वैसे तो अडानी के  सभी स्टॉक्स में भारी गिरावट देखने को मिली है और इसके कारण भी बहुत हैं, पर आज हम अडानी पावर को देखेंगे |

अडानी पावर को देखें तो इसका हाई 432 का है और हाल ही में इसने 132 का लो लगाया है, यह लगभग 70% का फाल दिखाया है |

सबसे पहला कारण है इसके गिरने का हिंडेनबर्ग का रिपोर्ट, जबसे रिपोर्ट आया है तबसे इसमें गिरावट जारी थी और अभी थोड़ा रिकवर हुआ है |

नेगेटिव सेंटीमेंट पूरे विश्व में व्याप्त  और यह दूसरा कारण है जिससे स्टॉक मार्केट के साथ साथ अडानी पावर में गिरावट होते हुए दिख रही है |

तीसरा कारण जिस वजह से यह निचे गिर रहा है वह है - शेयर प्राइस बहुत ही overbought और ओवर वैल्यूएशन पर ट्रेड कर रहा था |

और चौथा कारण जिस वजह से इसमें गिरावट आ रही है वह है इसके ऊपर कर्जा | कंपनी के ऊपर कर्जा बहुत है और इसने अपने शेयर pledge रखे हैं |

पर पिछले दो से तीन quarter में इन्होने अपने कुछ शेयर unpledge भी करवाए हैं और बैलेंस शीट में ग्रोथ नजर आ रही है |

हिन्डरबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी के सभी स्टॉक्स में बहुत बड़ा करेक्शन देखने को मिल है उनमे से कुछ तो  70 % तक भी गिर  चुके हैं

इसके बारे में पूरे विस्तार से पढ़ने के लिए निचे दिए गए learn more पर क्लिक कर के पूरा पढ़ सकते हैं |