Apollo Tyres Share Price Target 400 रुपए तक जा सकता है | 

YearApollo Tyres Share Price Target 2024
2024 400
Table showing Apollo Tyres Share Price Target for 2024

Apollo Tyres Share Price Target 2025 in Hindi

अगर आप इसके तिमाही नतीजे को देखेंगे तो इसने पिछले 2 तिमाही से अच्छे रिजल्ट दिए हैं और इनके सेल्स और प्रॉफ़िट में बढ़ोतरी भी हुई है | 

वहीं पर जब आप इसके साल दर साल के नतीजे को देखते हैं तो आप यह पाएंगे कि 2017 के बाद इनके प्रॉफ़िट में गिरावट आई थी और 2021 के बाद अब इनके प्रॉफ़िट फिर से लगातार बढ़ रहा है |  

अगर इनके प्रॉफ़िट और सेल्स लगातार बढ़ते रहेंगे तो इसके शेयर प्राइस भी आपको बढ़ते हुए दिख सकते है | 

अगर मुझे Apollo Tyres Share Price prediction 2025 करना हो तो मैं यह कहना कहूँगा कि 2025 में यह 420 से 440 के प्राइस को छु सकता है | 

Yearapollo tyre share target 2025
2025 420 
2025440
Table showing apollo tyre target 2025
Apollo Tyres Share Price Chart
Apollo Tyres Share Price Weekly Chart

Apollo Tyres Share Price Target 2030 in hindi

apollo share price target 2025 के बाद अब हम apollo tyre share price target 2030 के बार में जानेंगे | इसका मार्केट कैप मात्र अभी 25000 करोड़ के आस पास ही है, इसलिए यह मिड – कैप केटेगरी के अंतर्गत आता है | 

भविष्य में अगर इसके अर्निंग और प्रॉफ़िट में बढ़ोतरी होती है तो इसके मार्केट कैप भी बढ़ सकता है और यह लार्ज – कैप में भी बदल सकता है | 

कोई भी कंपनी शुरुआती दिनों में छोटी ही होती है और समय के साथ बड़ी होती है | यह भी काभी स्मॉल – कैप होगी, फर मिड – कैप में आई और आगे लार्ज – कैप बन जाएगी | 

जहाँ तक इसके बिजनस की बात करें तो मुझे लगता है भविष्य में यह अच्छा कर सकती है और हमे apollo tyres share price 2030 में 450 से 500 जाते हुए दिख सकता है | 

Yearapollo tyres share price in 2030
2030 590
2030640
Table showing apollo tyre share target 2030

Apollo Tyres Share Price Target 2040 in hindi

अगर आप इसमे निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए अभी का समय ही ठीक रहेगा क्यूँकी भविष्य में अगर यह लार्ज कैप बन जाती है तो इसके शेयर प्राइस ज्यादा नहीं बढ़ पाएंगे | 

जिस हिसाब से यह छोटी – छोटी और लोकल कंपनी को खरीद के अपने में मिला रही है, उससे तो यही लगता है कि यह भविष्य में बढ़ने वाले शेयर 2040 में शामिल हो जाएगा | 

अगर बात करें Apollo Tyres Share Price Target 2040 की तो यह तब तक 800 के प्राइस को छु सकता है | 

YearApollo Tyres Share Price Target 2040 India
2040800
Table showing Apollo Tyres Share Price Target for 2040

Apollo Tyres Share Price Target 2050

यह छोटी कंपनी होने के बावजूद आंध्र – प्रदेश में एक नया मैनूफैक्चरिंग प्लांट खोलने जा रही है, जिससे इनके टायर मैन्युफैक्चरिंग कपैसिटी बढ़ जाएगी |

जैसे – जैसे यह बड़ी कंपनी बनने की ओर अग्रसर होगी वैसे – वैसे यह अपने बिजनस को बढ़ाने के लिए और नए प्लांट खोलेगी  और अधिग्रहण करेगी | 

इनके नए प्लांट्स इनकी मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ाने का काम करेंगे जिससे इनके सेल्स और प्रॉफ़िट में बढ़ोतरी होगी | 

2050 तक Apollo Tyres Share Price Target हमे काफी ज्यादा देखने को मिल सकते हैं पर उसके लिए इसके बिजनस को ठीक से काम करना अनिवार्य है | 

YearApollo Tyres Share Price Target 2050
20501500
20501600
Table showing Apollo Tyres Share Price Target for 2050

Apollo Tyres Share Price Target list

YearApollo Tyres Share Price Target
2024400 
2025 420 
2025 440 
2027550
2030 620
2030 640 
2040 800 
2050 1500 
2050 1600
Table showing Apollo Tyres Share Price Target

मेरा नाम कौशल कुमार है और मैं इस वेबसाईट bharatinvestingerabykaushal का संस्थापक हूँ | मैं इस वेबसाईट के माध्यम से आप सभी को शेयर मार्केट की बारीक जानकारियों को बताना चाहता हूँ जिससे आप भी शेयर मार्केट से पैसे कमा सकें | मैं शेयर मार्केट में काफी समय से काम कर रहा हूँ और मेरा उद्देश है कि अपने अनुभव को आप तक पहुंचा सकूँ |

2 thoughts on “Apollo Tyres Share Price Target 2025 in Hindi”

Leave a Comment