आज के इस वेब स्टोरी में हम टाटा के ऐसे शेयर को देखेंगे जो आने वाले समय में आपको एक बढ़िया रिटर्न दे सकता है |
टाटा के उस शेयर का नाम है टाटा केमिकल्स, अब आप सोच रहे होंगे कि ये तो महंगा शेयर है पर आने वाले समय में यह और भी महंगा हो सकता है |
जी हाँ, अभी हाल ही में एक न्यूज़ के मुताबिक सरकार ने केमिकल सेक्टर के लिए PLI स्कीम की मंजूरी दे दी है |
इस स्कीम से केमिकल सेक्टर के स्टॉक को फायदा होगा, अगर आपके नज़र में कोई अच्छा शेयर है तो उसमे भी आप निवेश कर सकते हैं |
हम इसके बिज़नेस की बात करें तो ये दो तरीके का बिज़नेस करती है एक basic chemistry वाला दूसरा speciality chemistry वाला |
specialty केमिस्ट्री के अंतर्गत यह Agro Science, Material Science और Nutritional Science के केमिकल सोल्यूशंस प्रदान करती है।
मौजूदा समय में स्टॉक का P/E 11.8 है, जबकि इंडस्ट्री P/E 27.3 है। इस हिसाब से देखा जाए तो स्टॉक का P/E कम है और अंडरवैल्यू है।
LIC ने तो हाल ही में अपनी होल्डिंग को 4% से 7% किया है। अगर आप मार्च की LIC होल्डिंग देखें तो वह 4.13% थी जो जून में बढ़कर 7.1% हो गई है।
वैसे tata chemical पर हमने एक पूरा लेख लिखा हुआ है, जिसमे जमने इसके शेयर प्राइस टारगेट के बारे में भी बात की है, जिसे आप निचे से क्लिक करके पढ़ सकते हैं |