ट्रेडर स्टॉक मार्केट में मुख्यतः पांच से छः तरह की ट्रेडिंग करता है, मगर हर तरह की ट्रेडिंग आप के लिए सही हो ये ज़रूरी नहीं |

हर इंसान हर तरह की ट्रेडिंग नहीं कर सकता इसलिए उसको अपने पर्सनालिटी के हिसाब से ट्रेडिंग करना चाहिए |

यहाँ जिस ट्रेडिंग की हम बात करेंगे उसका नाम स्विंग ट्रेडिंग है | स्विंग ट्रेडिंग एक बहुत ही आसान तरह का ट्रेडिंग है |

इसकी सबसे ख़ास बात यह है कि इसमें आपको हर समय अपने चार्ट देखने की जरूरत नहीं पड़ती अगर आप इसे ठीक से करें |

यह ट्रेडिंग ऑफिस जाने वाले, घर में रहने वाली औरतें या ट्रेडर और इन्वेस्टर सब कर सकते हैं| आप कुछ स्ट्रेटेजी सीखकर इसे कर सकते  हैं |

स्विंग ट्रेडिंग करने के लिए आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं और स्टॉक्स का ब्रेकआउट देख कर भी इसे किया जा सकता है |

स्विंग ट्रेडिंग के लिए आपको ब्रेकआउट वाले स्टॉक्स ढूढ़ने होंगे या तो high beta स्टॉक्स, जिसमे वोलैटिलिटी ज़्यादा होती है |

ब्रेकआउट स्टॉक्स और high beta स्टॉक्स ढूढ़ने के लिए आप दुसरे वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं |

स्विंग ट्रेडिंग का timeframe और कैंडलस्टिक पैटर्न सब के लिए निचे दिए learn पर क्लिक कर के पढ़ सकते हैं |