रिलेक्सो फुटवियर भारत की सबसे बड़ी जूता चप्पल बनाने वाली कंपनी है | इनका बिज़नेस पूरे भारत में फैला हुआ है और बहुत समय से चला आ रहा है |

हमारे दादा -दादी,माता – पिता और यहाँ तक कि हमने भी इसके चप्पल – जूते पहने हुए हैं |

इसके अंतर्गत बहुत सारे ब्रांड आते हैं जैसे कि – Relaxo रिलेक्सो , Sparx (स्पार्क्स,जिसके जूते आपने तो पहने ही होंगे ), Flite और Bahamas (बहामास) |

जो लोग भी इसमें Covid रैली के बाद निवेश करके बैठे हैं, उनके लिए तो यह बहुत ही चिंता का विषय होगा कि इसका शेयर लगातार गिरते ही जा रहा है |

2020-03 के बाद से 2022-12 तक में इनकी सेल्स और प्रॉफिट में मात्र 1.1x और  0.6x की वृद्धि देखने को मिली और वहीं इसके शेयर प्राइस ने 2x से ज़्यादा का रिटर्न दिया है |

फंडामेंटल के मुताबिक इसने कम समय में ज़रूरत से ज़्यादा का रिटर्न दिया है, जोकि सही नहीं था इसलिए इसके शेयर प्राइस लगातार गिरते जा रहे हैं |

दूसरी चीज़ जिसके कारण से इनके शेयर गिर रहे हैं वह है इनके ऑपरेटिंग मार्जिन में लगातार गिरावट |

ऑपरेटिंग मार्जिन कम होने के कारण इसका सीधा असर इनके प्रॉफिट पर पड़ रहा है, जो एक और कारण है इसके शेयर प्राइस में लगातार गिरावट  आ रही है | 

एक अच्छी चीज़ जो हमे इसमें देखने को मिल रही है वह है प्रमोटर होल्डिंग्स | प्रमोटर्स ने दिसंबर 2022 में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है, जो एक अच्छा संकेत है |

ऑपरेटिंग मार्जिन कम होने के कारण जानने के लिए और इसका फंडामेंटल एनालिसिस जानने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे