पिछले एक साल में शेयर बाजार में बहुत उथल - पुथल देखने को मिला है | जितना मार्केट ऊपर गया है उतना ही निचे भी आया है |

इस मार्केट ने पिछले एक साल में जहाँ 18900 का हाई लगाया है तो वहीँ पर इसने 15200 का लो भी लगाया है |

यहाँ पर जितने भी स्टॉक्स हैं ये सब BSE 500 इंडेक्स के अंतर्गत आते हैं और इन्होने बहुत ही तगड़ा रिटर्न दिया है |

Mazagon dock shipbuilders

इसने पिछले एक साल में 178 % का रिटर्न दिया है | यह डिफेन्स सेक्टर में काम करती है और सरकारी कंपनी है |

पिछले बजट में सरकार ने डिफेन्स सेक्टर पर जोर दिया था जिसके कारण यह स्टॉक बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया है | 

Llyods Metals and Energy ने पिछले एक साल में 154% का रिटर्न दिया है और यह स्टील - आयरन माइनिंग में कार्यरत है |

इस सूची में adani के भी दो स्टॉक्स हैं - adani टोटल  गैस और adani पावर जिसने पिछले एक साल में 100 और 144 प्रतिशत का रिटर्न दिया है |

इनके अलावा इस सूची में दो बैंक भी शामिल हैं - UCO बैंक और Indian बैंक जिसमे 133 और 166 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है |

इसके अलावा वरुण वेबरेजेस, रेल विकास निगम और स्वान एनर्जी ने निवेशकों को मालामाल किया है और 100% से ज़्यदा रिटर्न बना कर दिया है |