Altcoins उन सभी कॉइन्स को बोला गया है जो बिटकॉइन से अलग हैं | क्रिप्टो सेक्टर में बहुत सारे altcoins हैं पर सभी उपयोगी नहीं हैं |
बिना समय व्यर्थ किये चलिए उस कॉइन के बारे में जानते हैं जिनके लिए आप यहाँ पर आये हैं |
अगर altcoins की बात चल रही है तो पहले स्थान पर एथेरेयम के सिवा और दूसरा कोई कॉइन नहीं ले सकता है | अगले बुल रन में यह अच्छा कर सकता है |
एथेरेयम के बाद जिस कॉइन पर आपकी नज़र होनी चाहिए वह polygon है | एथेरेयम से जो समस्या उत्पन होती है उसे यह ठीक करने का काम करता है |
अगर altcoins के बारे में आप और विस्तार से जानना चाहते हैं तो मेरे निचे दिए गए लेख को पढ़ सकते हैं |
All about Altcoins
cardano को भी इस सूची में रखा जा सकता है परन्तु यह बहुत ही धीमा परफॉर्म करता है जैसे की हमारा ITC है |
परन्तु आने वाले समय में यह अच्छा कर सकता है जैसे ITC ने बहुत समय के बाद अपने 200 वाले लेवल को तोड़कर 400 का पास पहुंच गया है |
इसके अलावा जिन कॉइन में निवेश कर सकते हैं वह chainlink, BAT और polkadot हो सकता है |
अगर मार्केट गिरता है तो यह सब कॉइन और ज़्यादा गिर सकते हैं तो एक साथ पैसे लगाने से बचें |
gaming metaverse coins